हजारीबाग डेंटल काॅलेज में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन, ऑटोमेशन की दुनिया में मानव स्वतंत्रता का संरक्षण पर विशेष चर्चा

डेमोटांड स्थित हज़ारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड हॉस्पिटल में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर बायोकैमिस्ट्री विभाग द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य विषय एआई और शिक्षा ऑटोमेशन की दुनिया में मानव स्वतंत्रता का संरक्षण पर रहा। जिसमें आधुनिक शिक्षा व्यवस्था में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बढ़ती भूमिका और उससे जुड़ी चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बायोकैमिस्ट्री विभाग की डॉ. अनुभा कुमारी ने सभी शिक्षक और छात्रों का स्वागत करते हुए विषय की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि एआई शिक्षा क्षेत्र में नई संभावनाएँ खोल रहा है, परंतु इसके साथ ही मानव रचनात्मकता, निर्णय-क्षमता और नैतिक मूल्यों को संरक्षित रखना भी आवश्यक है। सत्र के दौरान डॉ. कुमारीने एआई-समर्थित शिक्षण पद्धतियों, डिजिटल क्लासरूम, व्यक्तिगत शिक्षण तकनीकों तथा डेटा सुरक्षा जैसे विषयों पर महत्वपूर्ण बिंदु प्रस्तुत किए। छात्रों ने भी सक्रिय रूप से प्रश्न पूछे और एआई के सही उपयोग, उसके जोखिम तथा शिक्षा में मानव भावनाओं की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए।

मौके पर हजारीबाग डेंटल काॅलेज के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधुनिक शिक्षा को अधिक प्रभावी बना रहा है, लेकिन यह भी सुनिश्चित करना आवश्यक है कि तकनीक मनुष्य की सोच और नैतिकता पर हावी न हो। कार्यक्रम का समापन प्राचार्य-प्रभारी प्रो. डॉ. सौम्या वर्मा के मार्गदर्शन में हुआ। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि तकनीक जितनी तेज़ी से आगे बढ़ रही है, उतना ही ज़रूरी है कि हम शिक्षा में मानवीय संवेदनाओं और स्वतंत्र सोच को बनाए रखें। कार्यक्रम को विद्यार्थियों और शिक्षकों ने सराहा तथा इसे ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया।

हजारीबाग डेंटल काॅलेज एवं मिशन होस्पिटल द्वारा हुवाग स्थित आर के इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय निशुल्क दंत एवं नेत्र जांच शिविर का हुआ संपन्न,

हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड हॉस्पिटल एवं मिशन होस्पिटल द्वारा दिन सोमवार को डाडी प्रखण्ड के हुवाग स्थित आर के इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय निशुल्क दंत एवं नेत्र जांच शिविर संपन्न हुआ। जिसमें बच्चे, अध्यापक, कर्मी एवं अन्य जरूरतमंदों ने शिविर का भरपूर लाभ उठाया। चिकित्सकों के द्वारा दंत जांच 300 एवं नेत्र जांच 100 जनों का निशुल्क किया गया। साथ ही स्कूली शिक्षा कार्यक्रम आयोजन कर नियमित दांतों की सफाई करने की बात कहीं। चिकित्सकों ने जरूरतमंदों को उत्तम स्वास्थ्य का परामर्श दिया। विद्यालय प्रबंधन ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर की सरहाना कर चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति आभार जताया। मौके पर हजारीबाग डेंटल काॅलेज के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि हमारा उद्देश्य बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं को हर जन तक पहुँचाना है, खासकर बच्चों के बीच जागरूकता फैलाना है। भविष्य में भी इस तरह के शिविरों का आयोजन जारी रहेगा। मौके पर मुख्य रूप से आर के इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाध्यापक इब्राहिम, उप प्रधानाध्यापक निखत प्रवीन एवं ए ए सिद्दीकी सहित कई कर्मी उपस्थित रहे। मुख्य रूप से हजारीबाग डेंटल काॅलेज के चिकित्सक डॉ. दीपांशु, प्रशिक्षु गुफ़रान, अवनी, समीक्षा, पीआरओराज कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मियों ने अपना सरहानीय योगदान दिया।

सांसद मनीष जायसवाल ने डीसी से मिलकर हजारीबाग जिले के विकास के मुद्दे पर की विस्तृत चर्चा, झील, छड़वा डैम और कनहरी के सौंदर्यीकरण, गांवों में ला

