झारखंड की बेटी पहली बार दूसरी अंतर्राष्ट्रीय महिला कबड्डी वर्ल्ड कप में चयनित, ओलंपिक संघ के द्वारा किया गया सम्मानित,

राखी कुमारी ने मेहनत और अनुशासन से झारखंड की बेटियों की क्षमता को अंतरराष्ट्रीय मंच पर साबित किया है : हर्ष अजमेरा 

हजारीबाग - दूसरी अंतर्राष्ट्रीय महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 के लिए झारखंड की बेटी राखी कुमारी का इंटरनेशनल कबड्डी तकनीकी पदाधिकारी के रूप में चयन हजारीबाग के लिए गर्व का विषय बन गया है। हजारीबाग हुरहुरु की निवासी एवं राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी रह चुकी राखी का चयन बांग्लादेश में 17 नवंबर से 24 नवंबर तक होने वाले इस महत्त्वपूर्ण वैश्विक आयोजन के लिए किया गया है। राज्य की किसी बेटी का पहली बार इस स्तर पर तकनीकी पदाधिकारी के रूप में चयन होने से खेल जगत में उत्साह की लहर है। राखी कुमारी, पिता अशोक पासवान की पुत्री, तीन सीज़न से प्रो कबड्डी लीग सहित अनेक राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में अपनी क्षमता और अनुशासन का परिचय दे चुकी हैं। उन्होंने कहा कि यह अवसर उनके लिए गौरवपूर्ण है और वह पूरे समर्पण के साथ राज्य एवं देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगी। उनके इस ऐतिहासिक चयन पर हजारीबाग ओलंपिक संघ द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें राखी को अंगवस्त्र, फूलों का गुलदस्ता और स्पोर्ट्स ड्रेस भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में उपस्थित ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एवं युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने राखी की उपलब्धि को झारखंड की बेटियों के लिए प्रेरणादायक बताया और कहा कि राखी ने यह सिद्ध किया है कि मेहनत और अनुशासन के बल पर हमारी बेटियाँ भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमक सकती हैं। उन्होंने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर राखी को हार्दिक बधाई दी। मौके पर मुरारी सिन्हा,रविन्द्र कुमार सहित कई लोग मौजूद रहें।

चिल्ड्रन डे पर एच.ज़ेड.बी. आरोग्यम इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में उमंग, प्यार और मासूमियत का संगम, पजल्स, गेम्स और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बच्चो

बच्चों की मुस्कान ही हमारे हर आयोजन की असली सफलता है : हर्ष अजमेरा 

बच्चों की हंसी से ही परिसर में जीवन और ऊर्जा का प्रवाह होता है : जया सिंह 

हजारीबाग - एच.ज़ेड.बी. आरोग्यम इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के द्वारा शुक्रवार को बच्चों की मुस्कुराहटों, उत्साह भरी आवाज़ों और रंग-बिरंगी गतिविधियों से गूंज उठा। चिल्ड्रन डे बाल दिवस के अवसर पर संस्थान में ऐसा माहौल देखने को मिला, मानो पूरा परिसर बचपन की खुशियों में डूब गया हो। शिक्षकों ने बच्चों के लिए पजल्स, चेयर गेम, ड्रॉइंग और मजेदार गतिविधियों की श्रृंखला तैयार की थी, जिसमें बच्चों ने पूरे मन से भाग लेकर आयोजन को यादगार बना दिया।पजल्स प्रतियोगिता में बच्चों की एकाग्रता, रचनात्मकता और तेज़ सोच ने सभी को प्रभावित किया। चेयर गेम में बच्चों की मासूम मस्ती और हंसी-ठिठोली देख कर शिक्षक और दर्शक भी आनंदित हो उठे। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को उनके प्रयासों की सराहना के रूप में उपहार दिए गए। समारोह में संस्थान के निदेशक हर्ष अजमेरा भी उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों के साथ समय बिताकर उन्हें प्रोत्साहित किया। भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि 

