चाचा नेहरू की जयंती पर विद्यार्थियों के खिले चेहरे, साई कॉलेज में मनाया गया बाल दिवस

अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में मनायी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव, प्राध्यापक और विद्यार्थियों ने बच्चों के चाचा नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि आज के आधुनिक भारत की तस्वीर नेहरू ने ही देखी थी। उन्होंने ही कृषि प्रधान देश के लिए संसाधन जुटाये और उद्योग आधारित समाज बनाया जो वर्तमान में ज्ञान आधारित हो गया। बड़े उद्योग, कारखाना, संयंत्र, बांध बना कर देश की नींव को मजबूत किया। डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि नेहरू को बच्चों से बेहद लगाव था, इसलिये उनके जन्म दिन को बाल दिवस के रूप में मनाते हैं।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने बाल गीतों के साथ रंगारंग कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी। महाविद्यालय के शिक्षकों ने विद्यार्थियों के बीच मिठाई के साथ अल्पाहार वितरित किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक देवेंद्र दास सोनवानी ने किया। इस अवसर पर सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

केटीयू के “तरंग 2025” का दूसरा दिन रेट्रो और बॉलीवुड थीम में रंगा

रायपुर- कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव “तरंग 2025” के दूसरे दिन परिसर रेट्रो और बॉलीवुड थीम के रंग में रंगा दिखाई दिया। विद्यार्थियों ने पुराने दौर के फैशन, क्लासिक बॉलीवुड किरदारों और प्रतिष्ठित फिल्मी व्यक्तित्वों की झलक पेश कर पूरे वातावरण को उत्साह और रचनात्मकता से भर दिया।

दिनभर चले कार्यक्रमों में डांस प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रही। विद्यार्थियों ने हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय गीतों पर शानदार प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें ऊर्जा, तालमेल और मंचीय अभिव्यक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। दर्शकों ने भी प्रतियोगियों का जोश बढ़ाते हुए खूब सराहना की।

डांस प्रतियोगिता में:

प्रथम स्थान: ख्याति-प्रतिष्ठा मिश्रा

द्वितीय स्थान: माही रजक

तृतीय स्थान: मुस्कान भारती

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों ने अपनी सृजनात्मकता, आत्मविश्वास और उत्कृष्ट प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। रेट्रो लुक्स, बॉलीवुड के क्लासिक हीरो-हीरोइन और मशहूर ऑन-स्क्रीन किरदारों की झलक पूरे परिसर में दिखाई दी, जिससे उत्सव का वातावरण और भी जीवंत एवं यादगार बन गया।

केटीयू में रचनात्मकता और अभिव्यक्ति का उत्सव “तरंग 2025” का हुआ शुभारंभ, पहले दिन रंगोली प्रतियोगिता से बिखरी कला और कल्पना की छटा

रायपुर- कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव “तरंग 2025” का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति महादेव कावरे ने किया। कुलपति श्री कावरे ने अपने संबोधन में कहा कि “तरंग 2025 विद्यार्थियों की सृजनात्मकता और अभिव्यक्ति को प्रदर्शित करने का उत्कृष्ट मंच है। आप सभी संचार के विद्यार्थी हैं और रंगोली प्रतियोगिता भी संचार का एक सुंदर माध्यम है। रंगोली के माध्यम से भावनाओं और विचारों को सहज रूप से सैकड़ों लोगों तक पहुँचाया जा सकता है। हाल ही में आयोजित राज्योत्सव में हमने देखा कि किस प्रकार बस्तर आर्ट सहित विभिन्न लोककलाओं ने दर्शकों को प्रभावित किया। उसी प्रकार रंगोली समाज में सुंदर संदेश देने और संवेदनाओं को अभिव्यक्त करने की एक प्रभावी कला है।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलसचिव सुनील शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों की प्रतिभा, रचनात्मकता और संगठन क्षमता को मंच प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में इस प्रकार के कार्यक्रम नेतृत्व कौशल को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

जनसंचार विभागाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र मोहंती ने बताया कि विभाग का प्रयास हमेशा यह रहता है कि विद्यार्थियों को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रखा जाए, बल्कि उनकी रचनात्मक क्षमता को विकसित करने के लिए लगातार अवसर प्रदान किए जाएँ।

रंगोली प्रतियोगिता कौन रहे विजेता-

रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने सामाजिक सरोकार, संस्कृति और सृजनात्मकता पर आधारित आकर्षक कृतियाँ बनाई।

