भक्त की भावना निर्गुण निराकार ब्रह्म को सगुन साकार बना देती है-पं निर्मल कुमार शुक्ल।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत के नीबी लोहगरा में श्रीमद्भागवत कथा पं.निर्मल शुक्ल के द्वारा सुना गया।वैसे तो वेदों पुराणों शाश्त्रों में परमात्मा को निर्गुण निराकार कहा गया है।वेद कहते हैं वह अज अनादि अगोचर अगम्य जन्म मरण से रहित नाम और रूप से परे है। ब्रह्म का अर्थ है जो सबसे बृहद है मन बुद्धि की कल्पना से परे है किन्तु वही अव्यक्त परमात्मा भक्त की निश्छल भावना के वशीभूत होकर उनके इच्छा के अनुकूल शरीर धारण करके भक्त के सुख वर्धन के लिए अनेक प्रकार की लीला करने को विवश हो जाता है।पं अमरनाथ दूबे के आवास पर भागवत कथा के चतुर्थ दिवस मानस महारथी पं निर्मल कुमार शुक्ल ने विशाल श्रोता समुदाय को भाव विभोर करते हुए उक्त उद्गार व्यक्त किया।आप ने कहा कि भगवान कृष्ण ने यद्यपि माता देवकी के गर्भ से जन्म लिया किन्तु पुत्र सुख का आनंद तो नंद और यशोदा को प्रदान कि। यशोदा का तात्पर्य है जो दूसरे को यश प्रदान करे उसी तरह जो समाज को आनंद लुटाए उसे नंद कहते हैं। आध्यात्मिक दृष्टि से गोकुल का अर्थ होता है इंद्रियों का समूह गो याने इंद्रिय हमारी समस्त इन्द्रियां भगवान को समर्पित हो जाएं।नेत्र केवल उनका दर्शन करना चाहें वाणी केवल उनका गुणानुवाद करे हांथ गोविंद की सेवा और मन उनके चिंतन में तल्लीन हो जाए तो हमारा शरीर ही गोकुल बन जाएगा और इसमें कृष्ण का निवास हो जाएगा।गोपी का अर्थ भी यही होता है जिसकी गो याने इन्द्रियां कृष्ण का पान कर रही हों वह है गोपी।इन गोपियों ने बिना किसी साधन तपस्या के कृष्ण को अपना बना लिया। भगवान इनके आंगन के क्रीड़ा मृग बन गये ए कृष्ण को उठाएं तो उठें बैठाएं तो बैठें।बृज में भगवान कृष्ण का सारा क्रिया कलाप इन भाग्यशालिनी गोपियों को प्रसन्न करने के लिए ही होता हैं।जिस ब्रहम के संकेत मात्र से माया समस्त जगत को नचाती है वह अखिल भुवन का स्वामी इन गोपियों के तालियों की थाप पर ठुमक ठुमक कर नाचता है। उनके एक चुल्लू छांछ के लालच में नाच दिखाता है। इससे पूर्व महराज श्री ने गजेन्द्र मोक्ष की मार्मिक कथा सुना कर भाव विभोर कर दिया आज समुद्र मंथन मोहिनी अवतार मत्स्य अवतार वामन अवतार आदि कथाओं का विस्तृत वर्णन किया। कृष्ण जन्म की कथा के पूर्व रामावतार की चर्चा करते हुए शुक्ल ने कहा कि वैसे तो भागवत कृष्ण चरित्र प्रधान ग्रंथ है लेकिन कृष्ण के पहले वेद व्यास ने राम चरित का वर्णन किया। कृष्ण चरित्र इतना गूढ़ है की साधारण मनुष्य क्या ब्रह्मा की बुद्धि भी चकरा जाती है कृष्ण लीला में ब्रह्मा नारद और इंद्र भी भ्रमित हो जाते हैं इसी लिए पहले राम चरित सुनना चाहिए। राम चरित्र सुन कर उसे आत्मसात करके जब मनुष्य का चरित्र राम जैसा हो जाएगा तब उसे कृष्ण चरित्र में प्रवेश मिलेगा।पं संदीप उपाध्याय ने प्रातः कालीन सत्र में भागवत का धाराप्रवाह संस्कृत पाठ करते हुए सारा वातावरण भक्तिमय कर दिया।पं राकेश शुक्ल कर्मकांड विभाग का विधिवत निर्वहन कर रहे हैं।आज कथा में पं सूर्य निधान पांडेय विश्वबंधु दुबे कुंजन लाल मिश्र संतोष शुक्ला श्रीकांत तिवारी छोटे लाल यादव गंगा प्रसाद सिंह पटेल प्रकाश चन्द्र मिश्र भोला दुबे छेदी लाल सिंह अनन्त त्रिपाठी बलराम त्रिपाठी रमेश केसरवानी टाटा राजेश त्रिपाठी राम मिलन ओझा विश्वनाथ मिश्र गोपालदास केसरवानी आदि क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। पं अभय शंकर दूबे हृदय शंकर दूबे अमिय शंकर दूबे व अनिय शंकर दूबे तथा अमर नाथ जी दूबे की पुत्रियों सुधा त्रिपाठी सरला त्रिपाठी तरुणा त्रिपाठी संगीता त्रिपाठी और लक्ष्मी त्रिपाठी ने समस्त क्षेत्रीय धर्म प्रेमियों से अधिकाधिक संख्या में पधारकर कर कथामृत पान करने का आग्रह किया है।यह कथा 14 अक्टूबर तक प्रतिदिन दोपहर 2/30 से शाम 6 बजे तक प्रवाहित होगी।