बच्चों की मुस्कान ही हमारे हर प्रयास की असली सफलता है। उनकी खुशी, उनकी ऊर्जा और उनकी मासूमियत हमें हर दिन बेहतर करने की प्रेरणा देती है। ऐसे आयोजन बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभाओं को सामने लाते हैं और उनके भविष्य को नई दिशा देते हैं। अस्पताल की प्रशासक जया सिंह ने बच्चों के साथ केक काटकर उत्सव की शुरुआत की। हृदय स्पर्शी अंदाज़ में उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे संस्थान की धड़कन हैं। जब वे खेलते-हंसते दिखते हैं, तो पूरा परिसर उजाला से भर उठता है। पढ़ाई के साथ ऐसी गतिविधियाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास का आधार हैं। खेल-खेल में सीखना ही असली सीख है, यही उन्हें आत्मविश्वासी और संवेदनशील बनाता है। इंस्टिट्यूट की प्रिंसिपल शबनम तिर्की ने कहा कि चिल्ड्रन डे केवल एक समारोह नहीं, बल्कि बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को पहचानने और संवारने का अवसर है। उन्होंने कहा कि बच्चों की रचनात्मकता और ऊर्जा देखकर यह स्पष्ट होता है कि आने वाला भविष्य उनके हाथों में सुरक्षित है। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, नृत्य, गीत और रचनात्मक गतिविधियों से सजे इस कार्यक्रम में हर बच्चा अपनी चमक के साथ शामिल था। बच्चों की खिलखिलाहट और उत्साह ने यह दिन न केवल उनके लिए बल्कि शिक्षकों व अभिभावकों के लिए भी अविस्मरणीय बना दिया। मौके पर शिक्षक के रूप में ज्योति तिर्की, भारती, प्रीति अग्रवाल, शुभम जैन सहित कई शिक्षक गण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर सांसद मनीष जायसवाल ने कार्यकर्ताओं संग मनाया जश्न

बिहार की जनता ने जंगलराज को नकारा और जाती-धर्म से ऊपर उठकर विकास एवं सुशासन के नाम पर एनडीए को दिया प्रचंड जनादेश: मनीष जायसवाल

हजारीबाग - बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड और ऐतिहासिक जीत पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी सांसद मनीष जायसवाल ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हजारीबाग से बिहार में एनडीए के इस अद्भुत और ऐतिहासिक जनादेश के लिए बिहार की जनता को सलाम किया। सांसद मनीष जायसवाल ने इस बड़ी जीत पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने जाति- धर्म से ऊपर उठकर विकास और सुशासन के नाम पर जो प्रचंड जनादेश एनडीए को दिया है उसने एनडीए की जवाब दे ही बिहार के प्रति बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा का चुनाव में बिहार की जनता ने जहां एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अटूट आस्था प्रकट किया वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास और सुशासन के कार्य के प्रति कृतज्ञता जताई साथ ही बिहार में जंगल राज को नकारने का कार्य किया है। 

ज्ञात हो कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद मनीष जायसवाल पिछले करीब एक महीने तक बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा शेष नेतृत्व के निर्देशानुसार मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के प्रभार दायित्व के दौरान प्रवास पर रहें और इस लोकसभा क्षेत्र के आलमनगर, बिहारीगंज, मधेपुरा, सोनवर्षा, सहरसा एवं महिषी विधानसभा चुनाव के ग्राउंड लेवल पर एनडीए के पक्ष में कार्य किए थे। उनके प्रभार क्षेत्र के कुल 6 विधानसभा क्षेत्र में से 5 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव परिणाम के अनुसार खबर लिखे जाने तक बढ़त बनाए हुए है। यह सांसद मनीष जायसवाल के उत्कृष्ट प्रबंधन और अथक मेहनत का ही परिणाम रहा ।