• प्रथम स्थान – “हमारी रंगोली”: स्नेहा साहू और आशीष पटेल

• द्वितीय स्थान – “लक्ष्मीपथ”: अंजली शुक्ला और रुचिसा केसरी

• तृतीय स्थान – “प्रकाश पुष्प”: नैनी और सिमोनी

“तरंग 2025” के अंतर्गत शुक्रवार को सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम विभाग के अतिथि शिक्षक डॉ. निलेश साहू, गुलशन वर्मा, शोधार्थी विनोद सावंत, विभिन्न विभागाध्यक्ष, अन्य अतिथि, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

योग्यता, क्षमता और प्रस्तुति से बनेगा कॅरिअर, साई कॉलेज में आयोजित हुआ कॅरिअर गाईडेंस एवं पर्सनॉलिटी डेवलपमेंट कार्यक्रम

अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरूवार को कॅरिअर गाईडेंस एवं पर्सनॉलिटी डेवलपमेंट कार्यक्रम आयोजित हुआ। अतिथियों का स्वागत करते हुए वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग के अध्यक्ष राकेश सेन ने कहा कि वाणिज्य की दुनिया में लगातार अपने को अद्यतन बनाये रखना है। अपने पाठ्यक्रम के साथ ही विशेष तथ्यों से अवगत होते रहना होगा और सर्वांगीण विकास की ओर बढ़ना होगा।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बिलासपुर के जेसीसी इंस्टीट्यूट के निदेशक जीत द्विवेदी ने विद्यार्थियों को साक्षात्कार के टिप्स दिये। उन्होंने खेल-खेल में अपने कॅरिअर के प्रति स्वयं को अद्यतन रखने की जानकरी दी। उन्होंने कहा कि आप अपने को हमेशा बेहतर प्रस्तुत करें जिससे आपकी क्षमता बढ़ेगी और अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि योग्यता, क्षमता और प्रस्तुति तीनों मिला कर व्यक्तित्व बनता है जिससे आप जॉब के लिये तैयार होते हैं।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ग्नॉइट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के प्रशिक्षक बृजेश भाटिया ने साफ्ट स्किल के लिए सभी विद्यार्थियों का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि साफ्ट स्किल बेहतर होगी तो व्यक्तित्व में निखार आयेगा। प्रत्येक विद्यार्थी को लगातार अपने पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि त्वरित बुद्धि के लिए तैयार रहना होगा। अपने दिमाग को तेज रखने का प्रशिक्षण लगातार देना होगा।

प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने सभी को कॅरिअर, जॉब और उनकी तैयारियों को लेकर प्रेरित किया।कार्यक्रम के दौरान वाणिज्य एवं प्रबंधन एवं कम्प्यूटर साईंस एंड आईटी के विद्यार्थी शामिल रहे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. डॉली शर्मा ने किया तथा विशेषज्ञों का आभार डॉ. जसप्रीत कौर ने किया। कार्यक्रम के दौरान सहायक प्राध्यापक शैली सिन्हा, साक्षी गोयल, शुभम गोयल तथा सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

केटीयू एमबीए (हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन) के विद्यार्थियों ने किया वी. वाय. हॉस्पिटल का शैक्षणिक भ्रमण

रायपुर- कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग के एमबीए (हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन) प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने मंगलवार को इंडस्ट्री विजिट कार्यक्रम के अंतर्गत वी. वाय. हॉस्पिटल का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को अस्पताल प्रबंधन के व्यावहारिक स्वरूप से अवगत कराना था।

भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने अस्पताल की कार्यप्रणाली, प्रशासनिक संरचना एवं प्रबंधन व्यवस्था का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया। छात्रों को ओपीडी, जनरल वार्ड, आईसीयू, इमरजेंसी वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, सेंट्रल फार्मेसी सहित विभिन्न विभागों के संचालन की जानकारी दी गई। साथ ही ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट, एडमिनिस्ट्रेशन ट्रेनिंग, फाइनेंस एवं मार्केटिंग मैनेजमेंट जैसे विषयों पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के फैकल्टी डॉ. देवेन्द्र कुमार कश्यप ने बताया कि एक सफल हॉस्पिटल मैनेजर बनने के लिए वित्त एवं सूचना प्रणाली की समझ, उत्कृष्ट नेतृत्व कौशल, संचार एवं संगठन क्षमता, मिलनसार व्यक्तित्व और त्वरित निर्णय लेने की योग्यता आवश्यक होती है। ऐसे शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के ज्ञान एवं कौशल को निखारने में सहायक सिद्ध होते हैं।

