जिलाधिकारी ने माघ मेला की तैयारियो के सम्बन्ध में की बैठक।
![]()
प्रमुख विभागो को माघ मेला में कराये जाने वाले कार्यो से सम्बंधित टेण्डर इत्यादि की कार्यवाही समय से पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को कैम्प कार्यालय में माघ मेला की तैयारियों के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने माघ मेला के आयोजन हेतु कराये जाने वाले कार्यों से सम्बंधित प्रमुख विभागों के कार्यो की तैयारियों की प्रगति के बारे में जानकारी ली।उन्होने पीडब्लूडी विद्युत सिंचाई स्वास्थ्य जल निगम तथा मेला प्राधिकरण के द्वारा कराये जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए सभी सम्बंधित विभागों को माघ मेला के दृष्टिगत कराये जाने वाले कार्यों हेतु टेण्डर इत्यादि की कार्यवाही के बारे में जानकारी ली जिसपर सभी प्रमुख विभागों के द्वारा अवगत कराया गया कि इस माह के अंत तक टेण्डर की कार्यवाही सम्पन्न कर ली जायेगी तथा मेला से सम्बंधित कार्यों को समय से पूर्ण कर लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को टेण्डर की कार्यवाही अनिवार्य रूप से समय से पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित किया है।
जिलाधिकारी ने मेला प्राधिकरण के द्वारा कराये जाने वाले कार्यो के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए मेला प्राधिकरण को जमीन के समतलीकरण सहित अन्य कार्यों से सम्बंधित सभी कार्यवाही समय से पूर्ण किए जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने माघ मेला आयोजन से सम्बंधित प्रमुख विभागों को कार्यों को समय से पूर्ण किए जाने हेतु सभी आवश्यक कार्यवाहियां शीघ्रता से सुनिश्चित किए जाने के लिए निर्देशित किया है।इस अवसर पर डी सी पी नगर अपर जिलाधिकारी नजूल उपजिलाधिकारी अभिनव पाठक सहित अन्य सम्बंधित विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Oct 12 2025, 12:38