युवा ब्रांडेड वस्तुओं का मोह छोड़कर स्वदेशी वस्तुएं अपनाए

फर्रुखाबाद l आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत युवा सम्मेलन का आयोजन कायमगंज स्थित रोज गार्डन में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने युवाओं को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मयंक सिंह बुंदेला ने की। युवा सम्मेलन में संकल्प पत्र पढ़कर आत्मनिर्भर भारत का संकल्प दिलाया गया। मुख्य अतिथि कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने स्वदेशी अपनाओ पर जोर देते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान तभी सफल होगा जब देश की 140 करोड़ की आबादी को स्वदेशी वस्तुएं को उपयोग में लाना पड़ेगा।

देश का युवा ब्रांडेड वस्तुओं का मोह छोड़कर स्वदेशी वस्तुएं अपनाए। स्वदेशी ही आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला है एक बदलते हुए भारत की तस्वीर पूरी दुनिया देख रही है जब भारत ने आतंकवाद पर करारा प्रहार करते हुए ऑपरेशन सिंदूर में स्वदेशी मिसाइल का उपयोग करके रक्षा क्षेत्र में पूरी दुनिया को भारत की ताकत का एहसास कराया। मोबाइल उद्योग के क्षेत्र में भारत की सर्वाधिक भागीदारी सुनिश्चित हुई है भारत में ही सबसे ज्यादा मोबाइल एवं उसके उपकरण बन रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्ध करने के लिए प्रत्येक नागरिक स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करेगा तभी देश 2047 तक विकसित राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर स्थापित हो सकेगा। देश के अन्य राजनीतिक दल भारत को आत्मनिर्भर बनने नहीं देना चाहते हैं क्योंकि वह विदेशी मानसिकता के साथ भारत को गर्त की ओर धकेलना चाहते हैं कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी विदेश में बैठकर भारत की आलोचना करते हैं और भारत में जनता को भ्रमित करने के लिए संविधान और आरक्षण का भ्रम फैला कर दुष्प्रचार करते हैं ऐसी संकीर्ण मानसिकता कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों द्वारा पिछले कई वर्षों से की जा रही है। 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने वैश्विक पटल पर भारत की छवि को मजबूत करने का कार्य किया अब समय है कि भारत को आत्मनिर्भर बनाकर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का कार्य करना है। सरकार प्रत्येक जनपद में उसी जनपद के बने हुए वस्तुओं को प्रोत्साहन देने का कार्य कर रही है जिससे स्वदेशी अपनाओ अभियान की मजबूत आधारशिला रखी जाए। संगठन के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं युवा सम्मेलन के बाद महिला सम्मेलन आयोजित होगा। जिसमें जनपद की महिलाओं को भी आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान से जोड़ा जाएगा।जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने कहा 1631 आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान मात्र एक कार्यक्रम नहीं बल्कि एक आंदोलन है यह विकसित भारत के निर्माण की नींव रखेगा संगठन के द्वारा स्वदेशी मेले का आयोजन किया गया था जिसमें जनपद की बनी हुई वस्तुओं को स्टॉल लगाकर प्रचारित किया गया।

हर क्षेत्र में रोजगार को बढ़ाने के लिए यह अभियान महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा भारत जब आत्मनिर्भर बनेगा तभी सशक्त और मजबूत बनेगा।इस दौरान कार्यक्रम में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के मंत्री देवेंद्र देव गुप्ता आलू विपणन संघ के सभापति विमल कटियार पूर्व राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर मिथिलेश अग्रवाल जिला महामंत्री डीएस राठौर जिला महामंत्री सुनील रावत कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के युवा मोर्चा क्षेत्रीय मंत्री शशांक शेखर मिश्रा युवा मोर्चा क्षेत्रीय कार्य समिति सदस्य अनुज राठौर दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक अभिषेक त्रिवेदी कायमगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अरुण दुबे राजेपुर ब्लाक प्रमुख पल्लव सोमवंशी अध्यक्ष नवाबगंज नगर पंचायत जिला पंचायत सदस्य कुंवर जीत सिंह राजपूत आशीष गुप्ता विक्रांत तिवारी अंकित गुप्ता मयंक गुप्ता रोहित शर्मा अभिषेक दिक्षित पिछड़ा मोर्चा जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन अमन अवस्थी ने किया।

भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री सरदार पटेल की जयंती पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम

फर्रुखाबाद। पूर्व मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने शनिवार को भाजपा के जिला कार्यालय पहुंचकर उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर जनपद की प्रत्येक विधानसभा स्तर पर यात्रा निकाली जाएगी इस पदयात्रा में 500 लोग सम्मिलित होंगे और बीच में एक पड़ाव होगा जहां पर सभा होगी उसके बाद वहां से रवाना होकर यात्रा जहां से शुरू हुई थी वह पहुंचकर समाप्त होगी और जनसभा होगी।

उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर से प्रत्येक विधानसभा में यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इसके अलावा छात्र-छात्राओं की निबंध प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी इसके अलावा अन्य कार्यक्रम भी विधानसभा स्तर पर आयोजन किए जाने का प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है।

अवैध खनन करते वाहन पकड़े

फर्रुखाबाद ।अवैध खनन एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु शनिवार को प्राप्त सुचना पर थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र के अंतर्गत तहसील के पास औचक छापेमारी की गई। मौके पर बिना परिवहन प्रपत्र के 6 बुग्गी मय बालू लदी को थाना मऊ दरवाजा कि अभिरक्षा मे दिया गया है। इस के अतिरिक्त एक ट्रैक्टर ट्राली को मिट्टी के अवैध परिवहन मे थाना नवाबगंज कि अभिरक्षा मे दिया गया है।

लोह पुरुष की जयंती पर 31 से 25 नवंबर तक होंगे जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम

फर्रुखाबाद l लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वी जयंती मनाये जाने को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई l इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक चलने बाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जयंती पर जनपद में जिला स्तर व विधानसभा वार जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में पदयात्राओं का आयोजन किया जायेगा l  

जिलाधिकारी द्वारा पदयात्रा में एम्बुलेंस,सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये, इस मौके पर स्कूलों, कालेजो में वाद विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए निर्देशित किया गया।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला विकास अधिकारी, क्षेत्राधिकारी सदर व संवंधित मौजूद रहे।

रामनगरिया मेला के लिए गंगा तट का निरीक्षण कर समतरीकरण करने के दिए निर्देश

फर्रुखाबाद l शनिवार को जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक आरती सिंह द्वारा पांचाल घाट पहुँचकर आगामी रामनगरिया मेला की तैयारियों के लिये गँगा तट का निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता पी0डब्ल्यू0डी0 प्रांतीय खंड को निर्देशित किया गया कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र की पुराने ले आउट के आधार पर माप करा लें,सम्पूर्ण क्षेत्र का समतलीकरण कराया जाये।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक, उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सदर, अधिशासी अभियंता पी0डब्ल0डी0,प्रांतीय खंड व संवंधित उपस्थित रहे।

छठ पूजा को लेकर डीएम एसपी ने पांचाल घाट का किया निरीक्षण

फर्रूखाबाद l पांचाल घाट पर छठ पूजा की तैयारियों का डीएम एसपी ने निरीक्षण किया।

 जिलाधिकारी द्वारा छठ पर्व पर पांचाल घाट पर लाईट की पर्याप्त व्यवस्था करने बैकअप के लिये जनरेटर,पूरे घाट को झालरों के द्वारा सजाने, नदी के किनारों पर बैरिकेडिंग करने, मेडिकल कैम्प लगाने, एम्बुलेन्स तैनात करने, तट का समतलीकरण कराने, साफ सफाई कराने, नाव,नाविक व गोताखोरों की तैनाती करने व नदी में वोट द्वारा पेट्रोलिंग कराने व पर्याप्त पुलिस व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक, उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सदर,अधिशासी अभियंता पी0डब्लू0डी0,, डी0पी0आर0ओ0 व संवंधित मौजूद रहे।

औद्योगिक क्षेत्र खिमसेपुर में भूमि आवंटन न होने पर डीएम ने जताई नाराजगी, बैंकों का सहयोग न मिलने से असफल हो रही सरकारी योजनाएं

फर्रुखाबाद l शुक्रवार को जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया जिलाधिकारी ने बैंकों से सहयोग की अपील की उन्होंने कहा कि बैंकों के सहयोग के कारण ही योजना असफल हो रही हैं इससे जिले की रैंकिंग प्रभावित होती है औद्योगिक क्षेत्र खिमसेपुर में उद्यमियों को भूमि आवंटन न होने पर बताया गया कि एक माह में आवंटित कर दी जाएगी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अंतर्गत 58 आवेदन लंबित है शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर 100 एकड़ भूमि उद्योग हेतु आवंटित होने की संभावना है यूपीसीडाए द्वारा एक QR कोड जारी किया गया है स्कैन करते ही शिकायत का निस्तारण संबंधित अधिकारी द्वारा तुरंत किया जाएगा औद्योगिक क्षेत्र में कैमरा लगाया गया है इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर बनेगा ।

