केटीयू में हुआ स्वास्थ्य शिविर आयोजन, 100 से अधिक शिक्षकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने करवाई जांच
रायपुर- कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग द्वारा शनिवार को एकदिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा उन्हें नियमित जांच के महत्व से अवगत कराना था।
शिविर में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन, तपमान सहित अन्य आवश्यक जांचें की गईं। इस अवसर पर डॉ. देवेंद्र काश्यप ने स्वास्थ्य संबंधी मूलभूत जानकारियाँ साझा करते हुए कहा कि नियमित स्वास्थ्य परीक्षण से बीमारियों की प्रारंभिक अवस्था में पहचान संभव होती है, जिससे समय पर उपचार किया जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को संतुलित आहार, योग और व्यायाम को जीवनशैली का हिस्सा बनाने की सलाह दी। वहीं सहयोगी डॉ. रविन्द्र पटेल मौजूद रहे।
प्रबंधन विभागाध्यक्ष डॉ. आशुतोष मांडवी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों को न केवल अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हैं, बल्कि उनमें सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना भी विकसित करते हैं। उन्होंने बताया कि विभाग भविष्य में भी ऐसे उपयोगी कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।
शिविर का सफल संचालन एमबीए (एचए) के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। लगभग 100 से अधिक व्यक्तियों ने स्वास्थ्य जांच करवाई। शिविर के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।






































Nov 09 2025, 19:21
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k