सांसद जगदंबिका पाल ने किया यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो स्वदेशी मेला 2025 का भव्य शुभारंभ
स्थानीय उत्पादों को आत्मनिर्भर भारत की रीढ़ बताते हुए जनपदवासियों से की स्वदेशी अपनाने की अपील
बलरामपुर।प्रदेश में विकसित और आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने हेतु जनपद बलरामपुर के बड़ा परेड ग्राउंड में आयोजित 10 दिवसीय यू० पी० इंटरनेशनल ट्रेड शो स्वदेशी मेला - 2025 का भव्य शुभारंभ सांसद एवं अध्यक्ष जे०पी०सी० वक्फ बोर्ड जगदंबिका पाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने मेले में लगे विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया एवं सीएम युवा उद्यमी योजना तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को चेक भी वितरित किए।
सांसद श्री पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के संकल्प में स्वदेशी उत्पादों की भूमिका अहम है। उन्होंने कहा कि "स्वदेशी अपनाएं,आत्मनिर्भर भारत बनाएं" — इसी विचार को साकार करने हेतु यह मेला एक बड़ा कदम है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) योजना के माध्यम से प्रदेश के स्थानीय उत्पादों को वैश्विक मंच पर पहचान मिल रही है,जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है और उत्तर प्रदेश निवेश की पहली पसंद बना है।
सांसद ने बलरामपुर वासियों से अपील की कि वे मेले में आकर स्थानीय उत्पादों की खरीदारी करें,उन पर गर्व करें और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम बढ़ाएं।
इस शुभ अवसर पर विधायक पल्टूराम (बलरामपुर सदर), विधायक कैलाश नाथ शुक्ला (तुलसीपुर), जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा,जिलाधिकारी पवन अग्रवाल,मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त समेत कई जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं,वहीं लोकगायिका मांडवी तिवारी ने अवधी गीतों से समां बांध दिया,जिसकी सराहना माननीय सांसद जी ने की।
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य गणमान्यजन:
श्याम मनोहर तिवारी (जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि),डीपी सिंह बैस,बृजेन्द्र तिवारी,आद्या सिंह पिंकी,डॉ.अजय सिंह पिंकू,हेमन्त जायसवाल,महिपाल चौधरी,अपूर्व प्रताप सिंह,राकेश गुप्ता,प्रवीण सिंह बिल्लू,ललिता तिवारी,सुनीता मिश्रा,वंदना पासवान,साधना पाण्डेय,प्रतिमा मिश्रा,महेश मिश्रा,बाबू मिश्रा,रजनीश पाण्डेय,अमन चौहान सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Oct 11 2025, 12:02