छत्तीसगढ़ में सामाजिक समरसता की मांगी मनौती, छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ ने की छत्तीसगढ़ महतारी की महाआरती

रायपुर-  1 नवंबर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की संध्या राजधानी रायपुर के वीआईपी चौक स्थित छत्तीसगढ़ महतारी मूर्ति की महापूजा संपन्न हुई। जैसा की छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ ने आवाहन किया था की 1 नवंबर की संध्या सभी धर्म, जाति, समुदाय और संगठनों के लोग एकजुट होकर छत्तीसगढ़ महतारी की महाआरती संपन्न करेंगे, यह आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

इस मौके पर छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्ररथ गर्व मुख्य रूप से उपस्थित रहे साथ ही उनकी प्रदेश टीम से महासचिव समीम खान प्रदेश कार्यकारिणी प्रेम सोनी, परितोष शर्मा पत्रकार महासंघ के कोषाध्यक्ष मुकेश टिकरिहा, अशोक कुमार साहू, एमए छत्तीसगढ़ी छात्र संघ के संजीव साहू, रायपुर प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकार सुधीर तंबोली आज़ाद साथी, पत्रकार जयदास मानिकपुरी महिला पत्रकार अनुराधा गुप्ता, सैय्यद सलमा वैदिक न्यूज़ सहित वरिष्ठ समाजसेवी उदयभान सिंह, गैर राजनीतिक संगठन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना प्रदेश संरक्षक ठाकुर राम गुलाम सिंह, फिल्म स्टार राज साहू सहित भारी संख्या में सभी समुदाय के लोग उपस्थित रहे।

इस मौके पर राजधानी के रेडियंट पब्लिक स्कूल से शिक्षिका आशिषा शुक्ला के निर्देशन में स्कूली बच्चों ने शिक्षिका उर्मी जी की तैयार की हुई छत्तीसगढ़ महतारी स्तुति गीत गाकर राज्य स्थापना दिवस के इस शाम को भक्तिमय बना दिया, नन्हे बच्चों ने एक शानदार प्रार्थना गीत गाया वहीं दो नन्हीं बच्चियों गुंजन साहू और वेदिका साहू ने भरथरी गीत गाकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

यह मौका छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के 25वें वर्षगांठ का था इस रजत जयंती समारोह के ऐतिहासिक दिन राजधानी रायपुर के वीआईपी चौक स्थित छत्तीसगढ़ महतारी मूर्ति की पूजा अर्चना और महाआरती कौतूहल का केंद्र रही, बता दें की यहीं कुछ दिन पहले मूर्ति खंडित होने के बाद भारी विवाद हुआ था।

दरअसल छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने सोशल मंच से अपील कर लोगों को महाआरती के लिए नियोता दिया जिसके बाद भारी संख्या में लोग महाआरती में शामिल होने पहुंचे और एक संदेश परख कार्यक्रम का आयोजन हो गया।

इसी क्रम में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, बजरंग दल सहित कई संगठनों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया, इस मौके पर CKS सेनानियों ने छत्तीसगढ़ी व्यंजन ठेठरी खुरमी का प्रसाद बांटा और रही स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।

काला कपड़ा पहनकर विरोध करने जा रहे अमित जोगी को रोका, अब प्रार्थना व उपवास के साथ पुलिसकर्मियों को मिठाई बांटकर कर रहे गांधीगिरी

रायपुर- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नेता अमित जोगी को आज छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने और मिनी माता के नाम की रक्षा के लिए शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने से रोक दिया गया। सुबह जैसे ही श्री जोगी अपने निवास से निकलने लगे, रायपुर पुलिस के एक दल ने, जिसका नेतृत्व सिटी एसपी रमाकंत साहू और टीआई दीपक कुमार पासवान कर रहे थे, उन्हें रोक दिया और उनके निवास पर ही नजरबंद कर दिया।

श्री जोगी द्वारा यह पूछे जाने पर कि उन्हें घर में क्यों रोका जा रहा है, पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि वे "सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हैं और किसी भी व्यक्ति को काले कपड़े पहनने की अनुमति नहीं है।" यह घटना उस अंतिम्ता की अवधि समाप्त होने के बाद हुई जो विधानसभा अध्यक्ष, राज्य सरकार और प्रधानमंत्री कार्यालय को नए विधानसभा भवन के लिए 'मिनी माता भवन' नाम सुनिश्चित करने के लिए दी गई थी।

