पोस्टरों पर दिखी हरियाली की नजाकत तो पेंटिंग ने सजाया कल, साई कॉलेज में हुई पेंटिंग और पोस्टर प्रतियोगिता

अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इको क्लब के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण विषय पर पोस्टर एवं पेटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में एक ओर जहां हरियाली बचाने का संदेश था तो दूसरी ओर पर्यावरण बचाने की जिजीविषा देखी गयी। ओजोन परत के क्षरण की भयावहता की चिंता दिखायी दी तो चांद पर बस्ती बसाने की ललक भी दिखी। हमारी पृथ्वी हमारा परिवार वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश दे रहा था। कार्बन उत्सर्जन पर जहां चिंता दिखी तो सौर ऊर्जा, हरित ऊर्जा की ओर बढ़ने का संदेश छिपा था। नगरों पर बढ़ते जन दबाव और फैक्ट्रियों का कचरा चुनौती बन गया है। इको क्लब प्रभारी अरविन्द तिवारी ने बताया कि पोस्टर प्रतियोगिता में100 से अधिक प्रतियोगियों ने भाग लिया है। निर्णायक मंडल के निर्णयों के अनुसार प्रतियोगिता के विजेताओं में प्रथम स्थान पर अमृता सिंह, द्वितीय स्थान पर तृप्ति साहू, माधुरी राजवाड़े, माधवी दुबे और तृतीय स्थान पर रिया किसपोट्टा, अंकुश गुप्ता, शिवांगी दुबे रही।
इस तरह पेंटिंग प्रतियोगिता में 80 सेअधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेताओं में प्रथम स्थान पर अनुराध कंवर, द्वितीय सृष्टि वैष्णव, अदिति गुप्ता, तृतीय स्थान पर प्रतिमा राजवाड़े , रेशमा बड़ा रही। 
 प्रतियोगिता का अवलोकन प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने प्राध्यापकों के साथ किया। उन्होंने हरियाली और उसके संरक्षण के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। प्रतियोगिता के दौरान इको क्लब के सहायक प्राध्यापक कंचन साहू, वंदना पांडेय, अभिषेक भगत, दीपा तिवारी आदि ने सहयोग किया।
केटीयू में हुआ स्वास्थ्य शिविर आयोजन, 100 से अधिक शिक्षकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने करवाई जांच

रायपुर- कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग द्वारा शनिवार को एकदिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा उन्हें नियमित जांच के महत्व से अवगत कराना था।

शिविर में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन, तपमान सहित अन्य आवश्यक जांचें की गईं। इस अवसर पर डॉ. देवेंद्र काश्यप ने स्वास्थ्य संबंधी मूलभूत जानकारियाँ साझा करते हुए कहा कि नियमित स्वास्थ्य परीक्षण से बीमारियों की प्रारंभिक अवस्था में पहचान संभव होती है, जिससे समय पर उपचार किया जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को संतुलित आहार, योग और व्यायाम को जीवनशैली का हिस्सा बनाने की सलाह दी। वहीं सहयोगी डॉ. रविन्द्र पटेल मौजूद रहे।

प्रबंधन विभागाध्यक्ष डॉ. आशुतोष मांडवी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों को न केवल अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हैं, बल्कि उनमें सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना भी विकसित करते हैं। उन्होंने बताया कि विभाग भविष्य में भी ऐसे उपयोगी कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।

शिविर का सफल संचालन एमबीए (एचए) के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। लगभग 100 से अधिक व्यक्तियों ने स्वास्थ्य जांच करवाई। शिविर के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।

साई कॉलेज में 171 लोगों का हुआ नेत्र परीक्षण

अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को यूथ रेडक्रॉस सोसायटी और लेंस कार्ट के तत्वावधान में नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित हुआ। शिविर में प्राध्यापक और विद्यार्थियों के आंखों की जांच कर परामर्श दिया गया।

यूथ रेडक्रॉस प्रभारी एल.पी गुप्ता ने बताया कि शिविर के दौरान 171 प्राध्यापक और विद्यार्थियों के आंखों की जांच की गयी। लेंस कार्ट की ओर से आये विशेषज्ञ पी.एन सिंह और सरफराज ने सभी की आंखों की जांच की। प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने सभी को अपनी आंखों की देखभाल के लिए सचेत किया। शिविर के दौरान सहायक प्राध्यापक सोनाली गोस्वामी, चांदनी व्यापारी, अभिषेक कुमार तथा यूथ रेडक्रॉस के स्वयं सेवक पूजा, जया, तृप्ति, अनुषा, अभिलाषा, रूपाली, आकांक्षा, आंचल, अनुज, आकाश, सुशील कुमार, राहुल कुमार गुप्ता आदि ने सहयोग किया।

