दबंगों ने युवक को मारा पीटा.विरोध करने पर हत्या करने की दी धमकी,एफआईआर दर्ज.जाच में जुटी पुलिस।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत

तहसील बारा स्थित कौधियारा थाना क्षेत्र के टिकरी चौराहे पर बुधवार सुबह हुई मारपीट की घटना से सनसनी मच गई।गांव के ही दो दबंग युवकों द्वारा एक निर्दोष को मारना-पीटना करने के बाद जान से मरवाने की धमकी देने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। पीड़ित सचिन तिवारी पुत्र अरविन्द तिवारी निवासी टिकरी ने बताया कि 8 अक्टूबर को सुबह 10 बजे वह अकोढ़ा से अपने घर लौट रहा था। इसी बीच टिकरी चौराहे के समीप गांव के ही सन्तोष पाण्डेय पुत्र दयाशंकर पाण्डेय और मोनू पाण्डेय पुत्र धीरेन्द्र पाण्डेय ने मोटरसाइकिल से आकर रास्ता रोक लिया और बिना किसी कारण के ही गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर दोनों ने सचिन को लात-घूंसों और डंडों से जमकर पीटाजिससे वह सड़क पर गिर गया और उसकी मोटर साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई मोबाइल फोन भी टूट गया। पीड़ित सचिन ने बताया कि इतने पर भी दोनों ने अगली बार जान से खत्म कर देने की धमकी भी दी। घटना की जानकारी होने पर थाना प्रभारी कौंधियारा कुलदीप शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज,धमकी और सम्पत्ति क्षतिग्रस्त करने का मुकदमा दर्ज किया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल कराई जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को सहन नहीं किया जाएगा। ग्रामीणों ने भी कहा है कि टिकरी चौराहे पर अक्सर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे महिलाएं एवं छात्राएं असुरक्षित महसूस करते हैं। उन्होंने पुलिस से चौराहे पर नियमित रूप से गश्त कर दबंगों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग किया है। पीड़ित सचिन तिवारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो ग्रामीणों द्वारा थाने का घेराव कर उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोनों अभियुक्तों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

व्यापारी की अचानक मौत, परिवार में मातम और गांव में कोहराम।

32 वर्षीय अनूप केशरवानी का निधन दो छोटे बच्चे हुए बेसहारा,गांव में पसरा शोक का सन्नाटा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत तहसील बारा क्षेत्र के ग्राम सभा पडुंवा में एक ऐसी दुखद घटना हुई जिसने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया।अनूप केशरवानी (उम्र लगभग 32 वर्ष)जो अपने गांव में हमेशा मिलनसार दयालु और मददगार के रूप में जाने जाते थे अचानक इस दुनिया से चले गए। परिजनों ने बताया कि अनूप सुबह अपने रोजमर्रा के काम से घर से बाहर गए थे। लौटते समय उन्होंने हल्की घबराहट जताई लेकिन कुछ ही समय बाद वह अचानक बेहोश हो गए। परिजन उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अनूप अपने तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और अपने दो छोटे बच्चों के लिए वह सबसे बड़े सहारे और प्रेरणा थे। उनकी पत्नी और बच्चे अब उनकी यादों में खुद को ढूंढते रह गए हैं। उनके परिवार का घर अब सन्नाटे और अश्रुओं से भरा है। हर कोना उनकी अनुपस्थिति की कहानी कह रहा है।गांव वासियों का कहना है कि अनूप का स्वभाव मिलनसार सरल दयालु और हमेशा दूसरों की मदद करने वाला था। गरीबों, जरूरतमंदों और दोस्तों की मदद करना उनकी आदत थी। उनकी हंसी, उनके विचार और उनका साथ अब केवल यादों में ही जीवित है। उनके निधन ने न केवल परिवार को तोड़ा है बल्कि पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है। लोग अब उनके घर जाकर आंसू पोछते और परिजनों को सांत्वना देते हैं। बच्चे अपनी मासूम आंखों से पिता की याद में रोते हैं और घर में उनकी अनुपस्थिति का हर पल महसूस किया जा रहा है।गांव वाले कहते है अनूप की तरह दयालु और नेकदिल इंसान शायद ही कभी मिलेगा। उनकी यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी और उनकी कमी हमेशा महसूस होगी।

