*परिवार परामर्श केन्द्र में 04 जोड़े एक साथ रहने को हुए राजीः-*

गोण्डा। रविवार को जनपद गोण्डा के रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में परामर्शदाताओं द्वारा बिछडे जोड़ों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 04 जोड़ों को समझा बुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया।

परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थिति सदस्यगण-

प्रभारी निरीक्षक महिला थाना अनीता यादव, श्री गंगाधर शुक्ल, यशोदानंदन त्रिपाठी, श्री शशि भारती, अनीता श्रीवास्तव, उमा सिंह, म0आ0 ज्योति व म0आ0 नेहा आदि उपस्थित रहे।

*अधिकारी व कर्मचारी टीम भावना से कार्य करें ताकि शासन की योजनाओं का लाभ आमजन तक समय से पहुँच सके-डीएम*

गोण्डा। तहसील सदर गोण्डा के सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त लेखपालों को निर्देशित किया कि हाल ही में हुई वर्षा से किसानों की फसलों को हुए नुकसान का शीघ्र सर्वे कराकर क्षति का आकलन किया जाए तथा उसकी रिपोर्ट तत्काल संबंधित उपजिलाधिकारीगण को उपलब्ध कराई जाए, ताकि प्रभावित किसानों को समय से राहत दिलाई जा सके।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार किसानों के हितों के प्रति संवेदनशील है। अतः किसी भी किसान को नुकसान की स्थिति में मुआवजे के लिए प्रतीक्षा न करनी पड़े। सभी लेखपाल अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहकर फसलों की वास्तविक स्थिति का सटीक प्रतिवेदन तैयार करें।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी लेखपालों को पराली प्रबंधन के संबंध में कृषकों को जागरूक करने और फसल अवशेष जलाने की घटनाओं पर नियमित निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पराली जलाने से न केवल पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता है, बल्कि मिट्टी की उर्वरता पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसलिए किसानों को पराली न जलाने के लिए प्रेरित किया जाए और इसके वैकल्पिक उपयोगों की जानकारी दी जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी टीम भावना से कार्य करें, जिससे शासन की योजनाओं का लाभ आमजन तक समय से पहुँच सके और किसानों को अधिकतम सहायता प्रदान की जा सके।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, समस्त उपजिलाधिकारीगण, उपनिदेशक कृषि प्रेम ठाकुर, जिला पूर्ति अधिकारी, एसडीओ कृषि शिव शंकर चौधरी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त लेखपाल तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

डीएम, एसपी तथा सीडीओ ने तहसील गोण्डा सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याए

गोण्डा।01 नवम्बर, 2025 शासन की मंशानुरूप जनसामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का एक ही स्थल पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज जनपद के समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील गोण्डा सदर में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल तथा मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया।

जनसुनवाई के दौरान तहसील गोण्डा सदर में कुल 113 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें 07 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया है शेष को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने निर्देश दिए हैं कि समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम गठित किया जाय, तथा टीम द्वारा शिकायत का मौके पर स्थलीय जांचकर पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाय।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण तथा चकमार्ग के मामले में संयुक्त रूप से राजस्व एवं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें।

शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

संपूर्ण समाधान दिवस के अंत में जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने 05 पात्र लाभार्थियों का मौके पर ही राशनकार्ड बनवाकर वितरित किया।

समाधान दिवस के दौरान शिकायतकर्ता शकील अहमद निवासी धानेपुर ने अवगत कराया कि धानेपुर में भूखंड संख्या-1225 तालाब की भूमि है जिस पर स्थानीय लोगों द्वारा अवैध रूप से पक्का निर्माण कर लिया है। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित क्षेत्र के लेखपाल को कड़ी निर्देश दिए हैं कि उपरोक्त भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को तत्काल हटवाकर अवगत कराया जाय अन्यथा विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी गोण्डा सदर अशोक कुमार गुप्ता, तहसीलदार मनीष कुमार, नायब तहसीलदार सदर चन्दन, नायब तहसीलदार खरगूपुर, धानेपुर अनुराग पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, अपर उपजिलाधिकारी द्वितीय/अधिशासी अधिकारी नगरपालिका गोण्डा विशाल कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीओ अजय प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, एसडीओ विद्युत सिविल लाइन, खण्ड विकास अधिकारी झंझरी, पण्डरीकृपाल, इटियाथोक, मुजेहना तथा रुपईडीह, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग के अधिकारीगण सहित अन्य सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