प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आशुतोष मंडावी ने कहा कि उद्योग केंद्रित यह पाठ्यक्रम स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों के प्रबंधन को दक्षता के साथ एकीकृत करता है। इससे विद्यार्थी सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं, कॉर्पोरेट एवं सरकारी अस्पतालों तथा परामर्श परियोजनाओं का प्रभावी प्रबंधन सीखते हैं। विश्वविद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों को केवल सैद्धांतिक ज्ञान तक सीमित न रखकर उन्हें व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है।

वी. वाय. हॉस्पिटल के कोर्डिनेटर सतीश शर्मा ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि केटीयू के विद्यार्थियों का इंडस्ट्री विजिट में शामिल होना सराहनीय पहल है। शिक्षा और व्यावहारिक अनुभव का यह संतुलन भविष्य के स्वास्थ्य प्रशासकों को और अधिक दक्ष बनाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

इस अवसर पर वी. वाय. हॉस्पिटल के ऑपरेशन हेड डॉ. विजय सेन, हॉस्पिटल कोर्डिनेटर सतीश शर्मा, विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव डॉ. देव सिंह पाटिल एवं एमबीए (हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन) प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

पोस्टरों पर दिखी हरियाली की नजाकत तो पेंटिंग ने सजाया कल, साई कॉलेज में हुई पेंटिंग और पोस्टर प्रतियोगिता

अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इको क्लब के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण विषय पर पोस्टर एवं पेटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में एक ओर जहां हरियाली बचाने का संदेश था तो दूसरी ओर पर्यावरण बचाने की जिजीविषा देखी गयी। ओजोन परत के क्षरण की भयावहता की चिंता दिखायी दी तो चांद पर बस्ती बसाने की ललक भी दिखी। हमारी पृथ्वी हमारा परिवार वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश दे रहा था। कार्बन उत्सर्जन पर जहां चिंता दिखी तो सौर ऊर्जा, हरित ऊर्जा की ओर बढ़ने का संदेश छिपा था। नगरों पर बढ़ते जन दबाव और फैक्ट्रियों का कचरा चुनौती बन गया है। इको क्लब प्रभारी अरविन्द तिवारी ने बताया कि पोस्टर प्रतियोगिता में100 से अधिक प्रतियोगियों ने भाग लिया है। निर्णायक मंडल के निर्णयों के अनुसार प्रतियोगिता के विजेताओं में प्रथम स्थान पर अमृता सिंह, द्वितीय स्थान पर तृप्ति साहू, माधुरी राजवाड़े, माधवी दुबे और तृतीय स्थान पर रिया किसपोट्टा, अंकुश गुप्ता, शिवांगी दुबे रही।
इस तरह पेंटिंग प्रतियोगिता में 80 सेअधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेताओं में प्रथम स्थान पर अनुराध कंवर, द्वितीय सृष्टि वैष्णव, अदिति गुप्ता, तृतीय स्थान पर प्रतिमा राजवाड़े , रेशमा बड़ा रही। 
 प्रतियोगिता का अवलोकन प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने प्राध्यापकों के साथ किया। उन्होंने हरियाली और उसके संरक्षण के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। प्रतियोगिता के दौरान इको क्लब के सहायक प्राध्यापक कंचन साहू, वंदना पांडेय, अभिषेक भगत, दीपा तिवारी आदि ने सहयोग किया।
केटीयू में हुआ स्वास्थ्य शिविर आयोजन, 100 से अधिक शिक्षकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने करवाई जांच

रायपुर- कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग द्वारा शनिवार को एकदिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा उन्हें नियमित जांच के महत्व से अवगत कराना था।

शिविर में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन, तपमान सहित अन्य आवश्यक जांचें की गईं। इस अवसर पर डॉ. देवेंद्र काश्यप ने स्वास्थ्य संबंधी मूलभूत जानकारियाँ साझा करते हुए कहा कि नियमित स्वास्थ्य परीक्षण से बीमारियों की प्रारंभिक अवस्था में पहचान संभव होती है, जिससे समय पर उपचार किया जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को संतुलित आहार, योग और व्यायाम को जीवनशैली का हिस्सा बनाने की सलाह दी। वहीं सहयोगी डॉ. रविन्द्र पटेल मौजूद रहे।