श्री जोगी ने बताया, "चूंकि हम किसी भी अप्रिय घटना से बचना चाहते थे, इसलिए हमने आज घर पर प्रार्थना और उपवास करने का निर्णय लिया है। हम ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि वह सत्ता में बैठे लोगों को विपरीत आवाजों को गिरफ्तार करने के बजाय उन्हें सुनने का साहस दें।"

छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे होने के उत्सव की भावना को ध्यान में रखते हुए, अमित जोगी ने व्यक्तिगत रूप से उन्हें रोकने के लिए भेजे गए लगभग 30 पुलिसकर्मियों को मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया। यह कदम सरकार के कार्यों और विपक्ष की प्रतिक्रिया के बीच के अंतर को रेखांकित करता है।

"यह कोई राजनीतिक विरोध नहीं, बल्कि एक नैतिक विरोध है। यह छत्तीसगढ़ की आत्मा के लिए एक संघर्ष है," श्री जोगी ने कहा। "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोकतंत्र में काले कपड़े पहनना भी अपराध बन गया है। हमारा विरोध पूरी तरह से शांतिपूर्ण और प्रतीकात्मक था।"

बाबासाहेब आंबेडकर के संविधान द्वारा प्रदत्त शांतिपूर्वक एकत्र होने और विरोध करने के मौलिक अधिकार की रक्षा के लिए श्री जोगी ने जोर देकर कहा कि "यह अधिकार पवित्र है। हम सत्ता में बैठे लोगों से आह्वान करते हैं कि वे जनता की आवाज सुनें, उन्हें कुचलें नहीं।"

यह घटना राज्य में लोकतांत्रिक मूल्यों पर एक गंभीर सवाल खड़ा करती है और सरकार द्वारा असहमति के दमन की प्रवृत्ति को उजागर करती है। गिरफ्तारी की इस कार्रवाई ने आंदोलन की भावना को दबाया नहीं है, बल्कि लोगों में अपनी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत की रक्षा करने का संकल्प और मजबूत किया है।

साई कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस, प्राचार्य ने सभी प्राध्यापक और विद्यार्थियों दिलायी राष्ट्रीय एकता की शपथ

अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव, प्राध्यापक और विद्यार्थियों ने लौह पुरूष की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि आज भारत की एकता और अखंडता कायम है तो इसके लिए सबसे बड़ा योगदान सरदार पटेल का है। उन्होंने कहा कि आजादी के पहले और उसके बाद रियासतों के एकीकरण में पटेल ने महती भूमिका निभाई। अंग्रेज, पुर्तगाली और फ्रांसीसियों के शासन से बाहर निकाल कर एक भारत बनाया। उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बारे में बताया। इस अवसर पर डॉ. श्रीवास्तव ने सभी प्राध्यापक और विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र दास सोनवानी, स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. अजय कुमार तिवारी के साथ सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ केटीयू इकाई की संगोष्ठी सम्पन्न

रायपुर- अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ केटीयू इकाई कि ऑनलाइन संगोष्ठी में प्रांत संयोजक प्रो. आर. डी. शर्मा ने कहा कि शिक्षा के विकास के लिए शिक्षकों का हित सर्वोपरि है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ देश में शिक्षकों का सबसे बड़ा संगठन है, जिसका उद्देश्य शिक्षा समाज के लिए एवं शिक्षक राष्ट्र के लिए है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी राजकीय विश्वविद्यालयों में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की इकाइयों का गठन किया जा रहा है।

इसी क्रम में कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में इकाई का गठन किया गया है। इसमें डॉ. नरेन्द्र त्रिपाठी को अध्यक्ष, डॉ. आकांक्षा दुबे को उपाध्यक्ष, चंद्रेश चौधरी को सचिव, चंद्रशेखर शिवहरे को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इस इकाई से प्रदेश में पत्रकारिता शिक्षण से जुड़े सभी शिक्षकों को जोड़ा जाएगा।साथ ही पत्रकारिता शिक्षण का विकास एवं उससे जुड़े शिक्षकों के हितों को सर्वोपरि रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह संगठन शिक्षा एवं शिक्षक दोनों के हितों एवं विकास पर बल देता है। अभी हाल ही में जयपुर में संगठन का 9 वां राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न हुआ है, जिसमें देश के सभी 28 प्रदेशों से 3500 से अधिक शिक्षक पहुंचे और अपने-अपने प्रदेश में शिक्षा के परिदृश्य एवं विकास की बात रखी। उन्होंने बताया कि इस संगठन से देश में अब तक 14 लाख से अधिक शिक्षक जुड़ चुके हैं।

