छत्तीसगढ़ में सामाजिक समरसता की मांगी मनौती, छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ ने की छत्तीसगढ़ महतारी की महाआरती
रायपुर- 1 नवंबर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की संध्या राजधानी रायपुर के वीआईपी चौक स्थित छत्तीसगढ़ महतारी मूर्ति की महापूजा संपन्न हुई। जैसा की छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ ने आवाहन किया था की 1 नवंबर की संध्या सभी धर्म, जाति, समुदाय और संगठनों के लोग एकजुट होकर छत्तीसगढ़ महतारी की महाआरती संपन्न करेंगे, यह आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
इस मौके पर छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्ररथ गर्व मुख्य रूप से उपस्थित रहे साथ ही उनकी प्रदेश टीम से महासचिव समीम खान प्रदेश कार्यकारिणी प्रेम सोनी, परितोष शर्मा पत्रकार महासंघ के कोषाध्यक्ष मुकेश टिकरिहा, अशोक कुमार साहू, एमए छत्तीसगढ़ी छात्र संघ के संजीव साहू, रायपुर प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकार सुधीर तंबोली आज़ाद साथी, पत्रकार जयदास मानिकपुरी महिला पत्रकार अनुराधा गुप्ता, सैय्यद सलमा वैदिक न्यूज़ सहित वरिष्ठ समाजसेवी उदयभान सिंह, गैर राजनीतिक संगठन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना प्रदेश संरक्षक ठाकुर राम गुलाम सिंह, फिल्म स्टार राज साहू सहित भारी संख्या में सभी समुदाय के लोग उपस्थित रहे।
इस मौके पर राजधानी के रेडियंट पब्लिक स्कूल से शिक्षिका आशिषा शुक्ला के निर्देशन में स्कूली बच्चों ने शिक्षिका उर्मी जी की तैयार की हुई छत्तीसगढ़ महतारी स्तुति गीत गाकर राज्य स्थापना दिवस के इस शाम को भक्तिमय बना दिया, नन्हे बच्चों ने एक शानदार प्रार्थना गीत गाया वहीं दो नन्हीं बच्चियों गुंजन साहू और वेदिका साहू ने भरथरी गीत गाकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
यह मौका छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के 25वें वर्षगांठ का था इस रजत जयंती समारोह के ऐतिहासिक दिन राजधानी रायपुर के वीआईपी चौक स्थित छत्तीसगढ़ महतारी मूर्ति की पूजा अर्चना और महाआरती कौतूहल का केंद्र रही, बता दें की यहीं कुछ दिन पहले मूर्ति खंडित होने के बाद भारी विवाद हुआ था।
दरअसल छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने सोशल मंच से अपील कर लोगों को महाआरती के लिए नियोता दिया जिसके बाद भारी संख्या में लोग महाआरती में शामिल होने पहुंचे और एक संदेश परख कार्यक्रम का आयोजन हो गया।
इसी क्रम में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, बजरंग दल सहित कई संगठनों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया, इस मौके पर CKS सेनानियों ने छत्तीसगढ़ी व्यंजन ठेठरी खुरमी का प्रसाद बांटा और रही स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।

























अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने टेबल टेनिस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया है। शासकीय कालिदास महाविद्यालय प्रतापुर में परिक्षेत्र स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयोजित हुई. जिसमें पुरूष वर्ग की आठ और महिला वर्ग की सात टीमों ने सहभागिता की।



Nov 03 2025, 17:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1