स्वदेशी मेले में महिलाओं ने की करवाचौथ की खरीदारी.लोक गायन से कलाकारो ने दर्शको का मन मोह लिया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश इण्टरनेशनल ट्रेड शो की तर्ज पर प्रयागराज में भारत स्काउट एण्ड गाइड इण्टर कालेज ममफोर्डगंज प्रयागराज में लगे स्वदेशी मेला प्रदर्शनी में आज दिनांक 10.10.2025 को अच्छी शुरुवात मिली।प्रदर्शनी में विभिन्न जनपदो के विशिष्ट उत्पादों के स्टॉल भी लगाये गये जिससे आगन्तुको की भीड़ बनी रही।सोनभद्र एवं मिर्जापुर की कालीन आदि उत्पाद कौशाम्बी से केला प्रसंस्करण प्रतापगढ़ के ऑवला प्रसंस्करण उत्पाद के स्टॉल पर काफी भीड़ रही।करवा चौथ के अवसर पर महिलाओ द्वारा स्थानीय उत्पादों की जमकर खरीददारी की गयी।कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास विभाग नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी द्वारा मेला का उद्घाटन दिनांक 09.10.2025 को किया गया है।उद‌घाटन के बाद से ही दर्शकों में स्वदेशी मेला प्रदर्शनी को लेकर उत्साह बना रहा। प्रदर्शनी में नित्य सायं 07:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर के लोक कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जा रही है। आज सायं 07:00 बजे मोहनी श्रीवास्तव एवं टीम द्वारा लोक गीत की प्रस्तुति की गयी जिसने दर्शकों का मन मोह लिया।कल दिनाक11.10. 2025 को सायं 07:00 बजे से रागिनी चन्द्रा एवं उनकी टीम द्वारा लोक गीत कजरी की प्रस्तुति की जायेगी।

सर्पदंश न्यूनीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यशाला का किया गया आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।राहत आयुक्त कार्यालय एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में सर्पदंश का आयोजन किया गया।सर्पदंश न्यूनीकरण कार्यक्रम के अन्र्तगत कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में 25-25 चिकित्सको के बैच बनाकर में 02 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का के द्वितीय सत्र का आयोजन किया गया।प्रथम बैच के प्रशिक्षण में जनपद प्रयागराज के 24 चिकित्साधिकारियो ने भाग लिया।राहत आयुक्त भानु चन्द्र गोस्वामी ने सर्पदंश के बढ़ते मामलों को देखते हुए चिकित्सको को वैज्ञानिक और व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान करने पर जोर दिया गया।राज्य स्तर पर प्रबंधक कार्मिक शांतनु द्विवेदी ने समन्वय का दायित्व संभाला।सर्पदंश कंसल्टेंट काव्या शर्मा ने प्रशिक्षण की रूपरेखा तकनीकी विषय वस्तु तैयार किया।कार्यक्रम का आयोजन विनीता सिंह अपर जिलाधिकारी(वि०/रा०) सबका स्वागत के किया गया। मास्टर ट्रेनर्स डा० अनिल कुमार डा० चन्दन सिंह डा० शाश्वत सिंह व डा०मन्सुर अहमद द्वारा विषेला और गैर विषैला सर्पदंश की पहचान के बारे में बताया और कहर कि हर सर्पदंश जानलेवा नही होता लेकिन पहचान में लापरवाही घातक हो सकती है।उनके द्वारा बताया गया कि रक्तस्राव मांसपेशियों में कमजोरी व सांस लेने में कठिनाई जैसे लक्षणों की जानकारी ग्रामीण क्षेत्रो में सर्पदंश के प्रबन्धन में चिकित्सको की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि चिकित्सक न केवल इलाज करते है बल्कि समुदाय में जागरूकता फैलाने का काम भी करते है।जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कर करेत्तर राजस्व वसूली व आई जी आर एस की समीक्षा बैठक सम्पन्न।

