आजमगढ़:-नदी के पुल के नीचे कटे गोवंश का सिर और अवशेष मिलने से हड़कंप, चार घंटे तक सीमा विवाद में उलझी रही अहरौला और फूलपुर की पुलिस
![]()
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के लोनियाडीह स्थित ओंगरी नदी के पुल के नीचे पानी में गुरुवार को प्रतिबंधित पशु के कटे सिर और अवशेष तथा बाइक मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर अजय प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी फूलपुर किरन पाल सिंह उप जिलाधिकारी फूलपुर अशोक कुमार के साथ अहरौला और फूलपुर थाने की पुलिस पहुंची और चार घंटे तक सीमा विवाद में उलझी रही।दोपहर 12 बजे राजस्व विभाग टीम की मापी के बाद सीमा का निर्देश हुआ।उसके बाद पुलिस ने गोवंश के अवशेष को पानी से निकलवाकर चिकित्सीय परीक्षण करा कर उसे दफन करा दिया। माहुल फूलपुर मार्ग पर लोनियाडीह मदरसे के पास ओंगरी नदी का पुल है और यह स्थान फूलपुर और अहरौला थाने का सीमा क्षेत्र है।सुबह राहगीरों ने देखा कि नदी के पुल के नीचे एक तरफ पानी में गोवंश के चार कटे सिर और शरीर के अवशेष फेंके हुए थे।तथा एक स्पलेंडर बाइक पानी में गिरी पड़ी है।पुल के दूसरे किनारे पर नीचे पानी में एक हेलमेट फेंका हुआ है।थोड़ी देर बाद पुल पर आसपास गांवों के लोग इकट्ठा होने लगे सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर अजय प्रताप सिंह,क्षेत्राधिकारी फूलपुर किरनपाल सिंह,थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार कोतवाल फूलपुर सच्चिदानंद के साथ दोनों थानों की पुलिस पहुंच गई।और बाइक को पानी से निकालने के साथ ही साथ गोवंश के अवशेष और सिर को ग्रामीणों की मदद से पानी में से निकलवाकर चिकित्सक को बुला कर उसका परीक्षण करवाया उसी समय दोनों थानों की पुलिस के बीच सीमा विवाद शुरू हो गया।सीमा विवाद बढ़ने की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी फूलपुर अशोक कुमार भी पहुंच गए। राजस्व निरीक्षक माहुल कृष्ण कुमार यादव ने राजस्व टीम के साथ मापी कर सीमा का निर्धारण किया।उसके बाद कटे गोवंश के सिर और अवशेष के साथ ही पानी में मिली बिना पहिया की बाइक को फूलपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।उसके बाद पुलिस ने 12 बजे दिन में गोवंश के अवशेष को वेकहो लोडर से नदी के पास गड्ढा खुदवाकर दफन करा दिया और बाइक को थाने ले जाकर कार्यवाही में जुट गई। संबंध में सीओ फूलपुर किरन पाल सिंह का कहना है कि प्रतिबंधित पशु के मिला अवशेष काफी दिनों का है । बारिश के दौरान कहीं से बहकर आया होगा। पशु डॉक्टर की टीम के द्वारा अवशेष को परीक्षण के लिए भेजा गया है । विवेचना फूलपुर पुलिस कर रही है ।
Oct 18 2025, 18:50