"जनता को गालियां पड़ रही, आप कह रहे सब ठीक, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का बिजली विभाग के अधिकारियों पर सख्त वार
![]()
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (ए.के. शर्मा) ने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर अधिकारियों की जमकर क्लास ली। सोमवार को शक्ति भवन, लखनऊ में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने पावर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन से लेकर XEN स्तर के अधिकारियों को साफ शब्दों में चेतावनी दी जनता हमें गालियां दे रही है और आप कह रहे हैं सब ठीक है? अब बर्दाश्त नहीं होगा।"
वा में सुधार लाइए वरना सख्त कार्रवाई तय
ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को कड़े शब्दों में फील्ड की हकीकत समझाते हुए कहा कि “हमारी मौजूदगी में ट्रांसफॉर्मर जल रहे हैं, विधायक और जनप्रतिनिधि खुलेआम हमें कोस रहे हैं और आप लोग एसी में बैठकर झूठी रिपोर्ट बना रहे हैं। अब यह सब बंद होगा। सेवा में सुधार लाइए वरना सख्त कार्रवाई तय है।”
बिजली विभाग कोई बनिए की दुकान नहीं
बैठक के दौरान एके शर्मा ने फील्ड विजिट्स की अनदेखी, ट्रांसफार्मर न बदलने, गलत बिलिंग, झूठी FIR और अंधाधुंध वसूली जैसे मामलों पर सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने दो टूक कहा बिजली विभाग कोई बनिए की दुकान नहीं है, यह जनसेवा है। आप लोगों ने सरकारी बदनामी की सुपारी ले रखी है क्या?”
एक-एक अधिकारी को दी चेतावनी
बैठक में मौजूद अधिकारियों को फील्ड में न उतरने और जनता की समस्याओं से बेखबर रहने पर लताड़ लगाते हुए उन्होंने कहा अब कुर्सी से उठिए, जनता का सामना कीजिए। जो नहीं सुधरेगा, उस पर कार्रवाई होगी। ऊर्जा मंत्री ने XEN स्तर के एक अधिकारी को लताड़ते हुए कहा आशीष, ये क्या व्यवस्था है? एक घर का बिल न भरा तो पूरे गांव की बिजली काट दी? ये कोई प्राइवेट दुकान है क्या? यह पब्लिक सर्विस है। सेवा तो देनी ही पड़ेगी।
ट्रांसफार्मर जल जाने पर हफ्तों तक नहीं बदला जाता
उन्होंने विजिलेंस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि गलत जगह छापे मारते हैं, असली बिजली चोरों पर कोई कार्रवाई नहीं होती। FIR के नाम पर पैसे वसूले जाते हैं। ट्रांसफार्मर जल जाने पर हफ्तों तक नहीं बदला जाता।बैठक के अंत में मंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता गुणवत्ता युक्त और भरोसेमंद बिजली आपूर्ति है। इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।"
Oct 08 2025, 19:58