ब्लॉक तुलसीपुर के बृहद गौशाला परसपुर करौंदा में किस तरह से गौ माता की सेवा जिम्मेदार गौशाला संचालक द्वारा की जा रही है

ऐसे गौशाला संचालक को शासन प्रशासन का कोई डरना होने से जबकि हिंदू धर्म में गौ माता सबसे पूजनीय है और यह भी कहा जाता है कि मरने के बाद गौ माता का पूछ पकड़ कर लोग भवसागर पार होते हैं

लेकिन यहां पूजनीय गौ माता के साथ कितना बड़ा अत्याचार करके जान से मारने का काम किया जा रहा है अवैध कमाई के चक्कर में चारा चोर होते जा रहे हैं जिम्मेदार,जिले के जिम्मेदार अधिकारी कुछ तो देखो जांच के नाम पर कमीशन कम खाओ लेकिन गौ माता को नंगा और भूखा मत मारो

नाम है वृहद गौशाला और देवीपाटन मंदिर के बगल परसपुर करौंदा ग्राम सभा के सीरिया नदी के तट पर यह स्थित है गौ माता को हरा चारा दाना भूसा पौष्टिक आहार सहित तमाम प्रकार के खाद्य पदार्थों को गौ माता को देने के वास्ते लाखों करोड़ों रुपया प्रत्येक वर्ष योगी सरकार द्वारा दी जाती है लेकिन जिम्मेदार गौशाला संचालक गौ माता को केवल धान का डंठल खिलाकर जान से मारने का काम करते और अधिकारी जांच के नाम पर कमीशन लेकर सब ठीक-ठाक दिखा देते हैं

स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर का इतिहास

बलरामपुर। नव स्थापित मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर अब अपने स्थापना काल और विकास यात्रा को इतिहास के पन्नों पर दर्ज करने जा रहा है। कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने विश्वविद्यालय का इतिहास लेखन करने के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया है।

समिति के अध्यक्ष के रूप में एलबीएस डिग्री कॉलेज,गोंडा के हिंदी विभाग के कृतकार्य प्रभारी प्रो.शैलेंद्र नाथ मिश्र को नामित किया गया है,जबकि विश्वविद्यालय के कुल सचिव परमानंद सिंह को संयोजक बनाया गया है।

समिति में प्रो.वी.सी.एच.एन.के. श्रीनिवास राव (अंग्रेजी विभाग,एलबीएस गोंडा),प्रो.जयशंकर तिवारी (हिंदी विभाग,एलबीएस गोंडा),प्रो.मंशा लाल वर्मा (संस्कृत विभाग),डॉ.अवनींद्र कुमार दीक्षित (सहायक आचार्य,संस्कृत विभाग,एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर) और विश्वविद्यालय वित्त समिति के सदस्य सर्वेश सिंह को सदस्य बनाया गया है।

विश्वविद्यालय शीघ्र ही अपनी स्थापना और प्रगति की ऐतिहासिक यात्रा को लेखबद्ध कर स्थायी दस्तावेज के रूप में प्रस्तुत करेगा।

आरएसएस के शताब्दी पूर्ण होने पर तुलसीपुर में पद संचलन क्या हुआ कार्यक्रम।

बलरामपुर 9 अक्टूबर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) 100 वर्ष पूर्ण होने पर स्थानीय तुलसीपुर में पद संचलन का कार्य पूरे नगर में भव्य तरीके से किया गया जिसमें विभिन्न संगठनों में अपने-अपने माध्यम से तोरण द्वार बनाकर कार्यकर्ताओं का स्वागत किया वही युवक काशौधन समाज ने फूल बरसा कर आरएसएस के कार्यकर्ताओं का भव्य स्वागत किया, पहली बार ऐसे देखने को मिला कि तमाम जो अभी तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े नहीं थे ,दिखाई पड़ रहे थे वह भी इस पद संचलन में पूर्ण गणेश में लट्ठ के साथ शामिल हुए शोभा यात्रा विधायक कैलाश नाथ शुक्ला के नेतृत्व में तुलसीपुर पु