हजारीबाग - मंगलवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने हजारीबाग समाहरणालय में हजारीबाग उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ल से मिलकर हजारीबाग झील, छड़वा डैम, कनहरी हिल के सौंदर्यीकरण और समग्र विकास, पूरे जिले के ग्राम्य क्षेत्र में लाइट लगवाने, जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए विभिन्न क्षेत्रों में अध्ययन केंद्र बनवाने, कर्णपुरा की धरती पर एनटीपीसी प्रभावित इलाके में सेंट्रल स्कूल की स्थापना करने और जिले भर के पंचायत स्तर पर सामुदायिक के केंद्र खुलवाने स्थित अन्य जनसमस्याओं और विकास के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की। उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने सांसद मनीष जायसवाल को हर जरूरी मुद्दे पर सकारात्मक सहयोग का भरोसा जताया ।उपायुक्त से वार्ता कर लौटने के क्रम में समाहरणालय परिसर में सांसद मनीष जायसवाल ने यहां क्षेत्र के ज़रूरतमंद लोगों से मुलाक़ात की और उनकी समस्याओं को सुना साथ ही तुरंत संबंधित ज़िलाधिकारियों से बात करके इन समस्याओं के त्वरित और सकारात्मक समाधान का प्रयास किया। 

मौके पर विशेषरूप से हजारीबाग के प्रसिद्ध समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, सदर विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा, सदर प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि कृष्णा मेहता, दामोदर प्रसाद, भाजपा नेता राजेंद्र चंद्रवंशी, रंजीत चंद्रवंशी, अमित गुप्ता, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मनोरमा राणा, भाजपा नेत्री सत्यभामा सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

बरकठा में ग्रामीण डॉक्टर से 10 लाख की रंगदारी मांगने वाले 6 अपराधी गिरफ्तार, एक देशी पिस्टल, 08 जिन्दा गोली और बाइक जप्त; टाटीझरिया मामले में

हजारीबाग जिले की बरकठा थाना पुलिस ने एक ग्रामीण डॉक्टर से 10 लाख रूपये की रंगदारी मांगने और गोलीबारी करने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है । पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के निर्देश पर बरही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में बनी एक विशेष टीम ने 06 अपराधियों को गिरफ्तार किया है ।

मिली जानकारी के अनुसार, बरकठा थाना क्षेत्र के घंघरी निवासी ग्रामीण डॉक्टर गुलाम रबानी को 30 अक्टूबर 2025 की रात मोबाईल पर 10 लाख रूपये की रंगदारी मांगी गई थी । इसके बाद 06 नवंबर 2025 को अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए डॉक्टर के घर के पार्किंग में खड़ी गाड़ी पर गोलीबारी भी की थी ।

इस संदर्भ में बरकठा थाना में कांड संख्या-153/25 दर्ज किया गया था । मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बरही, श्री अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया । इस टीम में बरकठा और गोरहर थाना की पुलिस शामिल थी ।

टीम ने संयुक्त रूप से छापामारी कर कांड में शामिल सभी 06 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया । पकडे गए अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है । पूछताछ में यह भी बात सामने आई है कि इन्हीं लोगों ने टाटीझरिया थाना क्षेत्र में भी इसी मोबाईल नंबर से ब्लैकमेल कर रंगदारी मांगी थी, जिसके संबंध में टाटीझरिया थाना कांड संख्या-48/25 दर्ज है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम - नावेद खान उर्फ गोलु खान, पिता कमाल खान (ग्राम बरकट्ठा), सलमान अंसारी, पिता हनिफ मियां (ग्राम झुरझुरी), अबूल अंसारी, पिता मुन्ना अंसारी (ग्राम कोनहरा कला), अफसर अंसारी, पिता सलामत अंसारी (ग्राम घंघरी), आलोक कुमार, पिता जगदीश प्रसाद (ग्राम बरकट्ठा), सत्यम कुमार, पिता अनिल कुमार पाण्डेय (ग्राम बेलकप्पी, थाना गोरहर) 

जप्त सामान - एक देशी पिस्टल , 08 (आठ) जिन्दा गोली, एक बजाज पल्सर मोटरसाईकिल (नं० जे०एच० 02 ए०एल०-4873), 06 पीस मोबाईल 

छापामारी दल में ये थे शामिल - छापामारी दल में अनु०पु०पदा०, बरही श्री अजीत कुमार विमल , बरकठा थाना प्रभारी पु०अ०नि० पंकज सिन्दुरिया , गोरहर थाना प्रभारी पु०अ०नि० नीतिश सिंह , पु०अ०नि० रतन शर्मा , पु०अ०नि० देवदत्त कुमार सिंह समेत बरकठा एवं गोरहर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे ।

