डीहा मे नेता जी की पुण्यतिथि पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कर मनाई गई पुण्यतिथि।
![]()
आजादी के बाद किसी को नेता की उपाधि मिली तो श्रध्येय मुलायम सिंह यादव-डॉ0 मान सिंह यादव।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।पद्म विभूषण श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव की तृतीय पुण्यतिथि की स्मृति में विशाल कबड्डी प्रतियोगिता यमुनानगर अन्तर्गत विधान सभा करछना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डीहा में आयोजित की गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक क्षेत्र के एमएलसी डॉ0 मानसिंह यादव ने कहा कि आजादी के पूर्व नेता सुभाष चन्द्र बोस थे परन्तु आजादी के बाद किसी को नेता की उपाधि मिली तो वह मुलायम सिंह यादव थे।उन्होंने गरीबो दलितो वंचित-शोषितों अल्पसंख्यकों के तथा सर्वहारा वर्ग के लिए अपने राजनीतिक जीवन में शिक्षकों एवं खिलाड़ियो के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य किया जमीन से जुड़े कुश्ती एवं कबड्डी उनका प्रिय खेल था। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक मेजा संदीप पटेल ने कहा कि शिक्षा के अतिरिक्त बच्चो पर मनोवैज्ञानिक विकास के लिए खेल होना बहुत जरूरी है।यहां के आयोजको द्वारा श्रद्धेय नेता जी के पुण्यतिथि पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन एक सराहनीय कदम है।बच्चो को खेल स्पर्धा की भावना से करना चाहिए ना कि ईर्ष्या की भावना से।कार्यक्रम की अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष ननकेश बाबू ने किया। कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता डॉ0 विजय बाबू ने नेता के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर फीता काट कर शुभारम्भ किया।कार्यक्रम को प्रमुख रूप से जिला महासचिव इंजी0 जगदीश यादव समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष नीरेन्द्र सिंह यादव जिला उपाध्यक्ष रणजीत सोनकर वजीर खान विमल किशोर राजेश यादव डॉ उमेश यादव सुधीर यादव मोहित यादव जिलाध्यक्ष छात्रसभा आरिफ सिद्दीकी भोला पटेल संजय यादव आदि ने सम्बोधित किया। प्रमुख विजेता टीम प्रकाश हॉस्पिटल एनइआर को विजेता ट्राफी और 10000 रुपये का पुरस्कार तथा गुरुकुलम लाइब्रेरी टीम उप विजेता टीम को ट्राफी और 5000 रुपये प्रदान किया गया।निर्णायको की भूमिका सराहनीय रही।नेता अमर रहे समाजवादी पार्टी जिन्दाबाद अखिलेश यादव जिन्दाबाद के नारों से पूरा मैदान गुंजायमान रहा।कार्यक्रम के आयोजक अंकित यादव और अखिलेश यादव ने आये हुए अतिथियो का अंगवस्त्र तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस कार्यक्रम मे नीरज यादव प्रधान राजेश्वर यादव निर्मल प्रधान हिमांशु यादव प्रधान बसही कृष्ण विजय डॉ विजय यादव डॉ गिरजा शंकर पंकज यादव श्रीपति पाल मिथिलेश नीरज शर्मा कन्हैया लाल पाल रामपाल प्रजापति राम कुमार यादव दिनेश यादव घनश्याम रमाशंकर सरपंच अशोक यादव मदौली बबलू बीडीसी अखिलेश यादव सर्वेश सुनील यादव सत्यम सुमित दीपक लक्ष्मीकांत गणेश दीन दयाल आशीष आदि लोग उपस्थित रहे।
Oct 12 2025, 15:24