ज्योति पर्व पर धमाके के साथ दिखी आतिशबाजी की लड़ियां, साई कॉलेज में मनाया गया दीपों का पर्व दीपावली

अम्बिकापुर- आस्था का उत्सव, बमों के धमाके, आतिशबाजी की लड़ियां और उन पर विद्यार्थियों का जज्बा, यह दृश्य था श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ज्योति पर्व दीपावली का। प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने मां सरस्वती, श्री साई नाथ की तस्वीर के साथ श्रीराम दरबार की आरती और माल्यार्पण कर दीपोत्सव का शुभारंभ किया।

श्रीराम के अयोध्या आगमन का दृश्य और दीपोत्सव से स्वागत बहुत ही मनोरम रहा। कलाकारों ने राम आयेंगे तो अंगना सजाऊंगी पर बेहतरीन प्रस्तुति दी। मंच पर सजे दीपोत्सव में प्राचार्य के साथ सभी प्राध्यापक और विद्यार्थियों ने आतिशबाजी की। रंग और आवाज की धमक देर तक लड़ियों में दिखी।

दीपोत्सव के दौरान प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने सभी को मिष्ठान वितरित कर ज्योति पर्व दीपावली की शुभकामना दी।

कार्यक्रम के दौरान सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

आरसीएम की रूपांतरण यात्रा को रायपुर में मिला जोरदार प्रतिसाद

रायपुर- आरसीएम की राष्ट्रव्यापी रूपांतरण यात्रा ने 15 अक्टूबर को रायपुर, छत्तीसगढ़ में अपना सफल पड़ाव पूरा किया, जिसमें आरसीएम के एसोसिएट बायर्स और समाज के लोगों की उत्साह भरी भागीदारी देखने को मिली।

आरसीएम के पास वर्तमान में देशभर में 20 लाख से अधिक एसोसिएट बायर्स हैं, और कंपनी का लक्ष्य आने वाले वर्षों में इस संख्या को बढ़ाने का है। छत्तीसगढ़ में कंपनी का विस्तारित नेटवर्क किफायती, उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की बढ़ती मांग और आत्मनिर्भरता के लिये स्थायी अवसर पैदा करने वाले मंच के रूप में आरसीएम पर लोगों के विश्वास को दर्शाता है।

अपने समग्र सफलता और प्रगति के विजन के तहत आरसीएम , रायपुर और छत्तीसगढ़ के विभिन्न समुदायों में लोगों को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। महिलाओं, युवाओं और विभिन्न पृष्ठभूमियों से आने वाले प्रयासशील उद्यमियों को समान अवसर प्रदान करके, आरसीएम आजीविका को मजबूत करने का प्रयास कर रहा है और सुनिश्चित कर रहा है कि प्रगति के लाभ व्यापक रूप से साझा किए जाएँ।

रूपांतरण यात्रा, जो आरसीएम की 25वीं वर्षगाँठ के सेलिब्रेशन का हिस्सा है, एक 100 दिवसीय यात्रा है जो 17,000 किलोमीटर चलकर, 75 शहरों से होते हुए और 25 भव्य सेलिब्रेशन कार्यक्रम आयोजित करेगी।

रायपुर में अपने पड़ाव के दौरान, रूपांतरण यात्रा ने आरसीएम के मूल स्तंभों स्वास्थ्य, सेवा, और संस्कार को सुदृढ़ किया। इसमें उन महिला अचीवर्स, युवा लीडर्स और समाज सेवा में सक्रिय व्यक्तियों की प्रेरणादायक यात्रा को सबसे सामने उजागर किया, जिन्होंने आरसीएम सिस्टम के माध्यम से अपने जीवन को बदला। आयोजन में आरसीएम के स्वास्थ्य और वेलनेस को बढ़ावा देने वाले किफायती उत्पादों की श्रृंखला को भी प्रदर्शित किया गया। रूपांतरण यात्रा का पड़ाव रायपुर में रखकर, आरसीएम ने मौजूदा एसोसिएट बायर्स के साथ अपने संबंधों को मजबूत किया और नए सदस्यों का स्वागत किया।

