दोषियों को पाताल से खोज निकालेंगे : दारा सिंह चौहान

* इंटेलिजेंस विफल नहीं, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

गोंडा। एक दिवसीय दौरे पर जिले में आए प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इंटेलिजेंस कहीं भी विफल नहीं हुई है बल्कि प्रधानमंत्री व गृहमंत्री ने घटना को गंभीरता से लिया है। मंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिसने भी यह दुस्साहस किया है वह कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो उसे बख्शा नहीं जाएगा। जहां से भी उसके तार जुड़े होंगे वह चाहे पाताल में क्यों न हो,उसे निकाल कर सजा दिलाई जाएगी।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गिरफ्तार की गई महिला डाक्टर पर बुल्डोजर कार्रवाई को लेकर कारागार मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ऐसे कुत्सित कार्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि बाबा का बुल्डोजर वर्तमान में एक प्रतीक बन गया है। वार्ता के दौरान कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस के पास अब कोई रास्ता नहीं बचा है, वहीं उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि वहां भी विपक्षी प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए पर सवाल उठा रहा था। जबकि सभी एग्जिट पोल एनडीए के पक्ष में आए हैं। एग्जिट पोल पर उठाए गए सवालों के जवाब में मंत्री चौहान ने कहा कि एग्जिट पोल नहीं यह इग्जैक्ट पोल है। 14 नवंबर को मतगणना के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि बिहार में एनडीए पहले से भी अधिक बहुमत से सरकार बना रही है।उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नितिश कुमार के नेतृत्व में जो विश्वास दिखाया है, वहीं एनडीए की जीत की सबसे बड़ी ताकत है।

*प्रयागराज में 20 से 22 नवम्बर तक “दिव्य कला एवं कौशल प्रदर्शनी” का आयोजन*

गोंडा जनपद के शिक्षण संस्थानों से दिव्यांग छात्र जल्द कराएं पंजीकरण

गोंडा, 12 नवम्बर 2025 - दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं प्रतिभा संवर्द्धन के उद्देश्य से उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, प्रयागराज में आगामी 20 से 22 नवम्बर 2025 तक “दिव्य कला एवं कौशल प्रदर्शनी” का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में विश्वविद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की उत्कृष्ट कलाकृतियों, तकनीकी नवाचारों, अनुसंधान और उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा।

इस प्रदर्शनी में विशेष रूप से दिव्यांग विद्यार्थियों को अपनी कला, तकनीकी दक्षता और नवाचार प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। इसके माध्यम से न केवल प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मंच मिलेगा, बल्कि उनके कार्यों को प्रोत्साहन और पहचान भी मिलेगी।

जनपद गोंडा के विश्वविद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र-छात्राओं से आग्रह किया गया है कि वे इस प्रदर्शनी में प्रतिभाग के लिए शीघ्र अपना पंजीकरण संबंधित कार्यालय में कराएं, ताकि उनकी जानकारी उपनिदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, प्रयागराज मंडल, प्रयागराज को समय से उपलब्ध कराई जा सके।

कार्यक्रम के माध्यम से दिव्यांग कलाकारों और शोधकर्ताओं को समाज के सामने अपनी रचनात्मक क्षमता प्रदर्शित करने और प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त होगा।

देवीपाटन मंडल ने IGRS पोर्टल पर फिर मारी बाजी — प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त

गोंडा ,देवीपाटन मंडल। — मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर संचालित एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) पोर्टल पर देवीपाटन मंडल ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। अक्टूबर 2025 की रैंकिंग में मंडल ने 120 में से 107 अंक अर्जित किए हैं और 89.17 प्रतिशत की सफलता दर प्राप्त की है। यह उपलब्धि पिछले माह की तुलना में 2.50 प्रतिशत अधिक है।

आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में देवीपाटन मंडल पहले भी कई बार प्रदेश में शीर्ष स्थान प्राप्त कर चुका है। शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण, निष्पक्ष और समयबद्ध निस्तारण के लिए मंडल प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी की जाती है। आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील के नेतृत्व में मंडल के सभी चारों जिलों—श्रावस्ती, बहराइच, गोंडा और बलरामपुर में शिकायत निस्तारण की प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाया गया है।

आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने बताया कि मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी क्रम में प्रत्येक माह मंडलायुक्त स्वयं सभी जिलों की शिकायतों की समीक्षा करते हैं और रेंडम रूप से पांच शिकायतकर्ताओं से फोन के माध्यम से फीडबैक भी लेते हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि शिकायतों पर वास्तविक कार्रवाई हुई है या केवल औपचारिक रिपोर्ट लगाई गई है। इस पहल ने निस्तारण की गुणवत्ता और पारदर्शिता को नया आयाम दिया है।

उन्होंने कहा कि देवीपाटन मंडल में विभागवार शिकायतों की समीक्षा और निस्तारण की रफ्तार पर निरंतर मॉनीटरिंग की जा रही है। प्रत्येक माह विभागीय आख्या की जांच भी की जाती है। यदि किसी शिकायत में लापरवाही या सतही निस्तारण की शिकायत मिलती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। इसी सतत निगरानी और जनसुनवाई की पारदर्शी व्यवस्था के कारण देवीपाटन मंडल लगातार प्रदेश में अग्रणी बना हुआ है।

जन शिकायतों के समाधान के साथ-साथ मंडल में महिलाओं और बेटियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए “मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद” जैसे विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। इन संवादों में महिलाओं द्वारा रखी गई समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाता है, जिससे महिला सशक्तिकरण की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।

आयुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में शिकायत निवारण प्रणाली को पूरी तरह तकनीकी और पारदर्शी बनाया गया है। आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से आम नागरिकों को अपने घर से ही शिकायत दर्ज कराने और समाधान की स्थिति जानने की सुविधा मिल रही है। इस पोर्टल ने न केवल प्रशासनिक कार्यप्रणाली में सुधार किया है, बल्कि शासन की जवाबदेही भी बढ़ाई है।

गौरतलब है कि आईजीआरएस पोर्टल की अक्टूबर माह की रिपोर्ट में देवीपाटन मंडल ने एक बार फिर प्रदेश में बाजी मारी है और अपनी उत्कृष्ट कार्यप्रणाली से जनसेवा में नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

वेतन व बोनस न मिलने पर भड़के शिक्षक,काली पट्टी बांध कर किया विरोध


- वित्त विभाग पर शिक्षकों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

गोंडा। जिले के परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षण कार्य के दौरान काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। बताते चलें कि अध्यापकों को अक्टूबर माह का वेतन अभी तक नहीं मिला है। इसका मुख्य कारण प्रभारी वित्त एवं लेखाधिकारी गिरीश चन्द्र का मेडिकल लीव पर होना बताया गया है। वेतन न मिलने से अध्यापकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त, जिले के वित्त एवं लेखा विभाग में 10-15 वर्षो से जमे पटल लिपिकों के तबादले की मांग भी शिक्षकों ने उठाई है।

अध्यापकों का आरोप है कि इन लिपिकों की लापरवाही के कारण विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त है और शिक्षकों को समय पर वेतन नहीं मिल पाता है। गोंडा जिले के शिक्षामित्रों को भी अभी तक दिवाली का बोनस नहीं मिला है।जिसके कारण उनके अंदर भी नाराजगी देखने को मिल रहा है।गोंडा अटेवा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमर यादव व शिक्षक संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष सतीश पाण्डेय व सहसंयोजक गौरव पाण्डेय ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगे पुरी नहीं हुई तो वे न्यायालय का रुख करेंगे। उन्होंने बताया कि बोनस न मिलने के कारण उन्हें कर्ज लेकर दिवाली मनानी पड़ी और अभी तक अक्टूबर का वेतन न मिलने से उन्हें विद्यालय जाने के लिए भी उधार लेना पड़ रहा है।

विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि वित्त एवं लेखा विभाग में तैनात बाबुओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मामले दर्ज हैं, फिर भी उनका तबादला नहीं किया जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इसी भ्रष्टाचार के कारण गोंडा में कोई स्थाई वित्त एवं लेखाधिकारी नियुक्त नहीं हो रहा है जिसके कारण शिक्षकों को अत्यधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से इस मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की अपील की।

रिश्वतखोरी मामले में बीएसए समेत तीन पर कसा शिकंजा

- सीओ ने मांगा अभिलेख व टेंडर फाइल, बीएसए आफिस में छाया सन्नाटा

गोंडा। रिश्वतखोरी के एक मामले में बीएसए समेत तीन अफसरों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। नगर कोतवाली में दर्ज मुकदमे में जांच की रफ्तार अब तेज हो गई है। वादी मनोज कुमार पाण्डेय ने क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द राय के कार्यालय पहुंच कर अपना बयान दर्ज कराया। 

क्षेत्राधिकारी आनन्द राय ने वादी को मामले से जुड़े साक्ष्य उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं और इसके लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। वादी का बयान दर्ज होने के बाद क्षेत्राधिकारी ने जांच की रफ्तार बढ़ा दी है। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग से संबंधित अभिलेख और टेंडर फाइलें तलब किया है, जिनके आधार पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया गया था। जांच में तेजी आने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है तथा लोग सिर्फ प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम खेलावन सिंह से ही मिल रहे हैं। 

इसी बीच जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी 16 नवंबर तक अवकाश पर चले गये हैं। उनकी अनुपस्थिति में खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र राम खेलावन सिंह को एक बार पुनः प्रभारी बीएसए का कार्यभार सौंपा गया है। बीएसए के छुट्टी पर होने के कारण विभागीय कार्य से कार्यालय आने वाले अध्यापकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द राय ने बताया कि रिश्वतखोरी के आरोपों की गहन जांच जारी है। बेसिक शिक्षा विभाग से सभी रिकॉर्ड व अभिलेख तलब किये गये हैं तथा वादी से भी साक्ष्य मांगे गए हैं। उन्होंने कहा कि नामजद आरोपियों के बयान दर्ज करने के बाद आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। भ्रष्टाचार की धाराएं शामिल होने के कारण यह जांच उनके स्तर से की जा रही है।

विधानसभा 298 करनैलगंज में BLO, सुपरवाइजर एवं अधिकारियों की उपस्थिति में 120 से अधिक मतदाताओं को मिला SIR गणना प्रपत्र

गोण्‍डा।11 नवंबर,2025 उपजिलाधिकारी करनैलगंज द्वारा एक महत्वपूर्ण मतदाता जागरूकता और दस्तावेज़ वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के दौरान स्थानीय बूथ संख्या- 12, 15, 23, 26 और 41 के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए SIR (Systematic Identification of Registered) गणना प्रपत्र का वितरण किया गया।

उन्होंने बताया है कि अधिकारियों की मौजूदगी में पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित करते हुए लगभग 120 से अधिक मतदाताओं को ये महत्वपूर्ण प्रपत्र वितरित किए गए। उन्होंने बताया है कि SIR गणना प्रपत्र मतदाता सूची के सटीक और व्यवस्थित पहचान के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो चुनावी प्रक्रिया की विश्वसनीयता को मजबूत करता है।

इस पहल का उद्देश्य मतदाताओं को उनके अधिकारों और पहचान दस्तावेजों के महत्व के बारे में जागरूक करना और आगामी चुनावों के लिए व्यवस्थित तैयारी सुनिश्चित करना।

यातायात माह नवंबर-2025” के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को किया गया यातायात नियमों के प्रति जागरूक


