आजमगढ़:-छठ के बाद अब दुर्वासा में पूर्णिमा स्नान की तैयारी में जुटा प्रशासन, डीएम और एसपी के निरीक्षण के बाद एसडीएम व सीओ ने की बैठक

-प्राप्त राजस्व को मंदिर के विकास के लिए अलग खाते में रखा जाएगा -मेला समिति में निजामाबाद व फूलपुर के तहसीलदार भी रहेंगे शामिल

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। छठ पूजा सकुशल संपन्न होने के बाद अब प्रशासन का ध्यान कार्तिक पूर्णिमा पर दुर्वासा धाम पर लगने वाले तीन दिवसीय मेले पर केंद्रित हो गया है। डीएम और एसपी ने छठ से पहले ही धाम के संगम स्थल का निरीक्षण कर हर स्तर पर सुरक्षात्मक व्यवस्था की बात कही थी, तो उसके बाद धाम स्थित शिव मंदिर परिसर में क्षेत्राधिकारी फूलपुर किरन पाल सिंह और उपजिलाधिकारी निजामाबाद चन्द्र प्रकाश सिंह ने बैठक कर मेले की तैयारी पर मंथन किया। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों से जानकारी लेने के साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिए। फूलपुर कोतवाली और निजामाबाद तहसील की सीमा पर स्थित पौराणिक स्थल दुर्वासा धाम के तमसा-मंजूषा नदियों के संगम तट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर लगने वाले तीन दिवसीय मेले के लिए तैयारियां तेज हो गयी हैं। यहां पर दूर-दराज से हजारों श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा के दिन आस्था की डुबकी लगाने पहुंचते हैं। इस साल 4 नवंबर को बटोर और 5 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर नहान होगा, जबकि 6 नवंबर को स्थानीय मेला रहेगा। पूर्वांचल के लिए महत्वपूर्ण धाम पर दूर-दराज से काफी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ अपनी दुकान लगाने के लिए व्यापारियों का आना होता है। ऋषि दुर्वासा, दत्तात्रेय, चंद्रमा ऋषि विकास समिति के व्यवस्थापक बलराम तिवारी ने प्रस्ताव रखा कि मेले का संचालन 2015 की तर्ज पर किया जाय, जिसमें समिति में तहसीलदार निजामाबाद, तहसीलदार फूलपुर, लेखपाल, राजस्व निरीक्षक और स्थानीय समितियों के लोग शामिल हों। तिवारी के प्रस्ताव को उपजिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से मंजूर कर लिया। यह भी निर्णय लिया गया कि मेले से प्राप्त राजस्व को मंदिर के विकास के लिए अलग खाते में रखा जाएगा। इसके अतिरिक्त अमीन, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल को तैनात किया जाएगा। डाक्टरों की टीम भी मेले में लगाई जाएगी। दुकानें सडक़ से 1 मीटर की दूरी पर लगाई जाएगी। अधिकारियों ने मेला के दौरान आने वाली छोटी-बड़ी समस्याओं की जानकारी ली और क्षेत्रीय लोगों से सुझाव मांगे। क्षेत्रवासियों ने शान्ति पूर्वक मेला सम्पन्न कराने के लिए पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। अफसरों ने भी कहा कि प्रसिद्ध धार्मिक स्थली पर शान्ति पूर्वक स्नान मेला सम्पन्न कराने के लिए हर स्तर से मेरा प्रयास रहेगा। मेला क्षेत्र में भारी वाहनों को दो किलोमीटर पहले रोक दिया जाएगा। छोटे वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था मेले से बाहर कराई जाएगी। सभी आने वाले मार्गों पर पुलिस का सख्त पहरा रखा जाएगा। पीएसी व महिला पुलिस सहित भारी सख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा। दर्जनों लेखपालों की भी ड्यूटी लगायी जाएगी।
आजमगढ़:-राजभवन की क्लास में दी जाती बच्चों के सपनों को उड़ान, हर अवकाश के दिन सरकारी शिक्षक देते हैं बच्चों को मुफ्त कोचिंग
-योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा संग नवोदय में प्रवेश की कराते तैयारी, पिछले साल आठ छात्रों ने प्राप्त की सफलता, दूसरे स्कूल के बच्चों को भी शिक्षा

