रन फॉर झारखंड का भव्य आयोजन – उमड़ी हजारों की भीड़, झारखंड स्थापना दिवस की झलक से गूंजा शहर
झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत आज हजारीबाग में रन फॉर झारखंड का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी अंजन ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, युवा, वृद्ध, दिव्यांगजन और आम नागरिक उपस्थित रहे।
यह रैली जिला परिवहन कार्यालय से प्रारंभ होकर उत्साहपूर्ण माहौल में झंडा चौक पर संपन्न हुई। मार्ग में प्रतिभागियों ने जोहार झारखंड, हमारा गौरव, हमारा राज्य जैसे नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक बैंड, ड्रम, ढोल-नगाड़ों और लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों ने आयोजन को सांस्कृतिक रंग प्रदान किया।
रन फॉर झारखंड दौड़ में अव्वल आए प्रतिभागियों को उपायुक्त ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
रैली के समापन स्थल पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, हजारीबाग द्वारा तैयार प्रचार वाहन को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार वाहन झारखंड स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में जिलेभर में जन-जागरूकता फैलाएगा।
रन फॉर झारखंड में हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों में उत्सव और गर्व का माहौल देखने को मिला।
झारखंड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने पर संपूर्ण राज्य आज “सिल्वर जुबिली” वर्ष के रूप में स्थापना दिवस का उल्लासपूर्वक उत्सव मना रहा है।

झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत आज हजारीबाग में रन फॉर झारखंड का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी अंजन ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया।
हजारीबाग जिले की लोहसिंघना थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए, पुलिस ने एक बड़ी चोरी का सफलतापूर्वक उद्भेदन करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से करीब 40 लाख रुपये मूल्य के चोरी किए गए सोने-चाँदी के आभूषण बरामद किए गए हैं ।
हजारीबाग, 10 नवम्बर 2025 - झारखंड पुलिस को हजारीबाग जिले में एक बड़ी सफलता मिली है । बड़ाबाजार ओ०पी० क्षेत्र के चतरा बस स्टैण्ड के छोटी ग्वालटोली चौक के पास दिनांक 05.11.2025 को वादी सरादार रणवीर सिंह के घर से दोपहर करीब 01 से 02 बजे के बीच हुई लगभग ₹40 लाख मूल्य के सोना-चांदी के आभूषणों की चोरी का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है । इस संबंध में सदर (बड़ाबाजार) थाना काण्ड सं0-326/25 दिनांक-06.11.2025 को दर्ज किया गया था ।
हजारीबाग - समाजसेवी सह भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने हजारीबाग के दीपुगढ़ा स्थित ओल्ड एज होम में पहुंचकर वहां निवास कर रहे वरीष्ठ नागरिकों के बीच ठंड से राहत देने वाली आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया। उन्होंने वरीष्ठ नागरिकों से आत्मीयता पूर्वक मुलाकात की। उनका हालचाल जाना और स्नेहपूर्वक गर्म कपड़े, कंबल व अन्य जरूरी वस्तुएं भेंट की। 


7 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k