पुलिस की कार्य शैली से आक्रोशित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोशिएशन के पदाधिकारियों ने थाना गेट से मुख्यमंत्री कार्यालय तक पैदल मार्च करने
फर्रुखाबाद। के थाना अमृतपुर में पत्रकारों के विरुद्ध कथित रूप से झूठे मुकदमे दर्ज किए जाने से आक्रोशित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोशिएशन के पदाधिकारी अब न्याय के लिए सड़कों पर उतरने की तैयारी में लग गए हैं संगठन की कार्यकारिणी ने बताया कि थाना अध्यक्ष अमृतपुर द्वारा खबरों से कुंठित होकर पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे लिखे जा रहे हैं इस प्रकरण में संगठन के पदाधिकारी पहले भी 11 अक्टूबर को अपर पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ 22 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग कर चुके हैं किंतु अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होने से पत्रकारों में आक्रोश बढ़ रहा है।
प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संगठन का कहना है कि थाना प्रभारी अमृतपुर न केवल पत्रकारों को फर्जी मखदूमों में फंसा रही है बल्कि लगातार धमकियां भी दे रही है कि जब तक वहां तैनात हैं तब तक पत्रकारों पर और मुकदमे दर्ज कराए जाएंगे यहां तक की एक पत्रकार द्वारा फोन पर बातचीत करने पर थाना अध्यक्ष ने अमृतपुर की जनता को कमीना जैसे शब्दों को भी नवाजा है जिससे क्षेत्रीय पत्रकारों ब आम नागरिकों में भारी रोश उत्पन्न हो रहा है संगठन के पदाधिकारी ने बताया कि न्याय की उम्मीद टूटने के बाद 31 अक्टूबर 2025 को सुबह 10: बजे से अमृतपुर थाना गेट से लखनऊ तक पैदल मार्च निकाला जाएगा।
यह यात्रा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर ज्ञापन सौंपने के बाद ही समाप्त होगी पदाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि शांतिपूर्ण पैदल यात्रा के दौरान किसी भी पत्रकार साथी को कोई हानि या असुविधा होती है तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी इसके संबंध में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रताप सिंह यादव लक्ष्मी शरण राठौर रामावतार शर्मा गोपाल सक्सेना विनय त्रिपाठी प्रशांत अवस्थी सर्वजीत यादव राहुल राठौर रामू राजपूत अनुज कुमार सिंह सचिन शुक्ला सुरजीत शुक्ला बृजकांत दीक्षित प्रबल अवस्थी राम रहीस राठौर अभिषेक तिवारी धर्मेंद्र सिंह निर्मल त्रिवेदी हर्देश कुमार आकाश सिंह चंदन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।








Oct 29 2025, 17:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.2k