तेलंगाना के रंगारेड्डी में भीषण सड़क हादसा, बस और डंपर की टक्कर, 20 लोगों की मौत

#telanganaroadaccidenttandurrtcbusbuscollideswithtipper17_killed

तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले के चेवेला मंडल के मिर्जागुड़ा गांव के पास रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हैदराबाद-बीजापुर हाईवे पर एक तेज रफ्तार टिपर लोरी ने टैंड़ूर आरटीसी बस को सामने से टक्कर मार दी। हादसा इतना जोरदार था कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस में कुल 70 यात्री सवार थे। हादसे में 17 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

Image 2Image 3Image 4Image 5

ट्रक में भरी गिट्टी के नीचे दबे लोग

पुलिस के मुताबिक, चेवेला के पास एक टिपर ट्रक, जो ग्रेवल (बजरी) से भरा हुआ था, ने राज्य परिवहन निगम की बस को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का माल बस पर जा गिरा। इससे कई यात्री ट्रक में भरी गिट्टी के नीचे दब गए। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में एक साल के बच्चे सहित 11 महिलाएं और 9 पुरुषों की मौत हुई है।

ट्रक ड्राइवर ने खोया नियंत्रण

घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और फंसे हुए यात्रियों को निकालने में मदद की। पुलिस भी तुरंत पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि ट्रक की रफ्तार बहुत तेज थी। अचानक मोड़ पर ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह बड़ा हादसा हो गया।

सीएम रेवंत रेड्डी ने हादसे पर जताया शोक

हादसे पर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, सीएम ने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और राहत व बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। रेवंत रेड्डी ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को आदेश दिया है कि बस हादसे में घायल सभी लोगों को तुरंत हैदराबाद लाया जाए और उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि हादसे से जुड़ी पूरी जानकारी समय-समय पर उन्हें दी जाए। मुख्यमंत्री ने मौजूद मंत्रियों को भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने के लिए कहा है ताकि राहत कार्यों की निगरानी की जा सके।

*आवारा कुत्तों के बढ़ते मामलों पर 3 नवंबर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई*

पश्चिम बंगाल और तेलंगाना को छोड़कर बाकी सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को किया है तलब

Image 2Image 3Image 4Image 5

नई दिल्ली। देशभर में आवारा कुत्तों के हमलों और रेबीज के मामलों पर चिंता जताते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को फटकार लगाई है। शीर्ष अदालत 3 नवंबर को इस मामले की सुनवाई करेगी, जिसमें उसने पश्चिम बंगाल और तेलंगाना को छोड़कर बाकी सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को व्यक्तिगत रूप से (या वर्चुअली) अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है।

यह मामला सोमवार को जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस एन.वी. अंजारिया की तीन जजों की विशेष पीठ के समक्ष आएगा। इससे पहले 22 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से पूछा था कि वे एनिमल बर्थ कंट्रोल (ABC) नियमों के पालन के लिए क्या ठोस कदम उठा रहे हैं। कोर्ट ने नाराजगी जताई थी कि 27 अक्टूबर तक केवल पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (MCD) ने ही अपने अनुपालन हलफनामे (कंप्लायंस एफिडेविट) दाखिल किए हैं।

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत से अनुरोध किया था कि मुख्य सचिवों को वर्चुअली पेश होने की अनुमति दी जाए। हालांकि, बेंच ने 22 अगस्त के अपने आदेश का पालन न करने पर कड़ा रुख अपनाया और कहा कि बाकी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को अदालत में उपस्थित होकर बताना होगा कि अब तक उन्होंने अनुपालन रिपोर्ट क्यों नहीं सौंपी।

27 अक्टूबर की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कहा था कि ऐसी घटनाएं न केवल देश के अंदर चिंता का विषय हैं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत की छवि को नुकसान पहुंचा रही हैं। अदालत ने पहले इस मामले का दायरा दिल्ली-एनसीआर से बढ़ाकर पूरे देश तक कर दिया था और सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को इसमें पक्षकार बनाया था।

