झारखंड स्थापना दिवस 2025 के अवसर पर जिलेभर में ग्रामीण आवास योजनाओं से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन

झारखंड स्थापना दिवस के रजत पर्व के अवसर पर आज दिनांक 12 नवम्बर 2025 को उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह एवं उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद के निदेशानुसार हजारीबाग जिले के सभी प्रखंडों, पंचायतों एवं ग्रामों में ग्रामीण आवास योजनाओं से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9:00 बजे संकल्प सभा से हुई, जिसमें ग्रामीणों एवं आवास योजना के लाभुकों ने यह संकल्प लिया कि उन्हें आवास निर्माण हेतु प्राप्त सहायता राशि का उपयोग समय-सीमा के भीतर एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप पक्का घर निर्माण में करेंगे।

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अबुआ आवास योजना, PM-JANMAN आवास योजना एवं बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना के स्वीकृत लाभुकों को स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। वहीं, जिन लाभुकों के आवास निर्माण पूर्ण हो चुके थे, उनका गृहप्रवेश पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार कराया गया। लाभुकों को सांकेतिक चाभी एवं पूजा सामग्री भी प्रदान की गई।

हजारीबाग जिले में आज के आयोजन के तहत कुल 1030 ग्रामों में संकल्प सभा आयोजित हुई, जिसमें 8429 लाभुक परिवारों को स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा 3949 परिवारों का गृहप्रवेश कराया गया। पूरे कार्यक्रम का पर्यवेक्षण राज्य स्तरीय नामित नोडल पदाधिकारी, श्री शिव संकल्प, ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार, रांची द्वारा किया गया। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता पर संतोष व्यक्त किया और जिला प्रशासन की सराहना की।

झारखंड सरकार एवं ग्रामीण विकास विभाग का यह संकल्प है — “सबका पक्का घर हो अपना”

झारखंड स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर स्ट्रीट डांस कार्निवाल का भव्य आयोजन

हजारीबाग, 12 नवम्बर 2025 - झारखंड स्थापना दिवस समारोह के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला के दूसरे दिन आज स्ट्रीट डांस कार्निवाल का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बड़ा अखाड़ा में उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह द्वारा पारंपरिक नगाड़ा वाद्ययंत्र बजाकर विधिवत रूप से किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

स्ट्रीट डांस कार्निवाल का जुलूस बड़ा अखाड़ा से प्रारंभ होकर ग्वाल टोली, झंडा चौक, पंच मंदिर चौक होते हुए पुनः बड़ा अखाड़ा में संपन्न हुआ। इस दौरान शहर की सड़कों पर रंग-बिरंगे परिधानों में सजे कलाकारों, विभिन्न कलादलों एवं स्कूली बच्चों ने अपनी आकर्षक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, हजारीबाग द्वारा ऐतिहासिक जेपी केंद्रीय कारा को प्रदर्शित करती झांकी की भी भव्य प्रस्तुति दी गई, जिसने लोगों को स्वतंत्रता संग्राम की याद दिलाई। पूरे शहर में उत्सव जैसा माहौल रहा। हजारों की संख्या में आम नागरिकों ने इस सांस्कृतिक कार्निवाल में भागीदारी कर झारखंड की समृद्ध परंपरा और सांस्कृतिक एकता का परिचय दिया।

झारखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित यह कार्यक्रम हजारीबाग की सांस्कृतिक धरोहर और सामाजिक एकता का जीवंत उदाहरण रहा।

वैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध सघन छापामारी अभियान

उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आज सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग के निर्देशन में विष्णुगढ़ एवं टाटीझरिया थाना क्षेत्र में सघन छापामारी अभियान चलाया गया।

इस दौरान विष्णुगढ़ थाना अंतर्गत खरकट्टो ग्राम स्थित दिनेश यादव के घर सह दुकान में छापेमारी कर 8.64 लीटर विदेशी शराब तथा 23.4 लीटर बियर बरामद की गई। वहीं टाटीझरिया थाना क्षेत्र के गिरिधारी साव के होटल एवं नेशनल हाईवे किनारे संचालित होटल शीतल, होटल यादव जी, संध्या होटल तथा सन्नी लाइन होटल में भी छापामारी की गई, जहाँ से 35 लीटर महुआ शराब बरामद हुई।

