डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बार समिति की बैठक सम्पन्न
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा (अध्यक्ष बार समिति) की अध्यक्षता में बुधवार को जनमिलन कक्ष में जिला स्तरीय बार समिति की बैठक आहुत की गयी। बैठक में पदेन सदस्य के रूप में पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के प्रतिनिधि मनीष कुमार शाण्डिल्य डीसीपी नगर प्रयागराज विकास प्राधिकरण के सचिव अजीत कुमार सिंह उप आबकारी आयुक्त प्रयागराज प्रभार प्रयागराज राजेन्द्र प्रसाद व जिला आबकारी अधिकारी सुशील कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।
बैठक में जिला स्तरीय बार समिति के द्वारा कुल 03 बार कमशः1-न्यू जेड गार्डिन रेस्टोरेन्ट 123/27ए एम०जी० मार्ग सिविल लाइन्स प्रयागराज में बार अनुज्ञापन एफ0एल0-7 2- मे० प्रेसीडेन्सी इंटरनेशनल होटल्स प्राइवेट लिमिटेड रेडिसन प्रयागराज 24/19डी सरोजिनी नायडू मार्ग सिविल लाइन्स प्रयागराज को बार अनुज्ञापन अनुज्ञापन एफ0एल0-6 3- होटल पोलोमैक्स प्रयागराज यूनिट ऑफ एफिशिएंट होटल्स इण्डिया प्राइवेल लिमिटेड रेलवे स्टेशन काम्पाउण्ड सिविल लाइन्स प्रयागराज जंक्शन प्रयागराज को अनुज्ञापन एफ0एल0-6 की स्वीकृति के संबंध में जिला स्तरीय बार समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से मे० प्रेसीडेंसी इंटरनेशनल होटल्स प्राइवेट लिमिटेड रेडिसन प्रयागराज 24/19डी सरोजिनी नायडू मार्ग सिविल लाइन्स प्रयागराज को बार अनुज्ञापन एफ0एल0-6 की स्वीकृति जिला स्तरीय बार समिति द्वारा प्रदान की गयी। शेष 02 बार पर आवश्यक अभिलेख न होने के कारण कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
Oct 08 2025, 20:18