*शुरू हुआ तीन दिवसीय रामलीला महोत्सव का आयोजन*
संजय द्विवेदी
प्रयागराज। आदर्श लोककला समिति गोहरी फाफामऊ प्रयागराज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय रामलीला महोत्सव आज से गोहरी फाफामऊ में आरम्भ हुआ।महोत्सव के प्रथम दिवस प्रयागराज की सांस्कृतिक संस्था”द गोल्डन अवेक की प्रस्तुति सीता स्वयंवर प्रसंग का मंचन सम्पन्न हुआ। रामलीला महोत्सव की परिकल्पना व निर्देशन युवा रंगकर्मी कुंवर तेजभानु सिंह प्रिंस का है जबकि सह निर्देशन कुंवर करन सिंह व देवेन्द्र सिंह है। आज की प्रस्तुति के निर्देशक रंगकर्मी जुमर मुश्ताक है।मानस की चैपाइयो पर आधारित पारंपरिक रामलीला की राधेश्यामी शैली में प्रस्तुति की गयी जिसमें अभिनेता अपने संवादों को स्वर-लयबद्ध करके गाते है। आज के प्रसंग में राम-लक्ष्मण अपने गुरु विश्वामित्र के साथ राजा जनक के निमंत्रण पर सीता के स्वयंवर के लिए जनकपुरी जाते है जहा देश-विदेश के तमाम राजाओं के अथक प्रयास के बावजूद भगवान शिव का धनुष हिलता भी नही है।अन्ततःप्रभु श्रीराम उस धनुष को न केवल उठाते है अपितु प्रत्यंचा चढ़ाने के प्रयास में धनुष टूट जाता है।धनुष टूटने से क्रोधित होकर परशुराम जनक दरबार में आकर क्रोधित होते है।जिसमे परशुराम और लक्ष्मण से संवाद अंत में श्री राम भगवान माता जानकी सीता का विवाह होता है।मंच पर जिन कलाकारो ने अभिनय किया उनमे-कुंवर करन सिंह(राम) देवेन्द्र सिंह (लक्ष्मण) जान्हवी पाण्डेय (सीता) मोती चन्द पाण्डेय, दूधनाथ विश्वकर्मा, देवी चरण पाण्डेय, इन्द्रजीत सिंह , मिथिलेश यादव, हेमा बानो, ओम प्रकाश सिंह , जीतेन्द्र सिंह, शिवेन्द्र वैश्य, युवराज सिंह, रवि कुमार पटेल, अस्मिता तिवारी, अपराजिता तिवारी, रिया, दिवाकर, शिवानी दुबे , कृति सिंह ,आख्या, चित्रांशी, बिपिन सिंह, अनुज सिंह , समर्थ जायसवाल, अखिलेश पाल, सूरज विश्वकर्मा, निशि कुमारी, सृष्टि गुप्ता, तेजस्वी सिंह, अनाया सिंह , आयुशी श्रीवास्तव, कुमकुम कुमारी, आदित्य पाण्डेय, नैतिक पाण्डेय , द्वारा मंचन किया गया।
इस अवसर पर मंच परे पार्श्व गायन शरद राज सुशील कुमार सुधा सिंह निशा मिश्रा सुरभि राठौर उपस्थित रहे।प्रस्तुति प्रबन्धन कुंवर प्रताप भानु सिंह की-बोर्ड मनु मिश्रा ढोलक उज्जवल चन्द्रा तबला आशुतोष मिश्रा ऑक्टोपैड आदर्श कुमार सहित आदि लोग मौजूद रहे।
Oct 08 2025, 19:55