सभी मामलों में संबंधित अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज करते हुए उन्हें फरार अभियुक्त घोषित किया गया है।

यह छापामारी अभियान अवर निरीक्षक (उत्पाद) कृष्णा प्रजापति, अवर निरीक्षक (उत्पाद) भुनेश्वर नायक तथा प्रतिनियुक्त गृह रक्षकों की टीम द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया गया।

सहायक आयुक्त उत्पाद ने बताया कि जिले में अवैध शराब के निर्माण, भंडारण एवं बिक्री के विरुद्ध कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे ऐसे किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना प्रशासन को तुरंत उपलब्ध कराएँ ताकि जिले में नशामुक्त वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।

झील के समग्र विकास हेतु आर्किटेक्ट टीम द्वारा किया गया स्थल निरीक्षण

शहर के बीच स्थित ऐतिहासिक झील के संपूर्ण विकास एवं सौंदर्यीकरण के उद्देश्य से उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह के निर्देश के आलोक में आज आर्किटेक्ट टीम को बुलाकर ब्लूप्रिंट तैयार करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई।शहर की पहचान मानी जाने वाली इस झील को पर्यटन के दृष्टिकोण से आकर्षक स्वरूप प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है। झील के चारों ओर सौंदर्यीकरण, लाइटिंग, पैदल पथ, बैठने की व्यवस्था, हरियाली एवं नागरिक सुविधाओं के उन्नयन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

इस अवसर पर उपायुक्त ने झील उन्नयन कार्य के निमित्त सुझाव हेतु सदर विधायक श्री प्रदीप प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि को भी आमंत्रित किया एवं जिला प्रशासन से जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार, नगर निगम के टीम ने आर्किटेक्ट टीम के साथ झील परिसर का अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि झील के विकास से न केवल शहर की सुंदरता बढ़ेगी बल्कि स्थानीय स्तर पर पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि झील विकास की योजना जनसामान्य की सुविधा एवं पर्यावरणीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए तैयार की जाए, ताकि यह परियोजना शहरवासियों के लिए एक स्थायी और आकर्षक केंद्र बन सके।

समाहरणालय भवन में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन — उपायुक्त ने स्वयं रक्तदान कर दिया प्रेरक संदेश

जिला प्रशासन, हजारीबाग एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आज समाहरणालय भवन के ग्राउंड फ्लोर पर रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड की पहल पर जिले में चल रहे रक्तदान अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने स्वयं रक्तदान कर समाज के प्रति प्रेरणादायी संदेश दिया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, यह मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए, क्योंकि हमारे द्वारा दिया गया एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद के जीवन की आशा बन सकता है।

रक्तदान शिविर में समाहरणालय परिसर में कार्यरत विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और बड़ी संख्या में रक्तदान किया। उपायुक्त ने जिलेवासियों से भी अपील की कि वे आगे आकर रक्तदान शिविरों में हिस्सा लें और जरूरतमंदों के लिए जीवनदान का संकल्प लें। कार्यक्रम के सफल संचालन में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग की टीम, तथा रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

आदित्य साहू प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, बीजेपी ,झारखंड ने, हजारीबाग में प्रेस को संबोधित किया।

