पुलिस की कार्य शैली से आक्रोशित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोशिएशन के पदाधिकारियों ने थाना गेट से मुख्यमंत्री कार्यालय तक पैदल मार्च करने

फर्रुखाबाद। के थाना अमृतपुर में पत्रकारों के विरुद्ध कथित रूप से झूठे मुकदमे दर्ज किए जाने से आक्रोशित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोशिएशन के पदाधिकारी अब न्याय के लिए सड़कों पर उतरने की तैयारी में लग गए हैं संगठन की कार्यकारिणी ने बताया कि थाना अध्यक्ष अमृतपुर द्वारा खबरों से कुंठित होकर पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे लिखे जा रहे हैं इस प्रकरण में संगठन के पदाधिकारी पहले भी 11 अक्टूबर को अपर पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ 22 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग कर चुके हैं किंतु अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होने से पत्रकारों में आक्रोश बढ़ रहा है।

प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संगठन का कहना है कि थाना प्रभारी अमृतपुर न केवल पत्रकारों को फर्जी मखदूमों में फंसा रही है बल्कि लगातार धमकियां भी दे रही है कि जब तक वहां तैनात हैं तब तक पत्रकारों पर और मुकदमे दर्ज कराए जाएंगे यहां तक की एक पत्रकार द्वारा फोन पर बातचीत करने पर थाना अध्यक्ष ने अमृतपुर की जनता को कमीना जैसे शब्दों को भी नवाजा है जिससे क्षेत्रीय पत्रकारों ब आम नागरिकों में भारी रोश उत्पन्न हो रहा है संगठन के पदाधिकारी ने बताया कि न्याय की उम्मीद टूटने के बाद 31 अक्टूबर 2025 को सुबह 10: बजे से अमृतपुर थाना गेट से लखनऊ तक पैदल मार्च निकाला जाएगा।

यह यात्रा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर ज्ञापन सौंपने के बाद ही समाप्त होगी पदाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि शांतिपूर्ण पैदल यात्रा के दौरान किसी भी पत्रकार साथी को कोई हानि या असुविधा होती है तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी इसके संबंध में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रताप सिंह यादव लक्ष्मी शरण राठौर रामावतार शर्मा गोपाल सक्सेना विनय त्रिपाठी प्रशांत अवस्थी सर्वजीत यादव राहुल राठौर रामू राजपूत अनुज कुमार सिंह सचिन शुक्ला सुरजीत शुक्ला बृजकांत दीक्षित प्रबल अवस्थी राम रहीस राठौर अभिषेक तिवारी धर्मेंद्र सिंह निर्मल त्रिवेदी हर्देश कुमार आकाश सिंह चंदन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

सांकेतिक जिलाधिकारी बनीं छात्रा ने आईएएस बनकर देश सेवा का लिया संकल्प

फर्रुखाबाद l मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के अंतर्गत मेधावी छात्रा मनाली पाठक को एक दिन के लिए सांकेतिक रूप से फर्रुखाबाद का जिलाधिकारी बनाया गया। जिलाधिकारी (छात्रा) द्वारा कलेक्ट्रेट में शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों की समस्या को सुना और उन्हें निस्तारण का आश्वासन दिया हैl इस दौरान छात्रा ने कहा कि एक दिन के लिए जिलाधिकारी का दायित्व मिलने पर बहुत खुश हू क्योंकि यह मेरे लिए बहुत बड़ी सफलता है l सांकेतिक जिलाधिकारी छात्रा ने कहा कि मैं आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहूंगी जो मेरे लिए बहुत ही भाग्य की बात हुई l अपने आप को बहुत ही भाग्यशाली समझता हूं l

मिशन शक्ति अभियान फेज-5 बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए जनपद की मेधावी छात्रा को एक दिन जिलाधिकारी बनाया गया।

पत्रकारो से बात करते हुए सांकेतिक जिलाधिकारी ने अपनी पढ़ाई और सफलता का श्रेय माता पिता और अध्यापकों को दिया है। उन्होनें सरकार के मिशन शक्ति कार्यक्रम की खूब सराहना की और कहा कि इसका उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करना है l

बंद पड़े मकान में ताला तोड़कर लाखों की चोरी, फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र का मामला

फर्रुखाबाद l बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर चोर हजारो रुपए के जेवरात चुरा ले गए हैं पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी तहरीर

सदर तहसील में तैनात कलेक्शन अमीन के घर में चोरों ने सेंध लगाई l फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हाथीखाना निवासी ब्रजेश चतुर्वेदी के घर में एक कमरे का ताला टूटा है l

त्यौहार के समय घर के सदस्य रिश्तेदारी में गए थे l

पड़ोसियों की सूचना पर परिवार दौड़कर घर आया l हल्का इंचार्ज अखिलेश भी सिपाही सहित मौके पर पहुंच गए थे l इस दौरान मकान मालिक अमीन ने बताया कि 40 ग्राम एक सोने की चैन,हार और दो जगह अलग अलग रखे लगभग 40 हजार रुपए चोर नहीं ले जा पाए l

