जिलाधिकारी ने परीक्षा को सकुशल सुचितापूर्ण एवं नकलविहीन सम्पन्न कराने हेतु परीक्षा केन्द्रो का भ्रमण कर परीक्षा का लिया जायजा
![]()
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने उ0प्र0 लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 व सहायक वन सरंक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा-2025 परीक्षा को सकुशल सुचितापूर्ण एवं नकलविहीन सम्पन्न कराने हेतु नगर क्षेत्र के परीक्षा केन्द्र मेरीवाना मेकर गर्ल्स इण्टर कॉलेज भारत स्काउट गाइड इण्टर कालेज एवं अन्य परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ जायजा लिया तथा सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे।
जिलाधिकारी ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए केन्द्रो पर सुरक्षा व्यवस्था सीसीटीवी कैमरो की क्रियाशीलता परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था शुद्ध पेयजल शौचालय विद्युत आपूर्ति और अन्य मूलभूत सुविधाओ का निरीक्षण करते हुए केन्द्र व्यवस्थापको को निर्देश दिया कि परीक्षार्थियो के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं समय से उपलब्ध रहे तथा परीक्षा के दौरान उन्हे किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो और परीक्षार्थियों को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित वातावरण उपलब्ध कराया जाए।
जिलाधिकारी ने अभ्यर्थियो की बायोमैट्रिक डाटा (फोटो एवं आइरिस स्कैन) कैप्चर करने के लिए आयोग से निर्धारित टीम के सदस्यों से जानकारी लेते हुए उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निर्देशित किया कि कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित वस्तु लेकर प्रवेश नही कर सके इसके लिए सघन चेकिंग कराई जाए।उनके द्वारा परीक्षा केन्द्रो पर अनुपस्थित अभ्यर्थियों के बारे में भी जानकारी ली गई।उन्होंने परीक्षा कक्षो एवं सीसीटीवी कन्ट्रोल से की जा रही निगरानी का भी निरीक्षण किया।केन्द्र व्यवस्थापक व डयूटी पर तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये साथ ही निर्देशित किया कि सीसीटीवी कन्ट्रोल रुम से परीक्षाकक्ष पर लगातार निगरानी रखी जाये और किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही एवं गडबड़ी न होने पाए।
Oct 12 2025, 16:50