राम ने धनुष तोड़ा,सीता ने वरमाला पहनाई।

यमुनानगर कौंधियारा:बारी बजहिया गांव में स्थानीय कलाकारो ने किया सीता स्वयंवर का मंचन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत कौधियारा विकास खण्ड स्थित बारी बजहिया गांव में धनुष यज्ञ सीता स्वयंवर का भव्य मंचन किया गया। इस आयोजन को देखने के लिए सैकड़ों दर्शक उपस्थित रहे।पौराणिक कथा के अनुसार मिथिलापुरी में आयोजित इस स्वयंवर में देश-विदेश से आए कई राजाओं ने धनुष तोड़ने का प्रयास किया।हालांकि कोई भी राजा उसे हिला भी नहीं सका।राजा जनक के दुख को देखकर भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण ने धनुष तोड़ने का वचन दिया।गुरु विश्वामित्र की आज्ञा लेकर भगवान राम ने धनुष का खंडन किया।धनुष टूटते ही पूरे राज दरबार में जय श्री राम के जयकारे गूंज उठे।धनुष टूटने के बाद सीता ने भगवान राम को वरमाला पहनाई और उनसे विवाह किया।

इस धनुष यज्ञ सीता स्वयंवर का मंचन गांव के स्थानीय कलाकारों द्वारा किया गया।मंचन में रोहन पटेल ने भगवान राम यश पटेल ने सीता और अंकित पटेल ने लक्ष्मण की भूमिका निभाई।रामू शुक्ला ने राजा जनक योगेन्द्र कुमार पटेल ने विश्वामित्र मिथिलेश कुमार पटेल ने दशकन्धर रावण और पवन कुमार पटेल ने बाणासुर का किरदार निभाया।संजय पटेल परशुराम की भूमिका में थे।अन्य कलाकारो में धर्मेन्द्र पटेल पेट्टल राजा सच्चिदानन्द पटेल साधु राजा भूपेन्द्र पटेल दुष्ट राजा हरिओम पटेल जोकर शिव शंकर और शिव कुमार राजा अरविन्द पटेल लसटकिया तथा राम कैलाश पटेल द्वारा मंचन किया गया।हारमोनियम मास्टर मान सिंह पटेल की टीम ने संगीत का मधुर समां बांधा।

*इंडोनेशिया में खानम की पेटिंग का चयन:अन्तर्राष्ट्रीय इस्लामिक कैलिग्राफी प्रदर्शनी में दिखेगा जलवा*

डॉ.ज़ाहेदा खानम की कला का इंडोनेशिया में प्रदर्शनी व सम्मान

संजय द्विवेदी

प्रयागराज।इंडोनेशिया में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय इस्लामिक कैलिग्राफी प्रदर्शनी में डॉ. ज़ाहेदा खानम की पेटिंग द मिरेकल्स ऑफ क़ुरआन निश्चित रूप से दर्शकों का दिल जीतेगी अंतर्राष्ट्रीय क्यूरेटर गोरी यूसुफ हुसैन द्वारा क्यूरेट की जा रही इस प्रदर्शनी के 5वें संस्करण में 50 देशों के 200 कलाकार भाग ले रहे है जो 11 से 18 अक्टूबर तक चलेगी।

डॉ.खानम की इस पेंटिंग में दो समुद्रों का अद्भुत संगम दिखाया गया है, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगी।काठमांडू और यूएसए में अपनी कला का प्रदर्शन कर चुकी डॉ. खानम की यह पेंटिंग इंडोनेशिया में भी अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है। इस अद्भुत प्रदर्शनी की बड़ी उपलब्धि के लिए उन्हें प्रयागराज के प्रख्यात अकादमी कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा तथा एमिनेंट आर्टिस्ट तलत महमूद कसीम फारुकी राजेन्द्र भारतीय तथा प्रयागराज के कलाकारों ने हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है!

डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बार समिति की बैठक सम्पन्न

संजय द्विवेदी प्रयागराज। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा (अध्यक्ष बार समिति) की अध्यक्षता में बुधवार को जनमिलन कक्ष में जिला स्तरीय बार समिति की बैठक आहुत की गयी। बैठक में पदेन सदस्य के रूप में पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के प्रतिनिधि मनीष कुमार शाण्डिल्य डीसीपी नगर प्रयागराज विकास प्राधिकरण के सचिव अजीत कुमार सिंह उप आबकारी आयुक्त प्रयागराज प्रभार प्रयागराज राजेन्द्र प्रसाद व जिला आबकारी अधिकारी सुशील कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।

बैठक में जिला स्तरीय बार समिति के द्वारा कुल 03 बार कमशः1-न्यू जेड गार्डिन रेस्टोरेन्ट 123/27ए एम०जी० मार्ग सिविल लाइन्स प्रयागराज में बार अनुज्ञापन एफ0एल0-7 2- मे० प्रेसीडेन्सी इंटरनेशनल होटल्स प्राइवेट लिमिटेड रेडिसन प्रयागराज 24/19डी सरोजिनी नायडू मार्ग सिविल लाइन्स प्रयागराज को बार अनुज्ञापन अनुज्ञापन एफ0एल0-6 3- होटल पोलोमैक्स प्रयागराज यूनिट ऑफ एफिशिएंट होटल्स इण्डिया प्राइवेल लिमिटेड रेलवे स्टेशन काम्पाउण्ड सिविल लाइन्स प्रयागराज जंक्शन प्रयागराज को अनुज्ञापन एफ0एल0-6 की स्वीकृति के संबंध में जिला स्तरीय बार समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से मे० प्रेसीडेंसी इंटरनेशनल होटल्स प्राइवेट लिमिटेड रेडिसन प्रयागराज 24/19डी सरोजिनी नायडू मार्ग सिविल लाइन्स प्रयागराज को बार अनुज्ञापन एफ0एल0-6 की स्वीकृति जिला स्तरीय बार समिति द्वारा प्रदान की गयी। शेष 02 बार पर आवश्यक अभिलेख न होने के कारण कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

भव्य कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारम्भ

संजय द्विवेदी प्रयागराज। लोहागरा बाजार नीबी में उत्साह के साथ भागवत कथा का शुभारम्भ हो हुआ। सुबह 11बजे भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें भारी संख्या में बच्चे महिलाएं और पुरुषो ने भाग लिए तद उपरांत कथा व्यास निर्मल कुमार शुक्ल के मुखारविंद से प्रथम दिन की गोपार्णो प्रख्यान एवं भगवान परीक्षित के जन्म की कथा कही गई।इस कार्यक्रम में मुख्य जजमान अमर नाथ द्विवेदी एवं कांति द्विवेदी के अलावा क्षेत्र के सैकड़ों महिलाएं पुरुष व बच्चे मंत्रमुग्ध होकर कथा का अमृत रस पान किया। भगवान की कथा को सुनने के लिए भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

*सिग्नल शपथ बेल यंत्र का शुभारम्भ, संरक्षित संचालन के लिए रनिंग कर्मियो की प्रतिबद्धता बढ़ाने का प्रयास