गोण्डा। आज 11.11.2025 को “यातायात माह नवंबर-2025” के दृष्टिगत जनपद गोण्डा में यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज प्रभारी यातायात जगदम्बा गुप्ता, टी0एस0आई0 राकेश कुमार, मुख्य आरक्षी दयानाथ चौहान, आरक्षी योगेश कुमार, होमगार्ड काशीराम एवं दिनेश चंद पाण्डेय द्वारा फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज, गोण्डा में पहुंचकर लगभग 300 छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर छात्रों को हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, सड़क पार करते समय सावधानी बरतने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने एवं नशे की अवस्था में वाहन न चलाने के संबंध में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों से संबंधित पम्पलेट वितरित किए गए तथा उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में यातायात अनुशासन का पालन करने की शपथ दिलाई गई।

जनपद गोण्डा पुलिस द्वारा यातायात माह के दौरान इसी प्रकार जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग करने का अभियान निरंतर जारी रहेगा।

*गोरखपुर जोन की 25वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता-2025 का भव्य समापन-*


गोरखपुर की टीम द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता बनी-

गोण्डा। आज दिनांक 10 नवम्बर 2025 को रिजर्व पुलिस लाइन्स गोण्डा के क्रिकेट ग्राउण्ड पर आयोजित “25वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता (गोरखपुर जोन) - 2025” का सफलतापूर्वक समापन हुआ । दिनांक 06 नवम्बर से प्रारम्भ हुई इस प्रतियोगिता में गोरखपुर जोन के कुल 10 जनपदों की पुलिस टीमों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में पुल ए में – गोण्डा, देवरिया, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर एवं श्रावस्ती, तथा पुल बी में – गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, संतकबीरनगर एवं बहराइच की टीमें सम्मिलित रहीं। समापन दिवस पर आयोजित फाइनल मुकाबला गोण्डा पुलिस टीम और गोरखपुर पुलिस टीम के मध्य खेला गया। गोण्डा पुलिस टीम के कप्तान अरविन्द राय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 204 रनों का लक्ष्य गोरखपुर टीम के सामने रखा। जवाब में गोरखपुर पुलिस टीम ने दृढ़ संकल्प और उत्कृष्ट बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 19.4 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर जीत दर्ज करते हुए गोरखपुर जोन क्रिकेट प्रतियोगिता – 2025 की विजेता बनी। गोरखपुर टीम की ओर से आरक्षी दीपक यादव ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 102 रन बनाकर अपनी टीम को विजय दिलाने में अहम भूमिका निभाई, शतकीय पारी खेलने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जबकि गोण्डा पुलिस टीम उपविजेता रही। मैच के उपरांत समापन समारोह में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा सभी खिलाड़ियों को उनकी खेल भावना, अनुशासन एवं टीमवर्क के लिए बधाई दी गई। टूर्नामेंट में बेस्ट बैट्समैन गोरखपुर टीम के आरक्षी दीपक यादव, बेस्ट बॉलर देवरिया टीम के हे0कां0 रामू प्रसाद, बेस्ट फील्डर गोरखपुर के आरक्षी अंकित सिंह, बेस्ट कीपर गोण्डा के आरक्षी भोला भागीरथी को चुना गया तथा पूरे टूर्नामेन्ट के दौरान दो शतकीय पारी खेलने वाले गोरखपुर के आरक्षी दीपक यादव को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि “खेल से न केवल शारीरिक एवं मानसिक स्फूर्ति प्राप्त होती है, बल्कि यह टीम वर्क, संयम और प्रतिस्पर्धात्मक उत्कृष्टता की भावना को भी प्रोत्साहित करता है। पुलिस बल में खेलकूद से आपसी सौहार्द एवं एकता और मजबूत होती है।” उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी 10 टीमों को शुभकामनाएं दीं तथा खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गोरखपुर पुलिस टीम को विजेता ट्रॉफी तथा गोण्डा पुलिस को उपविजेता ट्रॉफी व दोनो टीम के खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के सफल संचालन में पुलिस लाइन स्टाफ एवं आयोजन समिति के सदस्यों का विशेष योगदान रहा। प्रतियोगिता के दौरान कमेंट्री का संचालन अजय कुमार पाण्डेय एवं आनन्द कुंवर भट्ट द्वारा किया गया, जिन्होंने अपने उत्साहपूर्ण अंदाज़ से खिलाड़ियों एवं दर्शकों का मनोबल बढ़ाया।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक श्री राधेश्याम राय, प्रतिसार निरीक्षक श्री अजय प्रताप सिंह तथा पुलिस लाइन के अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

