यातायात माह नवंबर-2025” के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को किया गया यातायात नियमों के प्रति जागरूक


गोण्डा। आज 11.11.2025 को “यातायात माह नवंबर-2025” के दृष्टिगत जनपद गोण्डा में यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज प्रभारी यातायात जगदम्बा गुप्ता, टी0एस0आई0 राकेश कुमार, मुख्य आरक्षी दयानाथ चौहान, आरक्षी योगेश कुमार, होमगार्ड काशीराम एवं दिनेश चंद पाण्डेय द्वारा फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज, गोण्डा में पहुंचकर लगभग 300 छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर छात्रों को हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, सड़क पार करते समय सावधानी बरतने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने एवं नशे की अवस्था में वाहन न चलाने के संबंध में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों से संबंधित पम्पलेट वितरित किए गए तथा उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में यातायात अनुशासन का पालन करने की शपथ दिलाई गई।

जनपद गोण्डा पुलिस द्वारा यातायात माह के दौरान इसी प्रकार जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग करने का अभियान निरंतर जारी रहेगा।

*गोरखपुर जोन की 25वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता-2025 का भव्य समापन-*


गोरखपुर की टीम द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता बनी-

गोण्डा। आज दिनांक 10 नवम्बर 2025 को रिजर्व पुलिस लाइन्स गोण्डा के क्रिकेट ग्राउण्ड पर आयोजित “25वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता (गोरखपुर जोन) - 2025” का सफलतापूर्वक समापन हुआ । दिनांक 06 नवम्बर से प्रारम्भ हुई इस प्रतियोगिता में गोरखपुर जोन के कुल 10 जनपदों की पुलिस टीमों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में पुल ए में – गोण्डा, देवरिया, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर एवं श्रावस्ती, तथा पुल बी में – गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, संतकबीरनगर एवं बहराइच की टीमें सम्मिलित रहीं। समापन दिवस पर आयोजित फाइनल मुकाबला गोण्डा पुलिस टीम और गोरखपुर पुलिस टीम के मध्य खेला गया। गोण्डा पुलिस टीम के कप्तान अरविन्द राय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 204 रनों का लक्ष्य गोरखपुर टीम के सामने रखा। जवाब में गोरखपुर पुलिस टीम ने दृढ़ संकल्प और उत्कृष्ट बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 19.4 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर जीत दर्ज करते हुए गोरखपुर जोन क्रिकेट प्रतियोगिता – 2025 की विजेता बनी। गोरखपुर टीम की ओर से आरक्षी दीपक यादव ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 102 रन बनाकर अपनी टीम को विजय दिलाने में अहम भूमिका निभाई, शतकीय पारी खेलने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जबकि गोण्डा पुलिस टीम उपविजेता रही। मैच के उपरांत समापन समारोह में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा सभी खिलाड़ियों को उनकी खेल भावना, अनुशासन एवं टीमवर्क के लिए बधाई दी गई। टूर्नामेंट में बेस्ट बैट्समैन गोरखपुर टीम के आरक्षी दीपक यादव, बेस्ट बॉलर देवरिया टीम के हे0कां0 रामू प्रसाद, बेस्ट फील्डर गोरखपुर के आरक्षी अंकित सिंह, बेस्ट कीपर गोण्डा के आरक्षी भोला भागीरथी को चुना गया तथा पूरे टूर्नामेन्ट के दौरान दो शतकीय पारी खेलने वाले गोरखपुर के आरक्षी दीपक यादव को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि “खेल से न केवल शारीरिक एवं मानसिक स्फूर्ति प्राप्त होती है, बल्कि यह टीम वर्क, संयम और प्रतिस्पर्धात्मक उत्कृष्टता की भावना को भी प्रोत्साहित करता है। पुलिस बल में खेलकूद से आपसी सौहार्द एवं एकता और मजबूत होती है।” उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी 10 टीमों को शुभकामनाएं दीं तथा खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गोरखपुर पुलिस टीम को विजेता ट्रॉफी तथा गोण्डा पुलिस को उपविजेता ट्रॉफी व दोनो टीम के खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के सफल संचालन में पुलिस लाइन स्टाफ एवं आयोजन समिति के सदस्यों का विशेष योगदान रहा। प्रतियोगिता के दौरान कमेंट्री का संचालन अजय कुमार पाण्डेय एवं आनन्द कुंवर भट्ट द्वारा किया गया, जिन्होंने अपने उत्साहपूर्ण अंदाज़ से खिलाड़ियों एवं दर्शकों का मनोबल बढ़ाया।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक श्री राधेश्याम राय, प्रतिसार निरीक्षक श्री अजय प्रताप सिंह तथा पुलिस लाइन के अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