सामने के मकान में लगे कैमरे कई दिनों से बंद है l तहरीर के बाद चोरी हुए समान की होगी जानकारी, गोदरेज अलमारी में रखा समान गायब है

अलमारी में भी रखे थे जेवर और नगदी लेकर चले गए l

भट्ठा के प्रवासी मजदूरों को वितरण किया संस्था ने वस्त्र

फर्रुखाबाद l सोमवार को ऋषि समाज सेवा संस्थान के द्वारा विनोद कटिहार नेकपुर खुर्द गुड़गांव मंदिर से आगे ईंट भट्ठे पर प्रवासी मजदूरों को ऋषि समाज सेवा संस्थान के द्वारा पहने योग वस्त्र वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें संस्था के संस्थापक ऋषि दत्त शर्मा गुड्डू पंडित संरक्षक रामविलास पाल, उपाध्यक्ष नवनीत मिश्रा, सचिन, सौरभ श्रीवास्तव, शशि भूषण यादव, अमरदीप यादव, डॉक्टर साहब गौतम सिंह ने सभी बंधुओ ने मिलकर वस्त्र वितरण कार्यक्रम में सहयोग किया लगभग दो सैकड़ा मजदूरों को वस्त्र वितरण किया गया जिसमें पुरुष महिलाएं और बच्चे शामिल हैं l

युवा ब्रांडेड वस्तुओं का मोह छोड़कर स्वदेशी वस्तुएं अपनाए

फर्रुखाबाद l आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत युवा सम्मेलन का आयोजन कायमगंज स्थित रोज गार्डन में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने युवाओं को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मयंक सिंह बुंदेला ने की। युवा सम्मेलन में संकल्प पत्र पढ़कर आत्मनिर्भर भारत का संकल्प दिलाया गया। मुख्य अतिथि कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने स्वदेशी अपनाओ पर जोर देते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान तभी सफल होगा जब देश की 140 करोड़ की आबादी को स्वदेशी वस्तुएं को उपयोग में लाना पड़ेगा।

देश का युवा ब्रांडेड वस्तुओं का मोह छोड़कर स्वदेशी वस्तुएं अपनाए। स्वदेशी ही आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला है एक बदलते हुए भारत की तस्वीर पूरी दुनिया देख रही है जब भारत ने आतंकवाद पर करारा प्रहार करते हुए ऑपरेशन सिंदूर में स्वदेशी मिसाइल का उपयोग करके रक्षा क्षेत्र में पूरी दुनिया को भारत की ताकत का एहसास कराया। मोबाइल उद्योग के क्षेत्र में भारत की सर्वाधिक भागीदारी सुनिश्चित हुई है भारत में ही सबसे ज्यादा मोबाइल एवं उसके उपकरण बन रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्ध करने के लिए प्रत्येक नागरिक स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करेगा तभी देश 2047 तक विकसित राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर स्थापित हो सकेगा। देश के अन्य राजनीतिक दल भारत को आत्मनिर्भर बनने नहीं देना चाहते हैं क्योंकि वह विदेशी मानसिकता के साथ भारत को गर्त की ओर धकेलना चाहते हैं कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी विदेश में बैठकर भारत की आलोचना करते हैं और भारत में जनता को भ्रमित करने के लिए संविधान और आरक्षण का भ्रम फैला कर दुष्प्रचार करते हैं ऐसी संकीर्ण मानसिकता कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों द्वारा पिछले कई वर्षों से की जा रही है। 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने वैश्विक पटल पर भारत की छवि को मजबूत करने का कार्य किया अब समय है कि भारत को आत्मनिर्भर बनाकर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का कार्य करना है। सरकार प्रत्येक जनपद में उसी जनपद के बने हुए वस्तुओं को प्रोत्साहन देने का कार्य कर रही है जिससे स्वदेशी अपनाओ अभियान की मजबूत आधारशिला रखी जाए। संगठन के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं युवा सम्मेलन के बाद महिला सम्मेलन आयोजित होगा। जिसमें जनपद की महिलाओं को भी आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान से जोड़ा जाएगा।जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने कहा 1631 आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान मात्र एक कार्यक्रम नहीं बल्कि एक आंदोलन है यह विकसित भारत के निर्माण की नींव रखेगा संगठन के द्वारा स्वदेशी मेले का आयोजन किया गया था जिसमें जनपद की बनी हुई वस्तुओं को स्टॉल लगाकर प्रचारित किया गया।