निर्धारित समयसीमा में अपेक्षित प्रगति न होने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही होगी तय-जिलाधिकारी

गोण्डा। 01 नवम्बर, 2025 जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में तहसील सदर गोंडा में समाधान दिवस के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा फॉर्मर रजिस्ट्री के प्रगति सुनिश्चित करने हेतु राजस्व, कृषि एवं विकास विभागों की भौतिक प्रगति की समीक्षा बैठक की गई।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने विभागों की कार्यप्रगति पर असंतोष एवं नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि सभी संबंधित अधिकारी पंद्रह (15) दिवस के भीतर न्यूनतम 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही अथवा शिथिलता कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा निर्धारित समयसीमा में अपेक्षित प्रगति न होने की स्थिति में संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, उपकृषि निदेशक प्रेम ठाकुर, उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सहित संबंधित तहसील के उपजिलाधिकारीगम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सभी ब्लॉकों के खण्ड विकास अधिकारी (बीडीओ), एडीओ पंचायत, एडीओ कृषि तथा समस्त लेखपाल उपस्थित रहे।

*निबंध, क्विज एवं भाषण प्रतियोगिताएँ हुईं सम्पन्न*

गोण्डा, 01 नवम्बर। मिशन शक्ति एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के ललिता सभागार में नए भारत के नए कानून विषय पर क्विज , निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताएँ प्राचार्य प्रो रवीन्द्र कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत के दिशा-निर्देशन में संपन्न की गई। प्रो. बी. पी. सिंह, डॉ. चमन कौर, समन्वयक, मिशन शक्ति, डॉ.दिलीप शुक्ला निर्णायक मंडल की भूमिका में रहे। क्विज प्रतियोगिता में हर्ष कुमार साहू बी. ए. पंचम सेमेस्टर को प्रथम स्थान, हिमांशु कौशल बी. ए. प्रथम सेमेस्टर को द्वितीय स्थान, गौरी तिवारी एवं सुंदरम शर्मा बी. ए. प्रथम सेमेस्टर तृतीय स्थान पर रहे ।निबंध प्रतियोगिता में हर्ष कुमार साहू बी. ए. प्रथम सेमेस्टर को प्रथम स्थान, डब्लू सिंह बी.एससी. तृतीय सेमेस्टर, कृषि द्वितीय स्थान, गौरी तिवारी बी. ए. प्रथम सेमेस्टर तृतीय स्थान पर रहे ।

भाषण प्रतियोगिता में हर्ष कुमार साहू बीए पंचम सेमेस्टर प्रथम स्थान, राजू गोस्वामी बी ए प्रथम सेमेस्टर द्वितीय स्थान अतुल कुमार मिश्रा बी ए प्रथम सेमेस्टर तृतीय स्थान पर रहा। सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी सी ओ सदर शिल्पा वर्मा द्वारा पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम में इंस्पेक्टर कोतवाली सरबजीत सिंह,पूजा वर्मा सब इंस्पेक्टर एंटी रोमियो प्रभारी, सब इंस्पेक्टर अर्पिता, एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. परवेज आलम द्वारा किया गया। श्री पवन कुमार ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

छात्रवृत्ति योजनाओं की समीक्षा बैठक 4 नवम्बर को, जिलाधिकारी करेंगी अध्यक्षता


गोण्डा। 31 अक्तूबर 2025 मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में पूर्वदशम (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर (कक्षा 11-12) छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत आवेदन से लेकर धनराशि वितरण तक की प्रक्रिया की समीक्षा हेतु 04 नवम्बर को अपरान्ह एक बजे जिला पंचायत सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी करेंगी।