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। आमतौर पर सरकारी नौकरी करने वाले केवल अपने हक की बात करते हैं, लेकिन यहां तो अवकाश के दिनों में भी एक शिक्षक को बच्चों के बिना अच्छा नहीं लगता। अपने आवास पर रविवार के अलावा भी अन्य अवकाश में बच्चों को मुफ्त कोसिंग देकर उनके सपनों को उड़ान देने का प्रयास करते हैं। बात हो रही है तहबरपुर शिक्षा क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय गोविन्दपुर के सहायक अध्यापक राजभवन राम की। परिषदीय विद्यालय में वैसे तो नियुक्ति वर्ष 1999 में हुई, लेकिन गोविन्दपुर में अगस्त 2007 से कार्यरत हैं। विगत तीन वर्षों से जुलाई से लेकर नवम्बर माह तक राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा की तैयारी अपने निजी आवास ग्राम करियावर पर हर रविवार एवं अन्य अवकाश के दिन सुबह नौ बजे से बारह बजे तक कराते हैं। यही नहीं, बल्कि कक्षा छह से लेकर आठ तक परिषदीय विद्यालय में अध्ययन करने वाले सभी वर्ग के गरीब बच्चों को अतिरिक्त क्लास देते हैं। इसी में कक्षा छह में नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों की भी तैयारी करायी जाती है। इनसेट--बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ही मकसद आजमगढ़। शिक्षक राजभवन कहते हैं कि पहले अवकाश के दिनों में समय नहीं बीतता था। लगता था कि बच्चों से अलग हो गया हूं। फिर मुझे लगा कि क्यों न अवकाश के दिनों को भी बच्चों के साथ व्यतीत किया जाए। यही सोचकर घर पर क्लास शुरू की। उद्देश्य यह है कि गरीब और कमजोर घर-परिवार के बच्चे भी पढक़र अच्छे ढंग से प्रतियोगितात्मक परीक्षा में भाग लें और उनके चेहरे पर भी सफलता की मुस्कान दिखे। मेरे प्रयास का परिणाम रहा कि वर्ष 2023 में चार छात्र और 2024 में आठ छात्रों ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा पास किया, जबकि मेरे घर पर पढऩे वाले दूसरे विद्यालय के भी दो छात्र सफल हुए। इनसेट--इन बच्चों को मिली सफलता आजमगढ़। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 में कम्पोजिट विद्यालय गोविन्दपुर के चार छात्रो नें सफलता हासिल की। इसमें नेहा यादव, निधि पाल, कृष्णकांत यादव, अंशिता कुमारी, जबकि 2024 में नितेश कुमार, गौरव कुमार, अभय प्रताप, सिद्धार्थ, आयुष यादव, सौरभ यादव, प्रियांजलि व अंजलि के अलावा दूसरे विद्यालय के दो बच्चों को मुकाम हासिल हुआ।
आजमगढ़:-अधीक्षण अभियंता के नेतृत्व में फूलपुर में चलाया गया चेकिंग अभियान,1.70 लाख राजस्व की हुई वसूली
वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम द्वारा फूलपुर कस्बा में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान लगभग 1.70 लाख राजस्व की वसूली की गई। 
विगत कुछ दिनों उपभोक्ताओं द्वारा कम बिजली का बिल जमा किया जा रहा है। इसके लिए विभाग द्वारा फूलपुर खण्ड क्षेत्र के काउंटर को रविवार के दिन भी खोला गया था। वहीं अधीक्षण अभियंता विद्युत मण्डल द्वितीय दिग्गविजय सिंह एवं अधिशासी अभियंता हरीश प्रजापति के नेतृत में उपखण्ड अधिकारी फूलपुर भूप सिंह, अवर अभियंता देवेंद्र प्रताप सिंह सहित विद्युत विभाग की पूरी टीम कस्बा में चेकिंग के लिए निकल पड़ी। इस दौरान बकायादारों से 1.70 लाख राजस्व की वसूली की गयी। त्योहारों को देखते हुए बकायादारों के कनेक्शन नहीं काटे गए हैं। विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ताओं को किसी भी असुविधा से बचने के लिए  विद्युत बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया गया। अधीक्षक अभियंता दिग्गविजय सिंह ने कहा कि चेकिंग अभियान आगे भी लगातार चलता रहेगा। उन्होंने अधीनस्थों से राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया है। साथ ही उपभोक्ताओं की समस्याओं का समय से निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। 