गोंडा : रेलवे ओवरब्रिज से 20 फिट नीचे गिरा मिक्सिंग प्लांट, लगभग एक दर्जन दुकानें छतिग्रस्त

* इटियाथोक बाजार से आ रहा था मिक्सर टैंकर

गोंडा।जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत देर रात लगभग 1 बजे बड़गांव रेलवे ओवरब्रिज पर इटियाथोक से गोंडा आ रहा मिक्सर टैंकर बेकाबू होकर रेलवे ब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए लगभग 20 फिट नीचे गिर गया। देर रात हुए हादसे में टैंकर चालक को गंभीर चोटें आई हैं। घटना के तत्काल बाद स्थानीय लोगों व नगर कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल चालक को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है वहीं टैंकर में मौजूद ड्राइवर का साथी इस बड़े हादसे के बावजूद पूरी तरह से सुरक्षित है और उसके शरीर पर किसी प्रकार की खरोंच तक नहीं आई है।

टैंकर के लगभग 20 फिट नीचे गिरने से रेलवे ओवरब्रिज के नीचे स्थित लगभग एक दर्जन अस्थाई दुकानें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं तथा दुकानों का सामान भी पूरी तरह से बरबाद हो गया है।

गौरतलब हो कि मध्य रात्रि लगभग 1 बजे हादसा होने के समय दुकानें बंद थी अन्यथा की दृष्टि में किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता है जिसमें कई जानें जा सकती थीं। घटना के बाद सुबह से ही लोग मौके पर पहुँच कर वीडियो बना रहे हैं। बताते चलें कि घटना के बाद बड़गांव रेलवे ओवरब्रिज की रेलिंग इतनी क्षतिग्रस्त हो गई है कि देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना बड़ा है। ब्रिज का कुछ हिस्सा अभी भी लटका हुआ है जो कभी भी गिर सकता है। वहीं गोंडा पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील किया है कि टैंकर गिरने वाले स्थान पर न जाएं तथा सावधानी बरतें। वहीं नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि मध्य रात्रि लगभग 1 बजे यह हादसा हुआ है।टैंकर गोंडा में कहीं छत ढलाई का काम करने के लिए जा रहा था कि ओवरब्रिज पर अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गया। उन्होंने बताया कि चालक को इलाज के लिए जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जबकि उसका साथी पूरी तरह से सुरक्षित है।

“यातायात माह नवंबर-2025” के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को किया गया यातायात नियमों के प्रति जागरूक

गोण्डा।“यातायात माह नवंबर-2025” के दृष्टिगत जनपद गोण्डा में यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए ।

इसी क्रम में आज प्रभारी यातायात जगदम्बा गुप्ता, टी0एस0आई0 राकेश कुमार, आरक्षी योगेश कुमार, होमगार्ड दिनेश चंद पाण्डेय, काशीराम एवं पी0आर0डी0 राजकुमार द्वारा शहीद-ए-आजम भगत सिंह इंटर कॉलेज, गोण्डा में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गई। इस दौरान छात्रों को हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने, सड़क पार करते समय सावधानी बरतने, गति सीमा का पालन करने तथा नशे की हालत में वाहन न चलाने के संबंध में जागरूक किया गया। साथ ही उपस्थित छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों से संबंधित पम्पलेट वितरित किए गए एवं उन्हें जिम्मेदार नागरिक के रूप में यातायात अनुशासन का पालन करने की शपथ दिलाई गई।

जनपद गोण्डा पुलिस द्वारा यातायात माह के दौरान इसी प्रकार जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग करने का अभियान निरंतर जारी रहेगा।

*पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा गोण्डा पुलिस के बेड़े में शामिल हुए 18 नये चारपहिया पीआरवी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना-