सुप्रीम कोर्ट ने नगर निगमों को निर्देश दिया था कि वे एनिमल बर्थ कंट्रोल नियमों के पालन को लेकर विस्तृत जानकारी अदालत को दें — जिसमें डॉग पाउंड की संख्या, पशु चिकित्सकों की उपलब्धता, कुत्ते पकड़ने वाले कर्मचारियों की तैनाती और मॉडिफाइड वाहनों व पिंजरों की व्यवस्था जैसी जानकारियाँ शामिल हों।

यह सुनवाई सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्वतः संज्ञान (सुओ मोटू) लिए गए एक मामले का हिस्सा है, जो 28 जुलाई को एक मीडिया रिपोर्ट के आधार पर शुरू हुआ था। उस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आवारा कुत्तों के काटने से रेबीज के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिनका सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ रहा है।

अब सुप्रीम कोर्ट की यह सख्ती राज्यों को जिम्मेदारी निभाने के लिए मजबूर कर सकती है, ताकि देशभर में बढ़ते आवारा कुत्तों और रेबीज के खतरों पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके।

अब बिहारी कहलाना सम्मान की बात...',सीएम नीतीश कुमार ने राज्य के लोगों वीडियो मैसेज के जरिए कही बड़ी बात

#cmnitishkumarsendvideomessageto_bihar

Image 2Image 3Image 4Image 5

बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्य के लोगों से एक बार फिर एनडीए को वोट देने की अपील की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के लोगों के लिए शनिवार को एक वीडियो संदेश जारी किया। उन्होंने जनता से सीधे संवाद करते हुए बिहार की जनता से एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर इस बार राज्य में एनडीए की सरकार बनती है तो बिहार आने वाले समय में देश के प्रमुख विकसित राज्यों में शुमार हो जाएगा।

2005 से पहले बिहार की स्थिति का किया जिक्र

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव से पहले एक वीडियो संदेश जारी कर राज्यवासियों से कहा कि वर्ष 2005 से लगातार बिहार की सेवा करने का अवसर जनता ने दिया है। लोग जानते हैं कि 2005 से पहले बिहार की स्थिति क्या थी। हमने सत्ता में आने के बाद सबसे पहले कानून-व्यवस्था की बहाली पर ध्यान दिया और राज्य में कानून का राज स्थापित किया।

हमने पूरी ईमानदारी और मेहनत से आपकी सेवा की- नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा हमें जो बिहार मिला था, वहां बिहारी कहलाना एक शर्म की बात थी। आज बिहारी होना लोगों के लिए गर्व की बात है। बिहारी अस्मिता को बचाए रखना और बिहारियत की नई पहचान बनाना एक बड़ी चुनौती थी। नीतीश ने कहा, तब से लेकर अब तक हमने पूरी ईमानदारी और मेहनत से आपकी सेवा की है। ईमानदारी और मेहनत से दिन-रात काम करके स्थिति को हमने बदला। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने परिवार के लिए कुछ भी नहीं किया

हमने समाज के सभी तबकों का विकास किया-नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने महिला वोटर्स पर फोकस करते हुए महिला सुरक्षा और वित्तीय सहायता का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए पहले की सरकार ने कोई काम नहीं किया। हमारी सरकार ने राज्य की महिलाओं को इतना सशक्त बना दिया है कि वो अब किसी पर निर्भर नहीं हैं। वे अपने परिवार का ख्याल रख सकती हैं। हम आपको बताना चाहते हैं कि हमने समाज के सभी तबकों का विकास किया है। हमने मुस्लिम समाज, पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलितों सभी के विकास के लिए काम किया। मैंने अपने लिए कुछ नहीं किया।

एनडीए उम्मीदवारों को जीत दिलाने का आग्रह

नीतीश कुमार ने लोगों से अपील की कि वे आगामी विधानसभा चुनावों में एनडीए उम्मीदवारों को विजयी बनाएं। उन्होंने कहा, मैं आप सबसे आग्रह करता हूं कि इस बार भी एनडीए उम्मीदवारों को जीत दिलाएं। हमें, यानी एनडीए को, एक और मौका दीजिए। इसके बाद और भी काम होंगे, जिससे बिहार देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो जाएगा।