कलश चौराहे के निकट बुद्धा मैरिज लान से प्रारंभ होकर कलश चौराहा होते हुए नई बाजार चौक हनुमानगढ़ी तिराहा पुरानी बाजार, चुंगी नाका से जवा रोड होते हुए फौवहारा चौराहा पहुंचकर हरैया तिराहा होते हुए तहसील के सामने से बुद्धा मैरिज लान पहुंचा जहां इसका समापन किया गया। समापन के समय विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने जनसभा को संबोधित करते हुए आरएसएस के शुरुआत से और आज तक की बातें बताएं जिसमें उन्होंने बताया कि आरएसएस के लोग जहां बाढ़ पीड़ित सूखाग्रस्त अग्नि पीड़ित से लेकर तमाम प्रकार की मौके मौके पर मदद करते हैं वही यह संस्था अनुशासन में रहकर देशभक्ति के साथ देश के हर पहलू पर साथ खड़ा होता है इसी क्रम में जिला महामंत्री विष्णु देव कसौधन पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह प्रांत प्रचारक ,नगर प्रचारक मंडल अध्यक्ष अध्यक्ष विश्राम सिंह उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि अरुण देव आर्य विनय मिश्रा चरण शर्मा डॉक्टर विकल्प मिश्रा राजन पांडे राधेश्याम चौरसिया विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह सहित सैकड़ो लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे उक्त जानकारी जिला मंत्री राम प्रसाद सिंह ने दी।

महर्षि वाल्मीकि जयंती पर श्री राम जानकी मंदिर,दुल्हापुर में भव्य रामायण

जय सिंह,बलरामपुर। दुल्हापुर 07 अक्टूबर 2025 महर्षि वाल्मीकि जयंती एवं योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार श्री राम जानकी मंदिर,दुल्हापुर में एक दिवसीय भव्य धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धा,भक्ति एवं उल्लास के साथ किया गया।

इस आयोजन के मुख्य प्रेरणा स्रोत और आयोजक,सनातन धर्म के सच्चे रक्षक व सेवक,जनप्रिय नेता डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू रहे। उनके मार्गदर्शन में यह आयोजन अत्यंत व्यवस्थित,श्रद्धामय और भव्य रूप में संपन्न हुआ।

रामायण पाठ: प्रातः काल मंत्रोच्चारण व श्रीरामचरितमानस पाठ से आरंभ हुआ कार्यक्रम पूरे दिन भक्तिभाव से ओतप्रोत रहा। श्रद्धालुओं ने एक स्वर में राम नाम का संकीर्तन किया और आध्यात्मिक वातावरण में खो गए।

सांस्कृतिक कार्यक्रम: रामलीला की झलक,भक्ति गीत,बाल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नृत्य-नाटिका एवं धार्मिक भजनों ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।

भंडारा व प्रसाद वितरण: कार्यक्रम के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया,जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।

कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों,युवाओं,महिलाओं,बच्चों तथा वरिष्ठ जनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल बना रहा।

पूरे आयोजन की व्यवस्थापक भूमिका में मंदिर के पुजारी उत्तरिण महाराज ने साधु-संतों,भक्तजनों और क्षेत्रवासियों का कुशल मार्गदर्शन करते हुए धर्म-ध्वजा को ऊँचा बनाए रखा।

इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से समाज में आध्यात्मिक चेतना जागृत होती है और नई पीढ़ी को अपने सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने का अवसर मिलता है

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर भगवतीगंज बस्ती में निकाला गया पथ संचलन

