चाचा नेहरू की जयंती पर विद्यार्थियों के खिले चेहरे, साई कॉलेज में मनाया गया बाल दिवस
अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में मनायी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव, प्राध्यापक और विद्यार्थियों ने बच्चों के चाचा नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि आज के आधुनिक भारत की तस्वीर नेहरू ने ही देखी थी। उन्होंने ही कृषि प्रधान देश के लिए संसाधन जुटाये और उद्योग आधारित समाज बनाया जो वर्तमान में ज्ञान आधारित हो गया। बड़े उद्योग, कारखाना, संयंत्र, बांध बना कर देश की नींव को मजबूत किया। डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि नेहरू को बच्चों से बेहद लगाव था, इसलिये उनके जन्म दिन को बाल दिवस के रूप में मनाते हैं।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने बाल गीतों के साथ रंगारंग कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी। महाविद्यालय के शिक्षकों ने विद्यार्थियों के बीच मिठाई के साथ अल्पाहार वितरित किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक देवेंद्र दास सोनवानी ने किया। इस अवसर पर सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।








































Nov 15 2025, 17:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.3k