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में बड़ा हादसा, वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़, 9 की मौत

#andhrapradeshkashibuggavenkateswaraswamytemplestampedeseveralkilled

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। काशीबुग्गा स्थित विजया वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ मच गई। इसमें नौ श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई घायल हो गए। घायलों को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया। यह हादसा कार्तिक मास की एकादशी के पावन अवसर पर हुआ, जब मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी।

Image 2Image 3Image 4Image 5

वेंकटेश्वर मंदिर में शनिवार को एकादशी के दौरान भारी भीड़ उमड़ी थी। बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक, भगदड़ तब मची जब मंदिर में कतारों के लिए लगाई गई रेलिंग उखड़ गई और श्रद्धालु नीचे गिर गए। बताया जाता है कि मंदिर में आने वालों में ज्यादातर महिला श्रद्धालु थीं।

सीएम नायडू ने घटना पर जताई चिंता

इस घटना पर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने शोक प्रकट किया। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ की घटना से गहरा सदमा पहुंचा है। इस दुखद घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु अत्यंत हृदयविदारक है। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।

बेहतर इलाज और राहत-बचाव के निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम संभव उपचार प्रदान करने का आदेश दिया है। मैंने स्थानीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को घटनास्थल पर जाकर राहत कार्यों की निगरानी करने को कहा है। इस बीच, धर्मस्व मंत्री अनम नारायण रेड्डी और जिला मंत्री अच्चन्नायडू अधिकारियों से और जानकारी जुटाने को कह रहे हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि घटना में घायल हुए लोगों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाना चाहिए।

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई 100% पाकिस्तानी एजेंट…”, असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा आरोप

#congressleadergauravgogoiispakistaniagentassamcmhimantabiswabigallegation

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक बार फिर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर गंभीर आरोप लगाया है। सरमा ने शनिवार को कहा कि 'गौरव गोगोई सौ प्रतिशत पाकिस्तान का एजेंट है। उसे बाहरी शक्तियों द्वारा देश में प्लांट किया गया है। सरमा ने कहा, जिस दिन मैं सबूत दिखाऊंगा, हर कोई मान जाएगा कि वह सौ प्रतिशत पाकिस्तानी एजेंट हैं। बता दें कि सरमा गोगोई के उनकी ब्रिटिश पत्नी के माध्यम से पाकिस्तानी संबंधों का आरोप लगाते रहे हैं।

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरमा ने गोगोई को चुनौती दी

मीडिया से बातचीत में सरमा ने कहा, गौरव गोगोई पाकिस्तानी एजेंट हैं। वह पूरी तरह से पाकिस्तानी एजेंट हैं। अगर उनमें हिम्मत है, तो मेरे खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करें। मेरे पास सबूत हैं — वह 100 प्रतिशत पाकिस्तानी एजेंट हैं। उन्हें हमारे देश में किसी विदेशी शक्ति द्वारा भेजा गया है। वह एक ‘प्लांटेड’ व्यक्ति हैं। मैं यह तथ्य के साथ कह रहा हूं। एक मुख्यमंत्री के रूप में मैं कह रहा हूं कि वह पूरी तरह पाकिस्तानी एजेंट हैं।

गोगोई की पत्नी पर भी लगा चुके हैं आरोप

असम सीएम ने इससे पहले आरोप लगाया था कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी भारत में रहते हुए पाकिस्तान स्थित एक एनजीओ से वेतन लेती हैं। उनकी पत्नी और बच्चे भारतीय नागरिक नहीं हैं। साथ ही गोगोई से सवाल किया था कि क्या आप 15 दिनों के लिए पाकिस्तान गए थे।

दिल्ली-NCR बना ‘गैस चैंबर’: जहरीली हवा और वायरस का डबल अटैक

Image 2Image 3Image 4Image 5

सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने, 75 प्रतिशत घरों में कोई न कोई बीमार

