बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर हजारीबाग में अवैध महुआ शराब पर बड़ी कार्रवाई, 12000 किलो जावा महुआ नष्ट – 450 लीटर चुलाई शराब जब्त
आसन्न बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के मद्देनजर उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह (आईएएस) के निर्देश पर हजारीबाग जिले में अवैध शराब के खिलाफ सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग के नेतृत्व में चोरदाहा चेक पोस्ट में पदस्थापित उत्पाद कर्मियों द्वारा बिहार सीमा से सटे क्षेत्रों में अभियान चलाया गया।
इस दौरान भगहर पंचायत के ग्राम भगहर झरना ठाकुरटोला में संचालित अवैध महुआ शराब की भट्ठियों पर छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान करीब 12000 किलोग्राम किन्वित जावा महुआ और शराब बनाने की अन्य सामग्रियों को नष्ट किया गया, जबकि लगभग 450 लीटर तैयार महुआ चुलाई शराब जब्त की गई।
अभियान के दौरान संलिप्त अभियुक्तों की पहचान कर सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया जा रहा है।
इस छापेमारी दल में अवर निरीक्षक उत्पाद सुमितेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सैयद बशीरुद्दीन, एंटोनी बागे, उत्पाद आरक्षी अनूप कुमार सिंह एवं सशस्त्र गृह रक्षा वाहिनी के जवान शामिल थे।
3 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k