भारत सरकार को AISHE की सही एवं समय पर जानकारी प्रदान कर विकसित राष्ट्र के लक्ष्य की ओर अग्रसर हो सकेंगे: कुलपति प्रो. प्रेम प्रकाश सिंह
अम्बिकापुर- संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय द्वारा ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन 2024-25 के विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला दिनांक 11-10-2025 को विश्वविद्यालय के पुराने परिसर दर्रीपारा,अम्बिकापुर के प्रशासनिक भवन के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागृह में आयोजित किया गया।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि डॉक्टर नीता बाजपेई छत्तीसगढ़ राज्य नोडल अधिकारी AISHE एवं राज्य एनएसएस अधिकारी थी, साथ ही मुख्य वक्ता डॉ. जितेंद्र कुमार गुप्ता सहायक अध्यापक कंप्यूटर साइंस विभाग अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर थे। कार्यशाला के अध्यक्ष माननीय कुलपति प्रोफेसर प्रेम प्रकाश सिंह सर एवं विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉक्टर शारदा प्रसाद त्रिपाठी मंच पर उपस्थित थे।
कार्यशाला का संचालन विश्वविद्यालय के AISHE नोडल अधिकारी आनंद कुमार सहायक प्राध्यापक फार्मेसी विभाग के द्वारा किया गया, साथ ही उन्होंने कार्यशाला की प्रस्तावना भी प्रस्तुत की, सर्वप्रथम मंचस्थ अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा एवं संत गहिरा गुरु जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पण कर तथा दीप प्रज्वलन कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।
कार्यशाला के अध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रेम प्रकाश सिंह के द्वारा अपने अध्यक्ष ही उद्बोधन में सभी उपस्थित प्राचार्य गण एवं नोडल अधिकारियों को भारत सरकार द्वारा जारी ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन की पोर्टल पर समय पर डाटा अपलोड करने एवं उससे संबंधित जरूरी पहलुओं पर सतर्कता के साथ-साथ डेटा को वैलिडेट करने एवं शिक्षक के दायित्वों को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करने का आह्वान किया, साथी उन्होंने महाविद्यालय से आए नोडल अधिकारियों को विश्वविद्यालय के प्रगति एवं आगामी योजनाओं के साथ साथ रिसर्च एवं शोध कार्य करने हेतु प्रेरित किया एवं इसके संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
तत्पश्चात विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर शारदा प्रसाद त्रिपाठी ने कार्यशाला को उपस्थित प्राचार्य गण एवं नोडल अधिकारियों को विश्वविद्यालय के आयोजित होने वाले पूरक परीक्षा के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश एवं जानकारी प्रदान की उसके पश्चात विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव प्रवीण अग्रवाल के द्वारा विश्वविद्यालय के पोर्टल पर सही समय पर आंतरिक मूल्यांकन के अंक एवं महाविद्यालय से संबंधित आवश्यक जानकारी को त्रुटि रहित पोर्टल पर अपलोड करने की अपील की गई।
कार्यशाला के द्वितीय तकनीकी सत्र में बिलासपुर विश्वविद्यालय से आए मुख्य वक्ता डॉ जितेंद्र गुप्ता के द्वारा महाविद्यालयों की ओर से भरे जाने वाले वेब डीसीएफ को ऑनलाइन लाइव माध्यम से एक-एक पहलुओं पर रोशनी देते हुए एवं उसके संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई साथ ही साथ उन्होंने पोर्टल के विभिन्न पहलुओं पर आने वाले शंकाओं का समाधान भी किया।
कार्यशाला के समापन पर सभी अतिथियों का शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर आभार प्रदर्शित करते हुए धन्यवाद किया अंत में डॉ समन नारायण उपाध्याय के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया साथ ही राष्ट्रगान के उपरांत कार्यशाला के समापन की घोषणा की गई।
Oct 13 2025, 18:23