संजय द्विवेदी

प्रयागराज।मण्डल द्वारा संरक्षित एवं सुरक्षित ट्रेन संचालन के प्रति रनिंग कर्मियो की प्रतिबद्धता को और सशक्त बनाने हेतु एक अभिनव पहल के रूप में सिग्नल शपथ बेल यंत्र का शुभारम्भ किया गया। यह यंत्र 08 अक्टूबर को प्रयागराज लाबी में स्थापित किया गया जिसका उद्घाटन ऑन ड्यूटी लोको पायलट(माल)अखंड प्रताप सिंह एवं सहायक लोको पायलट दिशा मौर्या द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर दोनों कर्मियों ने यंत्र के समक्ष सिग्नल शपथ दोहराई और सुरक्षित संचालन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

नवाचार की विशेषताएं: सिग्नल शपथ बेल यंत्र”को वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर(परि.) प्रयागराज के दिशानिर्देश पर निर्मित किया गया है।यह यंत्र पूर्णतः मोशन सेंसर आधारित है तथा इसमें मोशन सेंसर स्पीकर मोशन सेंसर कैमरा पीतल का घंटा एवं अत्याधुनिक संदेश पटल (Digital Message Board)स्थापित किए गए है। प्रत्येक ऑन-ड्यूटी प्रस्थान से पूर्व रनिंग कर्मी इस यंत्र के समक्ष सिग्नल शपथ लेंगे जिससे सिग्नल अवलोकन पालन एवं संरक्षित संचालन के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना को और बल मिलेगा। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान लगभग 50 रनिंग कर्मियों ने इस नवाचार का प्रत्यक्ष अवलोकन किया तथा इसके संचालन तंत्र एवं उद्देश्य की जानकारी प्राप्त की। उपस्थित कर्मियों ने इस पहल को संरक्षित संचालन के लिए अत्यंत लाभकारी बताया और इसे सभी लाबियो पर लागू करने का सुझाव दिया।वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (परि.)प्रयागराज ने इस नवाचार पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे मंडल की अन्य लाबियों पर भी विस्तार देने की घोषणा की एवं प्रयागराज लाबी की टीम के लिए प्रोत्साहन पुरस्कार की घोषणा की।यह यंत्र मण्डल के सभी लाबियों में क्रमवार रूप से स्थापित किए जाने की योजना है।यह पहल न केवल संरक्षित संचालन को प्रोत्साहित करेगी बल्कि लोको पायलटो में सिग्नल पालन की स्वैच्छिक प्रेरणा और कार्य संस्कृति में अनुशासन की भावना को भी मजबूत करेगी।