दिनांक-12/15/2025, दिन बुधवार को हजारीबाग परिषद सदन भवन स्थित सभा कक्ष में, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, बीजेपी, झारखंड ,आदित्य साहू ने प्रेस को संबोधित किया ।जिसमें उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में भगवान बिरसा मुंडा के जयंती को जनजातीए गौरव दिवस के रूप में मनाएगी। 14 नवंबर को झारखंड स्थित सभी शहीदों की प्रतिमा स्थल की साफ सफाई करेंगे एवं 15 नवंबर को भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा पदयात्रा निकाली जाएगी। पहले की जितनी भी सरकारें थी। आदिवासियों को लुभावना भाषण एवं प्रलोभन देकर उनसे वोट लेते रही ।भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है ,जिसने आदिवासियों के विकास एवं कल्याण के लिए अनेक कार्य किया ।श्री साहू ने कहा की देश के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी ने कहा था कि आप मुझे सांसद दो, मैं अलग झारखंड राज्य के रूप में दूंगा ।जो उन्होंने कर दिखाया ।वर्तमान प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी द्वारा आदिवासी के विकास के लिए एकलव्य विद्यालयों की संख्या 214 से बढ़ाकर 700 के लगभग कर दी है । जनजातीय क्षेत्र के विकास के लिए सरकार ने अलग से 63 हजारकरोड़ की राशि आवंटन की है। आजादी के बाद देश का पहला प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी हैं, जिन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलीहातु जाकर धरती को नमन कर मिट्टी का तिलक लगाते हुए बिरसा मुंडा के परिवार जनों मिला। और सभी सुविधाएं देने का काम किया जो आज तक किसी सरकार ने नहीं दिया।आज उलीहातु गांव की दिशा और दशा देखने के लायक है। भाजपा जनजाति समाज के साथ-साथ सभी समाज के लोगों की विकास की बात करता है।सबका साथ ,सबका विकास के आधार पर माननीय प्रधानमंत्री जी कार्य कर रहे हैं। आगे इन्होंने कहा की कुछ महिनो के बाद सरकारी कर्मचारियों को वेतन देने तक के राशि नहीं रहेंगे ।प्रेस वार्ता में माननीय सांसद मनीष जायसवाल ,बरही विधायक बरही विधायक मनोज यादव ,हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ,बरकट्ठा विधायक अमित यादव, सिमरिया विधायक उज्जवल दास , मांडू विधायक तिवारी महतो एवं जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह,अमरदीप यादव, प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा व प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनिल मिश्रा, अशोक यादव उपस्थित थे। उक्त आशय की जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सह जिला मंत्री जय नारायण प्रसाद द्वारा दी गई।

भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू पहुंचे हजारीबाग, सांसद मनीष जायसवाल सहित कई विधायकों और भाजपा नेताओं ने किया गर्मजोशी से स्वागत

भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के कार्यकारीअध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू बुधवार को कार्यकारी अध्यक्ष बनने के उपरांत पहली बार हजारीबाग जिले के दौरे पर पहुंचे। उनके आगमन पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया। आदित्य साहू के हजारीबाग प्रवेश करने पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह की अध्यक्षता में पुराना बस स्टैंड के समीप अवस्थित भगवान बिरसा मुंडा चौक पर उनका हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल सहित सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, सिमरिया विधायक उज्ज्वल कुमार दास सहित कई भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी से पुष्पगुच्छ भेंटकर, फूल माला पहनकर और अंग वस्त्र उड़कर स्वागत और सम्मान किया गया। कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू ने सांसद मनीष जायसवाल सहित अन्य नेताओं के साथ महान स्वतंत्रता सेनानी धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की यहां स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया तत्पश्चात कटकमसांडी के लिए प्रस्थान किया। 

कटकमसांडी जाने के क्रम में आदित्य साहू का कंचनपुर पंचायत स्थित जैलमा चौक, बरग़ड्डा पंचायत स्थित बहीमर चौक और कटकमसांडी पंचायत स्थित कटकमसांडी चौक पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुरजोर स्वागत किया ।

यहां से भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू सांसद मनीष जायसवाल सहित विधायक द्वय और अन्य भाजपा नेताओं के साथ डाटो खुर्द पंचायत स्थित ग्राम कठोतिया पहुंचे और यहां शोकाकुल भाजपा कार्यकर्ता अर्जुन प्रसाद की माता के निधन पर उनके आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवारजनों से मिलकर उनका हिम्मत बढ़ाया। तत्पश्चात सभी शाहपुर पंचायत के ग्राम झरदाग पहुंचे। यहां बीते छठ महापर्व के दौरान एक ही परिवार के चार बच्चियों के तालाब में डूबने से आकस्मिक निधन हो गया थम इस घटना ने पूरे राज्य के लोगों को झकझोर दिया था। भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, सांसद मनीष जायसवाल सहित अन्य नेताओं ने इस घटना के शोकाकुल परिजनों से मिलकर उनका ढांढस बंधाया। इसी गांव के एक अन्य शोकाकुल परिवार जीतलाल भुइयां के यहां भी सभी ने पहुंचकर गहरा शोक जताया और सभी शोकाकुल परिवार को यथासंभव सहयोग का भरोसा जताया ।

