आरएसएस के शताब्दी पूर्ण होने पर तुलसीपुर में पद संचलन क्या हुआ कार्यक्रम।
बलरामपुर 9 अक्टूबर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) 100 वर्ष पूर्ण होने पर स्थानीय तुलसीपुर में पद संचलन का कार्य पूरे नगर में भव्य तरीके से किया गया जिसमें विभिन्न संगठनों में अपने-अपने माध्यम से तोरण द्वार बनाकर कार्यकर्ताओं का स्वागत किया वही युवक काशौधन समाज ने फूल बरसा कर आरएसएस के कार्यकर्ताओं का भव्य स्वागत किया, पहली बार ऐसे देखने को मिला कि तमाम जो अभी तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े नहीं थे ,दिखाई पड़ रहे थे वह भी इस पद संचलन में पूर्ण गणेश में लट्ठ के साथ शामिल हुए शोभा यात्रा विधायक कैलाश नाथ शुक्ला के नेतृत्व में तुलसीपुर पु
कलश चौराहे के निकट बुद्धा मैरिज लान से प्रारंभ होकर कलश चौराहा होते हुए नई बाजार चौक हनुमानगढ़ी तिराहा पुरानी बाजार, चुंगी नाका से जवा रोड होते हुए फौवहारा चौराहा पहुंचकर हरैया तिराहा होते हुए तहसील के सामने से बुद्धा मैरिज लान पहुंचा जहां इसका समापन किया गया। समापन के समय विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने जनसभा को संबोधित करते हुए आरएसएस के शुरुआत से और आज तक की बातें बताएं जिसमें उन्होंने बताया कि आरएसएस के लोग जहां बाढ़ पीड़ित सूखाग्रस्त अग्नि पीड़ित से लेकर तमाम प्रकार की मौके मौके पर मदद करते हैं वही यह संस्था अनुशासन में रहकर देशभक्ति के साथ देश के हर पहलू पर साथ खड़ा होता है इसी क्रम में जिला महामंत्री विष्णु देव कसौधन पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह प्रांत प्रचारक ,नगर प्रचारक मंडल अध्यक्ष अध्यक्ष विश्राम सिंह उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि अरुण देव आर्य विनय मिश्रा चरण शर्मा डॉक्टर विकल्प मिश्रा राजन पांडे राधेश्याम चौरसिया विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह सहित सैकड़ो लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे उक्त जानकारी जिला मंत्री राम प्रसाद सिंह ने दी।
Oct 10 2025, 17:15