*शुरू हुआ तीन दिवसीय रामलीला महोत्सव का आयोजन*

संजय द्विवेदी

प्रयागराज। आदर्श लोककला समिति गोहरी फाफामऊ प्रयागराज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय रामलीला महोत्सव आज से गोहरी फाफामऊ में आरम्भ हुआ।महोत्सव के प्रथम दिवस प्रयागराज की सांस्कृतिक संस्था”द गोल्डन अवेक की प्रस्तुति सीता स्वयंवर प्रसंग का मंचन सम्पन्न हुआ। रामलीला महोत्सव की परिकल्पना व निर्देशन युवा रंगकर्मी कुंवर तेजभानु सिंह प्रिंस का है जबकि सह निर्देशन कुंवर करन सिंह व देवेन्द्र सिंह है। आज की प्रस्तुति के निर्देशक रंगकर्मी जुमर मुश्ताक है।मानस की चैपाइयो पर आधारित पारंपरिक रामलीला की राधेश्यामी शैली में प्रस्तुति की गयी जिसमें अभिनेता अपने संवादों को स्वर-लयबद्ध करके गाते है। आज के प्रसंग में राम-लक्ष्मण अपने गुरु विश्वामित्र के साथ राजा जनक के निमंत्रण पर सीता के स्वयंवर के लिए जनकपुरी जाते है जहा देश-विदेश के तमाम राजाओं के अथक प्रयास के बावजूद भगवान शिव का धनुष हिलता भी नही है।अन्ततःप्रभु श्रीराम उस धनुष को न केवल उठाते है अपितु प्रत्यंचा चढ़ाने के प्रयास में धनुष टूट जाता है।धनुष टूटने से क्रोधित होकर परशुराम जनक दरबार में आकर क्रोधित होते है।जिसमे परशुराम और लक्ष्मण से संवाद अंत में श्री राम भगवान माता जानकी सीता का विवाह होता है।मंच पर जिन कलाकारो ने अभिनय किया उनमे-कुंवर करन सिंह(राम) देवेन्द्र सिंह (लक्ष्मण) जान्हवी पाण्डेय (सीता) मोती चन्द पाण्डेय, दूधनाथ विश्वकर्मा, देवी चरण पाण्डेय, इन्द्रजीत सिंह , मिथिलेश यादव, हेमा बानो, ओम प्रकाश सिंह , जीतेन्द्र सिंह, शिवेन्द्र वैश्य, युवराज सिंह, रवि कुमार पटेल, अस्मिता तिवारी, अपराजिता तिवारी, रिया, दिवाकर, शिवानी दुबे , कृति सिंह ,आख्या, चित्रांशी, बिपिन सिंह, अनुज सिंह , समर्थ जायसवाल, अखिलेश पाल, सूरज विश्वकर्मा, निशि कुमारी, सृष्टि गुप्ता, तेजस्वी सिंह, अनाया सिंह , आयुशी श्रीवास्तव, कुमकुम कुमारी, आदित्य पाण्डेय, नैतिक पाण्डेय , द्वारा मंचन किया गया।

इस अवसर पर मंच परे पार्श्व गायन शरद राज सुशील कुमार सुधा सिंह निशा मिश्रा सुरभि राठौर उपस्थित रहे।प्रस्तुति प्रबन्धन कुंवर प्रताप भानु सिंह की-बोर्ड मनु मिश्रा ढोलक उज्जवल चन्द्रा तबला आशुतोष मिश्रा ऑक्टोपैड आदर्श कुमार सहित आदि लोग मौजूद रहे।

*नीलम करवरिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट गवर्नमेंट प्रेस के मैदान में खेला जाएगा*

संजय द्विवेदी

प्रयागराज। नीलम करवरिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता टी-20 का भव्य आयोजन 10/10/25 दिन शुक्रवार को प्रातः 8 बजे से गवर्नमेन्ट प्रेस मैदान प्रयागराज में होगा। संदर्भित प्रतियोगिता नीलम करवरिया पूर्व विधायक भाजपा की याद में आयोजित किया जा रहा है। जबकि पूर्व में करवरिया कप का आयोजन अखिल भारतीय स्तर पर वशिष्ठ नारायण करवरिया जी की स्मृति में खेला जाता था।उक्त बातें आज प्रेस वार्ता में कार्यक्रम के आयोजन सचिव सक्षम करवरिया ने बताया कि यह कार्यक्रम अब बराबर चलता रहेगा और ग्रामीण तथा शहर में रह रहे प्रतिभाशाली खिलाडियों का मनोबल बढ़ाने का कार्य करेगा।इस टीम करीब 30 प्रतिभाशाली बच्चे छांटे गए हैं।