भाजपा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू ने ग्राम झरदाग में ही अपनी भतीजी राधिका देवी से घर पहुंचकर उनसे मिलकर अपने पारिवारिक दायित्व का निर्वहन कर एक संदेश भी दिया कि राजनीतिक जीवन में भी जब वक्त मिले तो अपनों से मिलकर रिश्तों को अहमियत जरूर दें ।

मौके पर विशेषरूप से उनके दौरे में सांसद मनीष जायसवाल, सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, सिमरिया विधायक उज्ज्वल कुमार दास, हजारीबाग भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, पूर्व अध्यक्ष टुन्नु गोप, पूर्व अध्यक्ष अशोक यादव, भाजपा नेता कैलाश पति ओझा, कुमकुम देवी, शेफाली गुप्ता, टोनी जैन, कुणाल किशोर दुबे, अर्जुन साहू, सुमन कुमार पप्पू, चौधरी प्रसाद, लब्बू गुप्ता, अनिल मिश्रा, मूलचंद साव, कटकमसांडी पूर्वी मंडल अध्यक्ष प्रकाश कुशवाहा, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष कैलाश यादव,जिला सांसद सह प्रतिनिधि जीवन मेहता,सदर सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा, पूर्वी मंडल सांसद प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार बीरू,पश्चिमी मंडल सांसद प्रतिनिधि प्रेम प्रसाद , नारायण साव, अशोक राणा,अरविंद यादव, अजीत दास, राकेश सिंह, महावीर सिंह, बिजुल देवी, घनश्याम यादव, अनिल कुशवाहा, दिलीप कुमार रवि, दीपक मेहता, रामू राम, मनोज पांडे, आदित्य दांगी, रामचंद्र यादव, प्रकाश यादव,विजय दांगी, सहदेव यादव, अमित सिंह, शिशुपाल सिंह, राजकिशोर प्रसाद, लेखराज यादव, समुद्र प्रसाद,नरेश पासवान, गोविंद यादव, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, राजेश

हजारीबाग डेंटल काॅलेज में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन, ऑटोमेशन की दुनिया में मानव स्वतंत्रता का संरक्षण पर विशेष चर्चा

डेमोटांड स्थित हज़ारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड हॉस्पिटल में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर बायोकैमिस्ट्री विभाग द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य विषय एआई और शिक्षा ऑटोमेशन की दुनिया में मानव स्वतंत्रता का संरक्षण पर रहा। जिसमें आधुनिक शिक्षा व्यवस्था में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बढ़ती भूमिका और उससे जुड़ी चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बायोकैमिस्ट्री विभाग की डॉ. अनुभा कुमारी ने सभी शिक्षक और छात्रों का स्वागत करते हुए विषय की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि एआई शिक्षा क्षेत्र में नई संभावनाएँ खोल रहा है, परंतु इसके साथ ही मानव रचनात्मकता, निर्णय-क्षमता और नैतिक मूल्यों को संरक्षित रखना भी आवश्यक है। सत्र के दौरान डॉ. कुमारीने एआई-समर्थित शिक्षण पद्धतियों, डिजिटल क्लासरूम, व्यक्तिगत शिक्षण तकनीकों तथा डेटा सुरक्षा जैसे विषयों पर महत्वपूर्ण बिंदु प्रस्तुत किए। छात्रों ने भी सक्रिय रूप से प्रश्न पूछे और एआई के सही उपयोग, उसके जोखिम तथा शिक्षा में मानव भावनाओं की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए।

मौके पर हजारीबाग डेंटल काॅलेज के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधुनिक शिक्षा को अधिक प्रभावी बना रहा है, लेकिन यह भी सुनिश्चित करना आवश्यक है कि तकनीक मनुष्य की सोच और नैतिकता पर हावी न हो। कार्यक्रम का समापन प्राचार्य-प्रभारी प्रो. डॉ. सौम्या वर्मा के मार्गदर्शन में हुआ। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि तकनीक जितनी तेज़ी से आगे बढ़ रही है, उतना ही ज़रूरी है कि हम शिक्षा में मानवीय संवेदनाओं और स्वतंत्र सोच को बनाए रखें। कार्यक्रम को विद्यार्थियों और शिक्षकों ने सराहा तथा इसे ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया।