रायपुर के लोगों ने यात्रा का भव्य स्वागत अत्यधिक उत्साह के साथ किया, और जैनम मानस भवन, एयरपोर्ट रोड, रामचंडी, रायपुर, छत्तीसगढ़ में सैकड़ों व्यक्तियों ने इस भव्य उत्सव में भाग लिया। कार्यक्रम को दो भागों में आयोजित किया गया, सुबह स्वास्थ्य व सेवा सम्बंधित गतिविधियाँ हुईं और शाम को सेलिब्रेशन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। आरसीएम का पूरा अनुभव देने के लिए रूपांतरण मेला भी आयोजित किया गया।

मेहमानों ने आरसीएम के व्यापक प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो का अनुभव किया, जिसमें न्यूट्रीचार्ज और गाम्मा ओरिजेनॉल उत्पाद श्रृंखला को प्रदर्शित करने वाला एक हेल्थ ज़ोन और महिलाओं के परिधान व फुटवियर को प्रदर्शित करने वाला कीसोल पेवेलियन शामिल था। एक फूड कोर्ट भी आयोजित किया गया, जिसमें आरसीएम के स्वेच्छा और गुडडॉट ब्रांड्स के स्वादिष्ट व्यंजन और अन्य स्वास्थ्यवर्धक पेय परोसे गए। एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। इसमें अनेक लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर जरूरतमंदों को जीवनदान दिया और समाज में सेवा, स्वास्थ्य एवं संस्कार का प्रेरक संदेश दिया।

हाल ही में लॉन्च हुई मनसा वाचा कर्मणा - एक कर्मयोगी की जीवनी, जो आरसीएम के संस्थापक तिलोकचंद छाबड़ा के जीवन पर आधारित है, कार्यक्रम में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह पुस्तक उनके कर्मयोगी जीवन की यात्रा को प्रस्तुत करती है, जिसमें उनके मूल्यों और उनके विचारों और कार्यों के उस प्रभाव को भी उजागर करती है, जिसने लाखों लोगों के जीवन को बदला है।

रायपुर से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया हमारे जन-आधारित आंदोलन की शक्ति और भावना का प्रतीक है। हम रूपांतरण यात्रा के माध्यम से एक स्वस्थ और विकसित भारत बनाने और हर घर तक बेहतर स्वास्थ्य, आर्थिक अवसर और जीवनमूल्यों के साथ सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ छाबड़ा ने कहा।

रायपुर में रूपांतरण यात्रा सेलिब्रेशन तो इस लम्बी यात्रा का बस एक पड़ाव है, इस 17,000 किलोमीटर लम्बे रास्ते पर आगे बढ़ते हुए, हम हर महिला को गरिमा, शक्ति और आत्मविश्वास के साथ जीवन जीने का अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि महिलाएँ भी पुरुषों के समान नये भारत के निर्माण में समान रूप से योगदान दे सके। मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रियंका अग्रवाल ने कहा।

रायपुर में रूपांतरण यात्रा के लिए जो उत्साह और जूनून देखा, उसे देखकर गर्व का अनुभव कर रहा हूँ। मुझे पूरा यकीन है कि यह यात्रा भारतभर में लाखों लोगों को सशक्त बनाएगी, और आने वाली पीढिय़ों के लिए एक स्थायी और समृद्ध भविष्य का निर्माण करेगी। सीईओ मनोज कुमार ने कहा। अपने अगले गंतव्य की ओर बढ़ते हुए रूपांतरण यात्रा, यहाँ भी ऊर्जा और प्रेरणा देकर जा रही है, जो रायपुर और छत्तीसगढ़ में प्रगति के अवसरों और समग्र समाजिक विकास को आगे बढ़ाएगी, और साथ ही यात्रा के लिए आगे का मार्ग प्रशस्त करेगी।

कैडेटों ने स्काउट्स एवं गाइड्स शिविर में सीखा जोश और जज्बा

अम्बिकापुर- श्री साई बाबा डे बोर्डिंग स्कूल में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ सरगुजा के तत्वधान में प्रथम सोपान एवं द्वितीय सोपान प्रशिक्षण एवं जाँच शिविर आयोजित हुआ। ध्वजारोहण से शिविर का प्रारम्भ हुआ।

