रिश्वतखोरी के आरोपों से घिरे डीसी की मुश्किलें बढ़ीं

* बर्खास्तगी को लेकर शिक्षा विभाग की कार्रवाई शुरू, गिरफ्तारी की संभावना प्रबल

गोंडा। रिश्वतखोरी के आरोपों से घिरे बेसिक शिक्षा विभाग के निर्माण समन्वयक विद्या भूषण मिश्रा व जैम पोर्टल समन्वयक प्रेम शंकर मिश्रा की मुश्किलें निरन्तर बढ़ती जा रही हैं।बताते चलें कि शासन स्तर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी पर कार्रवाई के बाद अब इन दोनों के विरुद्ध भी बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।पुलिस की विवेचना तेज होने से इनके ऊपर गिरफ्तारी की तलवार भी लटक रही है।पुलिस जांच व बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू होने की जानकारी मिलने के बाद से दोनों अधिकारी लगातार अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे हैं और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है,जिससे शिक्षकों और अधिकारियों के कार्य प्रभावित हो रहे हैं।क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द राय ने दोनों अधिकारियों को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है तथा पुलिस उनके खातों से हुए लेनदेन की भी जांच कर रही है। इसके अतिरिक्त पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने से पहले मनोज कुमार पाण्डेय को डीडी (डिमांड ड्राफ्ट) किन परिस्थितियों में वापस किया गया,जबकि सामान्यतः डीडी टेंडर प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद ही वापस की जाती है।जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से कराई गई जांच में भी आरोपों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद जांच प्रक्रिया में और तेजी आई है। प्रभारी बीएसए राम खेलावन सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशों के बाद जिला स्तर पर भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।उन्होंने पुलिस जांच में सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि नये बीएसए के आने तक वे स्वयं कार्यभार संभालेंगे और दोनों अधिकारियों के कार्यालय में अनुपस्थित रहने के कारणों की भी जानकारी की जा रही है।

सांप काटने पर बच्चे का इलाज कराने पहुंची महिला ने खुद पकड़ा स्टैंड

*ग्लूकोज चढ़ाने के लिए गोंडा मेडिकल कॉलेज में नहीं मिला स्टैंड

गोंडा। देवीपाटन मंडल मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में डाक्टरों और कर्मचारियों की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। बताते चलें कि बुधवार को एक मां अपने छ: साल के बच्चे प्रिंस गोस्वामी को सांप के काटने पर इलाज के लिए लाई थी परन्तु डाक्टरों ने उसे वार्ड में भर्ती करने के बजाय स्ट्रेचर पर ही इलाज करना शुरु कर दिया और मां को ग्लूकोज चढ़ाने के लिए स्टैंड तक मुहैया नहीं कराया गया बल्कि ग्लूकोज की बोतल उसके हाथ में पकड़ा दिया गया।

एक हाथ से मां ग्लूकोज का बोतल पकड़े रही तो दूसरे हाथ से फोन पर परिजनों से बात करते हुए बच्चे को संभालती रही। जिसका एक वीडियो सामने आया है जिसमे साफ देखा जा सकता है कि महिला बच्चे से पूछ रही है कि बेटा दर्द तो नहीं हो रहा है और उसी समय हाथ में ग्लूकोज पकड़े हुए है।जिसके बाद गोंडा मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं पर सवाल उठना प्रारम्भ हो गया है।

ज्ञातव्य हो कि मेडिकल कॉलेज में पहले भी इलाज में लापरवाही,दवाओं के नाम पर पैसे मांगने और मरीजों व उनके तीमारदारों से अभद्रता के मामले सामने आ चुके हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार कटरा विकास खंड के भैंसहा गांव निवासी प्रिंस गोस्वामी (6) को बीती रात सांप ने काट लिया था जिसके बाद उसकी माँ उसे लेकर इलाज के लिए गोंडा मेडिकल कॉलेज पहुंची जहाँ लगभग एक घंटे तक वह ग्लूकोज का बोतल पकड़े रही लेकिन किसी कर्मचारी ने उसे स्टैंड नहीं दिया। इस संबंध में परिजनों का आरोप है कि उन्होंने कई बार कर्मचारियों से ग्लूकोज स्टैंड देने की गुहार लगाई परन्तु किसी ने भी ध्यान नहीं दिया।

आखिरकार जब ग्लूकोज की बोतल खत्म हुई तब जाकर मां को राहत मिली। इस संबंध में जब मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डाक्टर धनन्जय श्रीकांत कोटस्थाने ने बताया कि किस तरह से लापरवाही की गई कि उसके मां के हाथ में ग्लूकोज का बोतल दिया गया, इस बात की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही होगी। इमरजेंसी वार्ड में प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर देना चाहिए परन्तु ऐसा नहीं किया गया इसकी भी जांच कराई जाएगी।