हजारीबाग डेंटल काॅलेज एवं मिशन होस्पिटल द्वारा हुवाग स्थित आर के इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय निशुल्क दंत एवं नेत्र जांच शिविर का हुआ संपन्न,

हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड हॉस्पिटल एवं मिशन होस्पिटल द्वारा दिन सोमवार को डाडी प्रखण्ड के हुवाग स्थित आर के इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय निशुल्क दंत एवं नेत्र जांच शिविर संपन्न हुआ। जिसमें बच्चे, अध्यापक, कर्मी एवं अन्य जरूरतमंदों ने शिविर का भरपूर लाभ उठाया। चिकित्सकों के द्वारा दंत जांच 300 एवं नेत्र जांच 100 जनों का निशुल्क किया गया। साथ ही स्कूली शिक्षा कार्यक्रम आयोजन कर नियमित दांतों की सफाई करने की बात कहीं। चिकित्सकों ने जरूरतमंदों को उत्तम स्वास्थ्य का परामर्श दिया। विद्यालय प्रबंधन ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर की सरहाना कर चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति आभार जताया। मौके पर हजारीबाग डेंटल काॅलेज के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि हमारा उद्देश्य बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं को हर जन तक पहुँचाना है, खासकर बच्चों के बीच जागरूकता फैलाना है। भविष्य में भी इस तरह के शिविरों का आयोजन जारी रहेगा। मौके पर मुख्य रूप से आर के इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाध्यापक इब्राहिम, उप प्रधानाध्यापक निखत प्रवीन एवं ए ए सिद्दीकी सहित कई कर्मी उपस्थित रहे। मुख्य रूप से हजारीबाग डेंटल काॅलेज के चिकित्सक डॉ. दीपांशु, प्रशिक्षु गुफ़रान, अवनी, समीक्षा, पीआरओराज कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मियों ने अपना सरहानीय योगदान दिया।

सांसद मनीष जायसवाल ने डीसी से मिलकर हजारीबाग जिले के विकास के मुद्दे पर की विस्तृत चर्चा, झील, छड़वा डैम और कनहरी के सौंदर्यीकरण, गांवों में ला

हजारीबाग - मंगलवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने हजारीबाग समाहरणालय में हजारीबाग उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ल से मिलकर हजारीबाग झील, छड़वा डैम, कनहरी हिल के सौंदर्यीकरण और समग्र विकास, पूरे जिले के ग्राम्य क्षेत्र में लाइट लगवाने, जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए विभिन्न क्षेत्रों में अध्ययन केंद्र बनवाने, कर्णपुरा की धरती पर एनटीपीसी प्रभावित इलाके में सेंट्रल स्कूल की स्थापना करने और जिले भर के पंचायत स्तर पर सामुदायिक के केंद्र खुलवाने स्थित अन्य जनसमस्याओं और विकास के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की। उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने सांसद मनीष जायसवाल को हर जरूरी मुद्दे पर सकारात्मक सहयोग का भरोसा जताया ।उपायुक्त से वार्ता कर लौटने के क्रम में समाहरणालय परिसर में सांसद मनीष जायसवाल ने यहां क्षेत्र के ज़रूरतमंद लोगों से मुलाक़ात की और उनकी समस्याओं को सुना साथ ही तुरंत संबंधित ज़िलाधिकारियों से बात करके इन समस्याओं के त्वरित और सकारात्मक समाधान का प्रयास किया। 

मौके पर विशेषरूप से हजारीबाग के प्रसिद्ध समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, सदर विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा, सदर प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि कृष्णा मेहता, दामोदर प्रसाद, भाजपा नेता राजेंद्र चंद्रवंशी, रंजीत चंद्रवंशी, अमित गुप्ता, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मनोरमा राणा, भाजपा नेत्री सत्यभामा सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहें ।