तीन दिवसीय उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का सफल समापन,हजारीबाग ने जीता ओवरऑल खिताब

हजारीबाग- तीन दिवसीय उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हजारीबाग पुलिस केंद्र में भव्य रूप से किया गया। प्रतियोगिता में हजारीबाग ने 23 अंकों के साथ ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया,जबकि रामगढ़ 11 अंकों के साथ दूसरे और गिरिडीह 9 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। तीन दिनों तक चले इस आयोजन में हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़, चतरा और गिरिडीह जिलों की पुलिस टीमों ने भाग लिया। कुल 242 पुलिसकर्मियों ने विभिन्न खेल विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान मैदान में खिलाड़ियों का जोश,अनुशासन और खेल भावना देखने योग्य रही फुटबॉल में हजारीबाग विजेता और गिरिडीह उपविजेता रहा। बास्केटबॉल में हजारीबाग ने खिताब जीता और गिरिडीह उपविजेता बना। हैंडबॉल में हजारीबाग विजेता और गिरिडीह उपविजेता रहा। कबड्डी में रामगढ़ विजेता और हजारीबाग उपविजेता रहा। वॉलीबॉल में कोडरमा ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि रामगढ़ उपविजेता बना। एथलेटिक्स में पुरुष वर्ग में हजारीबाग विजेता और कोडरमा उपविजेता रहा, वहीं महिला वर्ग में रामगढ़ ने बाजी मारी और हजारीबाग दूसरे स्थान पर रहा। विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र बोकारो के पुलिस महानिरीक्षक सुनील भास्कर शामिल हुए। उन्होंने झंडे को सलामी दी और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता बड़े उत्साह और खेल भावना के साथ संपन्न हुई है। पुलिसकर्मियों ने जिस तरह से भागीदारी की है, वह प्रशंसनीय है। इस तरह के आयोजन से न केवल फिटनेस और टीमवर्क की भावना बढ़ती है, बल्कि विभिन्न जिलों के बीच आपसी सहयोग और संबंध भी मजबूत होते हैं, जो पुलिस कार्यों में भी सहायक साबित होता है।

कार्यक्रम में हजारीबाग उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह, पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक कोडरमा अनुदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक चतरा सुमित कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक गिरिडीह विमल कुमार सहित उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के सभी पुलिस अधीक्षक, वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रूबी सिंह ने किया। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि और सभी वरीय अधिकारियों ने विजेता खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया तथा सामूहिक तस्वीर लेकर उनका उत्साह बढ़ाया। तीन दिनों तक चली इस खेल प्रतियोगिता ने पुलिसकर्मियों में नई ऊर्जा, एकता और खेल भावना का संचार किया, जिससे पूरे प्रक्षेत्र में उत्साह और सौहार्द का माहौल बना रहा।

पीसीसी पथ पुलिया व गार्ड वाल निर्माण में अनियमितता का आरोप

केरेडारी : केरेडारी प्रखंड के बरियातू पंचायत में पीसीसी पथ पुलिया और गार्डवाल निर्माण कार्य में अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है! निर्माणाधीन कार्य में भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप पर गुरुवार केरेडारी प्रमुख सुनीता देवी स्थानीय मुखिया नीतू कुमारी कार्य स्थल पहुंच कर निरीक्षण की तो पता चला कि ठेकेदार द्वारा घटिया किस्म की सामग्री और कम गुणवत्ता वाले सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा! मौके दोनों जनप्रतिनिधियों संवेदक से अच्छा सामग्री इस्तेमाल करने का चेतवानी देते हुए निर्माण कार्य को बंद करवा दिया है! ज्ञात हो कि केरेडारी के ग्राम पंचायत बारियातु में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, हजारीबाग के तहत करीब ₹1.67 करोड़ की लागत से गढ़वाल एवं पीसीसी/पुलिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जो बरियातू में बुधन साव के घर से कर्बला होते हुए श्मशान घाट तक बनना प्रस्तावित है! लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने इस पूरे प्रोजेक्ट को भ्रष्टाचार का अड्डा करार दिया है,और आगे कहा है कि निर्माण कार्य में बेहद ही घटिया किस्म के सामग्री का उपयोग किया जा रहा है! आगे कहा गार्डवाल की नींव मात्र 1 से 1.5 फीट गहरा किया गया है!पीसीसी लेयर सिर्फ 1-2 इंच तक ही डाला गया है! इसके साथ ही