चेकिंग अभियान में पकड़ा गया 230 किलोग्राम अनबुक्ड सामान।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।प्रयागराज मण्डल अपने सभी यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए बरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में टिकट रहित अनियमित यात्रा एवं अनबुक्ड लगेज पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़ियों में चेकिंग अभियान एवं जागरूकता अभियान के साथ चलाये जा रहे है।आज दिनांक 11.10.2025 को मुख्य बाणिज्य निरीक्षक

अरुण चंद पाण्डेय मुख्य वाणिज्य निरीक्षक मनीष कुमार मौर्य एवं मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक दिवाकर शुक्ला के नेतृत्व में 05 सदस्यों की टीम द्वारा स्पेशल चेकिंग अभियान चलाया गया।इस अभियान में प्रयागराज जंक्शन पर गाड़ी संख्या 12560 नई दिल्ली-'बनारस शिवगंगा एक्सप्रेस 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 20802 नई दिल्ली-इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस 12418 नई दिल्ली- प्रयागराज एक्सप्रेस 12802 आनंद विहार- पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस एवं 12582 नई दिल्ली- बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाड़ियो को चेक किया गया।इस अभियान में गाड़ी संख्या 12582नई दिल्ली- बनारस सुपर फास्ट एक्सप्रेस में बिना टिकट यात्रा करने वाले 01 यात्री को 230 किलोग्राम अनबुक्ड लगेज के साथ पकड़ा गया। बिना टिकट यात्रा एवं अनबुक्ड लगेज के लिए यात्रियों से कुल 5357/-रूपये जुर्माना वसूल किया गया।

स्वच्छता पखवाड़ा -2025 के अंतर्गत स्टेशनों पर स्वच्छ नीर अभियान।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।प्रयागराज मंडल द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत प्रयागराज प्रयागराज छिवकी कानपुर कानपुर अनवरगंज टूंडला मिर्जापुर बारगढ़ एवं अन्य स्टेशनों पर ‘स्वच्छ नीर अभियान चलाया गया।भारत सरकार की राष्ट्रव्यापी अभियान के अन्तर्गत प्रयागराज मंडल में दिनांक 01.10.2025 से 15.10.2025 तक स्वच्छता पखवाड़ा-2025 मनाया जा रहा है।इस अभियान के अन्तर्गत प्रयागराज मण्डल के सभी स्टेशनों व उसके आस-पास के क्षेत्रों को साफ़-सुथरा व स्वच्छ बनाना जा रहा है।इस अभियान का उद्देश्य रेलवे स्टेशनो ट्रेनों तथा जलस्रोतों में जल की स्वच्छता और संरक्षण को बढ़ावा देना है।स्वच्छ नीर अभियान के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों पर पेयजल के सभी स्रोतों की जांच और सफाई की गई एवं जैविक और तकनीकी उपायों से जल स्रोतो को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए सम्बंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।स्टेशनों पर वॉटर वेंडिंग मशीनों की निगरानी और गुणवत्ता परीक्षण कार्य किया गया।इस अभियान के अन्तर्गत जन भागीदारी’ को बढ़ावा देने के लिए यात्रियो और रेलवे कर्मचारियों को अभियान में सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया।स्वच्छ नीर अभियान स्वच्छता की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है यह जल संरक्षण और यात्रियों को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने की रेलवे प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