20वीं उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का हजारीबाग में भव्य शुभारंभ, तीन दिवसीय आयोजन में 242 पुलिसकर्मी दिखाएंगे खेल

हजारीबाग पुलिस केंद्र में मंगलवार को 20वीं उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ बड़े ही हर्षोल्लास और भव्यता के साथ किया गया। यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता 13 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन उत्तरी छोटा नागपुर प्रक्षेत्र, बोकारो के पुलिस महानिरीक्षक सुनील भास्कर ने दीप प्रज्वलित कर एवं शांति के प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाकर किया। कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस बैंड की मधुर धुनों और उत्साहपूर्ण वातावरण में हुई। उपस्थित दर्शकों और खिलाड़ियों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उद्घाटन समारोह का माहौल देशभक्ति और उमंग से सराबोर रहा। इस अवसर पर हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने स्वागत भाषण देते हुए प्रतियोगिता के उद्देश्य और पुलिस बल में खेलकूद की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि खेलकूद पुलिसकर्मियों में अनुशासन, शारीरिक क्षमता और सामूहिकता की भावना को मजबूत करता है। प्रतियोगिता का उद्देश्य पुलिस बल में आपसी सौहार्द, टीमवर्क और फिटनेस को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर हजारीबाग उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह, एसपी हजारीबाग अंजनी अंजन, एसपी रामगढ़ अजय कुमार, एसपी कोडरमा अनुदीप सिंह, एसपी चतरा सुमित कुमार अग्रवाल, एसपी गिरिडीह विमल कुमार सहित उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सभी पुलिस अधीक्षक, वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़, चतरा और गिरिडीह जिलों की पुलिस टीमें भाग ले रही हैं। कुल 242 पुलिसकर्मी खिलाड़ी विभिन्न खेल विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता में हैंडबॉल, कबड्डी, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन और एथलेटिक्स जैसी प्रमुख प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। मैदान में खिलाड़ियों का जोश और जुनून देखने लायक रहा। प्रत्येक मुकाबले में पुलिसकर्मी जीत से अधिक खेल भावना और अनुशासन का परिचय दे रहे हैं। मुख्य अतिथि आईजी सुनील भास्कर ने खिलाड़ियों से संवाद करते हुए कहा कि खेल अनुशासन, टीमवर्क और फिटनेस की नींव है। पुलिस बल में इन तीनों का होना अनिवार्य है। खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मनोबल और आत्मविश्वास भी बढ़ाता है। इस प्रतियोगिता से पुलिसकर्मियों में सौहार्द, प्रतिस्पर्धा और सामूहिकता की भावना और प्रबल होगी। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से पूरी निष्ठा और खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की। उद्घाटन समारोह में आकर्षक मार्च-पास्ट, झंडोत्तोलन, आतिशबाजी का आयोजन हुआ, जिसने वातावरण को उत्साह और ऊर्जा से भर दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और विजेताओं को राज्य स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में हजारीबाग प्रमंडल का गौरव बढ़ाने का आह्वान किया। यह प्रतियोगिता 13 नवंबर को संपन्न होगी, जिसके समापन समारोह में विजेता टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

माउंट आबू राजस्थान से ब्रह्माकुमार भगवान भाई जी का केरेडारी आगमन

केरेडारी: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के मुख्यालय माउंट आबू राजस्थान से सीनियर राजयोगी ब्रह्माकुमार भगवान भाई का आगमन केरेडारी के स्थानीय ब्रह्माकुमारीज राजयोग सेवाकेंद्र में हुआ ! इस अवसर पर उन्होंने शहर के विभिन्न स्कुल में नैतिक शिक्षा का कार्यक्रम आयोजित किया! वहीं स्थनीय ब्रह्म कुमारीज राजयोग सेवाकेंद्र पर भी खुशहाल जीवन हेतु सकारात्मक चिंतन विषय पर अपना संबोधन दिया ! हजारीबाग के केंद्रीय कारागार में अपराध मुक्त जीवन हेतु राजयोग और तनाव मुक्त, नशा मुक्त पर कार्यक्रम किया ! मंगलवार को उन्होंने स्नेह मिलन कार्यक्रम के तहत पत्रकार वार्ता में पत्रकारों समेत अन्य लोगों को संबोधित किया! इस मुहिम में 