जिला व्यापार बंधु समिति की बैठक जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिला व्यापार बंधु समिति की बैठक में अतिक्रमाण का मुद्दा उठाया गया अतिक्रमण के कारण जाम लगता है नगर पालिका ध्यान नहीं देती है मात्र औपचारिकता करती है अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए व्यापारियों ने शिकायत की की रेलवे रोड टूट गया पर अभी तक सुव्यवस्थित नहीं बन पाया बिजली पोल भी पूर्णतः नहीं लग सके अन्य मार्ग कब चौड़े होंगे जनता जाम से कराह रही है चौक से लाल गेट तक ई-रिक्शा आवागमन प्रतिबंधित कर दिया जाएगा ठंडी सड़क से असगर रोड तक का नाला का लेवल ऊंचा नीचा है जिससे पानी रुका रहता है समाधान के निर्देश दिए गए l

बैंक ऑफ़ इंडिया का कैश लाने वाली गाड़ी जाम लगाती है इस पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए जिला अधिकारी से शिकायत की गई कि लालसराय में मस्जिद के पीछे नगर पालिका की भूमि पर अतिक्रमण है जिलाधिकारी ने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए बैठक में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी व बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे

व्यक्तिगत शौचालय के 191 आवेदन लंबित, जनपद में चार बहुउद्देशीय पंचायत भवन का जल्द होगा निर्माण

फर्रूखाबाद l जिला स्वच्छ भारत मिशन समिति ग्रामीण की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजन किया गया।

बैठक में कुल 11 एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा की गई,जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के मात्र 191आवेदन लंवित है जिलाधिकारी द्वारा सभी आवेदनों का तत्काल सत्यापन कराने के निर्देश दिए,डी0पी0आर0ओ0 द्वारा बताया गया कि कुल 580 ग्राम पंचायतों में से 570 में सामुदायिक शौचालय बने हुये है जिलाधिकारी द्वारा सभी सामुदायिक शौचालयों की साफ सफाई के सत्यापन का निर्देश दिया गया।

डी0पी0आर0ओ0 ने बताया कि ओ0डी0एफ0 प्लस घोषित 828 गाँवो में से 819 गाँवो का प्रथम सत्यापन व 286 गाँवो का द्वितीय सत्यापन हो गया है,कुल चयनित 580 आर0आर0सी0 में से 575 आर0आर0सी0 का निर्माण कार्य पूरा हो गया है,कूड़ा कलेक्शन के यूजर चार्जेज में 1.66 लाख रुपये इस माह अब तक जमा हुये है, जनपद में बन रही 02 प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट का कार्य पूर्ण हो गया है, जनपद को 2025-26 में 10 अंत्योष्टि स्थल के निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके सापेक्ष 06 ग्राम पंचायतों का चयन करते हुए निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, वित्तीय वर्ष 2025 -26 में जनपद को 04 बहुद्देश्यीय पंचायत भवन निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष 03 ग्राम पंचायतों का चयन करते हुए निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, जिलाधिकारी द्वारा अवशेष 01 बहुद्देश्यीय भवन का चिन्हांकन जल्द कर निर्माण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिये।

बैठक में पी0डी0 डी0आर0डी0ए0, जिला पंचायत राज अधिकारी व संवंधित मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक ने ली परेड की सलामी, दिए निर्देश

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक आरती सिंह द्वारा पुलिस लाइन ग्राउंड में शुक्रवार परेड़ की सलामी ली गयी एवं परेड के दौरान ड्रिल, टर्नआउट का निरीक्षण किया l इस दौरान जवानों को अनुशासनात्मक अभ्यास कराया गया। पुलिस लाइन में स्थित विभिन्न शाखाओं में डायल-112, परिवहन शाखा, मैस व क्वार्टर गार्ड आदि का निरीक्षण किया l इस के बाद सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

अराजक तत्वों में अंबेडकर मूर्ति की क्षतिग्रस्त पुलिस सीसीटीवी कैमरे से निकले फुटेज जल्द होंगे आरोपीय गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। अराजक तत्वो ने पीडब्ल्यूडी तिराहा पर स्थित डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा को शुक्रवार सुबह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है l सूचना मिलने पर सी ओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय सहित पुलिस बल तैनात कर दिया गया है l सी ओ सिटी ने मूर्ति के सामने लगे सीसीटीवी कैमरो से फुटेज निकाल कर शिनाख्त कर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है l उन्होंने कहा कि मूर्ति हल्की क्षतिग्रस्त हुई है उसे ठीक करा दिया गया है l बताते हैं कि प्रतिमा की नाक तोड़ दी और कुछ अन्य हिस्सों को भी नुकसान पहुँचाया गया, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया।घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय और फतेहगढ़ कोतवाल रणविजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुँचा और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है l

पुलिस ने तुरंत कारीगरों को बुलाकर प्रतिमा की मरम्मत करवाई, ताकि इसे दुबारा सुरक्षित रूप से जनता के लिए प्रदर्शित किया जा सके।सीओ सिटी ने बताया कि यह घटना अराजक तत्वों द्वारा की गई है l इन सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने घटना के संबंध में आधिकारिक रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना हुई l साथ ही उन्होंने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की भी मांग की है।