उक्त प्रतियोगिता का आयोजन प्रयागराज जनपद की कुल बारह विधान सभाओं की मात्र 12 टीमें भाग लेगी।प्रतियोगिता का आयोजन समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि प्रयागराज के शहरी एवं ग्रामीणांचल क्षेत्र के उदीयमान खिलाड़ियों को एक उच्चस्थ प्लेट फार्म पर अपने खेत कौशल को प्रदर्शित करने का सुअवसर मिल सके।सम्बंधित प्रतियोगिता में प्रतिभागी खिलाड़ियों टीमों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा।आयोजन समिति व्दारा विधान सभावार टीमों के चयन हेतु चयन समिति का गठन पारदर्शी नीति के तहत किया गया तदोपरान्त चयन समिति सदस्यों व्दारा प्रत्येक विधान सभाओं में पूर्व निर्धारित तिथियों पर जाकर टीमो का चयन किया गया। आयोजन समिति द्वारा निर्णय लिया गया था कि सम्बंधित विधान सभा की टीम में उसी विधानसभा का मूल निवासी होना अनिवार्य है, इसके साथ प्रत्येक टीमों के कोच एवं मैनेजर को अधिकृत किया गया है कि आप अपनी सहमति से प्रत्येक टीम में तीन खिलाड़ी बाहरी रख सकते हैं। संबंधित प्रतियोगिता प्रयागराज क्रिकेट एसोसिएशन से सम्बध्द है। प्रतियोगिता को विधिवत शानदार ढंग से सम्पन्न कराने हेतु प्रयागराज क्रिकेट एसोसिएशन से पंजीकृत अम्पायर स्कोरर रेफरी कमेन्टेटर द्वारा किया जायेगा। आयोजन समिति व्दारा मैचों को निर्विवाद सम्पन्न कराने हेतु तकनीकी समिति का गठन किया गया है।आयोजन समिति व्दारा समस्त मैचों का मुम्बई की टीम द्वारा पूट्यूब लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की गई है। आयोजन समिति व्दारा मैच में गेंद निःशुल्क उपलब्ध कराई जायेगी। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव सक्षम करवरिया द्वारा प्रत्येक मैच के मैन आफ दि मैच को मोमेन्टो एवं रु 2000 का नगद पुरस्कार दिया जायेगा।इसी प्रकार प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को मोमेन्टों एवं रु 10000 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को मोमेन्टो एवं रु 10000 सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक को मोमेन्टों एवं रु 10000 नगद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मैन आफ द सीरीज को मोमेन्टो एवं रु 20000 नगद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। प्रतियोगिता की विजेता टीम को नीलम करवरिया कप एवं रु 100000 एक लाख नगद तथा उपविजेता टीम को नीलम करवरिया कप उपविजेता ट्राफी के साथ रु 60000 साठ हजार नगद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।इसके अतिरिक्त आयोजन सचिव व्दारा विजेता एक उपविजेता टीम के समस्त खिलाड़ियों कोच एवं मैनेजर को क्रमशःगोल्डन एवं सिल्वर मेडल से पुरस्कृत किया जायेगा जिले की सभी तहसीलों से खिलाड़ियो का चयन किया गया है।

*प्रयागराज जंक्शन पर चेकिंग अभियान के दौरान 8 कुंतल से अधिक पकड़ा गया अनबुक्ड माल*

संजय द्विवेदी

प्रयागराज। रेल यात्रियों को बेहतर यात्रा सुविधा प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक (कोचिंग) हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में लगातार विशेष चेकिंग अभियान चलाए जा रहे है। इसी क्रम में मुख्य टिकट निरीक्षक दिवाकर शुक्ला के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम द्वारा प्रयागराज जंक्शन पर स्पेशल चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान गाड़ी संख्या 12418 नई दिल्ली–प्रयागराज एक्सप्रेस 12562 नई दिल्ली–जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस तथा 12582 नई दिल्ली–बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस में जांच की गई। इस दौरान कुल 860 किलोग्राम बिना बुक किए माल पकड़ा गया जिसमें 790 किग्रा व 70 किग्रा अनबुक्ड सामान शामिल था। इस पर ₹14,661/-का जुर्माना वसूला गया।इसके अलावा 01 यात्री को बिना टिकट यात्रा करते पाए जाने पर ₹900/- तथा 08 यात्रियों को अनियमित यात्रा करते पाए जाने पर ₹4,000/- का जुर्माना वसूला गया।रेल प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि वे वैध टिकट लेकर ही यात्रा करे ट्रेन एवं स्टेशन परिसर में स्वच्छता बनाए रखें और अनुशासन का पालन करे।