सीमेंट कम, बालू का अधिक उपयोग किया जा रहा है!नींव में लगाए गए पत्थर गलत तरीके से बैठाए गया हैं!गिट्टी की क्वालिटी भी बेहद कमजोर डाला गया है!पुलिया में भी घटिया पत्थर का इस्तेमाल किया गया जिससे उसकी मजबूती पर सवाल उठ रहे हैं!यह सभी आरोप ग्रामीणों ने केरेडारी प्रमुख से अपने शिकायत में कही है!ग्रामीणों ने बताया कि कई बार काम को बंद कराया गया!!परंतु ठेकेदार द्वारा धौंस दिखाकर काम को चालू करवा दिया जाता हैं!

अवैध बालू का भंडारण सीओ ने कहा होगी करवाई : स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बारियातु में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल,द्वारा चल रहे काम मे अवैध बालू व घटिया बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है!वहीं सैकड़ो ट्रैक्टर अवैध बालू का भी भंडारण किया गया है!इसकी सूचना पर केरेडारी अंचलाधिकारी रामरतन वर्णवाल ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है!

झारखंड स्थापना दिवस समारोह 2025 के अंतर्गत जलछाजन योजना पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन

झारखण्ड स्थापना दिवस 2025 के अवसर पर उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह एवं उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद के निदेशानुसार आज कटकमसांडी प्रखंड में जलछाजन योजना से संबंधित कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक कलश यात्रा के साथ किया गया, जिसमें स्थानीय ग्रामीणों, महिला समूहों, विद्यार्थियों एवं अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर प्रतिभागियों को झारखण्ड के इतिहास, गौरव गाथा, आंदोलनकारियों के योगदान, तथा राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

इसके उपरांत संस्कृति, विरासत एवं प्रकृति के संरक्षण हेतु सामूहिक संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण किया गया एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जलछाजन विषयक रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

पूरे कार्यक्रम का पर्यवेक्षण राज्य स्तरीय नामित नोडल पदाधिकारी श्री शिव संकल्प, ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड सरकार, रांची द्वारा किया गया। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए जिले में चल रहे जलछाजन कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया तथा भविष्य में भी इस दिशा में सामूहिक प्रयास जारी रखने का आह्वान किया।

झारखंड स्थापना दिवस (रजत जयंती) के उपलक्ष्य में पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

झारखंड स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में गुरुवार को जिला प्रशासन के निर्देशन में तथा झारखंड शिक्षा परियोजना के सौजन्य से झील परिसर स्थित एम्फी थियेटर में पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और “रजत जयंती समारोह एवं झारखंड की पहचान” विषय पर अपनी कला और कल्पनाशक्ति का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने अपनी पेंटिंग्स एवं रंगोलियों के माध्यम से राज्य की संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य, आदिवासी परंपराएं तथा विकास की झलक को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।

पेंटिंग प्रतियोगिता के परिणाम, कक्षा 6 से 8 वर्ग में: प्रथम स्थान: सीमा लकड़ा, संत रॉबर्ट गर्ल्स मिडिल स्कूल, द्वितीय स्थान: प्रिंस कुमार, माउंट कार्मल स्कूल, तृतीय स्थान: संध्या गोस्वामी, संत रॉबर्ट गर्ल्स मिडिल स्कूल, कक्षा 9 से 12 वर्ग में:

प्रथम स्थान: सृष्टि प्रसन्न टोपनो, जेबीएवी कटकमदाग, द्वितीय स्थान: नंदनी कुमारी, यदुनाथ गर्ल्स उच्च विद्यालय, तृतीय स्थान: निक्की उरांव, पीएम श्री केवी हाई स्कूल, रंगोली प्रतियोगिता के परिणाम