सांसद मनीष जायसवाल ने बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत पर अहले सुबह से ही अपने सांसद सेवा कार्यालय में टेलीविज़न पर ध्यान बनाए रखा और जैसे-जैसे एनडीए ने बढ़त बनाना शुरू किया यहां मिठाई बंटने लगा। सांसद मनीष जायसवाल खुद एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई देते नजर आएं। शाम होते ही ढोल-ताशे के साथ सांसद सेवा कार्यालय के बाहर खूब आतिशबाजी हुई और कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे ।

बिहार में एनडीए की प्रचंड विजय पर विधायक कार्यालय में उमंग का माहौल

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली भारी एवं प्रचंड विजय पर को विधायक प्रदीप प्रसाद के कार्यालय में हर्ष, उत्साह और उल्लास का अद्भुत माहौल देखने को मिला। सुबह से ही कार्यकर्ताओं, समर्थकों और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों का विधायक कार्यालय में आगमन जारी रहा। सभी ने एनडीए के जीत की खुशी में एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास जताया।

माननीय विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर विकास, स्थिरता और सुशासन को चुना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार में नए युग की शुरुआत होने जा रही है। यह प्रचंड जनादेश जनता की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है और एनडीए सरकार उन सपनों को साकार करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।

उन्होंने आगे कहा कि यह विजय न केवल एनडीए के कार्यकर्ताओं की मेहनत का सम्मान है, बल्कि करोड़ों लोगों की आशाओं, अपेक्षाओं और विश्वास का प्रतीक भी है। विधायक ने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं, महिलाओं, युवाओं, किसान भाइयों, बुद्धिजीवियों एवं समाज के हर वर्ग का हृदय से धन्यवाद करते हुए कहा कि जनता का यह आशीर्वाद हमारी जवाबदेही और भी बढ़ाता है। हम दोनों राज्यों—बिहार और झारखंड—के विकासात्मक सहयोग, रोजगार अवसरों, आधारभूत संरचना, शिक्षा, स्वास्थ्य और जनकल्याण योजनाओं को और मजबूत बनाने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहेंगे।

विधायक कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान सामाजिक सौहार्द, उत्साह और सहभागिता का संदेश देते हुए कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास” के मंत्र को जन-जन तक पहुँचाने में निरंतर सक्रिय रहेंगे।

बच्चे देश का भविष्य है उन्हें प्यार ,शिक्षा और संस्कार देना हम सभी का कर्तव्य ::उप प्रमुख अमेरिका महतो!!

केरेडारी से रोहित गोस्वामी की रिपोर्ट

केरेडारी: कन्या मध्य विद्यालय केरेडारी में बाल दिवस के अवसर पर उप प्रमुख अमेरिका महतो व सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्या अर्पण कर उन्हें पुष्प अर्पित किया! इसके उपरांत सभी बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दिए! इस अवसर पर उप प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा कि नेहरू जी बच्चों से गहरा स्नेह रखते थे और उनका मानना था कि आज के बच्चे कल के भारत के निर्माता है! बच्चों के प्रति उनके इस प्रेम के कारण ही उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहते थे! भारत में 14 नवंबर को बाल दिवस इसलिए मनाया जाता है! कि चाचा नेहरू जी जन्म दिन है! हर देश में अलग अलग तारीख में बाल दिवस मनाया जाता हैं! बाल दिवस के अवसर पर देश भर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किया जाता है असली आयोजन तो स्कूल में किया जाता है! इस दौरान उपस्थित बच्चों ओर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी बाल दिवस पर अपनी बातों को रखा! उप प्रमुख के द्वारा सभी सभी बच्चों को चॉकलेट दिया और मध्याह्न भोजन भी किया!  