प्रबंधन विभागाध्यक्ष डॉ. आशुतोष मांडवी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों को न केवल अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हैं, बल्कि उनमें सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना भी विकसित करते हैं। उन्होंने बताया कि विभाग भविष्य में भी ऐसे उपयोगी कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।

शिविर का सफल संचालन एमबीए (एचए) के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। लगभग 100 से अधिक व्यक्तियों ने स्वास्थ्य जांच करवाई। शिविर के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।

साई कॉलेज में 171 लोगों का हुआ नेत्र परीक्षण

अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को यूथ रेडक्रॉस सोसायटी और लेंस कार्ट के तत्वावधान में नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित हुआ। शिविर में प्राध्यापक और विद्यार्थियों के आंखों की जांच कर परामर्श दिया गया।

यूथ रेडक्रॉस प्रभारी एल.पी गुप्ता ने बताया कि शिविर के दौरान 171 प्राध्यापक और विद्यार्थियों के आंखों की जांच की गयी। लेंस कार्ट की ओर से आये विशेषज्ञ पी.एन सिंह और सरफराज ने सभी की आंखों की जांच की। प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने सभी को अपनी आंखों की देखभाल के लिए सचेत किया। शिविर के दौरान सहायक प्राध्यापक सोनाली गोस्वामी, चांदनी व्यापारी, अभिषेक कुमार तथा यूथ रेडक्रॉस के स्वयं सेवक पूजा, जया, तृप्ति, अनुषा, अभिलाषा, रूपाली, आकांक्षा, आंचल, अनुज, आकाश, सुशील कुमार, राहुल कुमार गुप्ता आदि ने सहयोग किया।

आजादी का उद्घोष है वंदे मातरम्, साई कॉलेज में मनाया गया वंदे मातरम् उत्सव

अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को वंदे मातरम् की 150वीं वर्ष गांठ उत्सव के रूप में मनायी गयी। मां भारती के तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने प्राध्यापक और विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वंदे मातरम् हमारा राष्ट्रीय गीत है जो गुलामी के दौर में आजादी का उद्घोष बन गया था। उन्होंने बताया कि आनन्दमठ उपन्यास संन्यासी विद्रोह की पृष्ठभूमि पर लिखी गयी है जिसके पात्र भवानन्द के मुख से यह गीत प्रस्तुत है। डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि अंगेजों ने आदेश दिया था कि प्रत्येक कार्यक्रम के दौरान गॉड सेव द क्वीन गाना होगा। यह बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय का ठीक नहीं लगा। उन्होंने बांग्ला में बंदे मातरम् की रचना की जो संस्कृत में वंदे मातरम् हो गया।

इसे पहली बार रवींद्र नाथ टैगोर ने कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में गाया था। इस अवसर पर वंदे मातरम उत्सव का सीधा प्रसारण प्राध्यापक और विद्यार्थियों ने देखा। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने वंदे मातरम् की शानदार प्रस्तुति दी। कलाकारों ने एक नृत्य नाटिका भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

बेटियों की शिक्षा के मार्ग में बढ़ा आत्मनिर्भरता का पहिया, कांकेर में एनएचएआई ने छात्राओं को बांटी साइकिलें



कांकेर- भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) एवं मे. दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिले के नरहरपुर तहसील अंतर्गत ग्राम दाबीपानी में किया गया। ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं में शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 70 छात्राओं को साइकिलें प्रदान की गईं।

एनएचएआई के अभनपुर परियोजना कार्यान्वयन इकाई के परियोजना निदेशक शमशेर सिंह ने कहा कि बेटियां देश का भविष्य हैं, उनके लिए शिक्षा की राह को आसान बनाना हमारा कर्तव्य है। साइकिल से उन्हें न केवल स्कूल जाने में सहूलियत होगी बल्कि आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास की भावना भी विकसित होगी।

कार्यक्रम के दौरान परियोजना कार्यान्वयन इकाई अभनपुर के टेक्निकल मैनेजर प्रखर अग्रवाल, मनीष तिवारी, संजीव कुमार सिंह, उमेश कुमार सहित शिक्षकगण एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।