कक्षा 6 से 8 वर्ग में: प्रथम स्थान: संत रॉबर्ट गर्ल्स मिडिल स्कूल, द्वितीय स्थान: इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय, तृतीय स्थान: माउंट कार्मल स्कूल कक्षा 9 से 12 वर्ग में: प्रथम स्थान: संत रॉबर्ट गर्ल्स हाई स्कूल, द्वितीय स्थान: इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय, तृतीय स्थान: यदुनाथ गर्ल्स हाई स्कूल

झील परिसर स्थित एम्फी थियेटर बच्चों की मनमोहक कलाकृतियों से सजा हुआ था, जो झारखंड की उभरती प्रतिभाओं और उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक बना।

इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में सृजनात्मक सोच, प्रतिस्पर्धात्मक भावना तथा सांस्कृतिक जुड़ाव को प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने प्रतिभागी विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि झारखंड के बच्चे न केवल शिक्षा बल्कि कला और संस्कृति के क्षेत्र में भी अपनी पहचान बना रहे हैं।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को आगामी झारखंड स्थापना दिवस समारोह के मुख्य कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।

उपायुक्त ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।

झारखंड स्थापना दिवस समारोह के तीसरे दिन हजारीबाग में उत्साह और उमंग के साथ साइक्लोथॉन (Cyclothon) कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद, प्रशिक्षु आईएएस श्री आनंद शर्मा व जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा गुब्बारा उड़ा कर एवं शपथ ग्रहण कर किया गया। यह साइक्लोथॉन कैनरी हिल से प्रारंभ होकर झील एम्फीथिएटर तक संपन्न हुई। प्रातः 7:00 बजे से आरंभ हुई इस यात्रा में हजारों की संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों में विशेषकर युवाओं में जोश और उत्साह देखने को मिला।

जिला प्रशासन, हजारीबाग द्वारा आयोजित इस आयोजन का उद्देश्य स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना एवं जनभागीदारी के माध्यम से झारखंड स्थापना दिवस की भावना को सशक्त करना रहा। साइक्लोथॉन के दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएं, स्वयंसेवी संगठन एवं आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन के सफल संचालन में सभी विभागों का सक्रिय सहयोग रहा।

झील एम्फीथिएटर पहुंचने पर प्रतिभागियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया तथा झारखंड स्थापना दिवस की गौरवमयी यात्रा को याद करते हुए सबने राज्य के विकास और समृद्धि का संकल्प लिया। उपायुक्त ने अपने संदेश में सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी है।

ग्रीन पार्क स्टेडियम में एकता फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य समापन, हजारीबाग बुल्स इलेवन बनी विजेता

हजारीबाग, झारखंड: खुटरा पंचायत स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम में बुधवार को आयोजित एकता फुटबॉल टूर्नामेंट का ग्रैंड फिनाले बड़े उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

मुन्ना सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि “युवाओं को खेल के माध्यम से अनुशासन, एकता और आत्मविश्वास सीखना चाहिए। ऐसे आयोजन प्रतिभाओं को निखारते हैं और उन्हें राज्य व देश का नाम रोशन करने का अवसर देते हैं।” उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वे खेल के माध्यम से झारखंड का नाम ऊँचा करें।

इस अवसर पर झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह ख़ान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने कहा कि “खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि यह युवाओं में टीम भावना, अनुशासन और सामाजिक एकता को सशक्त करने का माध्यम है।” उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाते हैं।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि आसिफ मोहम्मद भी उपस्थित रहे, जबकि मंच संचालन गुडु जी ने किया। सफल आयोजन के लिए मुख्य आयोजक मो. मासूम प्रवेज और उनकी टीम की सराहना की गई। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। रोमांचक फाइनल मुकाबला हजारीबाग बुल्स इलेवन और रामगढ़ टीम के बीच खेला गया। विजेता टीम को ₹1,00,000 तथा उपविजेता टीम को ₹50,000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय अख्तर, मोती भाई, आजिम, बाबर अंसारी (पूर्व प्रमुख) सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

