समाजवादीयो ने उत्साह के साथ मनाया काशीराम की पूण्य तिथि

काशी राम का सपना था कि पीडीए सरकार बने-विनय सोनकर

संजय द्विवेदी प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत कोराव विधान सभा क्षेत्र के माडो गांव में चन्द्र बली पाल द्वारा मान्यवर काशी राम की पूण्य तिथि का आयोजन किया जिसमें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता के पहुंचने से पुण्य तिथि कार्यक्रम समाजवादी मय हो गया जिसकी अध्यक्षता सपा नेता राम प्रवेश कूशवाहा ने किया जिसमें ग्रामीण व नेताओं ने मान्यवर कांशीराम के प्रतिमा पर फूल माला चढा कर श्रद्धाजलि अर्पित किया और कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला सचिव विनय सोनकर ने कहा है कि आज दलित समाज राजनीति की ओर अग्रसर है तो श्रद्धेय काशी राम के ही संघर्ष की देन है उनका सपना था कि दलित पिछड़े कि सरकार बने जिसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी के संस्थापक श्रध्देय मूलायम सिंह यादव से गठबंधन कर श्रद्धेय मूलायम सिंह यादव को मूख्यमंत्री बनाया आज सामंत वादियों कि सरकार है इस लिए 2027 मे अखिलेश यादव की सरकार बना कर नेता और मान्वर काशी को सच्ची श्रद्धाजलि होगी वही जिला उपाध्यक्ष ललन सिंह पटेल व राजेश पाण्डेय ने उनके संघर्षों पर विस्तार से चर्चा किया राधे श्याम यादव ने भी नेता व मान्यवर काशी राम की मित्रता व सामंत वादियों के खिलाफ लडाई पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि वोट से हम पीएम और सीएम बनेंगे तथा संविधान से डीएम और एसएसपी बनेगे वही समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता योझा यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर बडा हमला करते हुए कहा कि आज बहन मान्यवर काशी राम के मिशन से भटक गई है दलित कि बेटी दौलत वादियों के इसारे पर बोल रही है इस कार्यक्रम के आयोजक चन्द्र बली पाल ने आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए गांव के लोगों का आभार जताया संचालन एडवोकेट समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवदानी पाल ने किया कार्यक्रम में मूख्य रुप से प्रधान छोटे लाल पाल पूर्व प्रधान संतपाल लाल पाल निराला धनगर नदीम खान कन्हैया लाल हरिजन नागेश्वर आदिवासी सुर्य लाल आदिवासी बिजय बहादुर लाल अदिवासी राजधर आदिवासी के साथ सैकड़ो महिला पूरुष भारी संख्या में मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने रेलवे सुरक्षा कर्मियो को किया सम्मानित

संजय द्विवेदी प्रयागराज।विकास भवन प्रयागराज के सभागार में जिलाधिकारी/प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा ने महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति-5.0 अभियान के अन्तर्गत सुरक्षा के क्षेत्र में महिलाओं व बालहित से जुड़े विषयों पर उत्कृष्ट कार्य के लिए रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज के उप निरीक्षक गौरव एवं प्रधान महिला आरक्षी प्रतिमा सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी सर्वजीत सिंह मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह पुलिस अधीक्षक पंकज एवं सहायक पुलिस अधीक्षक निकिता श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