बी के भगवान भाई ने 2010 तक 5000 से अधिक स्कुलो कालेजो में और 800 कारागृह में नैतिक शिक्षा के तहत अपराध मुक्त होने का पाठ पढ़ाया है! जिस कारण उनका नाम इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज हुआ है! वर्तमान में 12000 से स्कूलों में 1100 कारागार में सफल कार्यक्रम आयोजित किए है! भगवान भाई जी का कहना है कि आज के युवा कल का भावी समाज है भावी समाज को अच्छा चरित्रवान गुणवान बनाना चाहते हो तो वर्तमान के बच्चो को नैतिक शिक्षा देने की आवश्यकता है! नैतिक मूल्यों से व्यक्तित्व में निखार व्यवहार में सुधार आता है! नैतिक मूल्यों का ह्रास व्यक्तिगत सामाजिक राष्ट्रीय समस्या का मूल कारण है! समाज सुधार के लिए नैतिक मूल्य जरूरी है ! चरित्रवान , गुणवान युवा समाज और देश की नीव है सच्ची सम्पति है !

भगवान भाई का कहना है कि मन में चलने वाले नकारात्मक विचार, शंका, कुशंका, ईर्ष्या, घृणा, नफरत अभिमान के कारण ही की उत्पति होती है ! क्रोध से दिमाग गरम हो जाता है जिससे दिमाग में विभिन्न प्रकार के रासायनिक पदार्थ उतरते है और इससे ही मानसिक बीमारियां , शरीर की अनेक बिमारिया हो जाती है जीवन में रूखापन आता है ! क्रोध से ही आपस में सम्बधो में कड़वाहट आती है , मन मुटाव बढ़ जाता है !

भगवान भाई का महाराष्ट्र के सांगली जिले के एक गांव में साधारण परिवार में जन्म हुआ! कुछ घर की परिस्थिति गरीब होने के कारण पुरानी रद्दी के डायरी लाकर उसे धुलाई कर फ़िर से उपयोग में लाते थे! उसी रद्दी के डायरी में 40 वर्ष पहले ब्रह्माकुमारीज आश्रम का एक किताब मिला उन्होंने और किताबें मंगवाई मेडिटेशन सिखा उनका जीवन बदल गया ! अपने जीवन की धारणाओं के आधार से आज वो समाज की सेवा कर रहे हैं! उनका कहना है कि वर्तमान समय अगर हमें स्वस्थ सुखी बनना है तो जीवन में आध्यात्मिकता की आवश्यकता है ! वर्तमान युग बदल रहा है समाज बदल रहा है हमें भी बदलने की आवश्यकता है!

कार्यक्रम में केरेडारी प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी ने अपना संबोधन देते हुए कहा कि यहां सेवाकेंद्र पर आने से हमे शांति का अनुभव होता है! सुकून भी मिलता है! वर्तमान में हर व्यक्ति के जीवन में आध्यात्मिकता जरूरी है! 

सीओ रामरतन कुमार ने कहा कि अगर वर्तमान के बच्चों नैतिक शिक्षा दी जाए तो भावी समाज बदल जायेगा अन्यथा नैतिकता बिना समाज में चलना मुश्किल हो जाएगा!

उपप्रमुख अमेरिका महतो ने भी अपना संबोधन दिया !

स्थानीय ब्रह्माकुमारीज की संचालिका बीके सरिता बहन ने कहा यहां सेवाकेंद्र में रोज मेडिटेशन भी सिखाया जाता है!

कार्यक्रम में सीओ रामरतन कुमार वर्णवाल पत्रकार सुमंत कुमार साहा रविन्द्र बक्शी अवधेश कुमार ने भी अपना संबोधन दिया!

अंत में भगवान भाई जी का सम्मान शाल ओढ़कर सीओ रामरतन वर्णवाल ने और प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी तथा उपप्रमुख अमेरिका महतो ने संयुक्त रूप से किया ।

बीके योगेंद्र भाई ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापित किया! इस मौके पर बीके भीम भाई ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए विस्तृत सेवा रूपरेखा बताया तथा मेडिटेशन को जीवन का अहम हिस्सा बनाने पर जोर दिया!इस पावन मौके पर सभी मेहमान सहित बीके राजेंद्र भाई , बीके जागेश्वर भाई, बीके पारस भाई , बीके पूनम बहन , बीके अंजलि बहन , बीके यशोदा , बीके खुशबू , बीके संगीता, बीके कुंती , बीके दीपशिखा , बीके पूजा , बीके रेखा , सहित कई बीके सदस्य उपस्थित थे!

