रिश्वतखोरी के आरोपों से घिरे डीसी की मुश्किलें बढ़ीं
![]()
* बर्खास्तगी को लेकर शिक्षा विभाग की कार्रवाई शुरू, गिरफ्तारी की संभावना प्रबल
गोंडा। रिश्वतखोरी के आरोपों से घिरे बेसिक शिक्षा विभाग के निर्माण समन्वयक विद्या भूषण मिश्रा व जैम पोर्टल समन्वयक प्रेम शंकर मिश्रा की मुश्किलें निरन्तर बढ़ती जा रही हैं।बताते चलें कि शासन स्तर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी पर कार्रवाई के बाद अब इन दोनों के विरुद्ध भी बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।पुलिस की विवेचना तेज होने से इनके ऊपर गिरफ्तारी की तलवार भी लटक रही है।पुलिस जांच व बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू होने की जानकारी मिलने के बाद से दोनों अधिकारी लगातार अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे हैं और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है,जिससे शिक्षकों और अधिकारियों के कार्य प्रभावित हो रहे हैं।क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द राय ने दोनों अधिकारियों को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है तथा पुलिस उनके खातों से हुए लेनदेन की भी जांच कर रही है। इसके अतिरिक्त पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने से पहले मनोज कुमार पाण्डेय को डीडी (डिमांड ड्राफ्ट) किन परिस्थितियों में वापस किया गया,जबकि सामान्यतः डीडी टेंडर प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद ही वापस की जाती है।जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से कराई गई जांच में भी आरोपों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद जांच प्रक्रिया में और तेजी आई है। प्रभारी बीएसए राम खेलावन सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशों के बाद जिला स्तर पर भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।उन्होंने पुलिस जांच में सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि नये बीएसए के आने तक वे स्वयं कार्यभार संभालेंगे और दोनों अधिकारियों के कार्यालय में अनुपस्थित रहने के कारणों की भी जानकारी की जा रही है।

















Nov 13 2025, 19:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k