दीपोत्सव दुल्हापुर में भक्तिभाव और प्रकाश का संगम।
दुल्हापुर, बलरामपुर: दीपों की अनुपम आभा और भक्ति के अद्भुत वातावरण में उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद स्थित ग्राम दुल्हापुर का प्राचीन श्री राम जानकी मंदिर एवं सरयू (राप्ती) नदी तट एक बार फिर जीवंत हो उठा। दीपोत्सव-2025 का आयोजन मंदिर परिसर एवं घाट पर चेयरमैन डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व एवं संतोष कुमार सिंह के सौजन्य से अत्यंत भव्यता और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ।
आध्यात्मिक आलोक से नहाया दुल्हापुर
संध्या होते ही मंदिर प्रांगण और रामघाट पर सैकड़ों दीपों की रचना ने सम्पूर्ण वातावरण को दिव्य और आलोकमय बना दिया। "जय श्री राम" के गगनभेदी जयघोषों से वातावरण गूंज उठा। श्रद्धालु भक्तगण प्रभु श्रीराम,माता सीता और लक्ष्मण जी के स्मरण में लीन होकर भक्ति-सागर में डूबते नजर आये
उत्सव की प्रमुख विशेषताएं
सैकड़ों दीपों की सजावट: तेल व घी के दीपों से मंदिर परिसर,रामघाट और नदी तट को सजाया गया,जिससे सम्पूर्ण क्षेत्र स्वर्णिम आभा में नहा उठा।
भजन-कीर्तन एवं रामायण पाठ: स्थानीय कलाकारों व ग्रामीणों द्वारा सामूहिक भजन संध्या और श्रीरामचरितमानस पाठ का आयोजन हुआ,जिसने पूरे माहौल को भक्तिरस में सराबोर कर दिया।
बच्चों और युवाओं ने रामलीला की झलकियाँ प्रस्तुत कर श्रीराम के आदर्शों को जीवन्त किया।
फूलों,रंगोलियों और दीपमालाओं से मंदिर व घाट का अलौकिक श्रृंगार किया गया,जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा इस आयोजन की प्रेरणा अयोध्या दीपोत्सव से ली गई,और यह ग्रामवासी श्रद्धालुओं की सहभागिता से साकार हुआ।
डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह "धीरू" ने कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए मंदिर निर्माण में योगदान देने वाले मिस्त्री लोहा सिंह को सम्मानस्वरूप साइकिल भेंट की,वहीं अन्य सहयोगियों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।
मंदिर की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इनवर्टर एवं बैटरी भी भेंट की गई।
आयोजन के दौरान स्थानीय प्रशासन एवं स्वयंसेवकों ने सुरक्षा, सफाई और यातायात की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित की।
महिलाओं,बच्चों और बुजुर्गों की सुविधा हेतु विशेष प्रबंध किए गए।
इस शुभ अवसर पर ग्राम व क्षेत्र के कई सम्माननीय नागरिक उपस्थित रहे,जिनमें प्रमुख नाम शामिल हैं:
आशीष सिंह (बंटी भैया),हीरालाल मौर्य,तिलकराम,अशोक सिंह,वाजिद अली,जौखू राम,घनश्याम,राघवराम,शिवरा,कामता प्रसाद आदि उपस्थित रहे
दीपोत्सव-2025 दुल्हापुर के लिए सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं रहा,बल्कि इसने गाँव की सामाजिक एकता,सांस्कृतिक चेतना और अध्यात्मिक ऊर्जा को एक नया आयाम दिया।
यह आयोजन आने वाले वर्षों में भी ग्रामवासियों के लिए प्रेरणा और गौरव का प्रतीक बना रहेगा।
4 hours ago