थाना कर्नलगंज पुलिस ने 02 दहेज हत्याभियुक्तगण को किया गिरफ्तार-*

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज श्री रादेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 435/2025 धारा 80 (2)/85 बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट से सम्बन्धित 02 दहेज हत्याभियुक्तगण 1. विपिन कुमार यादव पुत्र पुत्तन यादव 02. पुत्तन पुत्र रामसमुझ निवासीगण दूदी थाना करनैलगंज जिला गोण्डा को नरायनपुर माझा मोड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 19.10.2025 को थाना कर्नलगंज पर वादी राजकुमार पुत्र राम विलास निवासी ग्राम पारा थाना जरवल रोड जिला बाराबंकी का लिखित प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ कि उन्होने अपनी पुत्री की शादी करीब 05 वर्ष पूर्व विपिन पुत्र पुत्तन निवासी दूदी थाना करनैलगंज जिला गोण्डा के साथ की थी । शादी के कुछ दिन बाद ही उसके पति विपिन व अन्य ससुरालीजन द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। वादी का आरोप है कि 5.10.25 को रात करीब 9.00 बजे ससुरालीजनों ने उनकी पुत्री का गला घोटकर हत्या कर दी है । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कर्नलगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । आज दिनांक 04.11.2025 को उ0नि0 मृत्युन्जय सिंह मय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दहेज हत्याभियुक्तगण - 1. विपिन कुमार यादव पुत्र पुत्तन यादव 02. पुत्तन पुत्र रामसमुझ निवासीगण दूदी थाना करनैलगंज जिला गोण्डा को नरायनपुर माझा मोड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

पांच दिवसीय व्यवसायिक कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम

मनकापुर(गोंडा)। पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण समन्वयक डॉक्टर हनुमान प्रसाद पांडे, मृदा वैज्ञानिक के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ।कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम 30 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 3 नवंबर को संपन्न हुआ । जिसमें कृषकों को अपशिष्ट प्रबंधन से स्वरोजगार के अवसर विषय पर ट्रेनिंग दी गई कृषकों को यह बताया गया कि कृषक भाई अपने घर के अपशिष्ट अपने फसलों के अवशिष्ट अपने पेड़ पौधों के अवशिष्ट का कैसे उपयोग करके उच्च गुणवत्ता की खाद, वर्मी कंपोस्ट इत्यादि तैयार करके मार्केट की विपणन प्रणाली में अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं । कृषि के साथ-साथ स्वरोजगार के क्षेत्र में यह कृषकों के मध्य एक अनूठी पहल होगी ।

डॉ ज्ञानदीप गुप्ता मत्स्य वैज्ञानिक ने बताया कि कृषक परली प्रबंधन करके कैसे अपनी आय को बढ़ा सकते हैं तथा मार्केट की मुख्य धारा में आ सकते हैं कार्यक्रम के समापन के दौरान कुल 20 प्रतिभागियों (महिला एवं पुरुष कृषक) ने प्रतिभाग किया उपरोक्त प्रतिभागियों को पालक, सोया धनिया, पूसा सरसों साग-1 प्रजाति के बीज निशुल्क वितरित किए गए तथा प्रतिभागियों को भविष्य में उपरोक्त बीजों के बीज उत्पादन से अपनी आय को कैसे बढ़ाना है इस विषय पर भी विशेष प्रकाश डाला गया।

पांचो दिवसों में केंद्र के विभिन्न वैज्ञानिकों ने अपने-अपने विषय पर कृषकों के मध्य व्याख्यान एवं संवाद प्रस्तुत किये।

मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत जनपदीय एण्टीरोमियो स्क्वायड टीमों द्वारा महिलाओं/बालिकाओं को किया गया जागरूक

गोण्डा। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत महिला एवं बालिका सुरक्षा, सम्मान तथा आत्मनिर्भरता को सुदृढ़ बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपद के राजपत्रित अधिकारी व एण्टी रोमियो स्क्वायड टीमों द्वारा आज विभिन्न थाना क्षेत्रों में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए गए।

इस दौरान टीमों ने गांवों, कस्बों एवं सार्वजनिक स्थलों पर चौपाल लगाकर स्थानीय महिलाओं एवं बालिकाओं से सीधा संवाद स्थापित किया।कार्यक्रम में टीमों ने महिलाओं/बालिकाओ को महिला सशक्तिकरण, साइबर अपराध से बचाव, आत्मरक्षा के उपाय, और कानून द्वारा प्रदत्त अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी।

