*एलबीएस कॉलेज में संपन्न हुई भाषण प्रतियोगिता*
![]()
गोंडा, 17 अक्टूबर।श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के ललिता सभागार में मिशन शक्ति एवं विद्यार्थी-सशक्तीकरण के संयुक्त तत्वावधान में 'विकसित उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा की उपादेयता' विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पैंतीस छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें से प्रथम दस प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्रो. अभय कुमार श्रीवास्तव, डॉ. नीरज यादव, डॉ. पुनीत कुमार निर्णायक मंडल की भूमिका में रहे।
प्रतियोगिता में बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा अंशिका यादव को प्रथम स्थान, शिवांजलि पाठक बीएड द्वितीय वर्ष को द्वितीय स्थान, प्रगति सिंह बीएड प्रथम वर्ष को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मुस्कान सोनी बीकॉम तृतीय वर्ष को चतुर्थ स्थान, भूमि द्विवेदी बी.ए. प्रथम सेमेस्टर को पंचम स्थान, कृष्ण मिश्रा बीएड प्रथम वर्ष को छठवां, संदीप तिवारी बीएड तृतीय सेमस्टर को सातवां, सीमा तिवारी बीएड को आठवां स्थान, हर्ष कुमार साहू बी ए पंचम सेमस्टर को नवम स्थान और अनन्या श्रीवास्तव बीकॉम प्रथम सेमेस्टर को दसवां स्थान प्राप्त हुआ।
प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार ने अपने उद्बोधन से सभी प्रतिभागियों को अभिप्रेरित किया। इस अवसर पर मुख्य नियंता प्रो. अमन चंद्रा, प्रो. अरविंद कुमार शर्मा, डॉ. पल्लवी, डॉ. मनीषा पाल, डॉ. रचना श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मिशन शक्ति समन्वयक डॉ. चमन कौर द्वारा किया गया।
Oct 18 2025, 20:04