बलरामपुर 7 अक्टूबर मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में नगर के बस्ती भगवतीगंज में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ आदर्श विद्यालय धर्मपुर के प्रांगण में संघ प्रार्थना और ध्वज वंदन के साथ हुआ इस अवसर पर विभाग संघ चालक सौम्य अग्रवाल ने अध्यक्षता की,जबकि क्षेत्र प्रचार प्रमुख (पूर्वी उ.प्र.) सुभाष जी मुख्य वक्ता रहे कार्यक्रम में जिला संघ चालक अभिमन्यु,नगर संघ चालक देव प्रकाश,विभाग प्रचारक प्रवीण तथा,जिला प्रचारक जितेंद्र कुमार उपस्थित रहे अतिथियों ने भारत माता,डॉ.हेडगेवार एवं भगवा ध्वज को पुष्प अर्पित कर नमन किया इसके बाद सैकड़ों स्वयंसेवक पारंपरिक गणवेश में अनुशासित रूप से नगर भ्रमण के लिए निकले पथ संचलन भगवती आदर्श विद्यालय धर्मपुर के प्रांगण से शुरू होकर भगवतीगंज चौराहा,गौशाला रोड,पुलिस चौकी,बलरामपुर स्टेशन होते हुए पुनःधर्मपुर के प्रांगण में संपन्न हुआ इस दौरान जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया इससे पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्र प्रचार प्रमुख (पूर्वी उ.प्र.) सुभाष ने कहा कि संघ का शताब्दी वर्ष केवल उत्सव नहीं,बल्कि समाज निर्माण और आत्मचिंतन का अवसर है संघ पंच परिवर्तन के माध्यम से जीवन,समाज,परिवार पर्यावरण और संगठन में सकारात्मक बदलाव का संकल्प लेकर कार्य कर रहा है उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वयंसेवक राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाए पथ संचलन में स्वयंसेवकों ने देशभक्ति और अनुशासन की मिसाल पेश करते हुए राष्ट्रसेवा का संकल्प दोहराया इस दौरान अमित कुमार विभाग कार्यवाह गोंडा विभाग,नगर प्रचारक रणवीर, किरीण मणि जिला कार्यवाह,सदर विधायक पलटू राम, प्रमोद चौधरी,बीडी जायसवाल सेवा भारती विभाग महामंत्री गोंडा विभाग,अजय वीर सिंह,रुपेश मिश्रा,रविंद्र गुप्ता कमलापुरी जिलाध्यक्ष एकल विद्यालय युवा,सुंदर बाबू सिंह, संजय यादव,राघवेंद्र सिंह शिवाजी,राजेंद्र माहेश्वरी,प्रवीण सिंह,अभिषेक सिंह,भानु तिवारी, रजत गुप्ता,सौरभ तुलस्यान,व श्रीमती झूमा सिंह,सुनीता सिंह,गुड़िया गुप्ता कमलापुरी आदि काफी संख्या में लोग पथ संचलन कार्यक्रम मे शामिल हुए

*डीएम की अध्यक्षता में 10 दिवसीय स्वदेशी मेले की तैयारियों की बैठक संपन्न*

बलरामपुर। 07 अक्टूबर 2025 देश को विकसित राष्ट्र बनाए जाने हेतु देश के प्रधानमंत्री के स्वदेशी उत्पादों को अपनाए जाने के आह्वान एवं प्रदेश को विकसित बनाए जाने हेतु मुख्यमंत्री के प्रेरणा एवं मार्गदर्शन के क्रम में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु शासन के दिशानिर्देश पर जनपद 09 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक स्वदेशी मेला का आयोजन बड़ा परेड ग्राउंड में होगा।

स्वदेशी मेला की तैयारियों के संबंध में बैठक डीएम पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई।डीएम ने कहा की जिले में निर्मित स्थानीय उत्पादों एवं स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी के स्वदेशी मेला बड़ा प्लेटफार्म होगा, उन्होंने स्वदेशी मेले में स्थानीय उत्पादों एवं स्वदेशी उत्पादों की बिक्री हेतु 50 स्टॉल लगाए जाने के निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि स्वदेशी मेले में जिले में निर्मित उत्पादों को प्राथमिकता दी जाएगी , दीपावली की खरीदे जाने वाले उत्पाद भी मेले में होगे , मेले में थारू जनजाति द्वारा निर्मित उत्पाद विशेष रौनक होगें।स्वदेशी मेले में स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगे।