स्वच्छता पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत प्रयागराज जंक्शन पर स्वच्छता चौपाल का आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डल द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा-2025 के रेलवे स्टेशनो पर स्वच्छता चौपाल’ का आयोजन किया जा रहा है।इस पहल का उद्देश्य यात्रियो स्टेशन कर्मचारियो सफाई मित्रों तथा स्थानीय नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और रेलवे परिसरों को स्वच्छ व सुन्दर बनाए रखना है।स्वच्छता चौपालों में स्टेशन प्रबंधक स्वास्थ्य निरीक्षक सफाई कर्मी रेलवे कर्मचारी एनजीओ प्रतिनिधि स्वच्छता विषयों पर चर्चा कर रहे है।चौपाल के दौरान उपस्थित लोगों को कचरा पृथक्करण प्लास्टिक के उपयोग में कमी जैविक व अजैविक अपशिष्ट के निपटान स्वच्छ शौचालयों के उपयोग तथा सार्वजनिक स्थानो पर साफ-सफाई बनाए रखने के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।इसी क्रम में आज दिनांक 09.10.2025 प्रयागराज जंक्शन पर स्टेशन निदेशक/प्रयागराज जंक्शन वी.के. द्विवेदी द्वारा हाउसकीपिंग स्टाफ के साथ चौपाल का आयोजन किया गया।इस चौपाल में सफ़ाई सम्बंधित कार्यों पर पर उनके साथ चर्चा किया गया।इस अवसर पर स्टेशन निदेशक/प्रयागराज जंक्शन ने यात्रियों को स्वच्छ स्टेशन-सुन्दर स्टेशन का संदेश देते हुए चौपाल में उपस्थित लोगों एवं यात्रियों से अपील की कि सभी अपने आसपास साफ-सफाई रखे कूड़ा निर्धारित डस्टबिन में ही डालें और रेलवे की स्वच्छता मुहिम में सहभागी बने।स्वच्छता चौपाल के माध्यम से लोगों में न केवल जागरूकता बढ़ रही है बल्कि स्टेशन परिसरों की स्वच्छता व्यवस्था भी और सुदृढ़ हो रही है।इस अवसर पर सफाई कर्मियो को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रोत्साहित भी किया गया।

बाल वाटिका विद्यालय के बच्चों को प्रोत्साहन सामग्री वितरित

संजय द्विवेदी प्रयागराज।हिमान्शु बडोनी राज्य मुख्य आयुक्त/स्काउट एवं वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे के मार्ग दर्शन में आयूशी भटनागर उपाध्यक्ष उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं विनीति अग्रवाल क्लब अध्यक्ष इनरव्हील क्लब ऑफ इलाहाबाद मिडटाउन व क्लब सचिव अंचल साह तथा अन्य सदस्यों के साथ स्काउट्स एवं गाइड्स के सदस्यों के संयुक्त प्रयास द्वारा प्रयागराज मण्डल में स्थित बाल वाटिका स्कूल उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज में प्रधान अध्यापिका मीना एवं स्कूल के अन्य अध्यापिकाओं के से कक्षा 01 से 05 तक के कुल 150 बच्चो को इनरव्हील क्लब द्वारा शिक्षा के लिये प्रोत्साहित करने हेतु कॉपी स्टेशनरी के सामान जैसे पेन पेन्सिल रबर एवं खाद सामाग्री जैसे चिप्स बिस्कुट केले इत्यादि सामग्री बांटी गई।बच्चों उक्त कार्यक्रम से अत्यन्त प्रसन्न थे और उनके चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे।उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में वंदना अग्रवाल के साथ प्रज्ञा भी उपस्थित थी।इस कार्यक्रम में उपरोक्त के अतिरिक्त प्रयागराज मण्डल की उपस्थिति पदाधिकारियों में तरुना प्रकाश गुलशन वारशी तथा भारत स्काउट की ओर से मंजू जोशी राज्य संगठन आयुक्त/गाइड नूरी सिद्दीकी जिला संगठन आयुक्त/गाइड प्रयागराज एवं अन्य लीडर ने प्रतिभाग किया।उपरोक्त कार्यक्रम में विनीति अग्रवाल क्लब अध्यक्ष इनरव्हील क्लब ऑफ इलाहाबाद मिडटाउन एवं उनके साथ आये क्लब के अन्य सदस्यों को स्कूल के सभी बच्चों प्रधानाचार्या मीना एवं उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट गाइड के सदस्यों द्वारा विशेष आभार व्यक्त किया गया।

आपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत यात्रियो के सामान चोरी करने वाले एक शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

अभियुक्त के पास से एक अदद मंगल सूत्र एक जोड़ी चांदी की पायल एवं दो अदद चोरी की मोबाइल कीमत लगभग1,50,000(एक लाख पचास हजार रूपये)की बरामद

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अमित कुमार मीणा निरीक्षक प्रयागराज रेलवे सुरक्षा बल के कुशल नेतृत्व में यात्री सामान की चोरी की रोकथाम व चोरी में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ हेतु रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज जीआरपी थाना प्रयागराज तथा डिटेक्टिव विंग/प्रयागराज द्वारा दिनांक. 08.10.2025 को संयुक्त रुप से रेलवे स्टेशन प्रयागराज के PF-1 दिल्ली एंड से 01 शातिर अभियुक्त को यात्रियों से चोरी किये गये 02 अदद मोबाइलो एक अदद मंगल सूत्र एक जोड़ी इस्तेमाली पायल के साथ गिरफ्तार किया गया जिससे पूछताछ करने पर उसके द्वारा चोरी किया जाना स्वीकार किया गया।आपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत टीम उपनिरीक्षक गौरव हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र प्रताप सिंह रेलवे सुरक्षा बल एवं धीरेन्द्र कुमार हमराह स्टॉफ जीआरपी की टीम ने गिरफ्तार किया।

