दोषियों को पाताल से खोज निकालेंगे : दारा सिंह चौहान
![]()
* इंटेलिजेंस विफल नहीं, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
गोंडा। एक दिवसीय दौरे पर जिले में आए प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इंटेलिजेंस कहीं भी विफल नहीं हुई है बल्कि प्रधानमंत्री व गृहमंत्री ने घटना को गंभीरता से लिया है। मंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिसने भी यह दुस्साहस किया है वह कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो उसे बख्शा नहीं जाएगा। जहां से भी उसके तार जुड़े होंगे वह चाहे पाताल में क्यों न हो,उसे निकाल कर सजा दिलाई जाएगी।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गिरफ्तार की गई महिला डाक्टर पर बुल्डोजर कार्रवाई को लेकर कारागार मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ऐसे कुत्सित कार्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि बाबा का बुल्डोजर वर्तमान में एक प्रतीक बन गया है। वार्ता के दौरान कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस के पास अब कोई रास्ता नहीं बचा है, वहीं उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि वहां भी विपक्षी प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए पर सवाल उठा रहा था। जबकि सभी एग्जिट पोल एनडीए के पक्ष में आए हैं। एग्जिट पोल पर उठाए गए सवालों के जवाब में मंत्री चौहान ने कहा कि एग्जिट पोल नहीं यह इग्जैक्ट पोल है। 14 नवंबर को मतगणना के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि बिहार में एनडीए पहले से भी अधिक बहुमत से सरकार बना रही है।उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नितिश कुमार के नेतृत्व में जो विश्वास दिखाया है, वहीं एनडीए की जीत की सबसे बड़ी ताकत है।













Nov 12 2025, 18:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k