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में जहरीली हवा अब लोगों की सेहत पर कहर बनकर टूट रही है। प्रदूषण के इस खतरनाक स्तर के बीच वायरल इंफेक्शन का हमला भी तेज हो गया है। ताज़ा सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं — राजधानी क्षेत्र के हर चार में से तीन घरों में कम से कम एक व्यक्ति बीमार है।

कम्युनिटी प्लेटफॉर्म ‘LocalCircles’ द्वारा कराए गए इस सर्वे में दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद और गाज़ियाबाद के 15,000 से अधिक लोगों की राय ली गई।

सर्वे के मुताबिक, सितंबर के आखिर में जहां 56% घरों में लोग बीमार थे, वहीं अक्टूबर के अंत तक यह आंकड़ा 75% तक पहुंच गया।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि जहरीली हवा में मौजूद सूक्ष्म कण (PM2.5 और PM10) फेफड़ों की क्षमता घटा रहे हैं, जिससे लोगों की इम्यूनिटी कमजोर हो रही है और वायरस आसानी से हमला कर रहा है। बच्चों और बुजुर्गों पर इसका असर सबसे ज्यादा देखा जा रहा है।

डॉक्टरों की सलाह:

सुबह-शाम बाहर निकलने से बचें

मास्क का प्रयोग करें

घर में एयर प्यूरीफायर या पौधे लगाएं

पानी अधिक पिएं और विटामिन-सी युक्त आहार लें

दिल्ली में फिलहाल वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ स्तर पर है, और प्रदूषण के बढ़ते स्तर ने प्रशासन की चिंता भी बढ़ा दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर हालात ऐसे ही रहे, तो आने वाले दिनों में मरीजों की संख्या और बढ़ सकती है।

बिहार में आज सुपर शनिवार, शाह और नीतीश से लेकर प्रियंका-अखिलेश की ताबड़तोड़ रैलियां

#biharelection2025

Image 2Image 3Image 4Image 5

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। पहले चरण की वोटिंग में सिर्फ कुछ ही दिन शेष हैं और सियासी पारा चरम पर है। एनडीए और महागठबंधन, दोनों ही गठबंधन अब जनता का दिल जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक चुके हैं। आज का दिन बिहार की राजनीति के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। आज बिहार की सियासी रणभूमि में देश के तीन बड़े चेहरे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी राज्य के अलग-अलग हिस्सों में जनसभाएं करेंगे और जनता के बीच अपने-अपने गठबंधनों का एजेंडा रखें।

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग में अब सिर्फ 5 दिन बाकी है। इसी को लेकर बिहार में नेताओं की आज भी ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसी कड़ी में आज तीन रैलियां करेंगे। 

आज मुजफ्फरपुर में आएंगे जेपी नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज मुजफ्फरपुर के औराई में जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा सुबह 11 बजे कटरा प्रखंड के जजुआर हाई स्कूल मैदान में होगी। इस दौरान वे एनडीए कैंडिडेट रमा निषाद के लिए वोट की अपील करेंगे। औराई सीट से इस बार भाजपा ने सिटिंग विधायक राम सूरत राय का टिकट काटकर पूर्व सांसद अजय निषाद की पत्नी रमा निषाद को उम्मीदवार बनाया है। उनका मुकाबला वीआईपी पार्टी के भोगेंद्र सहनी से है। जनसुराज के राधारमन भी यहां से कॉन्टेस्ट में हैं। 

सीएम नीतीश की आज कई जनसभाएं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कुछ दिनों से लगातार पसीना बहा रहा है। आज सीएम नीतीश पहले मधुबनी जिला के हरलाखी में जनसभा, दोपहर 12:05 बजे शिवहर में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोपहर 1:55 बजे मुजफ्फरपुर के सरैया प्रखंड में जनसभा का आयोजन। दोपहर 2:45 बजे वैशाली जिला के महुआ विधानसभा क्षेत्र में चुनावी कार्यक्रम। दोपहर 3:30 बजे वैशाली जिला के जंदाहा में जनसभा को संबोधित करेंगे।