लाईफ लाइन यमुना ब्रिज पर स्ट्रीट लाइट लगे-उज्जवल रमण सिंह

आईजोल राजधानी एक्सप्रेस का स्टापेज प्रयागराज हो-सासंद प्रयागराज

संजय द्विवेदी प्रयागराज।सांसद उज्जवल रमण सिंह नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज को पत्र लिखकर मांग किया कि शताब्दी से जमुनापार और शहर के लिए लाईफ लाइन बना पुराना जमुना ब्रिज अंधकार में डुबा रहता है जिससे राहगीरो को बहुत दिक्कत होती हैं इसलिए इसपर स्ट्रीट लाइट व सीसीटीवी की व्यवस्था हो।उक्त जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने बताया कि इससें पहले पुराने पुल पर बहुत जबरदस्त गड्ढे थे जिसमें आये दिन दुर्घटना होती थी तो पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने पुराने यमुना पुल सड़क को आरसीसी करा दिया जो आज तक चल रहा है अब इसपर लाईटिंग हो जाय तो आवागमन आसान हो जायेगा और इस पर सीसीटीवी कैमरे लग जाने से राहजनी छिनौती पर भी लगाम लगेगी।सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि सांसद उज्जवल रमण सिंह ने केन्द्रीय रेल मंत्री से नई चली दिल्ली आईजोल राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का स्टापेज प्रयागराज करने की मांग किया क्योकि प्रयागराज ऐतिहासिक कुम्भ नगरी के साथ आर्मी एयरफोर्स स्टेशन का बढ़ा सेन्टर हैं यहां से आये दिन आर्मी लोगो की ट्रांसफर पोस्टिंग नार्थ ईस्ट रीजन में होती रहती है तो उनके लिए आसानी होगी।

आध्यात्मिक अनुशासन प्रदान करती है आनन्द मूर्ति की शिक्षाएं-दिव्यचेतनानन्द

भारतीय ज्ञान परम्परा में आध्यात्म का वास्तविक अर्थ मानव कल्याण-प्रो.सत्यकाम

भारतीय ज्ञान परम्परा पर मुक्त विश्वविद्यालय में हुआ सेमिनार

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उ.प्र. राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज एवं रिनेशॉ यूनिवर्सल(बौद्धिक शाखा)आनंद मार्ग प्रचारक संघ कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में बृहस्पतिवार को भारतीय ज्ञान परम्परा में आनन्दमूर्ति का योगदान विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन विश्वविद्यालय के सरस्वती परिसर स्थित तिलक शास्त्रार्थ सभागार में किया गया।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो आचार्य दिव्यचेतनानन्द अवधूत सचिव केन्द्रीय जनसम्पर्क आनन्द मार्ग प्रचारक संघ कोलकाता ने अपने उद्बोधन में कहा कि आनन्द मूर्ति की शिक्षाएं शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक विकास के लिए व्यावहारिक आध्यात्मिक अनुशासन प्रदान करती है। उन्होंने आनन्द मूर्ति का मानवतावादी विचार प्रस्तुत किया।जिसमें पृथ्वी के सभी जीवो को एक समान रूप से देखा जाता है।अवधूत ने कहा कि आनन्दमूर्ति के विचार पूंजीवाद और साम्यवाद के प्रगतिशील विकल्प के रूप में दिखते है।आनन्दमूर्ति ने आध्यात्म तंत्र योग के विज्ञान को समायोजित किया और एक वैज्ञानिक दर्शन विकसित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.सत्यकाम ने कहा कि आनन्द मूर्ति ने मानव कल्याण के लिए मूल्य स्थापित किया। उनके नव मानवतावाद के आदर्श का थोड़ा सा भी अंश मनुष्य स्वीकार कर ले तो जीवन सुगम हो जायेगा।उन्होंने बहुत सारी कुरूतियों को हमारे समाज से दूर किया।उन्होंने कहा कि भारतीय ज्ञान परम्परा में आध्यात्म का वास्तविक अर्थ मानव कल्याण है।हमारे ऋषि मुनियों ने मानव कल्याण के लिए खगोल शास्त्र विज्ञान ज्योतिष गणित आदि क्षेत्रों में आध्यात्म का प्रयोग किया है। उन्होंने निदेशको एवं आचार्यों से आनन्दमूर्ति के योगदान को पाठ्यक्रम में शामिल करने का सुझाव दिया।कार्यक्रम के विशिष्ट वक्ता प्रो.अनिल प्रताप गिरि संस्कृत विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज ने कहा कि आनन्दमूर्ति की कृति आनन्द सूत्रम में आगम एवं निगम चिन्तन की विस्तृत व्याख्या है और उन्होंने आगम और निगम चिन्तन की परम्परा को एक दूसरे का पूरक बताया है। प्रो.गिरि ने कहा कि भारतीय ज्ञान परम्परा जानने के लिए आनन्द मूर्ति ने तीन अवयव भारतीय भाषा विज्ञान आध्यात्मिक मनोवृत्त एवं भारतीय मनोविज्ञान का उल्लेख किया है।उन्होंने कहा कि भारतीय संगीत शास्त्र एक तपस्या और आध्यात्म है।इससे व्यक्ति परमानन्द सुख प्राप्त करता है। कार्यक्रम का संचालन शोध छात्र दिग्विजय सिंह ने तथा वाचिक स्वागत एवं विषय प्रर्वतन वेबिनार/सेमिनार के समन्वयक आचार्य विनोद कुमार गुप्त ने किया।संगोष्ठी के निदेशक प्रो.सत्यपाल तिवारी ने आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर आयोजन सचिव डॉ.दयानन्द उपाध्याय सह-आयोजन सचिव डॉ. सतेन्द्र कुमार एवं संजीव भट्ट आदि उपस्थित रहे।

