सर्पदंश न्यूनीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यशाला का किया गया आयोजन।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।राहत आयुक्त कार्यालय एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में सर्पदंश का आयोजन किया गया।सर्पदंश न्यूनीकरण कार्यक्रम के अन्र्तगत कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में 25-25 चिकित्सको के बैच बनाकर में 02 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का के द्वितीय सत्र का आयोजन किया गया।प्रथम बैच के प्रशिक्षण में जनपद प्रयागराज के 24 चिकित्साधिकारियो ने भाग लिया।राहत आयुक्त भानु चन्द्र गोस्वामी ने सर्पदंश के बढ़ते मामलों को देखते हुए चिकित्सको को वैज्ञानिक और व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान करने पर जोर दिया गया।राज्य स्तर पर प्रबंधक कार्मिक शांतनु द्विवेदी ने समन्वय का दायित्व संभाला।सर्पदंश कंसल्टेंट काव्या शर्मा ने प्रशिक्षण की रूपरेखा तकनीकी विषय वस्तु तैयार किया।कार्यक्रम का आयोजन विनीता सिंह अपर जिलाधिकारी(वि०/रा०) सबका स्वागत के किया गया। मास्टर ट्रेनर्स डा० अनिल कुमार डा० चन्दन सिंह डा० शाश्वत सिंह व डा०मन्सुर अहमद द्वारा विषेला और गैर विषैला सर्पदंश की पहचान के बारे में बताया और कहर कि हर सर्पदंश जानलेवा नही होता लेकिन पहचान में लापरवाही घातक हो सकती है।उनके द्वारा बताया गया कि रक्तस्राव मांसपेशियों में कमजोरी व सांस लेने में कठिनाई जैसे लक्षणों की जानकारी ग्रामीण क्षेत्रो में सर्पदंश के प्रबन्धन में चिकित्सको की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि चिकित्सक न केवल इलाज करते है बल्कि समुदाय में जागरूकता फैलाने का काम भी करते है।जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।
Oct 11 2025, 11:08