योग्यता, क्षमता और प्रस्तुति से बनेगा कॅरिअर, साई कॉलेज में आयोजित हुआ कॅरिअर गाईडेंस एवं पर्सनॉलिटी डेवलपमेंट कार्यक्रम
अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरूवार को कॅरिअर गाईडेंस एवं पर्सनॉलिटी डेवलपमेंट कार्यक्रम आयोजित हुआ। अतिथियों का स्वागत करते हुए वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग के अध्यक्ष राकेश सेन ने कहा कि वाणिज्य की दुनिया में लगातार अपने को अद्यतन बनाये रखना है। अपने पाठ्यक्रम के साथ ही विशेष तथ्यों से अवगत होते रहना होगा और सर्वांगीण विकास की ओर बढ़ना होगा।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बिलासपुर के जेसीसी इंस्टीट्यूट के निदेशक जीत द्विवेदी ने विद्यार्थियों को साक्षात्कार के टिप्स दिये। उन्होंने खेल-खेल में अपने कॅरिअर के प्रति स्वयं को अद्यतन रखने की जानकरी दी। उन्होंने कहा कि आप अपने को हमेशा बेहतर प्रस्तुत करें जिससे आपकी क्षमता बढ़ेगी और अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि योग्यता, क्षमता और प्रस्तुति तीनों मिला कर व्यक्तित्व बनता है जिससे आप जॉब के लिये तैयार होते हैं।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ग्नॉइट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के प्रशिक्षक बृजेश भाटिया ने साफ्ट स्किल के लिए सभी विद्यार्थियों का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि साफ्ट स्किल बेहतर होगी तो व्यक्तित्व में निखार आयेगा। प्रत्येक विद्यार्थी को लगातार अपने पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि त्वरित बुद्धि के लिए तैयार रहना होगा। अपने दिमाग को तेज रखने का प्रशिक्षण लगातार देना होगा।
प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने सभी को कॅरिअर, जॉब और उनकी तैयारियों को लेकर प्रेरित किया।कार्यक्रम के दौरान वाणिज्य एवं प्रबंधन एवं कम्प्यूटर साईंस एंड आईटी के विद्यार्थी शामिल रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. डॉली शर्मा ने किया तथा विशेषज्ञों का आभार डॉ. जसप्रीत कौर ने किया। कार्यक्रम के दौरान सहायक प्राध्यापक शैली सिन्हा, साक्षी गोयल, शुभम गोयल तथा सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।




































Nov 13 2025, 18:53
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.0k