रानी रेवती देवी के भैया/बहनों ने 3 स्वर्ण 1 रजत एवं 4 कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।

क्षेत्रीय गणित मेला एवं संस्कृति महोत्सव -2025 लखीमपुर खीरी।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।विद्या भारती से सम्बद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर प्रयागराज के मेधावी भैया बहनों ने प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर लखीमपुर खीरी में आयोजित क्षेत्रीय गणित मेला एवं संस्कृति महोत्सव 2025 में 3 स्वर्ण 1 रजत एवं 4 कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय सहित पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र का मान बढ़ाया।उक्त प्रतियोगिता में सभी सफल भैया/बहनों को प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय ने वंदना सभा में पुरस्कृत करके उनका सम्मान किया।विद्यालय के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र द्वारा आयोजित दो दिवसीय महोत्सव में गणित एवं संस्कृति ज्ञान की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी जिसमें आचार्य अभिषेक शर्मा एवं आचार्य जितेन्द्र तिवारी के मार्गदर्शन में विद्यालय के भैया शांतम पाण्डेय तथा बहनें विदुषी चौधरी एवं अनन्या यादव ने संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच के किशोर वर्ग में 3 स्वर्ण पदक प्राप्त कर प्रथम स्थान तथा बहन स्वर्णा श्रीवास्तव ने वैदिक गणित पत्र वाचन में रजत पदक एवं भैया आकाश सिंह ने कांस्य पदक, इसी प्रकार वैदिक गणित प्रश्न मंच के तरुण वर्ग में भैया मिथिलेश यादव विनीत यादव एवं भोजराज ने कांस्य पदक एवं वैदिक गणित प्रदर्श में भैया अश्विन चौधरी ने कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय सहित अपने परिवार तथा पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र का मान बढ़ाया।मनोज गुप्ता ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी अब अखिल भारतीय प्रतियोगिता जो सरस्वती विद्या मंदिर सीतामढ़ी बिहार में आयोजित होगी उसमें भाग लेंगे।लखीमपुर खीरी में आयोजित इस प्रतियोगिता में मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों में सभापति पंचायती राज समिति लोकेन्द्र प्रताप सिंह क्षेत्रीय संगठन मंत्री विद्या भारती हेमचंद्र विधान परिषद सदस्य अनूप गुप्ता विभाग प्रचारक अभिषेक मंत्री विद्या भारती सौरभ मालवीय नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष डॉक्टर इरा श्रीवास्तव जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल सदस्य राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश सुजीता कुमारी जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा उपाध्यक्ष घनश्याम दास प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान एवं राजकुमार सिंह का आशीर्वचन प्राप्त हुआ l