आजादी का उद्घोष है वंदे मातरम्, साई कॉलेज में मनाया गया वंदे मातरम् उत्सव

अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को वंदे मातरम् की 150वीं वर्ष गांठ उत्सव के रूप में मनायी गयी। मां भारती के तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने प्राध्यापक और विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वंदे मातरम् हमारा राष्ट्रीय गीत है जो गुलामी के दौर में आजादी का उद्घोष बन गया था। उन्होंने बताया कि आनन्दमठ उपन्यास संन्यासी विद्रोह की पृष्ठभूमि पर लिखी गयी है जिसके पात्र भवानन्द के मुख से यह गीत प्रस्तुत है। डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि अंगेजों ने आदेश दिया था कि प्रत्येक कार्यक्रम के दौरान गॉड सेव द क्वीन गाना होगा। यह बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय का ठीक नहीं लगा। उन्होंने बांग्ला में बंदे मातरम् की रचना की जो संस्कृत में वंदे मातरम् हो गया।

इसे पहली बार रवींद्र नाथ टैगोर ने कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में गाया था। इस अवसर पर वंदे मातरम उत्सव का सीधा प्रसारण प्राध्यापक और विद्यार्थियों ने देखा। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने वंदे मातरम् की शानदार प्रस्तुति दी। कलाकारों ने एक नृत्य नाटिका भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

बेटियों की शिक्षा के मार्ग में बढ़ा आत्मनिर्भरता का पहिया, कांकेर में एनएचएआई ने छात्राओं को बांटी साइकिलें



कांकेर- भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) एवं मे. दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिले के नरहरपुर तहसील अंतर्गत ग्राम दाबीपानी में किया गया। ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं में शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 70 छात्राओं को साइकिलें प्रदान की गईं।

एनएचएआई के अभनपुर परियोजना कार्यान्वयन इकाई के परियोजना निदेशक शमशेर सिंह ने कहा कि बेटियां देश का भविष्य हैं, उनके लिए शिक्षा की राह को आसान बनाना हमारा कर्तव्य है। साइकिल से उन्हें न केवल स्कूल जाने में सहूलियत होगी बल्कि आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास की भावना भी विकसित होगी।

कार्यक्रम के दौरान परियोजना कार्यान्वयन इकाई अभनपुर के टेक्निकल मैनेजर प्रखर अग्रवाल, मनीष तिवारी, संजीव कुमार सिंह, उमेश कुमार सहित शिक्षकगण एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

परिक्षेत्र स्तरीय महिला बॉलीवाल में उपविजेता रही साई कॉलेज की टीम

अम्बिकापुर- सीतापुर के शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय में आयोजित परिक्षेत्र स्तरीय महिला बॉलीवाल प्रतियोगिता में श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय की टीम उपविजेता रही जबकि जशपुर के जीव्हीबीएसडीजी महाविद्यालय की टीम विजेता रही। साई कॉलेज की क्रीड़ा प्रभारी सोनाली गोस्वामी ने बताया कि पहला लीग मैच शासकीय नवीन गर्ल्स कॉलेज बैकुण्ठपुर, दूसरा मैच राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर तथा तीसरा सरस्वती महाविद्यालय अम्बिकापुर के साथ खेला गया। लीग मैच, क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनायी। जशपुर की टीम के साथ रोमांचक फाइनल मैंच में टीम उपविजेता रही।

टीम की सफलता पर महाविद्यालय प्रबंध समिति विजय कुमार इंगोले, सचिव अजय कुमार इंगोले और प्राचार्य राजेश श्रीवास्तव ने बधाई दी है



छत्तीसगढ़ में सामाजिक समरसता की मांगी मनौती, छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ ने की छत्तीसगढ़ महतारी की महाआरती