गोंडा : रेलवे ओवरब्रिज से 20 फिट नीचे गिरा मिक्सिंग प्लांट, लगभग एक दर्जन दुकानें छतिग्रस्त

* इटियाथोक बाजार से आ रहा था मिक्सर टैंकर

गोंडा।जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत देर रात लगभग 1 बजे बड़गांव रेलवे ओवरब्रिज पर इटियाथोक से गोंडा आ रहा मिक्सर टैंकर बेकाबू होकर रेलवे ब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए लगभग 20 फिट नीचे गिर गया। देर रात हुए हादसे में टैंकर चालक को गंभीर चोटें आई हैं। घटना के तत्काल बाद स्थानीय लोगों व नगर कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल चालक को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है वहीं टैंकर में मौजूद ड्राइवर का साथी इस बड़े हादसे के बावजूद पूरी तरह से सुरक्षित है और उसके शरीर पर किसी प्रकार की खरोंच तक नहीं आई है।

टैंकर के लगभग 20 फिट नीचे गिरने से रेलवे ओवरब्रिज के नीचे स्थित लगभग एक दर्जन अस्थाई दुकानें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं तथा दुकानों का सामान भी पूरी तरह से बरबाद हो गया है।

गौरतलब हो कि मध्य रात्रि लगभग 1 बजे हादसा होने के समय दुकानें बंद थी अन्यथा की दृष्टि में किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता है जिसमें कई जानें जा सकती थीं। घटना के बाद सुबह से ही लोग मौके पर पहुँच कर वीडियो बना रहे हैं। बताते चलें कि घटना के बाद बड़गांव रेलवे ओवरब्रिज की रेलिंग इतनी क्षतिग्रस्त हो गई है कि देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना बड़ा है। ब्रिज का कुछ हिस्सा अभी भी लटका हुआ है जो कभी भी गिर सकता है। वहीं गोंडा पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील किया है कि टैंकर गिरने वाले स्थान पर न जाएं तथा सावधानी बरतें। वहीं नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि मध्य रात्रि लगभग 1 बजे यह हादसा हुआ है।टैंकर गोंडा में कहीं छत ढलाई का काम करने के लिए जा रहा था कि ओवरब्रिज पर अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गया। उन्होंने बताया कि चालक को इलाज के लिए जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जबकि उसका साथी पूरी तरह से सुरक्षित है।

“यातायात माह नवंबर-2025” के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को किया गया यातायात नियमों के प्रति जागरूक

गोण्डा।“यातायात माह नवंबर-2025” के दृष्टिगत जनपद गोण्डा में यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए ।

इसी क्रम में आज प्रभारी यातायात जगदम्बा गुप्ता, टी0एस0आई0 राकेश कुमार, आरक्षी योगेश कुमार, होमगार्ड दिनेश चंद पाण्डेय, काशीराम एवं पी0आर0डी0 राजकुमार द्वारा शहीद-ए-आजम भगत सिंह इंटर कॉलेज, गोण्डा में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गई। इस दौरान छात्रों को हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने, सड़क पार करते समय सावधानी बरतने, गति सीमा का पालन करने तथा नशे की हालत में वाहन न चलाने के संबंध में जागरूक किया गया। साथ ही उपस्थित छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों से संबंधित पम्पलेट वितरित किए गए एवं उन्हें जिम्मेदार नागरिक के रूप में यातायात अनुशासन का पालन करने की शपथ दिलाई गई।

जनपद गोण्डा पुलिस द्वारा यातायात माह के दौरान इसी प्रकार जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग करने का अभियान निरंतर जारी रहेगा।