स्वदेशी मेले को भव्य रूप में आयोजित किए जाने को डीएम ने बड़ा परेड ग्राउंड का भौतिक निरीक्षण किया, इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता एवं अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

उन्होंने स्वदेशी मेले हेतु स्टॉल एवं स्टेज के संबध में आवश्यक दिशानिर्देश दिया।

इस दौरान एसडीएम बलरामपुर सदर, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

खबर निकालना पड़ा महंगा: सचिव की गुंडई और धमकी पर पत्रकारों में रोष, प्रशासन से कार्रवाई की मांग

बलरामपुर।7 अक्टूबर विकासखंड पचपेड़वा निष्पक्ष जन अवलोकन द्वारा 4 अक्टूबर को प्रकाशित खबर, जिसमें इमलिया कोडर ग्राम पंचायत में मनरेगा घोटाले की पोल खोली गई थी, अब संवाददाताओं पर भारी पड़ रही है। उक्त खबर वीडियो मोहित दुबे के वर्जन से तैयार की गई थी। खबर के प्रकाशित होते ही सचिव निलेश श्रीवास्तव ने पत्रकारों को धमकाना शुरू कर दिया।

सूत्रों के अनुसार, सचिव ने संवाददाता को खुलेआम कहा —

“जहां भी मिलोगे, किसी भी हाल में मिलोगे, बक्से नहीं जाओगे। सरकारी काम का बाधा डालते, शिकायत करूंगा तो पहले हाथ पैर सब तोड़ दूंगा।”

ऐसे धमकी भरे शब्दों ने पत्रकारिता की आज़ादी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जब सच्चाई उजागर करने वाले को ही डराया और धमकाया जाएगा, तो समाज के कमजोर वर्ग की आवाज़ कौन उठाएगा?

पत्रकारों ने कहा कि हम न तो किसी से डरते हैं, न बिकते हैं। हमारा धर्म है जनता की आवाज़ बनना। लेकिन अब सवाल यह है कि क्या सच्चाई दिखाना गुनाह हो गया है?

मीडिया जगत ने एक स्वर में प्रशासन से गुहार लगाई है कि ऐसे गुंडा प्रवृत्ति वाले सचिव निलेश श्रीवास्तव के खिलाफ तत्काल दंडात्मक कार्रवाई की जाए। यह मामला सिर्फ एक संवाददाता का नहीं, बल्कि पूरे पत्रकार समाज की गरिमा और सुरक्षा से जुड़ा है।

पत्रकारों ने चेतावनी दी है कि यदि धमकी देने वाले पर कार्रवाई नहीं हुई, तो जिला स्तर पर विरोध दर्ज कराया जाएगा। लोकतंत्र का चौथा स्तंभ यूं भय में नहीं झुक सकता।

प्रशासन से अपेक्षा है कि निष्पक्ष जांच कर दोषी सचिव को तत्काल निलंबित किया जाए, ताकि भविष्य में कोई भी अधिकारी पत्रकारों की कलम को डराने की हिम्मत न करे।

पचपेड़वा ग्राम पंचायत आदमतारा : गौमाता भूख से तड़प-तड़प कर मर रही, सचिव की धमकी – "खबर लिखी तो नहीं छोड़ूंगा"

बलरामपुर।जनपद बलरामपुर विकासखंड पचपेड़वा के ग्राम पंचायत आदम तारा में स्थित गौशाला की हालत बेहद दयनीय और दिल दहला देने वाली है। गौमाताएं खुले आसमान के नीचे भूख-प्यास से तड़प रही हैं। कई दिनों से ना भूसा, ना पानी, ना चोकर – नतीजा यह कि आए दिन गौमाताओं की दर्दनाक मौत हो रही है। गांव के लोग कहते हैं कि "हमने कई बार प्रशासन को बताया, पर कोई सुनवाई नहीं।"