राजस्व वसूली के कार्यो में लाये तेजी-जिलाधिकारी।

आई जी आर एस में अपेक्षित सुधार न होने पर सम्बंधित के विरुद्ध की जाएगी कड़ी कार्रवाई-जिलाधिकारी।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शुक्रवार को संगम सभागार में आईजीआरएस कर-करेत्तर व राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक की।बैठक में जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित किए जाने के साथ-साथ आर0सी0 की वसूली में भी तेजी लाये जाने निर्देश दिए है।जिलाधिकारी कहा कि सभी सम्बंधित विभाग लक्ष्य के सापेक्ष वसूली सुनिश्चित करे शत-प्रतिशत वसूली न करने वालों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।जिलाधिकारी ने आई जी आर एस की समीक्षा करते हुए आई जी आर एस में भी अपेक्षित सुधार न होने पर किसी भी सन्दर्भ के डिफाल्टर होने पर संबंधित अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।उन्होंने जांच आख्या लगाते समय शिकायतकर्ता से बात कर फीडबैक का भी उल्लेख करने को कहा।जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण पर फोकस करते हुए ग्रेडिंग में सुधार लाने के लिए कहा है। उन्होंने उपस्थित समस्त अधिकारियों को अपने कार्यों में सुधार लाते हुए फीडिंग कार्य माह की समाप्ति के पूर्व ही पूर्ण करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने विभागों में कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करें और डाटा फीडिंग जैसे तकनीकी कार्यों की निगरानी स्वयं करे।इससे कार्यों की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियो आईजीआरएस से सम्बंधित अपने दायित्वो को गंभीरता से निभाने के लिए कहा है।जिलाधिकारी ने राज्यकर आबकारी परिवहन विद्युत खनन स्टाम्प राजस्व सहित अन्य विभागों की वसूली और प्रवर्तन कार्यों की जानकारी लेते हुए सभी विभागों को शत-प्रतिशत राजस्व वसूली करने एवं प्रवर्तन की कार्यवाही में तेजी लाये जाने के निर्देश दिए है।उन्होंने खनन विभाग को रेवेन्यू बढ़ाने के साथ खनन स्थल पर ही ओवरलोडिंग के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियो को विद्युत आपूर्ति को सुचारू रूप से बनाये रखने एवं विद्युत विभाग की टीमों लगातार भ्रमणशील रहकर जर्जर तार व खराब ट्रांसफार्मरों को सही कराये जाने के निर्देश दिए है।उन्होंने विद्युत सुरक्षा विभाग को बाजारो एवं अन्य स्थलों पर विद्युत सुरक्षा से सम्बंधित मानको का अनुपालन कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने खाद्यय सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को मिलावट खोरी को रोके जाने हेतु अभियान चलाने एवं आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि सभी विभाग अपने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करे ताकि सरकारी राजस्व में वृद्धि सुनिश्चित हो।जिलाधिकारी ने तहसीलो का काम समयबद्ध और बेहतर तरीके से कार्य करने के लिए कहा है।उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को पुलिस विभाग से समन्वय कर दीपावली पर्व के दृष्टिगत पटाखों का भण्डारण निर्धारित स्थानों पर ही कराया जाना सुनिश्चित करने के लिए कहा है।पटाखों का भण्डारण आबादी से दूर करने के लिए कहा है।उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को आई जी आर एस व सीएम डैशबोर्ड की रेटिंग में सुधार लाये जाने के साथ-साथ डिजिटल क्राप सर्वे एवं फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है।उन्होंने कहा कि राजस्व मुकदमों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाये जमीनी विवादों का निस्तारण मौके पर जाकर किया जाये किसी भी हाल में जनता के साथ अन्याय न होने पाये।भूमि सम्बन्धित विवादो को गम्भीरता से लेते हुए निष्पक्ष तरीके से गुणवत्ता के साथ निस्तारण सुनिश्चित किया जाये।बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्र अपर जिलाधिकारी नजूल संजय पाण्डेय अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूजा मिश्रा सिटी मजिस्टे विनोद कुमार सिंह सहित सभी तहसीलो के एसडीएम व तहसीलदार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त ने निर्माणाधीन सिक्स लेन ब्रिज का किया निरीक्षण।