आजमगढ़:-अधीक्षण अभियंता के नेतृत्व में फूलपुर में चलाया गया चेकिंग अभियान,1.70 लाख राजस्व की हुई वसूली

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम द्वारा फूलपुर कस्बा में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान लगभग 1.70 लाख राजस्व की वसूली की गई। 
विगत कुछ दिनों उपभोक्ताओं द्वारा कम बिजली का बिल जमा किया जा रहा है। इसके लिए विभाग द्वारा फूलपुर खण्ड क्षेत्र के काउंटर को रविवार के दिन भी खोला गया था। वहीं अधीक्षण अभियंता विद्युत मण्डल द्वितीय दिग्गविजय सिंह एवं अधिशासी अभियंता हरीश प्रजापति के नेतृत में उपखण्ड अधिकारी फूलपुर भूप सिंह, अवर अभियंता देवेंद्र प्रताप सिंह सहित विद्युत विभाग की पूरी टीम कस्बा में चेकिंग के लिए निकल पड़ी। इस दौरान बकायादारों से 1.70 लाख राजस्व की वसूली की गयी। त्योहारों को देखते हुए बकायादारों के कनेक्शन नहीं काटे गए हैं। विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ताओं को किसी भी असुविधा से बचने के लिए  विद्युत बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया गया। अधीक्षक अभियंता दिग्गविजय सिंह ने कहा कि चेकिंग अभियान आगे भी लगातार चलता रहेगा। उन्होंने अधीनस्थों से राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया है। साथ ही उपभोक्ताओं की समस्याओं का समय से निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। 
रविवार को भी खुले रहेंगे काउंटर, उपभोक्ता जमा कर सकेंगे बिजली का बिल
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  त्यौहारों के तहत कस्बा से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। लेकिन बकाया विद्युत बिल अपेक्षाकृत कम जमा हो रही है। इसे देखते हुए रविवार को भी काउंटर खोलने का निर्णय लिया गया है। अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड फूलपुर हरीश प्रजापति ने विद्युत वितरण क्षेत्र फूलपुर के समस्त विद्युत उपखण्ड के उपखण्ड अधिकारियों एवं अवर अभियन्ताओं को निर्देश दिया है कि क्षेत्र के सभी उपकेंद्रों पर विद्युत राजस्व की प्राप्ति के लिए रविवार के दिन सभी कैश काउन्टर खुला रखा जाए। लाइनमैन स्तर, मीटर रीडर स्तर से ग्रामीण और नगर में सूचित कराया जाय। इस संबन्ध में अधिषासी अभियन्ता विद्युत फूलपुर ने बताया कि उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति निर्वाध गति से मिल रही है। अच्छी आपूर्ति के लिए विद्युत उपभोक्ता विद्युत बिल समय से जमा करे। इसके लिए रविवार छुट्टी के दिन भी काउंटर खुले रहेंगे।
आजमगढ़:-रविवार को भी खुले रहेंगे काउंटर,उपभोक्ता जमा कर सकेंगे बिजली का बिल
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  त्यौहारों के तहत कस्बा से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। लेकिन बकाया विद्युत बिल अपेक्षाकृत कम जमा हो रही है। इसे देखते हुए रविवार को भी काउंटर खोलने का निर्णय लिया गया है। अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड फूलपुर हरीश प्रजापति ने विद्युत वितरण क्षेत्र फूलपुर के समस्त विद्युत उपखण्ड के उपखण्ड अधिकारियों एवं अवर अभियन्ताओं को निर्देश दिया है कि क्षेत्र के सभी उपकेंद्रों पर विद्युत राजस्व की प्राप्ति के लिए रविवार के दिन सभी कैश काउन्टर खुला रखा जाए। लाइनमैन स्तर, मीटर रीडर स्तर से ग्रामीण और नगर में सूचित कराया जाय। इस संबन्ध में अधिषासी अभियन्ता विद्युत फूलपुर ने बताया कि उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति निर्वाध गति से मिल रही है। अच्छी आपूर्ति के लिए विद्युत उपभोक्ता विद्युत बिल समय से जमा करे। इसके लिए रविवार छुट्टी के दिन भी काउंटर खुले रहेंगे।
