थाना परसपुर पुलिस चोरी करने के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
![]()
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना परसपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 246/2025 धारा 305,331(4),324(2) बीएनएस व मु0अ0सं0 247/2025 धारा 305,331(4),324(2) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अंकित सिंह पुत्र दिनेश सिंह, निवासी ग्राम सरदार पुरवा डेहरास, थाना परसपुर, जनपद गोण्डा को ग्राम सरदार पुरवा से गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
02.07.2025 को थाना परसपुर क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने ग्राम लच्छनपुरवा, डेहरास स्थित कम्पोजित शराब की दुकान से ₹32,000 नगद और एक पेटी बीयर चोरी की गयी थी साथ ही दुकान के कैमरे व बल्ब तोड़े दिए गए थे तथा कुछ पेटियाँ क्षतिग्रस्त कर दी गयी थी तथा 07.07.2025 की रात्रि ग्राम आंटा स्थित धर्मनगर चौराहा की कम्पोजित शराब की दुकान में दीवार में सेंध लगाकर 12 पीस किंगफिशर अल्ट्रा मैक्स बीयर चोरी कर ले गए और 4 एलिफेंट बीयर सब्बल से तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना परसपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
जिसमें थाना परसपुर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए 04 शातिर चोरो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। आज 11.10.2025 को थाना परसपुर पुलिस द्वारा वांछित चल रहे आरोपी अभियुक्त अंकित सिंह पुत्र दिनेश सिंह, निवासी ग्राम सरदार पुरवा डेहरास, थाना परसपुर, जनपद गोण्डा को ग्राम सरदार पुरवा से गिरफ्तार कर लिया गया।
Oct 12 2025, 17:30