नेताजी की पुण्यतिथि पर समाजवादियों ने किया संकल्प:मुलायम सिंह यादव विचार धारा ही हमारी पहचान।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।समाजवादी आंदोलन के पुरोधा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को यमुनानगर मेजा तहसील क्षेत्र के विकास खंड उरुवा के अमिलहवा स्थित गेस्ट हाउस में भव्य श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का आयोजन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्याम कृष्ण सिंह उर्फ पप्पू यादव द्वारा किया गया था।समारोह में प्रदेश और जिले भर से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, सांसद विधायक पूर्व जनप्रतिनिधि और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।आयोजन स्थल को समाजवादी पार्टी के झंडो बैनरो और नेताजी के प्रेरक चित्रों से सजाया गया था।कार्यक्रम की शुरुआत हवन और पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुई जिसमें सभी समाजवादियो ने नेताजी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।समारोह के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि मुलायम सिंह यादव केवल एक नेता नही बल्कि एक विचारधारा थे—ऐसी विचारधारा जो किसानो गरीबो पिछड़ों और नौजवानों को ताकत देती है।उन्होंने कहा कि नेताजी ने अपने जीवन में सिद्धांतो से कभी समझौता नहीं किया और सिखाया कि राजनीति का उद्देश्य सत्ता नही बल्कि समाज की सेवा है।पाल ने कहा संविधान हमारी संजीवनी है इसकी रक्षा करना हम सबका नैतिक और राजनीतिक दायित्व है।जब तक संविधान सुरक्षित है तब तक लोकतंत्र जीवित रहेगा।उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश यादव नेताजी के सपनों को साकार करने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य कर रहे हैं और समाजवादी विचारधारा का पुनर्जागरण युवाओं के बीच तेज़ी से हो रहा है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने कहा कि “नेताजी भारतीय राजनीति के मर्यादा पुरुषोत्तम थे।”उन्होंने सादगी, संघर्ष और सामाजिक न्याय को राजनीति का आधार बनाया और जनता के हित में सदैव संघर्ष किया।समारोह में गायिका रजनीगंधा और लोकगायक उपेन्द्र लाल यादव ने नेताजी को समर्पित समाजवादी गीत प्रस्तुत किए जिससे पूरा वातावरण भावुक और ऊर्जावान बन गया।कार्यक्रम के अंत में आयोजक श्याम कृष्ण सिंह(पप्पू यादव) ने कहा कि यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम केवल एक स्मरण नहीं, बल्कि समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प है।उन्होंने कहा कि “मुलायम सिंह यादव ने जो रास्ता दिखाया, वह हर नागरिक के अधिकार और सम्मान की रक्षा का मार्ग है।”इस अवसर पर पूर्व सांसद रमेश चंद्र बिंद, प्रदेश महासचिव व पूर्व राज्यमंत्री लल्लन राय विनय कुशवाहा राजेश यादव पप्पू लाल निषाद राजकुमार यादव लल्लन सिंह नरेन्द्र सिंह इंजीनियर जगदीश सिंह यादव रामदेव निडर कोल नितेश तिवारी प्रमिल यादव विजयराज यादव रामसागर यादव मुखिया, सुरेश यादव, काशी नरेश यादव वीरेन्द्र सिंह पटेल शैलेन्द्र सिंह और इंद्रेश सिंह यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Oct 11 2025, 11:09