प्रबंध समिति के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले, प्राचार्य प्राची गोयल ने शिविरार्थियों को प्रेरित किया। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स सरगुजा जिला संगठन आयुक्त योगेश विश्वकर्मा की उपस्थिति में शिविर को गति मिली।

इस दौरान कैडेट को स्काउट्स एवं गाइड्स नियम बताये गये। प्रतिज्ञा, प्रार्थना, गणवेश की जानकारी सभी को दी गयी। टोली विधि, सेवा कार्य, सैल्यूट, तालिया, निनाद से अवगत कराया गया। कैडेटों को बिना बर्तन के भोजन बनाना, हाइक आदि का प्रशिक्षण दिया गया। दोनों दिन कैडेटों ने कैम्प फायर के दौरान रंगारंग प्रस्तुति दी।

शिविर के दूसरे दिन नये स्काउट्स गाइड्स को प्रबंध समिति की सदस्य रेखा इंगोले, अलका इंगोले के हाथों दीक्षा दिलाया गया। समापन संध्या पर सरगुजा पुलिस के सायबर सेल के द्वारा सभी स्काउट गाइड को साइबर क्राइम की जानकारी एवं प्रशिक्षण भी दिया गया। समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सरगुजा पुलिस विभाग से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों ने कैडेटों को प्रेरित किया। प्रबंध समिति के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले, साइबर सेल से अनुज जायसवाल, विक्की गुप्ता, अतुल गुप्ता ने प्रशिक्षित स्काउट्स,गाइड्स की टोलियो को पुरूस्कृत किया।

इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक के रूप में सीनियर रोवर रवि यादव, राकेश दास, रोवर आकाश मुंडा, विशाल पांडेय ने सहयोग किया। शिविर के संचालन में स्काउट्स प्रभारी अभिषेक चौधरी, गाइड्स प्रभारी दीक्षा कुजूर, भानु शंकर झा, सुखलाल राम, स्वाति सिंह, रजनी तिवारी, उद्देश मंडल, सायमा कशिश, आयुषी सिंह ने सहयोग किया।

प्रतापपुर में आयोजित परिक्षेत्र स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में साई कॉलेज ने दर्ज की खिताबी जीत

अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने टेबल टेनिस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया है। शासकीय कालिदास महाविद्यालय प्रतापुर में परिक्षेत्र स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयोजित हुई. जिसमें पुरूष वर्ग की आठ और महिला वर्ग की सात टीमों ने सहभागिता की।

साई कॉलेज की पुरूष टीम ने शासकीय लरंगसाय महाविद्यालय रामानुजगंज से लीग मैच, शासकीय कालिदास महाविद्यालय प्रतापपुर से सेमीफाइनल खेला, जिसमें जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में शासकीय लाहिड़ी महाविद्यालय चिरमिरी से मुकाबला हुआ जिसमें साई कॉलेज की टीम विजेता रही। इसी तरह महिला वर्ग में साई कॉलेज की टीम शासकीय रामानुज सिंहदेव महाविद्यालय बैकुण्ठपुर से लीग मैच, शासकीय लाहिड़ी महाविद्यालय चिरमिरी से सेमीफाइनल में विजेता रही। फाइनल में शासकीय नवीन महाविद्यालय रघुनाथ नगर से मुकाबला हुआ जिसमें साई कॉलेज की टीम उप विजेता रही। टीम के कोच तिलक राज टोप्पो ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया।

खिलाड़ियों के खिताबी जीत पर महाविद्यालय शासी निकाय के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले, सचिव अजय कुमार इंगोले और प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बधाई दी है।

साई कॉलेज में 74 प्रतियोगियों ने दी भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा

अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित हुई जिसमें भारतीय सभ्यता, संस्कृति, इतिहास, आध्यात्म और जीवन दर्शन से सवाल पुछे गये। परीक्षा में 74 प्रतियोगियों ने भाग लिया।