एक दिन की थाना प्रभारी बनी 10वीं की छात्रा श्वेता दुबे.महिला शिकायत पर तुरन्त गठित की जांच टीम।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मिशन शक्ति अभियान के तहत बेटियों को आत्मविश्वासी और सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक अनूठी पहल की गई।इंदिरा गांधी इण्टर कॉलेज पटेलनगर अकोढ़ा कौंधियारा यमुनानगर की कक्षा 10वी की छात्रा श्वेता दुबे को एक दिन के लिए कौधियारा थाने की थाना प्रभारी बनायी गई।छात्रा ने जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ जनसुनवाई की अध्यक्षता करते हुए लोगो की समस्याएं सुनीं और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।थाने में आयोजित जनसुनवाई के दौरान दो मामले सामने आए।पहला मामला टिकरी गांव की महिला मीना देवी का था जिन्होंने मारपीट से सम्बंधित शिकायत दर्ज कराई।शिकायत सुनते ही एक दिन की थाना प्रभारी श्वेता दुबे ने गम्भीरता दिखाते हुए तत्काल पुलिस टीम गठित करने और मामले की जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।दूसरा मामला जोखनाई गांव का था जिसकी शिकायत भी उन्होंने ध्यानपूर्वक सुनी और सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतकर्ता को न्याय अवश्य मिले।इसके बाद श्वेता दुबे ने थाना परिसर का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा।उन्होंने अभिलेख महिला हेल्प डेस्क और शिकायत रजिस्टर का अवलोकन भी किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति जैसी योजनाएं हमें आत्मनिर्भर और निडर बनने की प्रेरणा देती है।पुलिस की भूमिका समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही आम जनता की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने की होती है।मौके पर थाना प्रभारी कुलदीप शर्मा उपनिरीक्षक अभय यादव उपनिरीक्षक निधि सिंह चौहान महिला कांस्टेबल प्रीति रावत रिशुकान्त श्रीवास सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। सभी ने छात्रा श्वेता दुबे का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बेटियों में अब किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने की अपार संभावनाएं है।मिशन शक्ति अभियान के तहत यह पहल न केवल बेटियों को आत्मविश्वास से भरने का कार्य कर रही है,बल्कि समाज को भी यह संदेश दे रही है कि आज की बेटियां जिम्मेदारी निभाने में किसी से पीछे नहीं है।

प्रयागराज जंक्शन पर अनबुक्ड लगेज चेकिंग अभियान में पकड़ा गया 415 किलोग्राम अनबुक्ड लगेज।

संजय द्विवेदी प्रयागराज। मण्डल ने अपने सभी यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए टिकट रहित/अनियमित यात्रा एवं अनबुक्ड लगेज पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़िंयों में चेकिंग अभियान एवं जागरूकता अभियान के साथ चलाये जा रहे है।अनबुक्ड लगेज ले जाने से न केवल अन्य यात्रियो को असुविधा होती है बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।ऐसे मामलो में रेल प्रशासन सम्बंधित यात्री के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई कर सकता है जिसमें जुर्माना या सामान की जब्ती भी शामिल है।दिनांक 09.10.2025 को मुख्य वाणिज्य निरीक्षक राहुल दुबे एवं मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एवं मुख्य टिकट निरीक्षक के.के.दूबे के नेतृत्व में 4 सदस्यों की टीम द्वारा स्पेशल चेकिंग अभियान चलाया गया।इस अभियान में प्रयागराज जंक्शन पर गाड़ी संख्या 12560 नई दिल्ली-बनारस शिवगंगा एक्सप्रेस;12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 20802 नई दिल्ली-इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस;12418 नई दिल्ली- प्रयागराज एक्सप्रेस;12802 आनंद विहार-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस एवं 12582 नई दिल्ली-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाड़ियों को चेक किया गया।इस अभियान में गाड़ी संख्या 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में बिना टिकट यात्रा करने वाले 02 यात्रियों को 415 किलोग्राम अनबुक्ड लगेज के साथ पकड़ा गया। बिना टिकट यात्रा एवं अनबुक्ड लगेज के लिए यात्रियों से कुल 7506/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया।वाणिज्य विभाग एवं रेलवे सुरक्षा बल द्वारा स्टेशनों और ट्रेनों में नियमित जांच की जा रही है।यात्रियों से अपेक्षा है कि वे रेलवे नियमों का पालन करे।रेलवे अपने सभी यात्रियों का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है।