आपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत यात्रियो के सामान चोरी करने वाले एक शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार
![]()
अभियुक्त के पास से एक अदद मंगल सूत्र एक जोड़ी चांदी की पायल एवं दो अदद चोरी की मोबाइल कीमत लगभग1,50,000(एक लाख पचास हजार रूपये)की बरामद
संजय द्विवेदी प्रयागराज।अमित कुमार मीणा निरीक्षक प्रयागराज रेलवे सुरक्षा बल के कुशल नेतृत्व में यात्री सामान की चोरी की रोकथाम व चोरी में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ हेतु रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज जीआरपी थाना प्रयागराज तथा डिटेक्टिव विंग/प्रयागराज द्वारा दिनांक. 08.10.2025 को संयुक्त रुप से रेलवे स्टेशन प्रयागराज के PF-1 दिल्ली एंड से 01 शातिर अभियुक्त को यात्रियों से चोरी किये गये 02 अदद मोबाइलो एक अदद मंगल सूत्र एक जोड़ी इस्तेमाली पायल के साथ गिरफ्तार किया गया जिससे पूछताछ करने पर उसके द्वारा चोरी किया जाना स्वीकार किया गया।आपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत टीम उपनिरीक्षक गौरव हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र प्रताप सिंह रेलवे सुरक्षा बल एवं धीरेन्द्र कुमार हमराह स्टॉफ जीआरपी की टीम ने गिरफ्तार किया।
7 hours ago