आजमगढ़: गोबर्धन पूजा एवं अन्नकूट पर बहनों ने भाइयों की लंबी की कि कामना

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के नगर और ग्रामीण इलाकों में बुधवार को गोबर्धन पूजा , अन्नकूट बहनों द्वारा मनाया गया । गोबर्धन पूजा के दौरान बहनों ने अपने भाइयों के दीर्घायु की कामना किया । बहनों द्वारा पौराणिक कथाओं का श्रवण किया और सोहर गाकर मांगलिक जीवन की कामना किया । फूलपुर ,माहुल , अंबारी , खांजहापुर , पलिया , पुष्पनगर , पल्थी , मैंगना , गोधना , दीदारगंज , हब्बीगंज , फुलवरिया , गनवारा ,आदि जगहों पर गोबर्धन पूजा करके ईंट और मुसर से अन्नकूट को को कूटा गया । गोबर्धन पूजा के दौरान बहनों ने आपने भाइयो के दीर्घायु होने की कामना किया । गोबर्धन ,अन्नकूट और भैया दूज का पर्व अम्बारी के पाण्डेय के पूरा में बिशेष तरीके से बहनों ने पौराणिक कथा की चर्चा करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण द्वारा देवराज इंद्र के घमंड को तोड़ने तथा गोबर्धन पूजा के पौराणिक मार्मिक कथा पर चर्चा किया । भाइयो के लम्बी उम्र के लिए मांगलिक गीत गाकर मन्नते मांगी । अन्नकूट और गोबर्धन पूजा के महत्व पर चर्चा किया गया । पण्डित देवनाथ पांडेय ने कि पूरे भारत वर्ष में अन्नकूट ,गोबर्धन पूजा के पर्व का बड़ा महत्व है । माता अन्नपूर्णा को खुश रखने के लिए बहने अन्नपूर्णा की पूजा करती है । अन्नकूट का पर्व बड़े धूमधाम से मनाती है । भगवान श्रीकृष्ण ने देवराज इंद्र के घमंड को तोड़ने के लिए गोबर्धन पूजा की शुरुआत गोकुल से शुरू कराया था । तभी से मे अन्नकूट का पर्व भारत मे मनाया जाता । बहनों द्वारा अन्नकूट का पूजित अन्न को दूसरे दिन सुबह भाइयों को प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है । पूजित बहनों द्वारा मूसल से ईंट के तोड़े गए टुकड़े और चना एवं चावल को इकट्ठा कर अन्न के बखार में रखा जाता है, जिससे अन्न के बखार में बढ़ोत्तरी होती है । इस अवसर अर्चना पाण्डेय , सृष्टि पाण्डेय , आराधना पांडेय , शशि यादव ,अर्पिता पांडेय ,अंगूरी यादव , सृष्टि , अंजली , छोटी , खुशी , प्रीति,काजल , प्रीति पांडेय ,आचल पाण्डेय , आदि रहे ।
आजमगढ़:-लक्ष्मी गणेश की मूर्ति का हुआ विसर्जन डीजे के धुन पर नाचते गाते चल रहे थे श्रद्धालु

-फूलपुर में स्थापित 42 स्थानों की मूर्ति का हुआ विसर्जन भक्ति मय जयकारें से गूंजा पूरा क्षेत्र
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील के नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को स्थापित लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा को विसर्जित किया गया । इस दौरान भक्तिमय जयकारें से पूरा क्षेत्र गूँज उठा । नगर पंचायत माहुल स्थित शुक्र बाजार में स्थापित लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा का विसर्जन धूम धाम से किया गया । फूलपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद ने कहा कि फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में कुल कुल 54 लक्ष्मी गणेश की प्रतिमाएं स्थापित किया गया था । फूलपुर नगर में 14 जगहो पर लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई थी । फूलपुर कोतवाली की 42 प्रतिमाओं का विसर्जन बुधवार को किया गया हैं । माहुल नगर पंचायत में स्थापित लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा को भ्रमण कराया गया । डीजे के धुन पर भक्त श्रद्धालु नाचते गाते चल रहे थे । विसर्जन का जुलूस माहुल के शुक्र बाजार से शुरू हुआ । शुक्र बाजार ,तिराहा टैनी मोड़ ,शंकर जी तिराहा, बजरंग चौक ,शिवाजी मेंन चौक,पूरे माया पांडे तिराहा, सोमवारी बाजार ,बैजनाथ पोखरा, शंकर मंदिर रामूगंज दखिंनगावा, होते हुए नदी में विसर्जन किया गया । लक्ष्मी गणेश पूजा समिति माहुल के द्वारा हजारों भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया । वही फूलपुर नगर में 42 स्थानों की मूर्ति का विसर्जन धूमधाम से गांजे बाजे के साथ किया गया । विसर्जन के दौरान पुलिस बल तैनात रहा । इस अवसर पर भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आशु, अमित अग्रहरि ,अतुल मोदनवाल, दीपू अग्रहरि, शिवम शर्मा ,बेचू अग्रहरि, संतोष सोनी ,विनय अग्रहरि, सतीश राजभर ,सनी सोनी, राजू सोनकर ,कमलेश अग्रहरि, विकास मौर्य आदि लोग रहे ।
आजमगढ़:-अनियंत्रित इनोवा कार सड़क ने नीचे बास की खूंटी  से टकराई, चालक की दर्दनाक मौत
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पलिया- भेड़िया मार्ग पर अनियंत्रित कार टर्निंग पर मुड़ने के बजाय सड़क के नीचे उतरकर बास की खूंटी से टकरा गई। जिसके चलते चालक की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि साथ मे बैठा युवक घायल हो गया है। रोशन यादव 26 पुत्र जयप्रकाश यादव अपने दोस्त सर्वेश यादव निवासी खरसहन कला थाना दीदारगंज इनोवा कार कहीं गए थे। रात में लगभग 8:30 बजे वापस घर जा रहे थे। फूलपुर कोतवाली के पलिया बाजार से भेड़िया मार्ग पर मुड़े थे कि कार सड़क पर मुड़ने के बजाय सड़क से नीचे उतरकर बास की खूंटी से टकरा गई। कार चला रहे रोशन यादव की तरफ का सीसा उनकी गर्दन के ऊपर और कान के नीचे लगा। जिसके चलते उनकी मौत हो गयी। अंबारी पुलिस दोनों युवकों को इलाज के लिए फूलपुर ले गयी। जहां पर रोशन यादव को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि सर्वेश यादव का का फूलपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रोशन यादव अपने माता पिता के इकलौती संतान थे। उनकी मौत से घर का चिराग बुझ गया। मृत युवक के पास माही 6 वर्ष ,लाडो 3 वर्ष और बिराज 7 माह के पास 2 बेटी और 1 बेटा हैं। माता आशा देवी ,पत्नी संगम का रो रो कर बुरा हाल हो गया है । कोतवाल फूलपुर सच्चिदानंद का कहना कि शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है ।
आजमगढ़:-कोरोना काल ने शिक्षक को बना दिया हस्त शिल्पी, इनकी कला देख हैरान हो जाते हैं लोग
वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़।  मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के पुष्पनगर गांव निवासी सुबाष प्रजापति जिनका घर ही पुष्पनगर में है और यह अपने मिट्टी कला और शिक्षण के हुनर की खूशबू बिखेर रहे हैं। सुबास प्रजापति बीएससी बायोटेक्नोलॉजी,बीएड टीइटी पास हैं। क्षेत्र के मां शकुंतला डिग्री कालेज मतलूबपुर में शिक्षक हैं।जब खाली समय मिलता है तो यह अपने पुस्तैनी कार्य माटी कला का कार्य बहुत ही तल्लीनता से  और मनोवेग से माटी कला को कायम रखे हुए है छात्रों को तराशने के साथ साथ यह माटी को मूर्त रूप देते हैं निजामाबाद की तर्ज पर यह मिट्टी के बर्तन खिलौने आदि जैसे दीपक,छठ पूजा लैम्प, स्टैंड दीपक,धूपदानी,लोटा,गिलास,कटोरी, थाली,कड़ाही,भगोना,थर्मश,जग,का ब, गोलक,गैस सिलेंडर गोलक,चीलम ,हुक्का,नलवा,नदियां,गमला,घंटी घरिया,घड़ा,नारियल दीप,तावा, गुलदस्ता आदि मिट्टी के बर्तन को बनाकर अपना जलवा बिखेर रहे हैं इनके द्वारा तैयार किए गए बर्तनों को शौकीन लोग सात समंदर पार विदेश तक ले जाते है। सुबास प्रजापति कहते हैं कि कोरोना काल मे खाली समय मे जब कुछ नहीं दिखा तो पुस्तैनी कार्य दिमाग मे आया। बिना किसी से सीखे रात में एक से बढ़कर एक कला खुद बखुद सामने आती थीं। निजामाबाद के पुरस्कार विजेता शिल्पी मेरी कला देखकर हैरान रहते हैं।