मण्डलायुक्त ने पुल के निर्माण कार्य को निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने शुक्रवार को मलाक हरहर से बेली तक बन रहे सिक्स लेन ब्रिज के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की। मण्डलायुक्त ने कार्यदायी संस्था एसपीएस कंस्ट्रक्शन इंडिया प्रा0लि0 को सिक्स लेन ब्रिज के निर्माण कार्य को निर्धारित समयसीमा में अनिवार्य रूप से गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है।उन्होंने मलाक हरहर से निर्माणाधीन पुल के नीचे से होते हुए गंगा की धारा के किनारे तक जाकर चल रहे निर्माण कार्यों को देखा और एक-एक कार्यों के बारे में सहायक अधिशाषी अभियंता सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय वरूण वार्ष्णेय से जानकारी प्राप्त की।अधिशासी अभियंता के द्वारा बताया गया कि ईपी-4 पिलर का निर्माण कार्य प्रगति पर है और समय से इसका निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा।उनके द्वारा बताया गया कि पुल के निर्माण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य जून-2026 निर्धारित किया गया है।मण्डलायुक्त ने पिलर के निर्माण कार्य के साथ पिलर के ऊपर बन रहे निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।उन्होंने कार्यदायी संस्था को पिलर के साथ-साथ अन्य कार्यों को भी निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है।मण्डलायुक्त ने निर्माण कार्य में तेजी लाये जाने के लिए और क्या-क्या उपाय किए जा सकते है इसके बारे में उन्होंने सेतु निगम एवं सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंताओं को स्थल का नियमित रूप से निरीक्षण करते हुए जो भी और आवश्यक व्यवस्था की जा सकती है उसके बारे में निर्माण करने वाली कार्यदायी संस्था को अवगत कराते हुए एवं उनसे समन्वय बनाते हुए निर्माण कार्य को समय से पूर्ण कराये जाने के लिए कहा है।मण्डलायुक्त ने मेला प्राधिकरण को भी नियमित रूप से पुल के निर्माण कार्य की मानीटरिंग करते हुए प्रगति की समीक्षा करते रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के लिए जो समयसीमा निर्धारित की गयी है उसी समय सीमा के अन्तर्गत कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करे इसके लिए यदि अतिरिक्त संसाधन की आवश्यकता हो तो कार्यदायी संस्था उसको भी सुनिश्चित करते हुए कार्य को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित हो। मण्डलायुक्त ने सेगमेंट के निर्माण कार्य की प्र्रगति के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी कार्यों को समय से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है।इस अवसर पर नगर आयुक्त सीलम साई तेजा अपर मेलाधिकारी दयानंद प्रसाद उपजिलाधिकारी मेला विवेक शुक्ला उपजिलाधिकारी अभिनव उपाध्याय सेतु निगम जल निगम एवं अन्य सम्बंधित विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

धरा गांव में संक्रामक बीमारी ने स्वास्थ्य विभाग की बढ़ाई चिंता।

सीएचसी शंकरगढ़ से रवाना मेडिकल टीमें गांव में कर रहीं निगरान।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ के अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक सिंह के निर्देशन में शुक्रवार को ग्राम पंचायत धरा में संक्रामक रोग फैलने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल सक्रियता दिखाई।सूचना मिलते ही अधीक्षक द्वारा दो मेडिकल टीमों का गठन किया गया।डॉ अनूप सिंह और डॉक्टर विनोद सिंह के नेतृत्व में दोनों टीम धरा गांव को रवाना कीगई। मेडिकल टीम ने पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और पेय जल स्रोतों की भौतिक स्थिति का निरीक्षण किया। डॉक्टरों की टीम ने गांव के लोगों को संक्रामक रोगों से बचाव के उपायों की जानकारी दी और पेयजल को उबालकर पीना आसपास की साफ सफाई रखना मच्छरों से बचने हेतु सावधानियां बरतना आदि की सलाह दिया। साथ ही आवश्यक औषधियों का वितरण भी किया गया।इस अभियान के दौरान दर्जनों से अधिक लोगों को आशा व एएनएम के माध्यम से निगरानी में रखा गया। ग्रामीणों को बताया गया कि किसी भी विषम परिस्थिति में वे 108 एंबुलेंस सेवा का उपयोग कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शंकरगढ़ पहुंचकर उपचार सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग हर समय जनसाधारण के स्वास्थ्य के प्रति सजग है। संक्रामक रोगों को किसी भी सूचना पर तत्काल कार्यवाही हमारी पहली प्राथमिकता है। आगे उन्होंने यह भी बताया कि ग्राम में पेयजलों के स्रोतों की नियमित जांच और क्लोरिनेशन की प्रक्रिया जारी है।

