नाबालिग का धर्मातरण कर सामूहिक दुष्कर्म.आरोपियो के चंगुल से भागी पीड़िता.दी तहरीर।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत घूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की पीड़िता ने बताया कि उसके माता-पिता की 8 साल पहले मृत्यु हो गई थी।इसके बाद ग्राम प्रधान ने गांव के मंगरू को बच्ची और उसके भाई को देखरेख करने के लिए सौंप दिया। कुछ दिनों तक दोनों भाई-बहन वहीं रहे और फिर एक दिन उनके रिश्तेदार दोनों को लेकर अपने साथ गौहनिया आ गए। कुछ दिनों तक रहने के बाद दोनों फिर से मंगरू के पास पहुंच गए।साल भर पहले मोहम्मद आलम मुमताज आतिफ और आबाद होटल में काम दिलाने के नाम पर अपने साथ ले गए। पीड़िता ने बताया कि वहां पर सबसे पहले उसका धर्मांतरण कराया, और फिर उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों ने पीड़िता के भाई को गायब कर दिया, तब मामला सामने आया।जब 8 अक्टूबर को पीड़िता किसी तरह खुद को बचाते हुए आरोपियों के चंगुल से निकलकर मंगरू के घर पहुंच गई और आपबीती बताई। जिसके बाद से यह मामला बजरंग दल के कार्यकर्ताओं तक पहुंचा। इस पर कार्यकर्ताओं ने घूरपुर थाने पहुंचकर पीड़िता के मामले में कार्रवाई को लेकर तहरीर दी। पीड़िता ने बताया कि उसे नशीला पदार्थ खिलाया जाता था,और विरोध करने पर मारपीट की जाती थी। जबरन उसका धर्म-परिवर्तन कर उसका नाम आलिया रख दिया गया था। पीड़िता के साथ मोहम्मद आलम पुत्र जमील उर्फ कल्लू, निवासी ग्राम उभारी, अतीक अहमद पुत्र कमाल अहमद, चक घनश्याम दास चकिया, कर्मा, मुमताज आलम निवासी उभारी व 5 अज्ञात लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। डीसीपी यमुनानगर विवेक सिंह यादव ने बताया कि पीड़िता के बयान और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कराई जा रही है और आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।
Oct 12 2025, 16:49