बंद पड़े मकान में ताला तोड़कर लाखों की चोरी, फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र का मामला
फर्रुखाबाद l बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर चोर हजारो रुपए के जेवरात चुरा ले गए हैं पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी तहरीर
सदर तहसील में तैनात कलेक्शन अमीन के घर में चोरों ने सेंध लगाई l फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हाथीखाना निवासी ब्रजेश चतुर्वेदी के घर में एक कमरे का ताला टूटा है l
त्यौहार के समय घर के सदस्य रिश्तेदारी में गए थे l
पड़ोसियों की सूचना पर परिवार दौड़कर घर आया l हल्का इंचार्ज अखिलेश भी सिपाही सहित मौके पर पहुंच गए थे l इस दौरान मकान मालिक अमीन ने बताया कि 40 ग्राम एक सोने की चैन,हार और दो जगह अलग अलग रखे लगभग 40 हजार रुपए चोर नहीं ले जा पाए l
सामने के मकान में लगे कैमरे कई दिनों से बंद है l तहरीर के बाद चोरी हुए समान की होगी जानकारी, गोदरेज अलमारी में रखा समान गायब है
अलमारी में भी रखे थे जेवर और नगदी लेकर चले गए l






Oct 27 2025, 18:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k