संघ प्रयास और ईश्वरीय कृपा से विजय का शंखनाद होता है- मुरली पाल।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत मेजा तहसील के क्षेत्र के उरुवा विकास खंड में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शुकुलपुर मण्डल के कार्यकर्ताओं ने जवनिया स्थित पूर्णेश्वर महादेव मंदिर परिसर में विजयादशमी के उपलक्ष्य में शस्त्र पूजन कर उत्सव मनाया।पथ संचलन से पूर्व स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए काशी प्रांत के प्रांत कार्यवाह मुरली पाल ने कहा कि मानवकृत प्रयास और ईश्वरीय कृपा के मिलन बिंदु पर एक शंखनाद होता है जो विजय का संकेत देता है। संघ कार्य भी एक ईश्वरीय कार्य है।स्वयंसेवकों के तन मन धन और निःस्वार्थ भाव से किए जा रहे प्रयास से संगठन यशस्वी हो रहा है।इसी के बल पर संघ स्थापना के इस शताब्दी वर्ष में हमें जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में विजय अवश्य मिलेगी।भारत पुनःपरम वैभव के शिखर पर पहुंचेगा और विश्वगुरू के रूप में पूरे विश्व का मार्गदर्शन करेगा।उन्होंने कहा शताब्दी वर्ष में सात विषयों के लेकर आगामी एक वर्ष की कार्य योजना के साथ हम समाज के लोगों के साथ मिलकर कार्य करने वाले है।विजयादशमी उत्सव से शुरुआत करके उत्साह के साथ विजय अभियान के लिए हम निकल पड़े है।विजयकी पटकथा लिखने का यही आधार है।इसके बाद घर घर संपर्क की व्यापक योजना बनाई गई है तो सुप्त शक्ति के जागरण सज्जन शक्ति और नारी शक्ति के साथ मिलकर संघ प्रत्येक मंडल और बस्ती में हिंदू सम्मेलन करके जन चेतना की अलख जगाएगा।युवाओं के लिए कार्यक्रम के साथ ही सामाजिक सद्भाव की बैठकों के जरिए एकजुट भेदरहित समाज के वातावरण का संदेश हम विश्व को देगे।इतना ही नहीं प्रमुख नागरिक गोष्ठी कर देश निर्माण में सबकी भूमिका तय करना संघ शताब्दी की सार्थकता है।आगामी विजयादशमी तक सर्वत्र शाखा का माहौल तैयार हो जाय इसके लिए हम कृत संकल्प है। ऐसा परिवर्तन होते ही एक नए भारत का स्वरूप दिखेगा किंतु इसके लिए हमें पंच संकल्प को आचरण में उतारना पड़ेगा।सामाजिक समरसता कुटुंब प्रबोधन पर्यावरण स्व की भावना और नागरिक कर्तव्य जैसे पंच परिवर्तन के विषय से ही हम समाज परिवर्तन में समर्थ होंगे।समाज परिवर्तन होते ही हम देश ही नहीं विश्व में शांति एवं कल्याण स्थापित करने में सफल होंगे और विश्वगुरू बनकर दुनिया का मार्गदर्शन करेंगे।अध्यक्षता उमाशंकर तथा संचालन खंड कार्यवाह डा अभय राय ने किया।मुख्यरूप से जिला कार्यवाह ब्रह्मप्रताप प्रो.आनंद पाल अखिलेश्वर अश्वनी अमलेश रत्नाकर शिवम् पवन रोहित विहिप के जिला उपाध्यक्ष रमाकांत दर्जनों लोगों की सक्रिय सहभागिता रही।