कार्यक्रम में प्रभारी प्रधान ध्यापक - घनश्याम साव पूनम कुमारी उर्मिला सिंह गीता देवी सरिता देवी गेंदों वर्मा दशरथ कुमार साव मोइदीन अंसारी बच्चों में रोशनी कुमारी रूनीका कुमारी अरशद अंसारी विकास कुमार अंशु कुमारी स्मृति कुमारी अमित कुमार जानवी कुशवाहा अजमत अली गजाला परवीन अंशु कुमार समेत अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित थे!

पहरा आजीविका महिला समिति की बैठक में आयोजित!!

केरेडारी से रोहित गोस्वामी की रिपोर्ट

केरेडारी: केरेडारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हेवई के पहरा गांव में संचालित पहरा आजीविका महिला समिति की बैठक 14 नवंबर को पहरा दुर्गा मंडप परिसर में हुई! बैठक की अध्यक्षता पहरा आजीविका महिला समिति के सोनी सिंह ने की! संचालन एफ एल टी ममता सिंह ने किया!बैठक में पहरा आजीविका महिला समिति से संबंधित सभी महिला समिति के अध्यक्ष सचिव समेत सदस्य गण उपस्थित हुवे! बैठक में समिति की क्रिया कलापों की समीक्षा गहनता पूर्वक की गई! साथ ही 15 नवंबर झारखंड राज्य स्थापना दिवस के बारे में सोनी सिंह ने उपस्थित लोगों को विस्तार पूर्वक बताया! और झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की भी जानकारी लोगों को दी! साथ हीं झारखंड राज्य के 25 वर्ष पूरे होने पर स्थापना दिवस को रजत जयंती समारोह पूर्वक मानने का संकल्प लिया और महिलाओं के सर्वांगीण विकास पर संकल्प लिया गया! जिसमें मुख्य रूप से भ्रूण हत्या पर जागरूक करना बेटा बेटी में अंतर नहीं मानना गर्भवती महिलाओं के प्रसव अस्पताल में कराने समेत अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा किया गया! मौके ज्योति कुमारी बिल्सी देवी ममता देवी देवती देवी पुष्पा देवी अंजली देवी बसंती देवी पूजा देवी रीना कुमारी पी आर पी सुनीता देवी समेत अन्य लोगों उपस्थित थे!

स्वयं सहायता समूहों के दीदियों द्वारा विभिन्न प्रखंडों में राज्य स्थापना दिवस मनाया गया

झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह–2025 के तहत राज्य के गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हजारीबाग जिले के सभी प्रखंडों में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी दीदियों द्वारा अलग–अलग ग्राम संगठनों में झारखंड राज्य स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान सखी मंडल की दीदियों ने पिछले 25 वर्षों में अपने गाँव में हुए विकास पर विस्तृत चर्चा की तथा भविष्य में अपने गाँव को किस रूप में देखना चाहती हैं, इस पर भी विचार–विमर्श किया।

साथ ही महिलाओं एवं पूरे गाँव के FNHW (खाद्य, पोषण, स्वास्थ्य तथा WASH) से संबंधित मुद्दों पर भी सार्थक चर्चा की गई। कार्यक्रम में अत्यंत गरीब परिवारों की पहचन कर, उन्हें VRF से सहायता प्रदान करने हेतु एक सूची भी तैयार की गई। दीदियों द्वारा लैंगिक समानता, स्वास्थ्य तथा अपने संगठन के 10 सूत्रों का पालन करने का संकल्प लिया गया।अंत में तीन श्रेष्ठ स्वयं सहायता समूहों को पुरस्कार तथा सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडर को सम्मानित किया गया।

झारखंड स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर हज़ारीबाग में भव्य जतरा मेला का आयोजन, आदिवासी कला, संस्कृति और परंपरा से दमक उठा कर्जन ग्राउंड