हजारीबाग डेंटल काॅलेज के छात्रों ने आईडीए झारखंड राज्य दंत सम्मेलन में निभाई उल्लेखनीय भागीदारी

हजारीबाग काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड होस्पिटल के छात्रों ने आईडीए झारखंड राज्य दंत सम्मेलन में उल्लेखनीय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम प्रतिष्ठित रांची इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो साइकियाट्री एंड एलाइड साइंसेज परिसर के शैक्षणिक सभागार में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में पूरे झारखंड से दंत शल्य चिकित्सकों ने भाग लिया। सम्मेलन में हजारीबाग डेंटल काॅलेज के पीजी पेपर प्रेजेंटेशन श्रेणी में डॉ. गज़ाला इरफान, ऑर्थोडॉन्टिक्स विभाग ने पहला स्थान हासिल किया। उसके बाद डॉ. रमशा रिजवान, कंजर्वेटिव और एंडोडॉन्टिक्स विभाग ने दूसरा स्थान और डॉ. अंकिता, प्रोस्थोडॉन्टिक्स विभाग ने तीसरा स्थान हासिल किया। पीजी पोस्टर श्रेणी में ऑर्थोडॉन्टिक्स विभाग की डॉ. रिया झरियात और डॉ. पल्लवी सिन्हा को क्रमशः पहला और दूसरा स्थान दिया गया। प्रोस्थोडॉन्टिक्स विभाग की डॉ. हर्षिता और डॉ. अंकिता ने तीसरा स्थान हासिल किया। यूजी पेपर प्रेजेंटेशन में इंटर्न डॉ. दीपशिखा ने दूसरा स्थान हासिल किया। यूजी पोस्टर प्रेजेंटेशन में डॉ शेरीन और डॉ सुकृति ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। छात्रों के साथ कॉलेज के फैकल्टी डॉ. अंशू साहू, डॉ. रघु रंजन, डॉ. दयाशंकर और डॉ. पारुल प्रिया भी थीं। तीन दिवसीय कार्यक्रम में देश भर के प्रतिष्ठित संकायों के व्याख्यान और सम्मेलन-पूर्व पाठ्यक्रम शामिल थे। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राज्य भर के विभिन्न कॉलेजों के स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए प्रतिस्पर्धी पेपर और पोस्टर प्रस्तुतियों में भागीदारी थी। हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज के स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों ने सभी श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

मौके पर हजारीबाग डेंटल काॅलेज के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल के उच्च शैक्षणिक स्तर और समर्पित मार्गदर्शन का परिणाम है। हमारे छात्र लगातार राष्ट्रीय स्तर के मंचों पर कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं, जो संस्था की गुणवत्ता और शिक्षकों के परिश्रम को दर्शाता है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे सम्मेलन छात्रों के ज्ञानवर्धन के लिए उपयोगी हैं, उनके आत्मविश्वास, संवाद कौशल और शोध दृष्टिकोण को भी मजबूत करते हैं।

झारखंड स्थापना दिवस 2025 के अवसर पर जिलेभर में ग्रामीण आवास योजनाओं से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन

झारखंड स्थापना दिवस के रजत पर्व के अवसर पर आज दिनांक 12 नवम्बर 2025 को उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह एवं उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद के निदेशानुसार हजारीबाग जिले के सभी प्रखंडों, पंचायतों एवं ग्रामों में ग्रामीण आवास योजनाओं से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9:00 बजे संकल्प सभा से हुई, जिसमें ग्रामीणों एवं आवास योजना के लाभुकों ने यह संकल्प लिया कि उन्हें आवास निर्माण हेतु प्राप्त सहायता राशि का उपयोग समय-सीमा के भीतर एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप पक्का घर निर्माण में करेंगे।

