राम ने धनुष तोड़ा,सीता ने वरमाला पहनाई।
![]()
यमुनानगर कौंधियारा:बारी बजहिया गांव में स्थानीय कलाकारो ने किया सीता स्वयंवर का मंचन।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत कौधियारा विकास खण्ड स्थित बारी बजहिया गांव में धनुष यज्ञ सीता स्वयंवर का भव्य मंचन किया गया। इस आयोजन को देखने के लिए सैकड़ों दर्शक उपस्थित रहे।पौराणिक कथा के अनुसार मिथिलापुरी में आयोजित इस स्वयंवर में देश-विदेश से आए कई राजाओं ने धनुष तोड़ने का प्रयास किया।हालांकि कोई भी राजा उसे हिला भी नहीं सका।राजा जनक के दुख को देखकर भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण ने धनुष तोड़ने का वचन दिया।गुरु विश्वामित्र की आज्ञा लेकर भगवान राम ने धनुष का खंडन किया।धनुष टूटते ही पूरे राज दरबार में जय श्री राम के जयकारे गूंज उठे।धनुष टूटने के बाद सीता ने भगवान राम को वरमाला पहनाई और उनसे विवाह किया।
इस धनुष यज्ञ सीता स्वयंवर का मंचन गांव के स्थानीय कलाकारों द्वारा किया गया।मंचन में रोहन पटेल ने भगवान राम यश पटेल ने सीता और अंकित पटेल ने लक्ष्मण की भूमिका निभाई।रामू शुक्ला ने राजा जनक योगेन्द्र कुमार पटेल ने विश्वामित्र मिथिलेश कुमार पटेल ने दशकन्धर रावण और पवन कुमार पटेल ने बाणासुर का किरदार निभाया।संजय पटेल परशुराम की भूमिका में थे।अन्य कलाकारो में धर्मेन्द्र पटेल पेट्टल राजा सच्चिदानन्द पटेल साधु राजा भूपेन्द्र पटेल दुष्ट राजा हरिओम पटेल जोकर शिव शंकर और शिव कुमार राजा अरविन्द पटेल लसटकिया तथा राम कैलाश पटेल द्वारा मंचन किया गया।हारमोनियम मास्टर मान सिंह पटेल की टीम ने संगीत का मधुर समां बांधा।
Oct 09 2025, 12:09