झारखंड स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह के क्रम में जिला प्रशासन, हज़ारीबाग द्वारा कर्जन ग्राउंड परिसर में भव्य जतरा मेला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में उपायुक्त के आगमन पर उनका स्वागत पारंपरिक आदिवासी वेशभूषा, तिलक-अभिनंदन और पारंपरिक नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति के साथ किया गया, जिसने झारखंडी संस्कृति की गरिमा को और भी आलोकित कर दिया। जतरा मेला का उद्घाटन उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह द्वारा गुब्बारा उड़ाकर किया गया। 

जतरा मेला का मुख्य उद्देश्य झारखंड की समृद्ध कला, संस्कृति, लोकपरंपरा तथा सामाजिक एकता को प्रोत्साहित करना है। इसी क्रम में पूरे कार्यक्रम स्थल पर पारंपरिक ढोल-नगाड़ों की गूंज, सोहराय और कोहबर की जीवंत प्रदर्शन, पहाड़िया एवं नागपुरी नृत्य की मोहक प्रस्तुतियाँ तथा लोकगीतों की मधुर स्वर लहरियाँ आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। झारखंड की विरासत से ओतप्रोत इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और राज्य की सांस्कृतिक विविधता का जीवंत अनुभव कराया।

मंच पर प्रस्तुत कलाकारों की उत्कृष्ट कला और लोकनृत्यों के अद्भुत तालमेल ने न केवल उपस्थित दर्शकों को झुमने पर मजबूर किया, बल्कि कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाते हुए वातावरण को और अधिक आनंदमय बना दिया।

जिला प्रशासन के इस आयोजन में शहरवासियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर झारखंड की सांस्कृतिक विरासत के प्रति गहरी आस्था और एकजुटता का परिचय दिया। पूरा शहर उत्सवमय वातावरण में डूबा रहा और कर्जन ग्राउंड का हर कोना रंग, गीत, नृत्य और लोकरीतियों के उल्लास से सराबोर दिखा।

उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने इस अवसर पर कहा कि, “जतरा मेला झारखंड की जीवंत परंपराओं, जनजातीय गौरव और सामुदायिक एकता का प्रतीक है। जिला प्रशासन राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित एवं प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देता रहेगा।”

जिला प्रशासन हज़ारीबाग द्वारा आयोजित यह भव्य सांस्कृतिक उत्सव झारखंड की आत्मा कहे जाने वाले लोकजीवन, प्रकृति-पूजन और सामुदायिक सौहार्द का अद्भुत संगम बनकर उभरा।

तीन दिवसीय उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का सफल समापन,हजारीबाग ने जीता ओवरऑल खिताब

हजारीबाग- तीन दिवसीय उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हजारीबाग पुलिस केंद्र में भव्य रूप से किया गया। प्रतियोगिता में हजारीबाग ने 23 अंकों के साथ ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया,जबकि रामगढ़ 11 अंकों के साथ दूसरे और गिरिडीह 9 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। तीन दिनों तक चले इस आयोजन में हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़, चतरा और गिरिडीह जिलों की पुलिस टीमों ने भाग लिया। कुल 242 पुलिसकर्मियों ने विभिन्न खेल विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान मैदान में खिलाड़ियों का जोश,अनुशासन और खेल भावना देखने योग्य रही फुटबॉल में हजारीबाग विजेता और गिरिडीह उपविजेता रहा। बास्केटबॉल में हजारीबाग ने खिताब जीता और गिरिडीह उपविजेता बना। हैंडबॉल में हजारीबाग विजेता और गिरिडीह उपविजेता रहा। कबड्डी में रामगढ़ विजेता और हजारीबाग उपविजेता रहा। वॉलीबॉल में कोडरमा ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि रामगढ़ उपविजेता बना। एथलेटिक्स में पुरुष वर्ग में हजारीबाग विजेता और कोडरमा उपविजेता रहा, वहीं महिला वर्ग में रामगढ़ ने बाजी मारी और हजारीबाग दूसरे स्थान पर रहा। विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र बोकारो के पुलिस महानिरीक्षक सुनील भास्कर शामिल हुए। उन्होंने झंडे को सलामी दी और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता बड़े उत्साह और खेल भावना के साथ संपन्न हुई है। पुलिसकर्मियों ने जिस तरह से भागीदारी की है, वह प्रशंसनीय है। इस तरह के आयोजन से न केवल फिटनेस और टीमवर्क की भावना बढ़ती है, बल्कि विभिन्न जिलों के बीच आपसी सहयोग और संबंध भी मजबूत होते हैं, जो पुलिस कार्यों में भी सहायक साबित होता है।