बिहार चुनाव में आज से उतर रहीं प्रियंका गांधी वाड्रा

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा आज पहली बार बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने आएंगी। प्रियंका गांधी का पहली सभा बेगूसराय में तो वहीं दूसरी खगड़िया में होगी। दोनों विधानसभा क्षेत्र में मतदान 6 नवंबर को होने हैं उससे पहले कांग्रेस के बड़े नेताओं के द्वारा प्रचार प्रसार तेज कर दिया गया है।

आरएसएस पर पाबंदी लगनी चाहिए, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बयान, दिया सरदार पटेल की चिट्ठी का हवाला

#mallikarjunkhargesaysithinkrssshouldbebanned

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को लेकर बड़ा बयान दिया है। मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को कहा कि उनकी व्यक्तिगत राय में आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए, क्योंकि देश में ज्यादातर कानून-व्यवस्था की समस्याएं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आरएसएस की वजह से पैदा हो रही हैं।

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरदार पटेल की चिठ्ठी का दिया हवाला

खरगे ने सरदार पटेल के 1948 में जारी लेटर का जिक्र करते हुए संघ पर निशाना साधा। उन्होंने दो टूक कहा, ये मेरे निजी विचार हैं और मैं खुले तौर पर कहता हूं कि आरएसएस पर प्रतिबंध लगना चाहिए। अगर प्रधानमंत्री वल्लभभाई पटेल के विचारों का सम्मान करते हैं, तो ऐसा किया जाना चाहिए।

आरएसएस और बीजेपी जमकर साधा निशाना

मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया कि देश में कानून व्यवस्था से जुड़ी ज्यादातर गड़बड़ियों के लिए आरएसएस और बीजेपी जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत के धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक स्वरूप की रक्षा के लिए आरएसएस को प्रतिबंधित किया था। बीजेपी हर चीज के लिए कांग्रेस को दोष देते हैं तो अपनी करतूत को भी देख लीजिए।

सरदार पटेल के श्यामा प्रसाद मुखर्जी को लिखे पत्र का जिक्र

खरगे ने जिस पत्र का जिक्र, वो सरदार पटेल ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को लिखा था। इन पत्र में उस समय के गृह मंत्री पटेल ने कहा था कि आरएसएस ने ऐसा माहौल बनाया, जिससे महात्मा गांधी की हत्या जैसी त्रासदी संभव हो सकी।

पटेल के श्यामा प्रसाद मुखर्जी को लिखे पत्र का जिक्र

खरगे ने कहा कि सरदार पटेल ने 4 फरवरी 1948 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी को लिखे पत्र का जिक्र किया। जिस पत्र में उन्होंने ये कहा कि महात्मा गांधी मृत्यु पर आरएसएस वालों ने हर्ष प्रकट किया और मिठाई बांटी, उससे यह विरोध और बढ़ गया। इन हालत में सरकार के पास संघ के खिलाफ कदम उठाने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा था।

सांप के विष से की संघ के विचारधारा की तुलना

संघ के विचारधारा की तुलना सांप के विष से करते हुए खरगे ने कहा कि अगर आप सांप को मारते है और विष निकलता है और कोई कहता है कि विष चाटेंगे, अगर विष चाटेंगे तो मरेंगे। खरगे ने कहा, सच को जितना मिटाने की कोशिश कर लो, वह नहीं मिटेगा।

आरएसएस और बीजेपी पर बड़ा आरोप

मल्लिकार्जुन खरगे ने आरएसएस और बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि देश में कानून व्यवस्था से जुड़ी ज्यादातर गड़बड़ियों के लिए आरएसएस और बीजेपी जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत के धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक स्वरूप की रक्षा के लिए आरएसएस को प्रतिबंधित किया था। बीजेपी हर चीज के लिए कांग्रेस को दोष देते हैं तो अपनी करतूत को भी देख लीजिए।