ग्राम पंचायत आदम तारा की गौशाला मानो मौत का कुआँ बन चुकी है। मूक पशु इंसान की लापरवाही का शिकार हैं। उनके शरीर पर पसलियां उभर आई हैं, आंखों में सूखापन और चेहरे पर बेबसी। सवाल उठता है — क्या यही है सरकार की गौसंरक्षण योजना? क्या यही संवेदनशीलता है पंचायत स्तर की व्यवस्था की?

जब संवाददाता ने मौके पर जाकर सच्चाई देखने और संबंधित जिम्मेदार अधिकारी से बात करने की कोशिश की, तो ग्राम पंचायत सचिव निलेश का रौद्र रूप सामने आया। संवाददाता द्वारा स्थिति पर सवाल उठाने और वर्जन लेने की कोशिश पर सचिव निलेश ने पत्रकार को धमकी देते हुए कहा —

> “अगर गौशाला, पंचायत भवन या सामुदायिक शौचालय की खबर लिखी, तो अंजाम बहुत बुरा होगा। कितने दिन बचोगे... किसी दिन दबोच ही लूंगा... कहावत है ना, ना घर का रहोगे ना घाट का!”

इस धमकी ने पूरे पत्रकार समाज में आक्रोश फैला दिया है। सवाल यह भी है कि जब पत्रकार गरीबों और किसानों की आवाज़ उठा रहे हैं, तब उन्हें ही डराया-धमकाया जा रहा है। आखिर सच लिखना अपराध है क्या?

ग्रामीणों ने कहा, “हमारी गौमाता भूख से मर रही है, प्रशासन मौन है। और जब कोई आवाज उठाता है तो उसे धमकाया जाता है। अगर यही हाल रहा, तो गरीब, गाय और आम जनता की आवाज कौन बनेगा?”

पत्रकारों ने जिलाधिकारी बलरामपुर से माँग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और सचिव निलेश के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। यह सिर्फ एक पंचायत की कहानी नहीं, यह उस सिस्टम की सच्चाई है जो गरीबों की पीड़ा, गौमाताओं की जान और पत्रकारों की सुरक्षा को दरकिनार कर चुका है।

जनता पूछ रही है – क्या भूख से मरती गायें किसी जिम्मेदारों की लापरवाही का प्रतीक?

बलरामपुर के दिल को हिला देने वाली यह खबर आज हर उस नागरिक के लिए आईना है जो सच से आँखें मूँद लेना चाहता है।

डीएम की अध्यक्षता में उ० प्र० लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को सकुशल एवं सूचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु बैठक संपन्न

बलरामपुर।06 अक्टूबर 2025 उ० प्र० लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा 12 अक्टूबर को सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक तथा सहायक वन संरक्षक प्रारंभिक परीक्षा को सकुशल एवं सूचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु डीएम पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।

जनपद में सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक तथा सहायक वन संरक्षक प्रारंभिक परीक्षा हेतु 04 परीक्षा केंद्र एमएलके पीजी कॉलेज ब्लॉक ए कला संकाय , एमएलके पीजी कॉलेज ब्लॉक ब वाणिज्य संकाय,एमएलके पीजी कॉलेज ब्लॉक सी विज्ञान संकाय तथा एमपीपी इंटर कॉलेज

बनाए गए हैं ,जिसमें 1824 परीक्षार्थी सम्मिलित होगे।

बैठक में डीएम ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर आयोग के दिशानिर्देश के अनुसार सभी मानक पूर्ण कर लें , सभी परीक्षा केंद्र के केंद्र व्यवस्थाको को आयोग के दिशानिर्देशों पर ट्रेनिंग कराए जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी / केंद्र व्यवस्थापक आयोग के दिशानिर्देश का अक्षरशः अनुपालन करते हुए सकुशल एवं सूचितापूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराएंगे।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ज्योति राय, समस्त एसडीएम, एसटीओ, प्रधानाचार्य चंदन पांडे , सभी केंद्रों के सेक्टर मजिस्ट्रेट , स्टैटिक मेजिस्ट्रेट , केंद्र व्यवस्थापक व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