केरेडारी में रन फॉर झारखंड का किया गया आयोजन

केरेडारी।प्रतिनिधि - 25 वां झारखंड स्थापना दिवस पर प्रदेश के विकास को लेकर बीडीओ विवेक कुमार,सीओ रामरतन वर्णवाल के संयुक्त नेतृत्व में मंगलवार को रन फॉर झारखंड कार्यक्रम के तहत प्रखण्ड प्रशासन के साथ साथ पंचायत जनप्रतिनिधियों और गण्यमान्य लोगो ने दौड़ लगायी गई। जिसमे प्रमुख सुनीता देवी,बीडीओ विवेक कुमार, सीओ रामरतन वर्णवाल, बीपीओ सुमन कुमार,जिला परिषद दक्षिणी अनिता सिंह, अर्जुन राम,प्रखण्ड बड़ा बाबू उमेश दास, मुखिया दिनेश साव,अशोक राम,जितनी देवी,के आलवा आजसू प्रखण्ड अध्यक्ष पंकज साहा, प्रीतम सिंह,नरेश कुमार महतो,बैजनाथ महतो,प्रशांत कुमार,बसंत यादव,रवि पांडेय,समेत विभिन्न विभागों के कर्मचारी, विभिन्न संगठन के लोग,पंचायत प्रतिनिधि और नेता गण समेत केरेडारी प्रखण्ड परिसर से घुटु डैम तक दौड़ लगाये।

12 से 28 नवम्बर तक जिले में आयोजित होंगे रक्तदान शिविर – जिला प्रशासन ने की नागरिकों से अपील

जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग, हजारीबाग द्वारा 12 नवम्बर 2025 से 28 नवम्बर 2025 तक जिले के सभी सरकारी संस्थानों में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

यह आयोजन स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड की पहल पर किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करना है।

इस अवधि में रक्तदान शिविर विभिन्न सरकारी संस्थानों एवं संगठनों में निर्धारित तिथियों पर आयोजित होंगे। इनमें प्रमुख रूप से — समाहरणालय परिसर, शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, सेंट्रल जेल, वोलंटरी ब्लड डोनेशन एसोसिएशन, NTPC सिन्कीरी, रेलवे स्टेशन, पोस्ट ऑफिस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सहित कुल 17 प्रमुख स्थानों को शामिल किया गया है।

प्रत्येक शिविर के लिए नोडल अधिकारी एवं संपर्क सूत्र भी निर्धारित किए गए हैं ताकि आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हो सके। जिला प्रशासन ने सभी सरकारी कर्मियों, संस्थानों एवं जिलेवासियों से आह्वान किया है कि वे आगे आकर स्वेच्छा से रक्तदान करें और इस मानव सेवा के पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता निभाएं।

अधिक जानकारी एवं भागीदारी हेतु संबंधित स्थल के नोडल अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।

रन फॉर झारखंड का भव्य आयोजन – उमड़ी हजारों की भीड़, झारखंड स्थापना दिवस की झलक से गूंजा शहर

झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत आज हजारीबाग में रन फॉर झारखंड का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी अंजन ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, युवा, वृद्ध, दिव्यांगजन और आम नागरिक उपस्थित रहे।

यह रैली जिला परिवहन कार्यालय से प्रारंभ होकर उत्साहपूर्ण माहौल में झंडा चौक पर संपन्न हुई। मार्ग में प्रतिभागियों ने जोहार झारखंड, हमारा गौरव, हमारा राज्य जैसे नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया।

कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक बैंड, ड्रम, ढोल-नगाड़ों और लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों ने आयोजन को सांस्कृतिक रंग प्रदान किया।

रन फॉर झारखंड दौड़ में अव्वल आए प्रतिभागियों को उपायुक्त ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

रैली के समापन स्थल पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, हजारीबाग द्वारा तैयार प्रचार वाहन को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार वाहन झारखंड स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में जिलेभर में जन-जागरूकता फैलाएगा।

रन फॉर झारखंड में हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों में उत्सव और गर्व का माहौल देखने को मिला।

झारखंड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने पर संपूर्ण राज्य आज “सिल्वर जुबिली” वर्ष के रूप में स्थापना दिवस का उल्लासपूर्वक उत्सव मना रहा है।

हजारीबाग में झारखंड स्थापना दिवस की शुरुआत ‘रन फॉर झारखंड’ से, बच्चों और अधिकारियों ने मिलकर दिखाई एकता की दौड़
हजारीबाग में झारखंड स्थापना दिवस की शुरुआत ‘रन फॉर झारखंड’ से, बच्चों और अधिकारियों ने मिलकर दिखाई एकता की दौड़

हजारीबाग में झारखंड स्थापना दिवस की शुरुआत ‘रन फॉर झारखंड’ से, बच्चों और अधिकारियों ने मिलकर दिखाई एकता की दौड़