हर क्षेत्र में रोजगार को बढ़ाने के लिए यह अभियान महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा भारत जब आत्मनिर्भर बनेगा तभी सशक्त और मजबूत बनेगा।इस दौरान कार्यक्रम में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के मंत्री देवेंद्र देव गुप्ता आलू विपणन संघ के सभापति विमल कटियार पूर्व राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर मिथिलेश अग्रवाल जिला महामंत्री डीएस राठौर जिला महामंत्री सुनील रावत कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के युवा मोर्चा क्षेत्रीय मंत्री शशांक शेखर मिश्रा युवा मोर्चा क्षेत्रीय कार्य समिति सदस्य अनुज राठौर दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक अभिषेक त्रिवेदी कायमगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अरुण दुबे राजेपुर ब्लाक प्रमुख पल्लव सोमवंशी अध्यक्ष नवाबगंज नगर पंचायत जिला पंचायत सदस्य कुंवर जीत सिंह राजपूत आशीष गुप्ता विक्रांत तिवारी अंकित गुप्ता मयंक गुप्ता रोहित शर्मा अभिषेक दिक्षित पिछड़ा मोर्चा जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन अमन अवस्थी ने किया।

भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री सरदार पटेल की जयंती पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम

फर्रुखाबाद। पूर्व मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने शनिवार को भाजपा के जिला कार्यालय पहुंचकर उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर जनपद की प्रत्येक विधानसभा स्तर पर यात्रा निकाली जाएगी इस पदयात्रा में 500 लोग सम्मिलित होंगे और बीच में एक पड़ाव होगा जहां पर सभा होगी उसके बाद वहां से रवाना होकर यात्रा जहां से शुरू हुई थी वह पहुंचकर समाप्त होगी और जनसभा होगी।

उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर से प्रत्येक विधानसभा में यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इसके अलावा छात्र-छात्राओं की निबंध प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी इसके अलावा अन्य कार्यक्रम भी विधानसभा स्तर पर आयोजन किए जाने का प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है।

अवैध खनन करते वाहन पकड़े

फर्रुखाबाद ।अवैध खनन एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु शनिवार को प्राप्त सुचना पर थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र के अंतर्गत तहसील के पास औचक छापेमारी की गई। मौके पर बिना परिवहन प्रपत्र के 6 बुग्गी मय बालू लदी को थाना मऊ दरवाजा कि अभिरक्षा मे दिया गया है। इस के अतिरिक्त एक ट्रैक्टर ट्राली को मिट्टी के अवैध परिवहन मे थाना नवाबगंज कि अभिरक्षा मे दिया गया है।

लोह पुरुष की जयंती पर 31 से 25 नवंबर तक होंगे जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम

फर्रुखाबाद l लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वी जयंती मनाये जाने को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई l इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक चलने बाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जयंती पर जनपद में जिला स्तर व विधानसभा वार जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में पदयात्राओं का आयोजन किया जायेगा l  

जिलाधिकारी द्वारा पदयात्रा में एम्बुलेंस,सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये, इस मौके पर स्कूलों, कालेजो में वाद विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए निर्देशित किया गया।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला विकास अधिकारी, क्षेत्राधिकारी सदर व संवंधित मौजूद रहे।

रामनगरिया मेला के लिए गंगा तट का निरीक्षण कर समतरीकरण करने के दिए निर्देश

फर्रुखाबाद l शनिवार को जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक आरती सिंह द्वारा पांचाल घाट पहुँचकर आगामी रामनगरिया मेला की तैयारियों के लिये गँगा तट का निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता पी0डब्ल्यू0डी0 प्रांतीय खंड को निर्देशित किया गया कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र की पुराने ले आउट के आधार पर माप करा लें,सम्पूर्ण क्षेत्र का समतलीकरण कराया जाये।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक, उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सदर, अधिशासी अभियंता पी0डब्ल0डी0,प्रांतीय खंड व संवंधित उपस्थित रहे।

छठ पूजा को लेकर डीएम एसपी ने पांचाल घाट का किया निरीक्षण

फर्रूखाबाद l पांचाल घाट पर छठ पूजा की तैयारियों का डीएम एसपी ने निरीक्षण किया।

 जिलाधिकारी द्वारा छठ पर्व पर पांचाल घाट पर लाईट की पर्याप्त व्यवस्था करने बैकअप के लिये जनरेटर,पूरे घाट को झालरों के द्वारा सजाने, नदी के किनारों पर बैरिकेडिंग करने, मेडिकल कैम्प लगाने, एम्बुलेन्स तैनात करने, तट का समतलीकरण कराने, साफ सफाई कराने, नाव,नाविक व गोताखोरों की तैनाती करने व नदी में वोट द्वारा पेट्रोलिंग कराने व पर्याप्त पुलिस व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक, उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सदर,अधिशासी अभियंता पी0डब्लू0डी0,, डी0पी0आर0ओ0 व संवंधित मौजूद रहे।