नेताजी की पुण्यतिथि पर समाजवादियों ने किया संकल्प:मुलायम सिंह यादव विचार धारा ही हमारी पहचान।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।समाजवादी आंदोलन के पुरोधा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को यमुनानगर मेजा तहसील क्षेत्र के विकास खंड उरुवा के अमिलहवा स्थित गेस्ट हाउस में भव्य श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का आयोजन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्याम कृष्ण सिंह उर्फ पप्पू यादव द्वारा किया गया था।समारोह में प्रदेश और जिले भर से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, सांसद विधायक पूर्व जनप्रतिनिधि और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।आयोजन स्थल को समाजवादी पार्टी के झंडो बैनरो और नेताजी के प्रेरक चित्रों से सजाया गया था।कार्यक्रम की शुरुआत हवन और पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुई जिसमें सभी समाजवादियो ने नेताजी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।समारोह के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि मुलायम सिंह यादव केवल एक नेता नही बल्कि एक विचारधारा थे—ऐसी विचारधारा जो किसानो गरीबो पिछड़ों और नौजवानों को ताकत देती है।उन्होंने कहा कि नेताजी ने अपने जीवन में सिद्धांतो से कभी समझौता नहीं किया और सिखाया कि राजनीति का उद्देश्य सत्ता नही बल्कि समाज की सेवा है।पाल ने कहा संविधान हमारी संजीवनी है इसकी रक्षा करना हम सबका नैतिक और राजनीतिक दायित्व है।जब तक संविधान सुरक्षित है तब तक लोकतंत्र जीवित रहेगा।उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश यादव नेताजी के सपनों को साकार करने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य कर रहे हैं और समाजवादी विचारधारा का पुनर्जागरण युवाओं के बीच तेज़ी से हो रहा है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने कहा कि “नेताजी भारतीय राजनीति के मर्यादा पुरुषोत्तम थे।”उन्होंने सादगी, संघर्ष और सामाजिक न्याय को राजनीति का आधार बनाया और जनता के हित में सदैव संघर्ष किया।समारोह में गायिका रजनीगंधा और लोकगायक उपेन्द्र लाल यादव ने नेताजी को समर्पित समाजवादी गीत प्रस्तुत किए जिससे पूरा वातावरण भावुक और ऊर्जावान बन गया।कार्यक्रम के अंत में आयोजक श्याम कृष्ण सिंह(पप्पू यादव) ने कहा कि यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम केवल एक स्मरण नहीं, बल्कि समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प है।उन्होंने कहा कि “मुलायम सिंह यादव ने जो रास्ता दिखाया, वह हर नागरिक के अधिकार और सम्मान की रक्षा का मार्ग है।”इस अवसर पर पूर्व सांसद रमेश चंद्र बिंद, प्रदेश महासचिव व पूर्व राज्यमंत्री लल्लन राय विनय कुशवाहा राजेश यादव पप्पू लाल निषाद राजकुमार यादव लल्लन सिंह नरेन्द्र सिंह इंजीनियर जगदीश सिंह यादव रामदेव निडर कोल नितेश तिवारी प्रमिल यादव विजयराज यादव रामसागर यादव मुखिया, सुरेश यादव, काशी नरेश यादव वीरेन्द्र सिंह पटेल शैलेन्द्र सिंह और इंद्रेश सिंह यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आदर्श लोककला समिति गोहरी द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय रामलीला महोत्सव सम्पन्न।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।आदर्श लोककला समिति गोहरी प्रयागराज द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय रामलीला महोत्सव आज दिनांक 10 अक्टूबर को सम्पन्न हुआ।आज अंतिम सांस्कृतिक संस्था इण्डियन फोक एण्ड माडर्न आर्ट अकादमी प्रयागराज की प्रस्तुति “सीता हरण” प्रसंग का मंचन रंगकर्मी रमेश कश्यप द्वारा किया गया।कल द्वितीय दिवस पर आदर्श रामलीला समिति द्वारा कैकेयी वरदान की प्रस्तुति की गयी थी।चतुर्थ रामलीला महोत्सव 2025 की परिकल्पना व निर्देशन युवा रंगकर्मी कुंवर तेजभानु सिंह प्रिंस ने किया।जबकि सह निर्देशन कुंवर करन सिंह व देवेन्द्र सिंह का था।रामलीला महोत्सव का मुख्य आकर्षण मानस की चैपाइयो पर आधारित पारंपरिक रामलीला की राधेश्यामी शैली पर आधारित प्रस्तुतियां रही।जिसमें अभिनेता अपने संवादों को स्वर-लयबद्ध करके गाते हैं। पारम्परिक राधेश्यामी धुन हमारे दशहरा मेलों की जान रही है। इन धुनों पर आधारित गाने दशहरा मेलों में खूब बजते थे। आधुनिकता के कारण रामलीलाओं का स्वरुप समय के साथ बदलता गया।इसमें पारम्परिक धुनों के स्थान पर पहले से रिकार्डेड संवाद बजने लगे, जिस पर अभिनेता केवल अपनी भाव-भंगिमाओं को ही मंच पर प्रस्तुत करते हैं। राधेश्यामी रामलीला की परम्परिकता में जो लोक जनमानस की मिठास छुपी थी। इस रामलीला महोत्सव में इसी परम्परा को मंचीय आधुनिकता का समावेश करते हुआ पुनः जागृत करने का प्रयास किया गया।मंच पर जिन कालाकारो ने अभिनय किया उनमें-कुंवर करन सिंह राम देवेन्द्र सिंह लक्ष्मण जाहनवी पाण्डेय सीता मोती चन्द पाण्डेय दूधनाथ विष्वकर्मा देवी चरण पाण्डेय इन्द्रजीत सिंह मिथिलेश यादव हेमा बानो ओम प्रकाश सिंह जीतेन्द्र सिंह शिवेन्द्र वैश्य युवराज सिंह रवि कुमार पटेल अस्मिता तिवारी अपराजिता तिवारी रिया दिवाकर शिवानी दुबे कृति सिंह आख्या चित्रांशी विपिन सिंह अनुज सिंह समर्थ जायसवाल अखिलेश पाल सूरज विश्वकर्मा निशि कुमारी सृष्टि गुप्ता तेजस्वी सिंह अनाया सिंह आयुशी श्रीवास्तव कुमकुम कुमारी आदित्य पाण्डेय नैतिक पाण्डेय द्वारा मंचन किया गया।वही मंच परे पार्श्व गायन शरद राज सुधा सिंह मान्य कृति शिल्पी, शिवानी.अक्षय प्रताप सिंह (ढोलक)आकांक्षा मिश्रा (की-बोर्ड)आशुतोष मिश्रा (तबला)प्रकाश संयोजन(धीरज कुमार)मोहम्मद हामिद अंसारी(रूप सज्जा)फोटोग्राफी और विडियोग्राफी अमित विश्वकर्मा सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