मिशन शक्ति की महिला पुलिसकर्मियों ने उपस्थित महिलाओं और बालिकाओं से उनकी व्यक्तिगत व सामाजिक समस्याओं के बारे में जानकारी ली और आने-जाने के दौरान होने वाली संभावित परेशानियों पर सुझाव भी प्राप्त किए तथा फीडबैक फार्म भरवाकर हॉटस्पॉट क्षेत्रों को चिन्हित किया गया साथ ही महिलाओं को भरोसा दिलाया गया कि गोण्डा पुलिस हर समय उनकी सुरक्षा एवं सहयोग के लिए उपलब्ध है साथ ही एण्टीरोमियों स्क्वायड टीम द्वारा महिलाओं/बालिकाओं को शासन द्वारा जारी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर्स के बारे में विस्तार से बताया गया, जिनका उपयोग आवश्यकता पड़ने पर तुरंत सहायता प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है।

112- पुलिस आपातकालीन सेवा

1090- वूमेन पावर हेल्पलाइन

1076- माननीय मुख्यमंत्री हेल्पलाइन

108- एंबुलेंस सेवा

1930- साइबर अपराध हेल्पलाइन

1098- चाइल्ड हेल्पलाइन

102- स्वास्थ्य सेवा

इसके साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं को साइबर सुरक्षा से जुड़ी सावधानियों, जैसे अज्ञात कॉल या संदेशों पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करना, बैंक संबंधी धोखाधड़ी से बचाव, और सोशल मीडिया पर गोपनीयता बनाए रखने के तरीकों की जानकारी दी गई। टीमों द्वारा यह भी बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य न केवल महिला सुरक्षा को सुनिश्चित करना है, बल्कि उन्हें आर्थिक, सामाजिक एवं मानसिक रूप से सशक्त बनाना भी है, ताकि वे हर परिस्थिति में अपने अधिकारों की रक्षा कर सकें।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का जिलाधिकारी के निर्देश पर हुआ त्वरित निस्तारण

गोण्डा। 02 नवम्बर,2025 जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के कुशल निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा जनसुनवाई एवं शिकायत निस्तारण की प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान प्राप्त शिकायतों पर जिलाधिकारी द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी सदर, गोण्डा को निर्देशित किया गया था कि सभी शिकायतों का निस्तारण दो दिवस के भीतर सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में संबंधित विभागों द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए शिकायतों का समाधान कर दिया गया है।उक्त शिकायतों के समाधान हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने विभिन्न ग्रामों में जाकर मौके पर जांच एवं आवश्यक कार्यवाही की। ग्राम रुद्रगढ़नौसी में चकमार्ग से संबंधित विवाद को सुलझाते हुए राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चकमार्ग का चिन्हांकन कराया गया, जिससे ग्रामीणों को मार्ग उपयोग में आ रही समस्या का निवारण हो गया।

ग्राम पंचायत लैबुड़वा में ग्राम समाज की भूमि पर प्रस्तावित आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण हेतु चयनित भूमि पर कुछ व्यक्तियों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को प्रशासन ने गंभीरता से लिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर भेजी गई और अतिक्रमण को हटाकर भूमि को प्रशासनिक अभिलेखों के अनुरूप मुक्त कराया गया और आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण हेतु नीव की खुदाई की गई, जिससे अब वहां आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण शीघ्र प्रारंभ किया जा सकेगा।

ग्राम बिशुनपुर बेलहरिया में क्यूआरटी टीम की सहायता से संयुक्त टीम द्वारा चकमार्ग का सीमांकन कराया गया। इस कार्यवाही से ग्रामवासियों के बीच लंबे समय से चल रहे मार्ग विवाद का समाधान हो गया। वहीं ग्राम धनौली में किसान यूनियन द्वारा उठाए गए भूमि से संबंधित मुद्दे पर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार भूमि का पुनः पैमाइश कराई गई, जिससे वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो गई और किसानों की शिकायत का समाधान हो गया।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक शिकायत का त्वरित और पारदर्शी निस्तारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए जनता को समयबद्ध राहत प्रदान की जाय।

*परिवार परामर्श केन्द्र में 04 जोड़े एक साथ रहने को हुए राजीः-*

गोण्डा। रविवार को जनपद गोण्डा के रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में परामर्शदाताओं द्वारा बिछडे जोड़ों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 04 जोड़ों को समझा बुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया।

परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थिति सदस्यगण-

प्रभारी निरीक्षक महिला थाना अनीता यादव, श्री गंगाधर शुक्ल, यशोदानंदन त्रिपाठी, श्री शशि भारती, अनीता श्रीवास्तव, उमा सिंह, म0आ0 ज्योति व म0आ0 नेहा आदि उपस्थित रहे।

*अधिकारी व कर्मचारी टीम भावना से कार्य करें ताकि शासन की योजनाओं का लाभ आमजन तक समय से पहुँच सके-डीएम*

गोण्डा। तहसील सदर गोण्डा के सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त लेखपालों को निर्देशित किया कि हाल ही में हुई वर्षा से किसानों की फसलों को हुए नुकसान का शीघ्र सर्वे कराकर क्षति का आकलन किया जाए तथा उसकी रिपोर्ट तत्काल संबंधित उपजिलाधिकारीगण को उपलब्ध कराई जाए, ताकि प्रभावित किसानों को समय से राहत दिलाई जा सके।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार किसानों के हितों के प्रति संवेदनशील है। अतः किसी भी किसान को नुकसान की स्थिति में मुआवजे के लिए प्रतीक्षा न करनी पड़े। सभी लेखपाल अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहकर फसलों की वास्तविक स्थिति का सटीक प्रतिवेदन तैयार करें।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी लेखपालों को पराली प्रबंधन के संबंध में कृषकों को जागरूक करने और फसल अवशेष जलाने की घटनाओं पर नियमित निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पराली जलाने से न केवल पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता है, बल्कि मिट्टी की उर्वरता पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसलिए किसानों को पराली न जलाने के लिए प्रेरित किया जाए और इसके वैकल्पिक उपयोगों की जानकारी दी जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी टीम भावना से कार्य करें, जिससे शासन की योजनाओं का लाभ आमजन तक समय से पहुँच सके और किसानों को अधिकतम सहायता प्रदान की जा सके।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, समस्त उपजिलाधिकारीगण, उपनिदेशक कृषि प्रेम ठाकुर, जिला पूर्ति अधिकारी, एसडीओ कृषि शिव शंकर चौधरी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त लेखपाल तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

डीएम, एसपी तथा सीडीओ ने तहसील गोण्डा सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याए

गोण्डा।01 नवम्बर, 2025 शासन की मंशानुरूप जनसामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का एक ही स्थल पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज जनपद के समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील गोण्डा सदर में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल तथा मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया।

जनसुनवाई के दौरान तहसील गोण्डा सदर में कुल 113 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें 07 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया है शेष को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने निर्देश दिए हैं कि समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम गठित किया जाय, तथा टीम द्वारा शिकायत का मौके पर स्थलीय जांचकर पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाय।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण तथा चकमार्ग के मामले में संयुक्त रूप से राजस्व एवं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें।

शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

संपूर्ण समाधान दिवस के अंत में जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने 05 पात्र लाभार्थियों का मौके पर ही राशनकार्ड बनवाकर वितरित किया।

समाधान दिवस के दौरान शिकायतकर्ता शकील अहमद निवासी धानेपुर ने अवगत कराया कि धानेपुर में भूखंड संख्या-1225 तालाब की भूमि है जिस पर स्थानीय लोगों द्वारा अवैध रूप से पक्का निर्माण कर लिया है। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित क्षेत्र के लेखपाल को कड़ी निर्देश दिए हैं कि उपरोक्त भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को तत्काल हटवाकर अवगत कराया जाय अन्यथा विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी गोण्डा सदर अशोक कुमार गुप्ता, तहसीलदार मनीष कुमार, नायब तहसीलदार सदर चन्दन, नायब तहसीलदार खरगूपुर, धानेपुर अनुराग पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, अपर उपजिलाधिकारी द्वितीय/अधिशासी अधिकारी नगरपालिका गोण्डा विशाल कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीओ अजय प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, एसडीओ विद्युत सिविल लाइन, खण्ड विकास अधिकारी झंझरी, पण्डरीकृपाल, इटियाथोक, मुजेहना तथा रुपईडीह, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग के अधिकारीगण सहित अन्य सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

निर्धारित समयसीमा में अपेक्षित प्रगति न होने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही होगी तय-जिलाधिकारी