कार्यक्रम में हजारीबाग उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह, पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक कोडरमा अनुदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक चतरा सुमित कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक गिरिडीह विमल कुमार सहित उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के सभी पुलिस अधीक्षक, वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रूबी सिंह ने किया। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि और सभी वरीय अधिकारियों ने विजेता खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया तथा सामूहिक तस्वीर लेकर उनका उत्साह बढ़ाया। तीन दिनों तक चली इस खेल प्रतियोगिता ने पुलिसकर्मियों में नई ऊर्जा, एकता और खेल भावना का संचार किया, जिससे पूरे प्रक्षेत्र में उत्साह और सौहार्द का माहौल बना रहा।

पीसीसी पथ पुलिया व गार्ड वाल निर्माण में अनियमितता का आरोप

केरेडारी : केरेडारी प्रखंड के बरियातू पंचायत में पीसीसी पथ पुलिया और गार्डवाल निर्माण कार्य में अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है! निर्माणाधीन कार्य में भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप पर गुरुवार केरेडारी प्रमुख सुनीता देवी स्थानीय मुखिया नीतू कुमारी कार्य स्थल पहुंच कर निरीक्षण की तो पता चला कि ठेकेदार द्वारा घटिया किस्म की सामग्री और कम गुणवत्ता वाले सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा! मौके दोनों जनप्रतिनिधियों संवेदक से अच्छा सामग्री इस्तेमाल करने का चेतवानी देते हुए निर्माण कार्य को बंद करवा दिया है! ज्ञात हो कि केरेडारी के ग्राम पंचायत बारियातु में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, हजारीबाग के तहत करीब ₹1.67 करोड़ की लागत से गढ़वाल एवं पीसीसी/पुलिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जो बरियातू में बुधन साव के घर से कर्बला होते हुए श्मशान घाट तक बनना प्रस्तावित है! लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने इस पूरे प्रोजेक्ट को भ्रष्टाचार का अड्डा करार दिया है,और आगे कहा है कि निर्माण कार्य में बेहद ही घटिया किस्म के सामग्री का उपयोग किया जा रहा है! आगे कहा गार्डवाल की नींव मात्र 1 से 1.5 फीट गहरा किया गया है!पीसीसी लेयर सिर्फ 1-2 इंच तक ही डाला गया है! इसके साथ ही

सीमेंट कम, बालू का अधिक उपयोग किया जा रहा है!नींव में लगाए गए पत्थर गलत तरीके से बैठाए गया हैं!गिट्टी की क्वालिटी भी बेहद कमजोर डाला गया है!पुलिया में भी घटिया पत्थर का इस्तेमाल किया गया जिससे उसकी मजबूती पर सवाल उठ रहे हैं!यह सभी आरोप ग्रामीणों ने केरेडारी प्रमुख से अपने शिकायत में कही है!ग्रामीणों ने बताया कि कई बार काम को बंद कराया गया!!परंतु ठेकेदार द्वारा धौंस दिखाकर काम को चालू करवा दिया जाता हैं!

अवैध बालू का भंडारण सीओ ने कहा होगी करवाई : स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बारियातु में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल,द्वारा चल रहे काम मे अवैध बालू व घटिया बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है!वहीं सैकड़ो ट्रैक्टर अवैध बालू का भी भंडारण किया गया है!इसकी सूचना पर केरेडारी अंचलाधिकारी रामरतन वर्णवाल ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है!