नेहरू और पटेल को लेकर कही ये बात

खरगे ने कहा कि सच को जितना मिटाने की कोशिश कर लो, वह नहीं मिटेगा। उनका कहना था कि प्रधानमंत्री और बीजेपी हमेशा स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के बीच झगड़ा दिखाने की कोशिश करते हैं, जबकि नेहरू और पटेल के बहुत अच्छे रिश्ते थे और पटेल ने नेहरू को जनता का नेता बताया था।

भारत-अमेरिका के बीच ऐतिहासिक समझौता, तनावपूर्ण होते रिश्तों के बीच दोनों देशों में 10 साल की डिफेंस डील

#indiaamerica10yeardefenceframeworkagreement

Image 2Image 3Image 4Image 5

भारत और अमेरिका के बीच एक 10 वर्षीय रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 12वीं आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक (एडीएमएम-प्लस) में शामिल होने के लिए मलेशिया पहुंचे हैं। कुआलालंपुर में राजनाथ सिंह की अमेरिका के वॉर सचिव पीट हेगसेथ से मुलाकात हुई। इस दौरान वार्ता में अमेरिका और भारत के बीच प्रमुख रक्षा एग्रीमेंट पर मुहर लगी। इस वार्ता के दौरान डिफेंस एग्रीमेंट की रूपरेखा पर एक समझौते का आदान-प्रदान भी किया गया।

अमेरिका के युद्ध मंत्री ने समझौते पर हस्ताक्षर के बाद कहा कि दोनों देशों के रक्षा संबंध इतने मजबूत कभी नहीं रहे। अमेरिकी युद्ध मंत्री पीट हेगसेथ ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में बताया कि उनकी भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात हुई और एक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर हुए। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच हुआ समझौता क्षेत्रीय स्थिरता को मजबूत करेगा।

भारत-अमेरिका संबंध और सशक्त होंगे- राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा कि डिफेंस एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर के साथ आज एक नया अध्याय शुरू होगा। मुझे विश्वास है कि भारत-अमेरिका संबंध और सशक्त होंगे। यह बैठक दोनों देशों के बीच बढ़ते रक्षा स्तर के संवादों का प्रतीक है, जो बीते कुछ वर्षों में लगातार गहराते गए हैं।

भारत-अमेरिका में सुधर रहे रिश्ते

हाल के दिनों में भारत और अमेरिका के रिश्ते तनावपूर्ण नजर आए। पहले टैरिफ विवाद और फिर रूस से कच्चे तेल की खरीद के मुद्दे पर दोनों देश आमने-सामने आते दिखे। हालांकि, अब स्थितियां बदल रही हैं। अमेरिका और भारत के बीच रिश्तों को मजबूत करने के लिए कई तरह के समझौते और बातचीत जारी है। माना जा रहा कि बढ़े हुए टैरिफ पर भी कोई फैसला हो सकता है। इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका के वॉर सेकेट्री पीट हेगसेथ के साथ वार्ता की। इस दौरान अहम समझौतों पर भी मुहर लगी है।

बिहार चुनाव को लेकर एनडीए का साझा घोषणापत्र जारी, एक करोड़ नौकरी का वादा

#ndamanifesto2025biharelection

Image 2Image 3Image 4Image 5

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने अपना घोषण पत्र जारी कर दिया है। पटना होटल मौर्या में कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, उपेन्द्र कुशवाहा, धर्मेंद्र प्रधान, सम्राट चौधरी, दिलीप जायसवाल, विनोद तावड़े, संजय झा समेत कई नेता मौजूद रहे।

एनडीए के घोषणापत्र का मुख्य फोकस रोजगार सृजन और उद्योग-धंधों के विकास पर है। इसमें समाज के सभी वर्गों, विशेषकर महिलाओं और युवाओं को साधने के लिए बड़े वादे किए गए हैं। एनडीए ने अपने घोषणा पत्र में किसानों को हर महीने 3 हजार, 7 एक्सप्रेस वे, मुफ्त बिजली, इलाज, पक्के मकान और कर्पूरी ठाकुर सम्मान निधि का जिक्र किया है।