मेडिकल कॉलेज में CME एवं Prestigious Orations का हुआ भव्य आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।शनिवार को मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में CME एवं ऑरेशन का भव्य आयोजन हुआ इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रवीण पटेल सांसद फूलपुर अध्यक्ष डॉ.ज्योति भूषण विभागाध्यक्ष सर्जरी विभाग डॉ वैभव श्रीवास्तव सचिव डॉ पंकज कामरा मंचासीन रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो.डॉ.वी.के. पाण्डेय प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि MLN Medical College हमेशा से शैक्षणिक उत्कृष्टता और सामाजिक सेवा का केन्द्र रहा है और ऐसे आयोजन उस परम्परा को और मजबूत करते हैं।मुख्य अतिथि प्रवीण पटेल ने कहा कि राजनीति और चिकित्सा दोनो ही आम जनता की सेवा का उत्कृष्ट मंच प्रदान करते हैं। आज इस ऐतिहासिक संस्थान में आना मेरे लिए गर्व की बात है।Alumni Orations जैसे आयोजन न सिर्फ डॉक्टरों को बल्कि समाज को भी नई दिशा देते है।मुझे गर्व है कि हमारे इस ऐतिहासिक मेडिकल कॉलेज में भी अब किडनी ट्रांसप्लांट शुरू होने जा रहा है इसके लिए मैं सभी को बधाई देता हूं।सचिव डॉ पंकज कमरा ने सभी को धन्यवाद अर्पित करते हुए कहा कि युवा डॉक्टरो को सही मार्गदर्शन और अनुशासन ही उन्हें भविष्य का स्तंभ बनाता है।यह आयोजन उस उद्देश्य को पूरा करता है।Alumni CME एवं Prestigious Orations 2025 में अमेरिका से आए विश्वविख्यात ट्रांसप्लांट सर्जन प्रो. डॉ.अजय खन्ना ने Multi Organ Transplantation विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए।उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीकों और बेहतर इम्यूनो-सप्रेशन रणनीतियों ने यकृत गुर्दा आंत्र एवं मल्टीविसरल ट्रांसप्लांट को पहले से कहीं अधिक सफल और सुरक्षित बना दिया है।डॉ. खन्ना ने ज़ोर देकर कहा कि भारत जैसे देशो में भी इस क्षेत्र में अपार संभावनाएँ हैं और आने वाले समय में अंग प्रत्यारोपण स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ बन सकता है।उनका व्याख्यान विद्यार्थियों और चिकित्सकों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायी रहा।इसके बाद प्रो.डॉ.प्रोबाल नियोगी ने Vanishing Touch:The Erosion of Clinical Examination विषय पर बोलते हुए आधुनिक युग में तकनीक पर बढ़ती निर्भरता की चर्चा की।उन्होंने कहा कि डॉक्टर की पहचान उसकी क्लिनिकल परीक्षा क्षमता से होती है और यदि यह परंपरा क्षीण होती गई तो चिकित्सा विज्ञान की आत्मा प्रभावित होगी।डॉ. कुशल मित्तल ने अपने व्याख्यान Decoding Yourself में आत्ममंथन आत्मविश्लेषण और आत्मविकास पर विशेष बल दिया।उन्होंने कहा कि चिकित्सक केवल शल्य कौशल से ही महान नहीं बनता बल्कि आत्मचेतना और मानवीय संवेदनशीलता भी उसकी पहचान होती है।अंत में प्रो. डॉ.एस.पी.सिंह जो रिकॉर्डधारी नेत्र शल्य चिकित्सक रहे है ने Precision, Prediction and Perfection in Cataract Surgery विषय पर व्याख्यान दिया।उन्होंने बताया कि कैसे उन्नत तकनीकों और सटीक पूर्वानुमान ने मोतियाबिन्द शल्य चिकित्सा को नया आयाम दिया है और मरीजों को चश्मा-मुक्त जीवन उपलब्ध कराया जा सकता है। आयोजन सचिव डॉ.संतोष सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह आयोजन प्रयागराज और पूरे प्रदेश के लिए गौरव का अवसर है जहां विश्वविख्यात विशेषज्ञों ने अपना ज्ञान और अनुभव साझा किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक डॉ.शरद जैन उप प्राचार्य डॉ.मोहित जैन और कोषाध्यक्ष डॉ.बैजनाथ गुप्ता की विशेष भूमिका रही।संचालन पैथोलॉजी विभाग की अध्यक्ष डॉ कचनार वर्मा वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ ऋतु जैन फिजिशियन डॉ अनुभा वर्मा डॉ ऋचा सिंह एवं डॉ सुबिया अंसारी ने किया।इस अवसर पर कॉलेज परिवार और बड़ी संख्या में उपस्थित चिकित्सकों व छात्रों ने वक्ताओ के विचारो को आत्मसात किया।