शासन ने छात्रवृत्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता व समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत समयसारिणी निर्गत की है। इसी क्रम में जनपद स्तर पर आयोजित की जा रही इस बैठक में छात्रवृत्ति योजनाओं की प्रगति का बिंदुवार मूल्यांकन किया जाएगा। बैठक में ऑनलाइन आवेदन, शिक्षण संस्थानों द्वारा आवेदन पत्रों के अग्रसारण, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सत्यापन, प्रोफाइल लॉक एवं मास्टर डाटा लॉक की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। साथ ही, मुख्यालय स्तर से भुगतान प्रक्रिया में आ रही समस्याओं की भी समीक्षा होगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि जनपद के सभी हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट एवं उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य/प्राचार्य/नोडल अधिकारी (छात्रवृत्ति) को बैठक में समस्त अभिलेखों एवं आवश्यक सूचनाओं सहित समय से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक का उद्देश्य छात्रवृत्ति योजनाओं के लाभार्थी विद्यार्थियों को समय पर सहायता राशि उपलब्ध कराना और सभी स्तरों पर कार्यवाही की गति तेज करना है।

*महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने गोण्डा में किया निरीक्षण व समीक्षा बैठक*

गोण्डा । महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने जनपद गोण्डा का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ महिला एवं बाल संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

बैठक में चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार, समाज कल्याण अधिकारी एस.पी. सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार, नायब तहसीलदार सदर, महिला थाना प्रभारी अनीता यादव, व वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर चेतना सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त श्रीमती चौधरी ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धा आश्रम* का औचक निरीक्षण भी किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने वृद्धजनों से संवाद कर उनकी आवश्यकताओं की जानकारी ली व संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए।

रवि चिल्ड्रेन की छात्रा ने जीके राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शत प्रतिशत अंक लेकर जीता मेडल

गोण्डा। शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय सिल्वरजोन फाउंडेशन दिल्ली के तत्वावधान में स्मार्ट किड जी. के. ओलम्पियाड - 2024-25 की राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में रवि चिल्ड्रेन कालेज की कक्षा पंचम की छात्रा सर्जना मिश्रा ने शत प्रतिशत अंक लेकर मेडल जीता है। मेधावी छात्रा के इस प्रदर्शन पर बुधवार को कालेज प्रबंधन की ओर से आयोजित अलंकरण- समारोह में शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों ने छात्रा का स्वागत किया।

समारोह में कालेज प्रबंधक शिवमूर्ति मिश्रा ने छात्रा सर्जना मिश्रा को संस्था का मेडल/ प्रमाण पत्र व गिफ्ट पैक के साथ कालेज की ओर से ट्राफी पुरस्कार प्रदान किया। अपने संबोधन में प्रबंधक ने कहा कि प्रतिभा को किसी के सहयोग की आवश्यक्ता नही होती बल्कि मेधावी उपयुक्त अवसर व उपयुक्त वातावरण में अपनी प्रतिभा क्षमता का प्रदर्शन कर देते हैं। बालिका सर्जना ने जी. के. की प्रतियोगिता में सर्वोच्च अंक के साथ राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान लेकर अपनी प्रतिभा को प्रमाणित किया है। उन्होंने बताया कि प्रतिभाशाली छात्रा सर्जना मिश्रा नगर के राजा मुहल्ला निवासी पत्रकार व शहीदे आजम कालेज के प्रबंधक एसपी मिश्रा की दौहित्री व शिक्षिका गरिमा मिश्रा की पुत्री है।

समारोह में प्राचार्या प्रीति मलिक, शिक्षक शिक्षिकाओं व आमंत्रित अभिभावको ने छात्रा को शुभाशीष एवं सहयोगी छात्रों ने करतल ध्वनि के साथ स्वागत किया।

कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण हेतु डीएम ने की बैठक

गोण्डा।29 अक्टूबर 2025 कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी गोण्डा एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।बैठक का आयोजन आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों को सुदृढ़ एवं पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से किया गया।