लहर नदी से कभी कुछ कहा था, ना तुम जान पाया ना मैं जान पाया - मंजुल

बलरामपुर।तुलसीपुर नगर में समग्र आवाज समाचार पत्र के बैनर तले राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन एमडीएस रॉयल होटल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके किया गया, इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक रमेश चंद्र गुप्ता संपादक, रूपचंद गुप्ता स्थानीय संपादक संजू गुप्ता ने आए हुए अतिथियों, कवि अतिथियों के स्वागत करने की श्रृंखला में माल्यार्पण करते हुए बैच लगाकर स्वागत किया अंग वस्त्र और श्री रामचरितमानस की पुस्तक भेंट की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर राम नरेश सिंह मंजुल, विशिष्ट अतिथि आशीष प्रताप सिंह प्रशासनिक प्रबंधन चीनी मिल तुलसीपुर विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार लाट,जिलाअध्यक्ष उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल, विशिष्ट अतिथि राजकुमार जायसवाल प्रबंधक मॉडर्न पब्लिक स्कूल, संरक्षक संरक्षक सत्यनारायण मिश्रा पूर्व ब्लाक प्रमुख, श्याम बिहारी अग्रहरि नगर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, पप्पू चौरसिया, मीना किन्नर सभासद नगर पंचायत जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ, अक्षत पांडे, महेश गोयल, सुशील कुमार सिंह, को भी आयोजन मंडल द्वारा सम्मानित किया गया।

अतिथियों के सम्मान कार्यक्रम के बाद काव्य पाठ हेतु कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसमें युवा कवियों ने मंच को शुरुआत उत्साही नवयुवक कवियों से किया गया जिसमें युवा कभी प्रशांत मिश्रा ने पढ़ा हो बंद भले ही आंखों पर नींद कहां आती है, पहले की सारी बातें वो याद बहुत आती है, मनोज मिश्रा युवा कवि ने पढ़ा तुम पुरुषार्थ सिंह बलशाली हो, संसार वाटिका के माली हो, डॉ ओमप्रकाश मिश्रा राष्ट्रीयओज कवि ने पढ़ा गर्ल गफलत में सोने वालों को मैं आज जगह नहीं आया हूं मैं गीत सुनाने आया हूं मैं मीट बनाने आया हूँ, दो अफरोज तालिब ख्याति प्राप्त शायर ने पढ़ा सुकूँ मिलने में दुश्वरी बहुत है, हमारे दर्द से यारी बहुत है, कन्हैया लाल मधुर वरिष्ठ कवि ने पढ़ा दिल की बातें दिल में रखना घाव ये कितने गहरे हैं अपना दर्द किस बतलाना कौन सुने सब बहरे हैं

डॉक्टर अरुण प्रकाश पांडे वरिष्ठ कवि, आशीष आनंद कवि, सुश्री मुन्नू तिवारी, अशोक कुमार सिंह चौहान, गुलाब मुंतज़िर, उत्कर्ष मिश्रा, नीरज गुप्ता, तमाम कवियों ने देर रात तक शामां को बनाए रखा श्रोताओं निधि धारिता से कइयों को देर रात तक सुना और तालिया की गड़गड़ाहट लगी रही।

कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ रामनरेश सिंह मंजुल अपनी दो लाइन पढी, लहर नदी से कभी कुछ कहा था, ना तुम जान पाए ना मैं जान पाया मंजुल ने कार्यक्रम का समापन किया, आयोजक रमेश चंद्र गुप्ता, रूपचंद गुप्ता ने आए हुए अतिथियों को श्रोताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित की।