सविता धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष शिवाकान्त पाण्डेय से पूर्व सांसद प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने किया मुलाकात।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।सविता धर्मार्थ ट्रस्ट के क्षेत्रीय कार्यालय ककरम में शनिवार को पूर्व सांसद प्रत्याशी भाजपा पूर्व अपर महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश सरकार नीरज त्रिपाठी ने सविता धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य आचार्य शिवाकान्त पाण्डेय गुरु महाराज से शिष्टाचार भेट किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य शिवाकान्त पाण्डेय व सचिव शिवम पाण्डेय ने नीरज त्रिपाठी को अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया।इस मौके पर प्रदीप पाण्डेय सुभाष तिवारी अनिल मिश्रा रामेश्वर द्विवेदी विनय सिंह रजनीश तिवारी अंकित शर्मा सत्यम व हर्ष आदि लोग उपस्थित रहे।

स्कूली वाहन अनियंत्रित होकर पलटी.कई छात्र गम्भीर रूप से घायल।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत थाना शंकरगढ़ क्षेत्र के एक स्कूली वैन मध्य प्रदेश जिला रीवा के जनेह थाना क्षेत्र के पटहट गांव के समीप पलट गई हादसे में करीब आठ बच्चे घायल हो गए हैं हादसा उसे समय हुआ जब वैन ने बच्चो को लेकर विकासखंड शंकरगढ़ स्थित विद्यालय में आ रही थी हादसे में बच्चो की चीख पुकार सुनकर क्षेत्र के लोगो की भीड जुट गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराया।प्राप्त जानकारी अनुसार मध्य प्रदेश के सीमा से सटे हुए जिला प्रयागराज के यमुनानगर क्षेत्र के थाना शंकरगढ स्थित एक स्कूल में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं रीवा जिले के पढ़ाई करते है।

शनिवार को स्कूल की वायर रोज की तरह बच्चों को लेकर विद्यालय आ रही थी जिला रीवा के थाना जनेह क्षेत्र के पटहट गांव के पास वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। यह वैन गैस किट से चलाई जा रही थी।बच्चो की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग सहित राहगीरों ने किसी तरह से बच्चों को वैन से बाहर निकाला गया।वही वैन में कुल आठ बच्चे सवार थे। चालक की लापरवाही से हादसा हुआ वैन चालक नशे का आदी है इस मामले की जांच स्थानीय पुलिस कर रही है।

जय प्रकाश के जयन्ती पर याद किए गए लोकनायक।

लेडियारी खीरी मे मनाई जायेगी लोहिया की पूण्य तिथि-ललन सिंह पटेल।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने विधान सभा कोरांव क्षेत्र के लेडियारी मे सुशील कूमार केशरी अधिवक्ता के आवास पर बैठककर लोकनायक जय प्रकाश की जयंती मनाई गई तथा रविवार को समाजवादी विचारक डाॅ. राम मनोहर लोहिया कि पूण्य तिथि के अवसर पर तैयारियो के बारे में की गई बैठक।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष ललन सिंह पटेल ने अपने सम्बोधन में कहा कि महापुरुषो को याद कर उनके पदचिन्हों पर चलने की जरूरत है कल होने वाले लोहिया के पूण्य तिथि में भारी संख्या में पहुंचने का आह्वान किया गया वही पूर्व विधान सभा अध्यक्ष इन्द्र दमन भूर्तिया ने जय प्रकाश के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बिहार प्रदेश के सिताब दियारा की धरती पर पैदा होकर मौजूदा प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी हराने का काम किया था।यही उनके संघर्ष की ही पहचान है।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय व जिला सचिव विनय सोनकर ने लोकनायक जय प्रकाश को याद करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार पर महापुरुषों के सिधान्तो से भटक गई है।आज गरीब किसान मजदूर ब्यापारी युवा सरकार के गलत नितियों से परेशान है और अपने आप को भाजपा सरकार मे ठगा ठगा महसूस कर रहे है यह सरकार झूठ बोलने वालो की सरकार है इसे भाजपा सरकार को 2027 मे उखाड़ कर फेकने कि जरूरत है।इस बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता शिवदानी पाल राधे श्याम यादव अधिवक्ता किताब अली राम लाल कूशवाहा चन्द्रबली पाल राज पाल पाण्डेय गजाधर प्रसाद पटेल पूर्व अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ राम लाल चौहान रमेश हरिजन के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।