आपातकालीन पुलिस सेवा को मिलेगा नया आयाम, जनसुरक्षा होगी और अधिक सुदृढ़-

गोण्डा। आज दिनांक 09.11.2025 को पुलिस लाइन गोण्डा में पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल द्वारा डायल-112 मुख्यालय, लखनऊ से प्राप्त 18 नये चारपहिया पीआरवी वाहनों (स्कॉर्पियो) को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिससे जनपद में आपातकालीन पुलिस सेवा को एक नया आयाम मिलेगा तथा पुलिस बल की कार्यक्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। विशेष रूप से ये सभी 18 वाहन आधुनिक तकनीक एवं जीपीएस सिस्टम से युक्त हैं, जिससे अब पुलिस कंट्रोल रूम से वाहनों की वास्तविक समय (Real Time) में लोकेशन मॉनिटरिंग, रूट ट्रैकिंग एवं त्वरित संचार सुनिश्चित हो सकेगा। इससे किसी भी आपात स्थिति में पुलिस बल की प्रतिक्रिया और अधिक तेज़ एवं सटीक होगी। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल ने कहा कि “सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करना पुलिस का सर्वोपरि कर्तव्य है। नये पीआरवी वाहनों के जुड़ने से न केवल डायल-112 सेवा और अधिक प्रभावी बनेगी, बल्कि आम नागरिकों को आपातकालीन स्थिति में पुलिस सहायता और भी शीघ्रता से प्राप्त होगी। हमारा उद्देश्य है कि हर नागरिक को यह विश्वास रहे कि पुलिस हर समय, हर स्थान पर उसकी सहायता के लिए तत्पर है।” डायल-112 सेवा उत्तर प्रदेश पुलिस का वह ‘विश्वसनीय चेहरा’ बन चुकी है, जो संकट की घड़ी में आमजन के साथ खड़ी रहती है। अब इन नये वाहनों के संचालन से यह सेवा और अधिक सक्षम, संवेदनशील एवं आधुनिक स्वरूप में कार्य करेगी।

जनपद गोण्डा को प्राप्त 18 नये चारपहिया पीआरवी वाहन (स्कॉर्पियो) को विभिन्न थाना क्षेत्रों में पूर्व-निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार फील्ड में ऑपरेशनल कर दिया गया है।

पूर्व में जनपद के सभी थानों को कुल 29 चारपहिया एवं 25 दोपहिया पीआरवी वाहन आवंटित थे। अब इन 18 नये वाहनों के जुड़ने से जनपद में कुल 47 चारपहिया पीआरवी वाहन सक्रिय रूप से कार्यरत हो जाएंगे। इससे ग्रामीण एवं नगरीय दोनों ही क्षेत्रों में पुलिस की पहुँच, गश्त व्यवस्था, और प्रतिक्रिया समय (Response Time) में महत्वपूर्ण सुधार होगा।

थाना-वार नये वाहनों का आवंटन इस प्रकार है :

कोतवाली नगर- 01

कोतवाली देहात- 01

थाना खरगूपुर- 01

थाना इटियाथोक- 02

थाना धानेपुर- 01

थाना मोतीगंज - 01

कोतवाली मनकापुर- 01

थाना छपिया- 01

थाना तरबगंज- 03

थाना वजीरगंज- 02

थाना नवाबगंज- 02

थाना कर्नलगंज- 02

पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने सभी क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्रों में डायल-112 से प्राप्त इवेंट्स का गहन विश्लेषण करें तथा स्थानीय भौगोलिक स्थिति एवं आपराधिक घटनाओं की प्रवृत्ति को ध्यान में रखते हुए नये सिरे से पीआरवी वाहनों के रूट चार्ट तैयार करें और सुनिश्चित किया जाए कि हर कॉल पर शीघ्रतम प्रतिक्रिया दी जाए, जिससे जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत हो। उन्होंने बल दिया कि संसाधनों का अधिकतम उपयोग और संतुलित तैनाती ही आधुनिक पुलिसिंग की पहचान है।

कार्यक्रम के समापन पर पुलिस अधीक्षक श्री जायसवाल ने सभी पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग, संवेदनशील एवं तत्पर रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा “जनता का विश्वास ही पुलिस की सबसे बड़ी पूंजी है, और इस विश्वास को बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। प्रत्येक पुलिसकर्मी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हर नागरिक स्वयं को सुरक्षित, सम्मानित और संरक्षित महसूस करे।”