जनपद गोण्डा पुलिस द्वारा स्कूल वाहन चालकों एवं विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक


गोण्डा। यातायात माह नवम्बर-2025 के अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी यातायात राजेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में आज 13.11.2025 को जनपद के विभिन्न विद्यालयों में यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत यातायात उपनिरीक्षक राकेश कुमार सिंह मय टीम द्वारा गीता इंटरनेशनल स्कूल, जय पुरिया स्कूल, जय हिन्द स्कूल, सेंट जेवियर्स स्कूल, एआईएमएस इंटरनेशनल स्कूल तथा फुलवरिया स्कूल के कुल 63 वाहन चालकों को यातायात नियमों के संबंध में जागरूक किया गया।

इस दौरान चालकों को हेलमेट/सीट बेल्ट का प्रयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, वाहन के दस्तावेजों की वैधता, ओवरलोडिंग न करने, तथा विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु सभी आवश्यक नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु समझाया गया। वाहनों की जांच के दौरान मानक अनुरूप न पाए जाने पर 12 वाहनों का चालान किया गया एवं 01 वाहन को सीज किया गया। चालकों को भविष्य में नियमों का पूर्णतः पालन करने की हिदायत दी गई। इसके अतिरिक्त क्षेत्राधिकारी यातायात राजेश कुमार सिंह एवं टीएसआई राकेश कुमार सिंह द्वारा रोड गुड इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

इस अवसर पर लगभग 200 छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई तथा उन्हें सड़क पार करने के सही तरीके, ट्रैफिक सिग्नलों का महत्व, हेलमेट/सीट बेल्ट पहनने की आवश्यकता एवं लापरवाही से वाहन चलाने के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को पंपलेट भी वितरित किए गए और उनसे यह अपेक्षा की गई कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करेंगे तथा अपने परिजनों एवं समाज के अन्य लोगों को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करेंगे।

महत्वपूर्ण संदेश-

01. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन अथवा इयरफोन का प्रयोग न करें।

02. नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाना पूर्णतः वर्जित है।

03. दोपहिया वाहन चालक एवं पीछे बैठी सवारी दोनों को हेलमेट पहनना अनिवार्य है।

04. चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य है।

05. निर्धारित क्षमता से अधिक सवारियाँ बैठाना व निर्धारित गति सीमा से अधिक वाहन चलाना दण्डनीय अपराध है।

06. दायें-बायें मुड़ते समय इंडिकेटर का प्रयोग करें।

06. दोपहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी न बैठाएं।

07. वाहन निर्धारित स्थान पर ही पार्क करें।

08. वाहनों के आगे एवं पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगाना आवश्यक है।

09. एम्बुलेंस एवं फायर ब्रिगेड वाहनों को जाने हेतु पहले रास्ता प्रदान करें।

10. नशे अथवा मादक पदार्थों का सेवन कर वाहन न चलाएं।

11. सड़क पर वाहन चलाते समय स्टंट न करें।

12. सड़क दुर्घटना की स्थिति में घायल व्यक्तियों की मदद करें एवं 112 डायल कर सूचना दें।

जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने दिए सख्त निर्देश, देर शाम हुआ अस्थायी गौशालाओं का औचक निरीक्षण

गोण्डा। 13 नवम्बर,2025

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन के निर्देश के क्रम में, उन्होंने देर शाम जनपद के समस्त विकासखण्डों में अस्थायी गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में सभी खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) एवं सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण) सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण शामिल रहे।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा गौशालाओं में गोवंशों के रखरखाव, भोजन-पानी की व्यवस्था, आश्रय स्थलों की स्वच्छता, चिकित्सीय सुविधा तथा सुरक्षा व्यवस्था, ठंड से बचाव आदि का गहन परीक्षण किया गया। इस पर संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से आवश्यक सुधार करने एवं व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए।

मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि निराश्रित गोवंशों के रखरखाव, आहार, चिकित्सा एवं सुरक्षा व्यवस्था, ठंड से बचाव आदि पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सभी गौशालाओं में पशुओं के लिए पर्याप्त चारा, स्वच्छ जल एवं शेड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने यह भी कहा कि गौशालाओं की व्यवस्थाएं प्रशासन की प्राथमिकता में हैं और इनकी नियमित निगरानी की जाएगी।

जनपद प्रशासन द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि निराश्रित गोवंशों की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु सभी विकासखण्डों में प्रभावी कदम निरंतर उठाए जाएँ। प्रशासन का यह प्रयास है कि सभी गौशालाएं आदर्श स्वरूप में संचालित हों और गोवंशों को सुरक्षित, स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण प्राप्त हो सके।

लैंगिक आधारित एवं घरेलू हिंसा पर विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन

गोण्डा। 13 नवम्बर,2025

हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन योजना के अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर में लैंगिक आधारित हिंसा एवं घरेलू हिंसा पर विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के प्रति होने वाली हिंसा के विभिन्न रूपों के प्रति समाज को जागरूक करना तथा कार्यकर्ताओं की क्षमता वृद्धि करना रहा। इस अवसर पर विधि सह परिवीक्षा अधिकारी जयप्रकाश यादव ने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम हेतु कानूनों की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि घरेलू हिंसा अधिनियम महिलाओं को सुरक्षा और न्याय दिलाने का एक सशक्त माध्यम है।

डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर शिवेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुँचना जरूरी है। वहीं सेंटर मैनेजर चेतना सिंह ने कहा कि वन स्टॉप सेंटर हिंसा पीड़ित महिलाओं को एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की सहायता- कानूनी, चिकित्सीय एवं परामर्श उपलब्ध कराता है।

इस दौरान जेंडर स्पेशलिस्ट ज्योत्सना सिंह व राजकुमार आर्य, पंकज कुमार राव, रिचा तिवारी, स्वाती पाण्डेय, दीपशिखा शुक्ला सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सजग बनने का संदेश दिया गया।

बजाज चीनी मिल पर किसानों का 109 करोड़ बकाया

गोंडा। जिले में स्थित बजाज हिन्दुस्तान शुगर इंडस्ट्री लिमिटेड की कुंदुरखी इकाई पर गन्ना किसानों का 109 करोड़ बकाया है। नवीन पेराई सत्र की प्रक्रिया प्रारम्भ होने के बावजूद यह भुगतान अभी तक नहीं किया गया है।जिससे किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसान लगातार अपने बकाया भुगतान की मांग कर रहे हैं।

 बीते जून माह में जिलाधिकारी के आदेश पर चीनी मिल के कई अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था परन्तु इसके बावजूद भी किसानों के गन्ना मूल्य का शत प्रतिशत भुगतान नहीं हो सका है।

 बकाया भुगतान न होने के कारण अब कई सामाजिक संगठनों ने चेतावनी दी है कि जब तक किसानों का पूरा भुगतान नहीं हो जाता, तब तक नए पेराई सत्र की शुरुआत नहीं होने दी जाएगी। इस संबंध में जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि शुगर मिल के अधिकारियों को बकाया भुगतान के निर्देश दिये गये हैं।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि पूरा भुगतान नहीं होता है तो मिल के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला गन्ना अधिकारी ने किसानों की समस्याओं को स्वीकार किया तो वहीं अवध केसरी सेना के अध्यक्ष नीरज सिंह ठाकुर ने कहा कि जब तक चीनी मिल गन्ना किसानों का बकाया भुगतान नहीं करती तब तक नवीन पेराई सत्र का संचालन नहीं होने देंगे।

उन्होंने बड़े आंदोलन की तैयारी शुरू करने की बात करते हुये मिल पर किसानों के शोषण का आरोप लगाया।श्री ठाकुर ने बताया कि अन्य चीनी मिलें गन्ना बेचने के महज कुछ दिनों के भीतर भुगतान कर देती हैं जबकि बजाज शुगर मिल में भुगतान में दो से तीन वर्ष की देरी होती है तो वहीं किसान नेता शिवराम उपाध्याय ने बताया कि हम लोग जिला स्तर पर बड़ा आन्दोलन करेंगे और शुगर मिल की तानाशाही नहीं चलेगी।

स्कूल वैन में लगी आग, चालक व बच्चों ने कूद कर बचायी जान

गोंडा। जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के बनघुसरा गांव के पास गोंडा- अयोध्या मार्ग पर हुई इस घटना में वैन में सवार 10 बच्चों व चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। यह हादसा स्कूल से लगभग 100 मीटर की दूरी पर हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ओमनी मारुती वैन बच्चों को लेकर स्कूल से घर जा रही थी कि तभी आग लग गई। आग लगते ही चालक ने तत्परता दिखाते हुए बच्चों को वैन से बाहर निकाला और खुद भी कूद गया। इसके बाद चालक ने वैन को सड़क के किनारे ले जाकर खड़ा कर दिया। जहाँ देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और वैन पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को दिया गया। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया परन्तु तब तक वैन पूरी तरह से जल चुकी थी।

सूत्रों के अनुसार वैन में गैस सिलेंडर रखा हुआ था और लीकेज के कारण यह हादसा हुआ। वहीं यह भी सामने आया है कि वैन का पंजीकरण समाप्त हो चुका था और सेंट जोसेफ स्कूल द्वारा नियमों को दरकिनार करके उक्त वैन का संचालन किया जा रहा था। इस संबंध में वजीरगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि सभी बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं।चालक की सूझ बूझ से सभी बच्चों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया था और पुलिस इस पूरी घटना की जांच कर रही है कि वाहन में आग कैसे लगी और किन परिस्थितियों में यह हादसा हुआ। वहीं जब एआरटीओ गोंडा आर सी भारतीय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और जो भी जांच में निकल कर आएगा उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रेड क्रॉस सोसायटी की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई संपन्न