एलुमनी सीएमई एवं प्रेस्टीजियस ओरेशंस 2025 का भव्य आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज। मेडिकल कॉलेज प्रयागराज के Alumni Welfare Association और सर्जरी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 11 अक्टूबर 2025 को Alumni CME एवं Prestigious Orations 2025 का भव्य आयोजन किया जाएगा।इस आयोजन में देश-विदेश के ख्यातिप्राप्त चिकित्सक शामिल होंगे और अपने अनुभव व शोध कार्यों से चिकित्सक समुदाय एवं आम जनता दोनों को लाभान्वित करेंगे।शाम को आयोजित Alumni Orations में चार प्रतिष्ठित स्मृति व्याख्यान होंगे—रिकॉर्डधारी नेत्र चिकित्सक एवं पूर्व प्राचार्य प्रो.(डॉ.)एस.पी. सिंह, प्रो.डी.बी.चंद्रा Oration में “Precision, Prediction and Perfection in Cataract Surgery”विषय पर चर्चा करेंगे।अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग में ट्रांसप्लांट सर्जरी के प्रमुख विशेषज्ञ प्रो.डॉ.अजय खन्ना प्रो. प्रीतम दास Oration में “Multi Organ Transplantation”विषय पर व्याख्यान देगे।प्रोफेसर खन्ना अमेरिका में एक साथ लिवर,पेनक्रियाज एवं किडनी का ट्रांसप्लांट करके रिकॉर्ड बना चुके है।सर्जन एसोसिएशन के अंतरराष्ट्रीय मामलों के प्रभारी एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.प्रोबाल नियोगी प्रो.आर.के. अग्रवाल Oration में “Vanishing Touch:The Erosion of Clinical Examination” विषय पर अपने विचार रखेंगे।प्रो. एस.आर.सिंह Oration में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मुंबई के वरिष्ठ सर्जन डॉ कुशल मित्तल Decoding Yourself विषय पर बोलेंगे।डॉ.ज्योति भूषण अध्यक्ष ने बताया कि यह कार्यक्रम कॉलेज की गौरव शाली परम्परा और चिकित्सा शिक्षा में उत्कृष्टता का प्रतीक होगा।डॉ. शरद जैन संयोजक ने कहा कि Alumni और वर्तमान विद्यार्थियों का यह संगम संस्थान की पहचान को और मजबूत करेगा।डॉ.मोहित जैन उप प्राचार्य ने कहा कि यह आयोजन छात्रों और युवा चिकित्सकों को नई दिशा देगा और उन्हें प्रख्यात सर्जनों से सीखने का अवसर मिलेगा।डॉ. बैजनाथ गुप्ता (कोषाध्यक्ष) ने कहा कि ऐसे आयोजन Alumni Welfare Association की सक्रियता और योगदान को और सशक्त बनाते हैं तथा यह सम्मेलन भविष्य के चिकित्सकों के लिए प्रेरणादायक साबित होगा।सचिव डॉ. पंकज कामरा एवं आयोजन सचिव डॉ.संतोष सिंह ने बताया कि इस बार Alumni Orations 2025 में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ शामिल होंगे जिनके व्याख्यान से चिकित्सक समुदाय ही नहीं बल्कि आम जनता भी आधुनिक चिकित्सा तकनीकों व उनके लाभों से परिचित होगी।सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ.वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ सुबह 9:00 बजे Surgeons’ Reunion 2025 से होगा, जिसमें विभाग से शिक्षा प्राप्त कर चुके पूर्व छात्र शामिल होंगे और अपने अनुभव व यादें साझा करेंगे।यह आयोजन पुरानी और नई पीढ़ियों के बीच सेतु का कार्य करेगा और विभागीय परम्परा को और भी समृद्ध बनाएगा।