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी लाइन सुश्री शिल्पा वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक श्री अजय प्रताप सिंह, सहित अन्य अधिकारीगण एवं पुलिस कर्मी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में आधुनिक संसाधनों से पुलिस सेवा को और अधिक प्रभावी बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।

*पुलिस द्वारा 15,000/- रूपये का इनामिया, गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-*

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज श्री उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में थाना तरबगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-143/25, धारा 3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित 15,000/- रूपये के इनामिया वांछित अभियुक्त-कोमल कुमार उर्फ मंटू पुत्र फेरू सिंह नि0 हिसावाडा थाना सिंघावली अहीर जनपद बागपत को मोहल्ला राजनगर थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 23.05.2025 को प्रभारी निरीक्षक तरबगंज कमलाकान्त त्रिपाठी मय हमराह क्षेत्र में गश्त के दौरान आजादनगर चौराहा पहुंचे, जहाँ जनता से सूचना प्राप्त हुई कि कोमल कुमार उर्फ मंटू पुत्र फेरू सिंह व अमित कुमार पुत्र विजयपाल निवासी जनपद बागपत एक संगठित गिरोह बनाकर गोवध व गोवंश की तस्करी का कार्य करते हैं तथा इनके अपराधों से समाज में भय व आतंक व्याप्त है। उक्त गिरोह का कृत्य उ०प्र० गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, 1986 की धारा 3(1) के अन्तर्गत दण्डनीय पाया गया। गिरोहचार्ट तैयार कर अनुमोदन उपरान्त अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसमें उ0नि0 गौरव सिंह के द्वारा किए गए अथक मेहनत एवं प्रयासों उपरांत 15,000/- रूपये के इनामिया गैंगस्टर कोमल कुमार उर्फ मंटू को मोहल्ला राजनगर थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का एक आपराधिक गिरोह है जो भौतिक एवं आर्थिक लाभ प्राप्त करने हेतु गोवध एवं गो तस्करी की घटनाओं को अंजाम दिया करते है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना तरबगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

*थाना को0 देहात पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-*

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना को0 देहात पुलिस द्वारा थाना कौड़िया पर पंजीकृत मु0अ0सं0-221/25, धारा 3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त- सनी सिंह उर्फ रजनीश सिंह पुत्र विजय कुमार सिंह निवासी ठोरहंस महिपतसिंह पुरवा थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा को ग्राम ठोरहंस महिपतसिंह पुरवा से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 22.09.2025 को प्रभारी निरीक्षक कौड़िया गोविन्द कुमार मय पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि सूचना मिली कि कप्तान सिंह उर्फ भूपेन्द्र सिंह निवासी सेहरिया थाना वजीरगंज एक शातिर अपराधी है, जो संगठित गिरोह बनाकर हत्या की कोशिश, लूट आदि अपराध करता है। गिरोह के सदस्य अभय सिंह, गुलशन सिंह, सनी सिंह, आशीष सिंह व रंजीत कुमार हैं। उक्त गिरोह का कृत्य उ०प्र० गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, 1986 की धारा 3(1) के अन्तर्गत दण्डनीय पाया गया। गिरोहचार्ट तैयार कर अनुमोदन उपरान्त अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना प्र0नि0 को0 देहात द्वारा की जा रही थी। जिसमें आज दिनांक 11.08.2025 को को0 देहात की पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर सनी सिंह उर्फ रजनीश सिंह को ग्राम ठोरहंस महिपतसिंह पुरवा से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 देहात पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

*मतदेय स्थलों के संभाजन के सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने की बैठक*


मतदाताओं को मतदेय स्थल की जानकारी समय से प्राप्त हो सके तथा कोई भी मतदाता सूची या मतदेय स्थल के निर्धारण से वंचित न रहे-जिला निर्वाचन अधिकारी