प्रयागराज मण्डल में सौर ऊर्जा उत्पादन से पर्यावरण संरक्षण एवं राजस्व की बचत।

प्रयागराज मण्डल में 5791 किलोवाट क्षमता के सोलर प्लांट।

वित्तीय 2025-26 में 18.92 लाख यूनिट विद्युत उत्पादन।

वित्तीय 2025-26 में 77.91 लाख रुपये से अधिक राजस्व की बचत।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।प्रयागराज मण्डल अपने सम्मानित यात्रियो को उन्नत सुविधाएं उपलब्ध करने के साथ ही भारतीय रेलवे के शून्य कार्बन उत्सर्जन के संकल्प में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है।रेलवे को पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए प्रयागराज मण्डल ने अपनी ऊर्जा खपत को निरंतर कम करते हुये वैकल्पिक ऊर्जा को बढ़ावा दिया है।प्रयागराज मण्डल में ऊर्जा संरक्षण के लिए सोलर ऊर्जा के उत्पादन के साथ ऊर्जा कुशल उपकरण भी स्थापित किए जा रहे है।प्रयागराज मण्डल में अगस्त 2025 तक सोलर ऊर्जा के उत्पादन के लिए 5791 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किए जा चुके हैं और इन सोलर पैनलों से चालू वित्तीय वर्ष में अगस्त माह तक 18.92 लाख यूनिट विद्युत का उत्पादन कर 77.91 लाख रुपये से अधिक राजस्व की बचत की गयी।प्रयागराज मण्डल में स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन के लिए प्रयागराज जंक्शन सूबेदारगंज प्रयागराज छिवकी नैनी मिर्ज़ापुर चुनार माणिकपुर शंकरगढ़ फ़तेहपुर कानपुर इटावा टूंडला शिकोहाबाद फ़िरोज़ाबाद अलीगढ़ दादरी ऊंचडीह मेजरोद मनोहरगंज कुलवा हाथरस महरवाल फफूंद भरवारी करछना एवं कानपुर अनवरगंज स्टेशनों एवं अन्य कार्यालयों व भवनों पर सोलर पैनल स्थापित किए गए है।

प्रयागराज मण्डल द्वारा प्रयागराज परिक्षेत्र में प्रयागराज जंक्शन प्रयागराज मण्डल कार्यालय केन्द्रीय चिकित्सालय सूबेदारगंज स्टेशन प्रयागराज छिवकी नैनी स्टेशन उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय एवं अन्य कार्यालयों व भवनों में 2668 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किए जा चुके हैं और इन सोलर पैनलों से चालू वित्तीय वर्ष में अगस्त माह तक 11.19 लाख यूनिट विद्युत का उत्पादन कर 40.39 लाख रुपये से अधिक राजस्व की बचत की गयी।प्रयागराज मण्डल द्वारा कानपुर परिक्षेत्र में कानपुर सेंट्रल स्टेशन इलेक्ट्रिक लोको शेड बहु- विषयक मंडल प्रशिक्षण संस्थान कानपुर मेमू शेड कानपुर न्यू कोचिंग कॉम्प्लेक्स सीईटीए स्कूल कानपुर न्यू ओल्ड ड्राइवर रनिंग रूम अधिकारी विश्रामगृह एवं अन्य कार्यालयों व भवनों पर 1747 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किए जा चुके हैं और इन सोलर पैनलों से चालू वित्तीय वर्ष में अगस्त माह तक 4.62 लाख यूनिट विद्युत का उत्पादन कर 22.53 लाख रुपये से अधिक राजस्व की बचत की गयी।टूंडला स्टेशन एवं अन्य कार्यालयों व भवनों पर 521 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किए जा चुके हैं और इन सोलर पैनलों से चालू वित्तीय वर्ष में अगस्त माह तक .81 लाख यूनिट विद्युत का उत्पादन कर 5.9 लाख रुपये से अधिक राजस्व की बचत की गयी।अलीगढ़ स्टेशन पर 182 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किए जा चुके हैं और इन सोलर पैनलों से चालू वित्तीय वर्ष में अगस्त माह तक .96 लाख यूनिट विद्युत का उत्पादन कर 3 लाख रुपये से अधिक राजस्व की बचत की गयी।