बैठक में अर्हता तिथि 1 जनवरी, 2025 के आधार पर मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के विभिन्न चरणों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि यह पुनरीक्षण प्रक्रिया निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संचालित की जा रही है, ताकि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किया जा सके और कोई भी पात्र मतदाता मताधिकार से वंचित न रहे। उन्होंने निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर बूथ स्तर पर कार्यों का सत्यापन करें एवं मतदाता सूची में त्रुटिरहित प्रविष्टियाँ सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से अपील की कि वे भी इस अभियान में सक्रिय सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचक नामावली लोकतंत्र की आधारशिला है, अतः इसमें पारदर्शिता एवं सटीकता सुनिश्चित करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बीएलओ (BLO) के कार्यों की निगरानी के लिए नियमित फील्ड निरीक्षण करने तथा पात्र नागरिकों — विशेषकर प्रथम बार मतदाता बनने वाले युवाओं, महिलाओं एवं दिव्यांग जनों — को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। सभी दलों के प्रतिनिधियों ने निर्वाचन कार्यों में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया और मतदाता सूची के संपूर्ण एवं अद्यतन पुनरीक्षण की दिशा में सुझाव भी प्रस्तुत किए।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि कोई भी शिकायत मिलने पर उसका त्वरित निस्तारण किया जाए ताकि जनविश्वास कायम रहे।

जिलाधिकारी ने की जिला पर्यावरण समिति/ जिला गंगा समिति की समीक्षा बैठक

गोण्डा। 28 अक्टूबर, 2025 जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरणीय समिति/ जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम विगत एजेंडा के अनुसार विभागवार समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जनपद में वेटलैंड को अतिक्रमण एवं जलकुंभी से मुक्त किया जाए साथ ही जो वेटलैंड मृत हो चुके हैं उन्हें पुनर्जीवित किया जाए।

बैठक में जिलाधिकारी ने नगरपालिका गोण्डा को निर्देश दिये हैं कि शहर से निकलने वाले कूड़े का निस्तारण समय से कराते रहे। साथ ही खनन विभाग को निर्देश दिया गया है कि जनपद के सभी ईंट भट्ठों का नियमानुसार बराबर निरीक्षण करें, तथा जनपद में हो रहे, अवैध खनन को प्रभावी ढंग से कार्यवाही करते हुए रोक लगायें। ताकि जनपद में कोई भी ईंट भट्ठा अवैध रूप से न चलाने पायें। साथ ही साथ जनपद में अवैध खनन पर विशेष ध्यान दिया जाय, ताकि जनपद में कहीं पर अवैध रूप से मिट्टी खनन न होने पाये।

बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से टेढ़ी नदी को पुनर्जीवित करने के संबंध में विशेष समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इसके संबंध में प्रभावी कार्य योजना बनाकर तैयार करें, ताकि जनपद में टेढ़ी नदियों को पुनर्जीवित किया जा सके।

बैठक में डीएम ने सभी विभाग के अधिकारियों से पौधारोपण की गहन समीक्षा करते हुए सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये है कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत पौधों के जीयोटैगिंग करना सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनपद में जो वृक्षारोपण कराये गये है उन सभी पौधों को जीवित रखने के लिए विशेष ध्यान दिया जाय। बैठक में टेढ़ी नदी से पार्वती अरगा में पानी जाने की समीक्षा की।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा है कि छोटे-छोटे बाजारों में गंदगी करने वाले दुकानदारों पर जुर्माना लगायें। उन्होंने यह भी कहा है कि शहर में पालीथीन स्पलाई करने दुकानदारों को चिन्हित करके कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, प्रभागीय वनाधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, तरबगंज, करनैलगंज तथा मनकापुर, जिला पंचायत राज अधिकारी, एएलसी मोहम्मद अब्बास, उपनिदेशक कृषि, जिला उद्यान अधिकारी, मतस्य अधिकारी, डीसी एनआरएलएम जेएन राव, नगर पालिका गोण्डा, और नगर पंचायत सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।