महापौर ने कार्तिक मेला व छठ पूजा के दृष्टिगत यमुना नदी के घाटो का किया निरीक्षण

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी महापौर द्वारा कार्तिक मेला व छठ पूजा के दृश्टिगत यमुना नदी स्थित घाटो काली घाट मौजगिरी बाबा नये पुल के नीचे का घाट गऊघाट बलुआघाट राम घाट संगम नोज दशासुमेध घाट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय साई तेजा नगर आयुक्त दीपेन्द्र यादव अपर नगर आयुक्त राम सक्सेना अवर अभियन्ता रूद्रसेन जायसवाल नीरज गुप्ता सतीश केसरवानी पार्शदगण उपस्थित रहे।सभी घाटों पर काफी मात्रा में बाढ़ की मिट्टी थी जिसे नगर निगम द्वारा हटाते हुये सभी घाटों को स्नान योग्य बनाया जा रहा है।जिससे कार्तिक माह में प्रतिदिन स्नान करने वाले स्नानार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।इसके अतिरिक्त घाट पर स्थित घाटिया पंडों व स्थानीय निवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि घाट के आस पास मार्ग प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ नहीं है तथा प्रत्येक वर्श की भॉति पेयजल शौचालय व चेजिंग रूम की व्यवस्था किया जाना आवश्यक है।महापौर द्वारा उपस्थित सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि पूर्व वर्शो की भॉति मेले से पूर्व सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाय जैसे घाट को नहाने योग्य तैयार कराना समुचित सफाई चूने का छिड़काव फागिंग घाटो पर अस्थाई मार्ग प्रकाश व्यवस्था शुद्व पेयजल की आपूति टैंकर मोबाईल टायलेट चेंजिंग रूम का निर्माण की व्यवस्था आदि।उक्त में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय।