मानिकपुर स्टेशन पर 167 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किए जा चुके हैं और इन सोलर पैनलों से चालू वित्तीय वर्ष में अगस्त माह तक .37 लाख यूनिट विद्युत का उत्पादन कर 1.23 लाख रुपये से अधिक राजस्व की बचत की गयी।इटावा स्टेशन पर 83 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किए जा चुके हैं और इन सोलर पैनलों से चालू वित्तीय वर्ष में अगस्त माह तक .07 लाख यूनिट विद्युत का उत्पादन कर .62 लाख रुपये से अधिक राजस्व की बचत की गयी।फ़िरोज़ाबाद स्टेशन पर 51 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किए जा चुके हैं और इन सोलर पैनलों से चालू वित्तीय वर्ष में अगस्त माह तक .18 लाख यूनिट विद्युत का उत्पादन कर 1.02 लाख रुपये से अधिक राजस्व की बचत की गयी।इसके अतिरिक्त दादरी शिकोहाबाद फ़तेहपुर चुनार शंकरगढ़ मेजरोद खगा मनोहरगंज कुलवा हाथरस महरवाल एवं अन्य स्टेशनों पर 370 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किए जा चुके हैं और इन सोलर पैनलों से चालू वित्तीय वर्ष में अगस्त माह तक .73 लाख यूनिट विद्युत का उत्पादन कर 3.2 लाख रुपये से अधिक राजस्व की बचत की गयी।प्रयागराज मण्डल द्वारा स्थापित उत्कृष्ट एवं स्वच्छ ऊर्जा निर्माण के लिए फरवरी 2025 में इलेक्ट्रिक लोको शेड कानपुर में इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन डिपो टाइम आफिस & स्टोर डिपो सब स्टेशन प्लानिंग प्रोग्रेस आफिस एवं अलीगढ़ के पार्सल आफिस सहित कुल 05 भवनों को ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी द्वारा प्रतिष्ठित शून्य प्लस प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया है।ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय अंतर्गत कार्य करता है।

एसटीएफ ने प्रयागराज में गांजा तस्करी गिरोह.176 किलो के साथ दो गिरफ्तार।

करीब 44 लाख का गांजा के साथ सुल्तानपुर और गोरखपुर के दो तस्करो को पुलिस ने हिरासत में लेकर पुछताछ जारी।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत बारा थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम को उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे।अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है।टीम ने अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के दो सदस्यो को दबोच लिया।पकड़े गए तस्करो के कब्जे से 176 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 44 लाख रुपये बताए जा रहे है।प्राप्त जानकारी के अनुसार एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली कि मादक पदार्थो की एक बड़ी खेप डीसीएम वाहन से प्रयागराज लाए जाने के फिराक में है।सूचना पर निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अतुल चतुर्वेदी प्रदीप सिंह अरशद खान आदि टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से बारा थाना क्षेत्र के गौहानी के पास घेराबन्दी कर और संदिग्ध डीसीएम नम्बर UP 44 AT 9048)को रोक लिया गया।तलाशी के दौरान वाहन से 176 किलो गांजा बरामद हुआ।मौके पर एसटीएफ ने दोनो तस्करो को हिरासत में ले लिया।गिरफ्तार आरोपियो की पहचान सुल्तानपुर निवासी बदरुद्दीन और गोरखपुर निवासी मिथिलेश यादव के रूप में हुई है।तलाशी में उनके पास से दो मोबाइल फोन ₹2,220 नकद और एक डीसीएम वाहन बरामद किया गया।प्राथमिक पूछताछ में दोनो तस्करो ने खुलासा किया कि वे आन्ध्र प्रदेश और ओडिशा के सीमावर्ती इलाको से गांजा लाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलो में सप्लाई करते थे। एसटीएफ ने इनके नेटवर्क के अन्य सदस्यो की तलाश में जुट गई है।एसटीएफ अधिकारियो का कहना है कि नशे के कारोबारियो पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम व पुलिस टीम के द्वारा चेकिंग अभियान की कार्रवाई जारी रहेगी।