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अबुआ आवास योजना, PM-JANMAN आवास योजना एवं बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना के स्वीकृत लाभुकों को स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। वहीं, जिन लाभुकों के आवास निर्माण पूर्ण हो चुके थे, उनका गृहप्रवेश पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार कराया गया। लाभुकों को सांकेतिक चाभी एवं पूजा सामग्री भी प्रदान की गई।

हजारीबाग जिले में आज के आयोजन के तहत कुल 1030 ग्रामों में संकल्प सभा आयोजित हुई, जिसमें 8429 लाभुक परिवारों को स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा 3949 परिवारों का गृहप्रवेश कराया गया। पूरे कार्यक्रम का पर्यवेक्षण राज्य स्तरीय नामित नोडल पदाधिकारी, श्री शिव संकल्प, ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार, रांची द्वारा किया गया। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता पर संतोष व्यक्त किया और जिला प्रशासन की सराहना की।

झारखंड सरकार एवं ग्रामीण विकास विभाग का यह संकल्प है — “सबका पक्का घर हो अपना”

झारखंड स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर स्ट्रीट डांस कार्निवाल का भव्य आयोजन

हजारीबाग, 12 नवम्बर 2025 - झारखंड स्थापना दिवस समारोह के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला के दूसरे दिन आज स्ट्रीट डांस कार्निवाल का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बड़ा अखाड़ा में उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह द्वारा पारंपरिक नगाड़ा वाद्ययंत्र बजाकर विधिवत रूप से किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

स्ट्रीट डांस कार्निवाल का जुलूस बड़ा अखाड़ा से प्रारंभ होकर ग्वाल टोली, झंडा चौक, पंच मंदिर चौक होते हुए पुनः बड़ा अखाड़ा में संपन्न हुआ। इस दौरान शहर की सड़कों पर रंग-बिरंगे परिधानों में सजे कलाकारों, विभिन्न कलादलों एवं स्कूली बच्चों ने अपनी आकर्षक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, हजारीबाग द्वारा ऐतिहासिक जेपी केंद्रीय कारा को प्रदर्शित करती झांकी की भी भव्य प्रस्तुति दी गई, जिसने लोगों को स्वतंत्रता संग्राम की याद दिलाई। पूरे शहर में उत्सव जैसा माहौल रहा। हजारों की संख्या में आम नागरिकों ने इस सांस्कृतिक कार्निवाल में भागीदारी कर झारखंड की समृद्ध परंपरा और सांस्कृतिक एकता का परिचय दिया।

झारखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित यह कार्यक्रम हजारीबाग की सांस्कृतिक धरोहर और सामाजिक एकता का जीवंत उदाहरण रहा।

वैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध सघन छापामारी अभियान

उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आज सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग के निर्देशन में विष्णुगढ़ एवं टाटीझरिया थाना क्षेत्र में सघन छापामारी अभियान चलाया गया।

इस दौरान विष्णुगढ़ थाना अंतर्गत खरकट्टो ग्राम स्थित दिनेश यादव के घर सह दुकान में छापेमारी कर 8.64 लीटर विदेशी शराब तथा 23.4 लीटर बियर बरामद की गई। वहीं टाटीझरिया थाना क्षेत्र के गिरिधारी साव के होटल एवं नेशनल हाईवे किनारे संचालित होटल शीतल, होटल यादव जी, संध्या होटल तथा सन्नी लाइन होटल में भी छापामारी की गई, जहाँ से 35 लीटर महुआ शराब बरामद हुई।

सभी मामलों में संबंधित अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज करते हुए उन्हें फरार अभियुक्त घोषित किया गया है।

यह छापामारी अभियान अवर निरीक्षक (उत्पाद) कृष्णा प्रजापति, अवर निरीक्षक (उत्पाद) भुनेश्वर नायक तथा प्रतिनियुक्त गृह रक्षकों की टीम द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया गया।

सहायक आयुक्त उत्पाद ने बताया कि जिले में अवैध शराब के निर्माण, भंडारण एवं बिक्री के विरुद्ध कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे ऐसे किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना प्रशासन को तुरंत उपलब्ध कराएँ ताकि जिले में नशामुक्त वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।