गोण्डा 07 नवंबरए 2025

निर्वाचन कार्यों की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में मतदेय स्थलों के आलेख्य प्रकाशन के संबंध में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में विधायक तरबगंज श्री प्रेम नारायण पाण्डेय, मल विधायक कटरा बाजार श्री बावन सिंह, सांसद कैसरगंज प्रतिनिधि श्री संजीव सिंह, सांसद गोंडा प्रतिनिधि श्री रमाशंकर मिश्र, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदेय स्थलों का संभाजन कराये जाने के निर्देश दिये गये है। मतदेय स्थलों की सूची का आलेख्य ड्राफ्ट पब्लिकेशनद्ध दिनाँकः 10.11.2025 को किया जायेगा। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जिन मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक हो गयी है, उसे संभाजन करने के पश्चात नया मतदेय स्थल स्थापित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में सभी राजनीतिक दलों एवं जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है ताकि पारदर्शिता और जनसहभागिता सुनिश्चित हो सके।

श्रीमती प्रियंका निरंजन ने निर्देश दिया कि मतदेय स्थलों के निर्धारण में भौगोलिक सुविधाए मतदाताओं की पहुंचए दिव्यांग मतदाताओं की सुविधाए सुरक्षा व्यवस्था एवं समान अवसर जैसे सभी पहलुओं का पूर्ण ध्यान रखा जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि यदि किसी स्थान पर संशोधन अथवा सुधार की आवश्यकता हो तो उसे तत्काल संज्ञान में लाकर निर्वाचन आयोग को सूचित किया जाए।

माननीय विधायकों एवं सांसद प्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों की आवश्यकताओं और मतदाताओं की सुविधाओं के संबंध में सुझाव प्रस्तुत किए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी सुझावों को गंभीरता से संज्ञान में लेने का आश्वासन दिया।

बैठक में उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन से संबंधित प्रत्येक कार्य समयबद्ध और पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न किया जाए, ताकि जिले में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित हो सके।

*थाना परसपुर पुलिस द्वारा नौकरी का झांसा देकर ठगी करने के रु0 50,000/- के ईनामिया जालसाज अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-*

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एस0टी0एफ0 लखनऊ की टीम द्वारा थाना परसपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 210/2025 धारा 318(4)/338/336 (3)/340 (2)/316 (2)/351 (3) बीएनएस से सम्बन्धित जालसाज अभियुक्त श्री प्रकाश शर्मा पुत्र राम कुमार शर्मा नि० कुड़रा पूरे बरईन परसपुर गोण्डा को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 20.06.2025 को वादी अखिलेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र नरसिंह नरायन सिंह निवासी ग्राम पुरैना, पूरे हिमाचल थाना परसपुर जनपद गोण्डा द्वारा थाना परसपुर में लिखित तहरीर दी गयी कि विपक्षी श्री प्रकाश शर्मा द्वारा माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड में नौकरी दिलाने का झांसा देकर रु0 4,50,000/- की ठगी की गयी है। वादी की तहरीर के आधार पर थाना परसपुर में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान आरोपी अभियुक्त श्री प्रकाश शर्मा गिरफ्तारी से बचने हेतु फरार चल रहा था। पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा द्वारा अभियुक्त श्री प्रकाश शर्मा की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु 50,000/-का ईनाम घोषित किया गया था। जिसमें दिनांक 06.11.2025 को एस0टी0एफ0 लखनऊ की टीम द्वारा 50,000/- रू0 के इनामिया - श्री प्रकाश शर्मा पुत्र राम कुमार शर्मा नि० कुड़रा पूरे बरईन परसपुर गोण्डा को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना परसपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*“वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने पर जिला पंचायत सभागार में सजीव प्रसारण कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

गोण्डा 07 नवंबर, 2025

राष्ट्रभक्ति एवं गौरव के प्रतीक राष्ट्रीय गीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला पंचायत सभागार, गोंडा में “वन्दे मातरम्” सजीव प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन तथा मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” का सामूहिक गायन किया। इसके पश्चात् सजीव प्रसारण के माध्यम से देशभर में आयोजित “वन्दे मातरम् कार्यक्रम का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कहा कि “वन्दे मातरम्” केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारत माता के प्रति हमारे अटूट प्रेम, त्याग और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे अपने कार्य के प्रति समर्पण, ईमानदारी एवं देशभक्ति की भावना को सदैव बनाए रखें।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने कहा कि यह अवसर हमें हमारी सांस्कृतिक धरोहर और राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करने का संदेश देता है। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।