गोण्डा।12 नवम्बर,2025 कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी गोण्डा श्प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में रेड क्रॉस सोसायटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य जिले में रेड क्रॉस सोसायटी की गतिविधियों को और अधिक सशक्त बनाना तथा सदस्यता विस्तार पर चर्चा करना रहा।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि रेड क्रॉस सोसायटी एक मानवता-सेवी संस्था है, जो आपदा, दुर्घटना या आपातकालीन परिस्थितियों में जरूरतमंदों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहती है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक लोगों को सोसायटी से जोड़ने का कार्य करें, ताकि समाज सेवा की भावना को और व्यापक रूप दिया जा सके। जिलाधिकारी ने सदस्यता अभियान को गति देने तथा विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं सामाजिक संगठनों में रेड क्रॉस की गतिविधियों को बढ़ावा देने के निर्देश दिए।

बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा डॉ. अनिल तिवारी, सीएमएस जिला अस्पताल गोण्डा को सर्वसम्मति से रेड क्रॉस सोसायटी, गोण्डा का सचिव नामित किया गया। जिलाधिकारी ने नव-नामित सचिव को बधाई देते हुए अपेक्षा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में रेड क्रॉस सोसायटी जिले में और अधिक प्रभावी ढंग से कार्य करेगी तथा जनसेवा के नए आयाम स्थापित करेगी।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, सोसायटी के उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व अन्य प्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के समस्त पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

दोषियों को पाताल से खोज निकालेंगे : दारा सिंह चौहान

* इंटेलिजेंस विफल नहीं, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

गोंडा। एक दिवसीय दौरे पर जिले में आए प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इंटेलिजेंस कहीं भी विफल नहीं हुई है बल्कि प्रधानमंत्री व गृहमंत्री ने घटना को गंभीरता से लिया है। मंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिसने भी यह दुस्साहस किया है वह कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो उसे बख्शा नहीं जाएगा। जहां से भी उसके तार जुड़े होंगे वह चाहे पाताल में क्यों न हो,उसे निकाल कर सजा दिलाई जाएगी।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गिरफ्तार की गई महिला डाक्टर पर बुल्डोजर कार्रवाई को लेकर कारागार मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ऐसे कुत्सित कार्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि बाबा का बुल्डोजर वर्तमान में एक प्रतीक बन गया है। वार्ता के दौरान कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस के पास अब कोई रास्ता नहीं बचा है, वहीं उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि वहां भी विपक्षी प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए पर सवाल उठा रहा था। जबकि सभी एग्जिट पोल एनडीए के पक्ष में आए हैं। एग्जिट पोल पर उठाए गए सवालों के जवाब में मंत्री चौहान ने कहा कि एग्जिट पोल नहीं यह इग्जैक्ट पोल है। 14 नवंबर को मतगणना के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि बिहार में एनडीए पहले से भी अधिक बहुमत से सरकार बना रही है।उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नितिश कुमार के नेतृत्व में जो विश्वास दिखाया है, वहीं एनडीए की जीत की सबसे बड़ी ताकत है।

*प्रयागराज में 20 से 22 नवम्बर तक “दिव्य कला एवं कौशल प्रदर्शनी” का आयोजन*

गोंडा जनपद के शिक्षण संस्थानों से दिव्यांग छात्र जल्द कराएं पंजीकरण

गोंडा, 12 नवम्बर 2025 - दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं प्रतिभा संवर्द्धन के उद्देश्य से उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, प्रयागराज में आगामी 20 से 22 नवम्बर 2025 तक “दिव्य कला एवं कौशल प्रदर्शनी” का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में विश्वविद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की उत्कृष्ट कलाकृतियों, तकनीकी नवाचारों, अनुसंधान और उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा।

इस प्रदर्शनी में विशेष रूप से दिव्यांग विद्यार्थियों को अपनी कला, तकनीकी दक्षता और नवाचार प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। इसके माध्यम से न केवल प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मंच मिलेगा, बल्कि उनके कार्यों को प्रोत्साहन और पहचान भी मिलेगी।

जनपद गोंडा के विश्वविद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र-छात्राओं से आग्रह किया गया है कि वे इस प्रदर्शनी में प्रतिभाग के लिए शीघ्र अपना पंजीकरण संबंधित कार्यालय में कराएं, ताकि उनकी जानकारी उपनिदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, प्रयागराज मंडल, प्रयागराज को समय से उपलब्ध कराई जा सके।

कार्यक्रम के माध्यम से दिव्यांग कलाकारों और शोधकर्ताओं को समाज के सामने अपनी रचनात्मक क्षमता प्रदर्शित करने और प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त होगा।