सोरांव और शहर दक्षिणी विधानसभा को मिली जीत

नीलम करवरिया कप टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता

संजय द्विवेदी प्रयागराज।सोरांव विधानसभा ने फूलपुर विधानसभा को पांच विकेट और शहर दक्षिणी विधान सभा ने करछना विधानसभा को 92 रन से हराकर पूर्व विधायक स्वर्गीय नीलम करवरिया की स्मृति में आयोजित टी-20 कप क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक प्राप्त किए।गवर्नमेंट प्रेस मैदान पर शुक्रवार से शुरू हुई प्रतियोगिता के उद्घाटन मुकाबले में टॉस हारकर फूलपुर विधानसभा ने 18.2 ओवर में 96 रन(विशाल यादव 17 नाबाद जितेन्द्र कुमार 16 देवांश पाठक व अखिल कुमार कश्यप 13-13 बादल कुमार 4/16 कुलदीप शर्मा 2/16 सलमान, रितेश पटेल व रंजीश कुमार एक-एक विकेट)बनाए। जवाब में सोरांव विधान सभा ने 14.5 ओवर में पांच विकेट पर 100 रन(हर्षित नारायण तिवारी 23 अमित यादव 19 नाबाद आकाश सिंह 16 नाबाद नमन श्रीवास्तव 12 जितेन्द्र कुमार 2/23 अजय यादव 2/26 विशाल यादव 1/24) बना लिए।बादल कुमार को देवेश मिश्र ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।दूसरे मैच में इलाहाबाद दक्षिण ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 175 रन (दीपांशु सिंह 60 निशान्त कुशवाहा 29 तन्मय मालवीय 41अंकित पाण्डेय 4/22 कुलदीप मिश्रा 3/30 वंश शर्मा 1/40) बनाकर करछना विधानसभा को 15.2 ओवर में 83 रन(सुमित अग्रवाल 44 शुभम गुप्ता 18 निशांत कुशवाहा 4/08 अमर काला 3/18, दीपांशु सिंह व अक्षत पांडेय एक-एक विकेट)समेट दिया।निशांत कुशवाहा को रितेश जायसवाल ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।आज के दोनों मैचों में ताहिर अब्बास शिशिर मेहरोत्रा हितेश श्रीवास्तव राहुल सिंह ने अंपायरिंग और आशीष भारतीय एवं प्रीतेश सोनकर ने स्कोरिंग की।जाहिद अली और केबी काला ने मैच रेफरी का दायित्व निभाया।अनवर सिद्दीकी और कमलेश पटेल ने कमेंट्री की।अरविन्द कुमार आफिशियलों के सहायक की भूमिका में रहे।इससे पहले सुबह पूर्व विधायक उदयभान करवरिया ने स्वर्गीय नीलम करवरिया के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके व फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।आयोजन सचिव सक्षम करवरिया शेष नारायण करवरिया साक्षी करवरिया समृद्धि करवरिया मीनाक्षी करवरिया आरोहित शर्मा और चचेरे भाइयो वैभव करवरिया गौरव करवरिया एवं नमन करवरिया ने भी स्वर्गीय नीलम करवरिया के चित्र पर मार्ल्यापण किया।उद्घाटन समारोह में भारतीय रेलवे के पूर्व कप्तान एवं चयनकर्ता केबी काला एनआईओएस क्रिकेट कोच देवेश मिश्र और अखिलेश त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि रहे।इस मौके पूर्व रणजी क्रिकेटर मोहम्मद तारिफ अन्तरराष्ट्रीय एथलेटिक्स कोच मोहम्मद रुस्तम खान बीके मिश्र विनोद कुशवाहा योगेश कुशवाहा परवेज आलम एलबी काला प्रदीप सिंह सुशील ओझा सोमेश्वर पाण्डेय अजीत कुमार सचिन प्रकाश सिंह सतीश केसरवानी अमित खन्ना मोहम्मद रिजवान आदि उपस्थित रहे।