गोंडा : रेलवे ओवरब्रिज से 20 फिट नीचे गिरा मिक्सिंग प्लांट, लगभग एक दर्जन दुकानें छतिग्रस्त
![]()
* इटियाथोक बाजार से आ रहा था मिक्सर टैंकर
गोंडा।जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत देर रात लगभग 1 बजे बड़गांव रेलवे ओवरब्रिज पर इटियाथोक से गोंडा आ रहा मिक्सर टैंकर बेकाबू होकर रेलवे ब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए लगभग 20 फिट नीचे गिर गया। देर रात हुए हादसे में टैंकर चालक को गंभीर चोटें आई हैं। घटना के तत्काल बाद स्थानीय लोगों व नगर कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल चालक को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है वहीं टैंकर में मौजूद ड्राइवर का साथी इस बड़े हादसे के बावजूद पूरी तरह से सुरक्षित है और उसके शरीर पर किसी प्रकार की खरोंच तक नहीं आई है।
टैंकर के लगभग 20 फिट नीचे गिरने से रेलवे ओवरब्रिज के नीचे स्थित लगभग एक दर्जन अस्थाई दुकानें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं तथा दुकानों का सामान भी पूरी तरह से बरबाद हो गया है।
गौरतलब हो कि मध्य रात्रि लगभग 1 बजे हादसा होने के समय दुकानें बंद थी अन्यथा की दृष्टि में किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता है जिसमें कई जानें जा सकती थीं। घटना के बाद सुबह से ही लोग मौके पर पहुँच कर वीडियो बना रहे हैं। बताते चलें कि घटना के बाद बड़गांव रेलवे ओवरब्रिज की रेलिंग इतनी क्षतिग्रस्त हो गई है कि देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना बड़ा है। ब्रिज का कुछ हिस्सा अभी भी लटका हुआ है जो कभी भी गिर सकता है। वहीं गोंडा पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील किया है कि टैंकर गिरने वाले स्थान पर न जाएं तथा सावधानी बरतें। वहीं नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि मध्य रात्रि लगभग 1 बजे यह हादसा हुआ है।टैंकर गोंडा में कहीं छत ढलाई का काम करने के लिए जा रहा था कि ओवरब्रिज पर अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गया। उन्होंने बताया कि चालक को इलाज के लिए जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जबकि उसका साथी पूरी तरह से सुरक्षित है।















Nov 10 2025, 18:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k