प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा के परीक्षार्थियों को भारतीय ज्ञान परम्परा से सम्बंधित पुस्तक उपलब्ध करायी गयी थी। उसी पुस्तक के विभिन्न तथ्यों पर आधारित परीक्षा हुई। डॉ. श्रीवास्तव ने परीक्षा से पुर्व भारतीय ज्ञान और विरासतों को लेकर प्रेरित किया। ओएमआर शीट पर हुई परीक्षा का बुकलेट सभी परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराया गया। परीक्षा संचालन में सहायक प्राध्यापक नीतू सिंह, सगुफ्ता नाज, स्वाती शर्मा, शैली सिन्हा, तुलिका सिन्हा आदि ने सहयोग किया।

भारत सरकार को AISHE की सही एवं समय पर जानकारी प्रदान कर विकसित राष्ट्र के लक्ष्य की ओर अग्रसर हो सकेंगे: कुलपति प्रो. प्रेम प्रकाश सिंह

अम्बिकापुर- संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय द्वारा ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन 2024-25 के विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला दिनांक 11-10-2025 को विश्वविद्यालय के पुराने परिसर दर्रीपारा,अम्बिकापुर के प्रशासनिक भवन के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागृह में आयोजित किया गया।

कार्यशाला में मुख्य अतिथि डॉक्टर नीता बाजपेई छत्तीसगढ़ राज्य नोडल अधिकारी AISHE एवं राज्य एनएसएस अधिकारी थी, साथ ही मुख्य वक्ता डॉ. जितेंद्र कुमार गुप्ता सहायक अध्यापक कंप्यूटर साइंस विभाग अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर थे। कार्यशाला के अध्यक्ष माननीय कुलपति प्रोफेसर प्रेम प्रकाश सिंह सर एवं विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉक्टर शारदा प्रसाद त्रिपाठी मंच पर उपस्थित थे।

कार्यशाला का संचालन विश्वविद्यालय के AISHE नोडल अधिकारी आनंद कुमार सहायक प्राध्यापक फार्मेसी विभाग के द्वारा किया गया, साथ ही उन्होंने कार्यशाला की प्रस्तावना भी प्रस्तुत की, सर्वप्रथम मंचस्थ अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा एवं संत गहिरा गुरु जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पण कर तथा दीप प्रज्वलन कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।

कार्यशाला के अध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रेम प्रकाश सिंह के द्वारा अपने अध्यक्ष ही उद्बोधन में सभी उपस्थित प्राचार्य गण एवं नोडल अधिकारियों को भारत सरकार द्वारा जारी ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन की पोर्टल पर समय पर डाटा अपलोड करने एवं उससे संबंधित जरूरी पहलुओं पर सतर्कता के साथ-साथ डेटा को वैलिडेट करने एवं शिक्षक के दायित्वों को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करने का आह्वान किया, साथी उन्होंने महाविद्यालय से आए नोडल अधिकारियों को विश्वविद्यालय के प्रगति एवं आगामी योजनाओं के साथ साथ रिसर्च एवं शोध कार्य करने हेतु प्रेरित किया एवं इसके संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

तत्पश्चात विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर शारदा प्रसाद त्रिपाठी ने कार्यशाला को उपस्थित प्राचार्य गण एवं नोडल अधिकारियों को विश्वविद्यालय के आयोजित होने वाले पूरक परीक्षा के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश एवं जानकारी प्रदान की उसके पश्चात विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव प्रवीण अग्रवाल के द्वारा विश्वविद्यालय के पोर्टल पर सही समय पर आंतरिक मूल्यांकन के अंक एवं महाविद्यालय से संबंधित आवश्यक जानकारी को त्रुटि रहित पोर्टल पर अपलोड करने की अपील की गई।

कार्यशाला के द्वितीय तकनीकी सत्र में बिलासपुर विश्वविद्यालय से आए मुख्य वक्ता डॉ जितेंद्र गुप्ता के द्वारा महाविद्यालयों की ओर से भरे जाने वाले वेब डीसीएफ को ऑनलाइन लाइव माध्यम से एक-एक पहलुओं पर रोशनी देते हुए एवं उसके संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई साथ ही साथ उन्होंने पोर्टल के विभिन्न पहलुओं पर आने वाले शंकाओं का समाधान भी किया।

कार्यशाला के समापन पर सभी अतिथियों का शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर आभार प्रदर्शित करते हुए धन्यवाद किया अंत में डॉ समन नारायण उपाध्याय के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया साथ ही राष्ट्रगान के उपरांत कार्यशाला के समापन की घोषणा की गई।