एनडीए ने किए 25 वादे

बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी घोषणापत्र को लेकर कहा कि ये 21वीं सदी के बिहार की दिशा तय करेगा और राज्य के हर वर्ग को प्राथमिकता में रखते हुए बनाया गया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए गठबंधन ने 25 महत्वपूर्ण संकल्पों के साथ जनता के बीच जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि घोषणापत्र में बिहार के सर्वांगीण विकास, युवाओं के भविष्य, उद्योग, शिक्षा और कृषि क्षेत्र को मजबूती देने पर खास फोकस किया गया है।

एनडीए की घोषणाएः

1. एक करोड़ से अधिक सरकारी नौकरी व रोजगार दिया जाएगा।

2. हर जिले में मेगा स्किल सेंटर खोला जाएगा।

3. बिहार स्पोर्ट्स सिटी व प्रखंडों में खेलों के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा।

4. हर जिले में फैक्ट्री व 10 नए औद्योगिक पार्क का निर्माण किया जाएगा।

5. 100 एमेसएमईपार्क व 50,000 से अधिक कुटीर उद्योग स्थापित किए जाएंगे।

6. डिफेंस कॉरिडोर, सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग पार्क स्थापित करेंगे

7. महिला रोजगार योजना से महिलाओं को 2 लाख तक की सहायता राशि दी जाएगी।

8. 1 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनेंगी।

9. ‘मिशन करोड़पति’ के माध्यम से महिला उद्यमी करोड़पति बनेंगी।

10. किसान सम्मान निधि ₹6,000 से बढ़ाकर ₹9,000 की सहायता राशि दी जाएगी।

11. मत्स्य पालकों को ₹4,500 से बढ़ाकर ₹9,000 की सहायता राशि दी जाएगी।

12. सभी फसलों के लिए एमएसपी की गारंटी दी जाएगी।

13. एग्री-इन्फ्रास्ट्रक्चर में ₹9 लाख करोड़ का निवेश किया जाएगा।

14. हर अनुमंडल में एससी व एसटी के विद्यार्थियों के लिए आवासीय विद्यालय बनाया जाएगा।

15. उच्च शिक्षा संस्थान में अध्यनरत सभी अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को प्रति माह ₹2,000 दिया जाएगा।

16. ईबीसी वर्ग की जातियों को ₹10 लाख तक की सहायता दी जाएगी।

17. गरीब परिवारों के छात्रों को नर्सरी से पीजी तक मुफ्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी।

18. स्कूलों में मिड-डे मील के साथ पौष्टिक नाश्ता दिया जाएगा।

19. 50 लाख नए पक्के मकान, मुफ्त राशन, 125 यूनिट मुफ्त बिजली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना जारी रहेगा।

20. ₹5,000 करोड़ से जिलों के प्रमुख स्कूलों का कायाकल्प करेंगे।

21. 7 एक्सप्रेसवे व 3,600 किमी रेल ट्रैक का आधुनिकीकरण होगा।

22. विश्वस्तरीय मेडिकल सिटी और हर जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा।

23. मां जानकी की जन्मस्थली को विश्वस्तरीय आध्यात्मिक नगरी के रूप में विकसित किया जाएगा। इसे धार्मिक नगरी सीतापुरम के रूप में विकसित करेंगे।

24. पटना, दरभंगा, पूर्णिया व भागलपुर में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे और 4 नए शहरों में मेट्रो का निर्माण होगा।

25. अगले पांच साल में बिहार को बाढ़ मुक्त बनाया जाएगा। इसके लिए फ्लड मैनेजमेंट बोर्ड की स्थापना एवं फ्लड टू फॉर्च्यून मॉडल अंतर्गत नदी जोड़ परियोजना तटबंध, नहरों का शीघ्र व मत्स्य पालन को बढ़ावा दिया जाएगा।