छह घंटे में रंगदारी मांगने वाले दो शातिर अपराधी गिरफ्तार
![]()
गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोण्डा जनपद में पुलिस ने रंगदारी मांगने और फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी पर जानलेवा हमला करने वाले दो शातिर अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गोली लगने से दोनों आरोपी घायल हो गए। उनके कब्जे से दो अवैध तमंचे, कारतूस और एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई है।घटना का खुलासा पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत किया गया। कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी टीम द्वारा की गई।
एक लाख की रंगदारी ने देनों न अभियुक्तों ने चला दी थी गोली
शुक्रवार 17 अक्टूबर को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में स्थित ग्राम उपरहितन पुरवा के पास फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट राघवेन्द्र सिंह से दो बदमाशों ने रंगदारी (गुंडा टैक्स) की मांग न पूरी होने पर फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास किया।पीड़ित ने बताया कि दोनों आरोपी चंदन तिवारी उर्फ धवल पुत्र धनपत तिवारी, निवासी रस्तोगी मोहल्ला, खरगूपुर बाजार, जनपद गोण्डा, औरआशू उपाध्याय उर्फ पिंकल पुत्र संतोष कुमार उपाध्याय, निवासी रोशन वाकर गंज, थाना महाराजगंज, जनपद अयोध्या (वर्तमान पता जानकीनगर, गोण्डा) पिछले कुछ समय से एक गिरोह बनाकर “गुंडा टैक्स” वसूल रहे थे।करीब एक माह पूर्व आरोपियों ने पीड़ित से 1 लाख की रंगदारी मांगी थी। न देने पर 17 अक्टूबर को उसे रास्ते में घेरकर गोली चला दी। सौभाग्यवश गोली लगने से पहले पीड़ित बच निकला और सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वॉड ने घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य संकलित किए।
कड़ने की कोशिश पर दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी
घटना की गंभीरता देखते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने एएसपी पूर्वी के पर्यवेक्षण में कई टीमें गठित कीं, साथ ही एसओजी और सर्विलांस टीम को भी लगाया गया।साक्ष्यों और तकनीकी निगरानी के आधार पर पुलिस टीमों ने क्षेत्र में कांबिंग शुरू की। देर रात ग्राम विमौर-बहराइच रोड से खैरा भवानी लिंक मार्ग पर आरोपियों को जाते देखा गया।पकड़ने की कोशिश पर दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी। घायल स्थिति में उन्हें पकड़कर जिला अस्पताल गोण्डा में भर्ती कराया गया।मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपियों से दो अवैध तमंचे (315 बोर), एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की।पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने इस सफल कार्रवाई के लिए टीम को सराहा और कहा कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
2 hours and 57 min ago