शांति और एकता का संदेश हुआ गूंजायमान, राइड फॉर पीस रैली 25 सम्पन्न
रायपुर- डायोसिस ऑफ छत्तीसगढ़ (सी.एन.आई.) द्वारा आयोजित "राइड फॉर पीस बाइक रैली 2025" शुक्रवार शाम को वापिस रायपुर लौटी जिसका स्वागत के साथ ऐतिहासिक समापन रायपुर स्थित डायोसिस कार्यालय में हुआ। समापन कार्यक्रम में राइडर्स का स्वागत और सम्मान फूल मालाओं से हुआ, रविवार 5 अक्टूबर को शांति रैली रायपुर से सरगुजा संभाग के लिए रवाना हुई थी जो रायपुर से रायगढ़, जशपुर, अंबिकापुर, मैनपाट, पेंड्रा से बिलासपुर होते हुए रायपुर पहुचकर समाप्त हुई, शांति रैली में सैकड़ो लोग शामिल हुए।राइडर्स में शामिल लोगों ने सभी जगह नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हरित भारत मिशन, पंच परिवर्तन, सामाजिक बुराइयों का दमन, यातायात जागरूकता, शिक्षा, चिकित्सा एवं पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया और उपस्थित नागरिकों के साथ शपथ लिया।
05 अक्टूबर से प्रारंभ हुई यह रैली रायपुर से निकलकर क्रमशः रायगढ़, जशपुर, अंबिकापुर, मैनपाट और पेंड्रा होते हुए 10 अक्टूबर को रायपुर वापस पहुँची। छह दिनों की रैली के दौरान जगह-जगह लोगों ने राइडर्स का स्वागत कर शांति, प्रेम और एकता का संदेश अपनाने का संकल्प लिया। रैली के दौरान जशपुर में श्री जूदेव ने अपने राजमहल में राइडर्स का भव्य स्वागत किया। उन्होंने नितिन लॉरेंस को रैली की सफलता के लिए विशेष मार्गदर्शन दिया और कहा — “ऐसी पहल समाज में भाईचारे और मानवीय मूल्यों को सशक्त करती हैं।इसी क्रम में राजेश अग्रवाल, मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन एवं उनके बड़े भाई ने अपने निवास पर नितिन लॉरेंस और पूरी राइड टीम का आत्मीय स्वागत किया। उन्होंने सभी राइडर्स को अपने घर में नाश्ते का निमंत्रण दिया और रैली दल के लिए रामगढ़ भ्रमण की विशेष व्यवस्था भी की। अग्रवाल परिवार ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि- “यह रैली युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा और राष्ट्र निर्माण की भावना का उत्कृष्ट उदाहरण है।”
समापन समारोह के अवसर पर नितिन लॉरेंस, सचिव, डायोसिस ऑफ छत्तीसगढ़ ने कहा- “यह यात्रा केवल बाइक रैली नहीं थी, बल्कि यह एक जन-आंदोलन था हरित भारत, स्वच्छ समाज और शांति के लिए, सभी प्रतिभागियों ने यह दिखाया कि जब लोग मिलकर आगे बढ़ते हैं, तो परिवर्तन निश्चित होता है।”
शांति रैली के संयोजक संजय नायक (रायड फॉर पीस टीम) ने सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी शांति रैली भविष्य में और भी बड़े पैमाने पर आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर विभिन्न चर्चों, सामाजिक संस्थाओं, युवाओं, पुलिस प्रशासन और स्थानीय नागरिकों की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम का समापन “शांति और सेवा ही सच्चा धर्म है” के उद्घोष के साथ हुआ। शांति यात्रा में प्रमुख रूप से बिशप सुषमा कुमार, आलोक रंजन, संजय सालोमन, मनशीश केजू, रुपिका लॉरेंस, सन्नी, सागर फ़रिकार, राहुल करीम, समीर व अन्य शामिल थे।
”
Oct 12 2025, 23:09