गोण्डा। 01 नवम्बर, 2025 जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में तहसील सदर गोंडा में समाधान दिवस के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा फॉर्मर रजिस्ट्री के प्रगति सुनिश्चित करने हेतु राजस्व, कृषि एवं विकास विभागों की भौतिक प्रगति की समीक्षा बैठक की गई।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने विभागों की कार्यप्रगति पर असंतोष एवं नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि सभी संबंधित अधिकारी पंद्रह (15) दिवस के भीतर न्यूनतम 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही अथवा शिथिलता कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा निर्धारित समयसीमा में अपेक्षित प्रगति न होने की स्थिति में संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, उपकृषि निदेशक प्रेम ठाकुर, उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सहित संबंधित तहसील के उपजिलाधिकारीगम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सभी ब्लॉकों के खण्ड विकास अधिकारी (बीडीओ), एडीओ पंचायत, एडीओ कृषि तथा समस्त लेखपाल उपस्थित रहे।

*निबंध, क्विज एवं भाषण प्रतियोगिताएँ हुईं सम्पन्न*

गोण्डा, 01 नवम्बर। मिशन शक्ति एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के ललिता सभागार में नए भारत के नए कानून विषय पर क्विज , निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताएँ प्राचार्य प्रो रवीन्द्र कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत के दिशा-निर्देशन में संपन्न की गई। प्रो. बी. पी. सिंह, डॉ. चमन कौर, समन्वयक, मिशन शक्ति, डॉ.दिलीप शुक्ला निर्णायक मंडल की भूमिका में रहे। क्विज प्रतियोगिता में हर्ष कुमार साहू बी. ए. पंचम सेमेस्टर को प्रथम स्थान, हिमांशु कौशल बी. ए. प्रथम सेमेस्टर को द्वितीय स्थान, गौरी तिवारी एवं सुंदरम शर्मा बी. ए. प्रथम सेमेस्टर तृतीय स्थान पर रहे ।निबंध प्रतियोगिता में हर्ष कुमार साहू बी. ए. प्रथम सेमेस्टर को प्रथम स्थान, डब्लू सिंह बी.एससी. तृतीय सेमेस्टर, कृषि द्वितीय स्थान, गौरी तिवारी बी. ए. प्रथम सेमेस्टर तृतीय स्थान पर रहे ।

भाषण प्रतियोगिता में हर्ष कुमार साहू बीए पंचम सेमेस्टर प्रथम स्थान, राजू गोस्वामी बी ए प्रथम सेमेस्टर द्वितीय स्थान अतुल कुमार मिश्रा बी ए प्रथम सेमेस्टर तृतीय स्थान पर रहा। सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी सी ओ सदर शिल्पा वर्मा द्वारा पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम में इंस्पेक्टर कोतवाली सरबजीत सिंह,पूजा वर्मा सब इंस्पेक्टर एंटी रोमियो प्रभारी, सब इंस्पेक्टर अर्पिता, एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. परवेज आलम द्वारा किया गया। श्री पवन कुमार ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

छात्रवृत्ति योजनाओं की समीक्षा बैठक 4 नवम्बर को, जिलाधिकारी करेंगी अध्यक्षता


गोण्डा। 31 अक्तूबर 2025 मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में पूर्वदशम (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर (कक्षा 11-12) छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत आवेदन से लेकर धनराशि वितरण तक की प्रक्रिया की समीक्षा हेतु 04 नवम्बर को अपरान्ह एक बजे जिला पंचायत सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी करेंगी।

शासन ने छात्रवृत्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता व समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत समयसारिणी निर्गत की है। इसी क्रम में जनपद स्तर पर आयोजित की जा रही इस बैठक में छात्रवृत्ति योजनाओं की प्रगति का बिंदुवार मूल्यांकन किया जाएगा। बैठक में ऑनलाइन आवेदन, शिक्षण संस्थानों द्वारा आवेदन पत्रों के अग्रसारण, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सत्यापन, प्रोफाइल लॉक एवं मास्टर डाटा लॉक की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। साथ ही, मुख्यालय स्तर से भुगतान प्रक्रिया में आ रही समस्याओं की भी समीक्षा होगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि जनपद के सभी हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट एवं उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य/प्राचार्य/नोडल अधिकारी (छात्रवृत्ति) को बैठक में समस्त अभिलेखों एवं आवश्यक सूचनाओं सहित समय से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक का उद्देश्य छात्रवृत्ति योजनाओं के लाभार्थी विद्यार्थियों को समय पर सहायता राशि उपलब्ध कराना और सभी स्तरों पर कार्यवाही की गति तेज करना है।