रायपुर-  1 नवंबर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की संध्या राजधानी रायपुर के वीआईपी चौक स्थित छत्तीसगढ़ महतारी मूर्ति की महापूजा संपन्न हुई। जैसा की छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ ने आवाहन किया था की 1 नवंबर की संध्या सभी धर्म, जाति, समुदाय और संगठनों के लोग एकजुट होकर छत्तीसगढ़ महतारी की महाआरती संपन्न करेंगे, यह आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

इस मौके पर छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्ररथ गर्व मुख्य रूप से उपस्थित रहे साथ ही उनकी प्रदेश टीम से महासचिव समीम खान प्रदेश कार्यकारिणी प्रेम सोनी, परितोष शर्मा पत्रकार महासंघ के कोषाध्यक्ष मुकेश टिकरिहा, अशोक कुमार साहू, एमए छत्तीसगढ़ी छात्र संघ के संजीव साहू, रायपुर प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकार सुधीर तंबोली आज़ाद साथी, पत्रकार जयदास मानिकपुरी महिला पत्रकार अनुराधा गुप्ता, सैय्यद सलमा वैदिक न्यूज़ सहित वरिष्ठ समाजसेवी उदयभान सिंह, गैर राजनीतिक संगठन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना प्रदेश संरक्षक ठाकुर राम गुलाम सिंह, फिल्म स्टार राज साहू सहित भारी संख्या में सभी समुदाय के लोग उपस्थित रहे।

इस मौके पर राजधानी के रेडियंट पब्लिक स्कूल से शिक्षिका आशिषा शुक्ला के निर्देशन में स्कूली बच्चों ने शिक्षिका उर्मी जी की तैयार की हुई छत्तीसगढ़ महतारी स्तुति गीत गाकर राज्य स्थापना दिवस के इस शाम को भक्तिमय बना दिया, नन्हे बच्चों ने एक शानदार प्रार्थना गीत गाया वहीं दो नन्हीं बच्चियों गुंजन साहू और वेदिका साहू ने भरथरी गीत गाकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

यह मौका छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के 25वें वर्षगांठ का था इस रजत जयंती समारोह के ऐतिहासिक दिन राजधानी रायपुर के वीआईपी चौक स्थित छत्तीसगढ़ महतारी मूर्ति की पूजा अर्चना और महाआरती कौतूहल का केंद्र रही, बता दें की यहीं कुछ दिन पहले मूर्ति खंडित होने के बाद भारी विवाद हुआ था।

दरअसल छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने सोशल मंच से अपील कर लोगों को महाआरती के लिए नियोता दिया जिसके बाद भारी संख्या में लोग महाआरती में शामिल होने पहुंचे और एक संदेश परख कार्यक्रम का आयोजन हो गया।

इसी क्रम में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, बजरंग दल सहित कई संगठनों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया, इस मौके पर CKS सेनानियों ने छत्तीसगढ़ी व्यंजन ठेठरी खुरमी का प्रसाद बांटा और रही स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।

काला कपड़ा पहनकर विरोध करने जा रहे अमित जोगी को रोका, अब प्रार्थना व उपवास के साथ पुलिसकर्मियों को मिठाई बांटकर कर रहे गांधीगिरी

रायपुर- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नेता अमित जोगी को आज छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने और मिनी माता के नाम की रक्षा के लिए शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने से रोक दिया गया। सुबह जैसे ही श्री जोगी अपने निवास से निकलने लगे, रायपुर पुलिस के एक दल ने, जिसका नेतृत्व सिटी एसपी रमाकंत साहू और टीआई दीपक कुमार पासवान कर रहे थे, उन्हें रोक दिया और उनके निवास पर ही नजरबंद कर दिया।

श्री जोगी द्वारा यह पूछे जाने पर कि उन्हें घर में क्यों रोका जा रहा है, पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि वे "सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हैं और किसी भी व्यक्ति को काले कपड़े पहनने की अनुमति नहीं है।" यह घटना उस अंतिम्ता की अवधि समाप्त होने के बाद हुई जो विधानसभा अध्यक्ष, राज्य सरकार और प्रधानमंत्री कार्यालय को नए विधानसभा भवन के लिए 'मिनी माता भवन' नाम सुनिश्चित करने के लिए दी गई थी।

श्री जोगी ने बताया, "चूंकि हम किसी भी अप्रिय घटना से बचना चाहते थे, इसलिए हमने आज घर पर प्रार्थना और उपवास करने का निर्णय लिया है। हम ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि वह सत्ता में बैठे लोगों को विपरीत आवाजों को गिरफ्तार करने के बजाय उन्हें सुनने का साहस दें।"

छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे होने के उत्सव की भावना को ध्यान में रखते हुए, अमित जोगी ने व्यक्तिगत रूप से उन्हें रोकने के लिए भेजे गए लगभग 30 पुलिसकर्मियों को मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया। यह कदम सरकार के कार्यों और विपक्ष की प्रतिक्रिया के बीच के अंतर को रेखांकित करता है।

"यह कोई राजनीतिक विरोध नहीं, बल्कि एक नैतिक विरोध है। यह छत्तीसगढ़ की आत्मा के लिए एक संघर्ष है," श्री जोगी ने कहा। "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोकतंत्र में काले कपड़े पहनना भी अपराध बन गया है। हमारा विरोध पूरी तरह से शांतिपूर्ण और प्रतीकात्मक था।"

बाबासाहेब आंबेडकर के संविधान द्वारा प्रदत्त शांतिपूर्वक एकत्र होने और विरोध करने के मौलिक अधिकार की रक्षा के लिए श्री जोगी ने जोर देकर कहा कि "यह अधिकार पवित्र है। हम सत्ता में बैठे लोगों से आह्वान करते हैं कि वे जनता की आवाज सुनें, उन्हें कुचलें नहीं।"

यह घटना राज्य में लोकतांत्रिक मूल्यों पर एक गंभीर सवाल खड़ा करती है और सरकार द्वारा असहमति के दमन की प्रवृत्ति को उजागर करती है। गिरफ्तारी की इस कार्रवाई ने आंदोलन की भावना को दबाया नहीं है, बल्कि लोगों में अपनी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत की रक्षा करने का संकल्प और मजबूत किया है।

साई कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस, प्राचार्य ने सभी प्राध्यापक और विद्यार्थियों दिलायी राष्ट्रीय एकता की शपथ

अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव, प्राध्यापक और विद्यार्थियों ने लौह पुरूष की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि आज भारत की एकता और अखंडता कायम है तो इसके लिए सबसे बड़ा योगदान सरदार पटेल का है। उन्होंने कहा कि आजादी के पहले और उसके बाद रियासतों के एकीकरण में पटेल ने महती भूमिका निभाई। अंग्रेज, पुर्तगाली और फ्रांसीसियों के शासन से बाहर निकाल कर एक भारत बनाया। उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बारे में बताया। इस अवसर पर डॉ. श्रीवास्तव ने सभी प्राध्यापक और विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र दास सोनवानी, स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. अजय कुमार तिवारी के साथ सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ केटीयू इकाई की संगोष्ठी सम्पन्न

रायपुर- अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ केटीयू इकाई कि ऑनलाइन संगोष्ठी में प्रांत संयोजक प्रो. आर. डी. शर्मा ने कहा कि शिक्षा के विकास के लिए शिक्षकों का हित सर्वोपरि है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ देश में शिक्षकों का सबसे बड़ा संगठन है, जिसका उद्देश्य शिक्षा समाज के लिए एवं शिक्षक राष्ट्र के लिए है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी राजकीय विश्वविद्यालयों में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की इकाइयों का गठन किया जा रहा है।

इसी क्रम में कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में इकाई का गठन किया गया है। इसमें डॉ. नरेन्द्र त्रिपाठी को अध्यक्ष, डॉ. आकांक्षा दुबे को उपाध्यक्ष, चंद्रेश चौधरी को सचिव, चंद्रशेखर शिवहरे को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इस इकाई से प्रदेश में पत्रकारिता शिक्षण से जुड़े सभी शिक्षकों को जोड़ा जाएगा।साथ ही पत्रकारिता शिक्षण का विकास एवं उससे जुड़े शिक्षकों के हितों को सर्वोपरि रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह संगठन शिक्षा एवं शिक्षक दोनों के हितों एवं विकास पर बल देता है। अभी हाल ही में जयपुर में संगठन का 9 वां राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न हुआ है, जिसमें देश के सभी 28 प्रदेशों से 3500 से अधिक शिक्षक पहुंचे और अपने-अपने प्रदेश में शिक्षा के परिदृश्य एवं विकास की बात रखी। उन्होंने बताया कि इस संगठन से देश में अब तक 14 लाख से अधिक शिक्षक जुड़ चुके हैं।